2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान

2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान


मुरादनगर। मुरादनगर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मुराद गाजी  की दरगाह पर चादर चढ़ाकर लगने वाला 356 वा उर्स मेला मेले की विधिवत शुरुआत 2 जून से होगी। उर्स मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जब से मुरादनगर बसा है तब से लगातार उर्स मेला लगता चला आ रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से उर्स मेला नहीं लग पाया था। ईदगाह रोड पर स्थित मुरादनगर को बसाने वाले वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रति हजरत मोहम्मद मुराद गाजी रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह बनी हुई है। उन की दरगाह पर हर वर्ष  उर्स मेला लगता चला आ रहा है। जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। 
मेला कमेटी के प्रबंधक हामिद पठान ने बताया कि 2 जून को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी उसके बाद उर्स मेले का उद्घाटन किया जाएगा। हामिद ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी शिद्दत से दरगाह शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में हिस्सा लेते है। उर्स मेले की खासियत यह है कि हर वर्ष उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष हिंदू समाज से ही बनाया जाता है। उर्स मेले में दूर-दूर से कव्वाल आते है। जिनको सुनने के लिए हैं लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है ।इसके अलावा उर्स मेले में सर्कस हिंडोले हलवा परांठे की दुकान बच्चों के खेल खिलौनों का मीना बाजार भी लगता है।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित