प्रा.वि. उजैड़ा 2 में कक्षा 5 के छात्रों का हुआ विदाई समारोह, अतिथि द्वारा छात्रों को किया पुरस्कृत

प्रा.वि. उजैड़ा 2 में कक्षा 5 के छात्रों का हुआ विदाई समारोह, अतिथि द्वारा छात्रों को किया पुरस्कृत  




मुरादनगर। ब्लॉक के प्रा. वि. उजैड़ा -2 में कक्षा 5वीें के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित थे।

प्रधानाध्यापक अमित कुमार  द्वारा अतिथियों से मॉ सरस्वती का पूजन अर्चना कर कार्यक्रम प्रारभ हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना की गई। सहायक अध्यापक साज़िद मलिक द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया व शाला में छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों का स्वागत किया।

संकुल प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि जहां सरकारी विद्यालय अन्य निजी विद्यालयों से पीछे नहीं है। शासन द्वारा सभी छात्रों को सारी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षक भी खूब मेहनत करते है। छात्रों को भी खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए और शिक्षकों के बताये गये आदर्शों का पालन करना चाहिए। छात्रों के माता-पिता से भी आग्रह है कि वह घर पर भी छात्रों पर ध्यान लगाते हुए शिक्षकों के निरंतर सम्पर्क में रहे।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा छात्रों को परीक्षा परीक्षाफल दिया  गया। छात्र वंश, सुहान मलिक, प्रियांशु ने भी अपनी बात रखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों आभार प्रकट किया।

प्रधानाध्यापक अमित कुमार और साज़िद मलिक ने कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर वंश, दूसरे स्थान पर सुहान मलिक, तीसरे स्थान पर प्रियांशु को पुरस्कार से सम्मानित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित