Posts

19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ

Image
19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए मैच शुरू        गाजियाबाद। मंगलवार को काकोरी कांड के शहीदों की याद में सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में 19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहा है का आज विधिवत रूप से अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित फाउण्डेशन बी. एल. बत्रा ने फीता काटकर व गेंद खेलकर उद्घाटन किया। सुभाष युवा मोर्चा प्रत्येक वर्ष काकोरी कांड के शहीदों की याद में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। 19वें टूर्नामेंट के शुभारम्भ के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित फाउण्डेशन के बी0 एल0 बत्रा ने कहा शहीदों व क्रान्तिकारियों की याद में लगातार 18 वर्षों से चला आ रहा यह टूर्नामेंट अपने आप में तारीफ के योग्य है। इससे खिलाड़ियों को अपने शहीदों व क्रान्तिकारियों के देश के प्रति उनके योगदान की जानकारी भी होगी।       मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार तहसील कम्पाउण्ड घनश्याम सिंह सैंगर ने कहा कि "मैं

यातायात नियमों का पालन करें : समस्त अधिकारीगण

Image
यातायात माह के समापन पर पुलिस लाइन में समारोह आयोजित, यातायात के नियमों से जागरूक करने पर सड़क हादसों में आएगी गिरावट   गाज़ियाबाद। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2019 का समापन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव एवं जनपद के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी व्यापार संगठन के पदाधिकारीगण, ट्रक, बस व ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा विभिन्न स्कूलों के लगभग 420 छात्र-छात्राएं सम्मिलित रही हैं। वहीं समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा अवगत कराया गया कि पूरे यातायात माह नवंबर 2019 के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक इनफॉरसीमेंट के साथ-साथ ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम व ट्रैफिक एजुकेशन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। स्कूल/कॉलेज में जाकर स्कूली बच्चों को तो यातायात के प्रति जागरूक भी किया ही गय