Posts

गरीबों की लड़ाई के लिए आजाद समाज पार्टी आ रही है आगे - निजाम चौधरी

Image
गरीबों की लड़ाई के लिए आजाद समाज पार्टी आ रही है आगे - निजाम चौधरी     मुरादनगर। दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों व गरीब मजदूरों की लड़ाई सिर्फ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण लड़ रहे हैं। बाकी पार्टियों ने आज तक इन वर्गों का अपने वोटों के रूप में इस्तेमाल कर उनका शोषण किया है। लेकिन राजनीति में चंद्रशेखर के आने के बाद से इन समुदायों की राजनीति करने वालों की असलियत लोगों के सामने आ गई है। इसलिए एक बड़ा जनसमर्थन आजाद समाज पार्टी को मिल रहा है। यह बातें आजाद पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ने यहां नवगठित पार्टी के कार्यकर्ताओं की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।     चंद्रशेखर रावण की राजनीतिक पार्टी की घोषणा के बाद मुरादनगर क्षेत्र में पार्टी की यह पहली कार्यकर्ता मीटिंग थी। रावली रोड पर खचाखच भरे मैदान में उमड़ी भीड़ को देखकर आयोजक भी गदगद दिखलाई दिए। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुरादनगर ग्रामीण शहरी व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ एकत्र हुए और नई पार्टी को आगे ले जाकर समाज के आखिरी छोर तक के व्यक्ति की लड़ाई

PCMA ने किया सभासद एडवोकेट व प्रमुख समाजसेवी नवीन जयसवाल का सम्मान  

Image
PCMA ने किया सभासद एडवोकेट व प्रमुख समाजसेवी नवीन जयसवाल का सम्मान मोदीनगर। लगभग 100 से ज्यादा फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगवाने व मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न अवेयरनेस कार्यक्रम के आयोजन करने पर आज मोदीनगर में प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन PCMA के मुख्य कार्यलय में BJP के वरिष्ठ नेता व बार एसोसिएशन मोदी नगर के कोषाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट नवीन जयसवाल का PCMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने प्रतीक चिन्ह व प्रश्सरित पत्र दे कर किया सम्मानित।

विधान परिषद चुनाव के लिए मुरादनगर के प्रत्याशी महावीर यादव आए मैदान में

Image
विधान परिषद चुनाव के लिए मुरादनगर के प्रत्याशी महावीर यादव आए मैदान में मुरादनगर। सहारनपुर मेरठ खंड विधान परिषद सीट के लिए होने वाले चुनावों में कई प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं मुरादनगर क्षेत्र से भी इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी मैदान में आने से अन्य प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है। मुरादनगर क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले को स्थानीय लोग अपना मान कर चुनाव लड़ाने के लिए साथ आ गए हैं। उम्मीदवारों की फेहरिस्त में तो नया नाम है लेकिन क्षेत्र के लिए यह नाम अनजान नहीं है। मुरादनगर क्षेत्र के गांव सुराना निवासी लंबे समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे व हत्या जैसे मामलों में जेल जाकर न्यायालय सहित निर्दोष सिद्ध होने के बाद महावीर यादव ने चुनाव में हुंकार भरी है। यादव का परिवार उनके पिताजी के बालाजी  मंदिर के सर्वे सर्वा है। इसलिए आसपास के क्षेत्र में इस परिवार को बालाजी वालों के नाम से जाना जाता है। खंड स्नातक चुनाव में कई पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर उन्हें जिताने के लिए तमाम जोड़-तोड़ कर रही हैं। वहीं महावीर यादव के इस चुनाव में आ जाने से चुनाव रोचक हो गया है। स्थानीय

कोरोना वायरस से डरे नहीं बल्कि सावधानी रखें- अतुल गर्ग

Image
मा० राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर मास्क बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई- राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गाजियाबाद। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग ने कोरोना की रोकथाम, मरीजों की जांच व उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की। मा० अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस वायरस से डरे नही बल्कि सावधानी रखें। इस वायरस को लेकर लोगों में भय पैदा न हो, अफवाह ना फैलने पाए और संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए एपिडेमिक एक्ट के कुछ कानून प्रदेश में लागू कर दिया गया है साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जो शख्स कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही पहल में सहयोग नहीं करेगा, उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की बीमारी छिपाने, सूचना न देने, अस्पताल में भर्ती न करवाने या जांच और भर्ती के लिए

मुरादनगर की जिंदल गैस एजेंसी जिले में प्रथम, कंपनी ने दिया अवार्ड 

Image
मुरादनगर की जिंदल गैस एजेंसी जिले में प्रथम, कंपनी ने दिया अवार्ड  मुरादनगर। भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स जिंदल गैस एजेंसी को ग्राहक सुरक्षा सेवा व प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत सर्वाधिक पात्रों को कनेक्शन प्रदान करने में जिले में पहला स्थान मिला है। 13 जिलों के 213 डिस्ट्रीब्यूटर में जिंदल गैस एजेंसी सर्वोच्च स्थान पर रही है। जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने बताया कि कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यशैली व उनके कार्यों की बारीकी से समीक्षा करने के बाद यह अवार्ड दिया जाता है और इसके लिए हमें चुना जाना हमारे लिए गर्व व प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने बताया कि उत्तरी भारत क्षेत्र के प्रबंधक पवन कुमार, लोनी प्लांट के टेरिटरी मैनेजर अजय कुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश प्रमुख कैलाश नाथ, कमर्शियल मैनेजर दीपक, एरिया सेल्स मैनेजर अर्चना भी इस मौके पर मौजूद थे। उक्त अधिकारियों की अनुशंसा पर ही एजेंसियों का वर्गीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिंदल गैस एजेंसी को कंपनी की ओर से विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। जिंदल ने बताया कि गैस

कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए समस्त माल के अंतर्गत संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सभी सिनेमाघर आगामी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शासन के निर्देश के अनुपालन में लिया निर्णय ग़ज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त मॉल के अंतर्गत संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमा घर आगामी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों के स्वामियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि बीच में इस संबंध में कुछ सुधार पाया जाएगा तो इसके लिए अलग से आदेश जिला प्रशासन की ओर से पारित किए जाएंगे। 

दिल्ली में 18 मार्च की भा०कि०यू० पंचायत निरस्त-शमशेर राणा

Image
दिल्ली में 18 मार्च की भा०कि०यू० पंचायत निरस्त-शमशेर राणा गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि 18 मार्च को 2020 को जन्तर-मन्तर दिल्ली में होने वाली देशभर के किसानों की पंचायत को राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने विवेक से कोरोना वायरस के मद्देनजर आगामी तिथि की घोषणा तक निरस्त कर दी है। शमशेर राणा ने बताया कि टिकैत साहब की राय है कि जब कोरोना वायरस के चलते दिल्ली पुलिस प्रशासन ने 22 मार्च तक स्कूल और विधानसभा तक बन्द कर दी है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि इस फैसले को दृष्टिगत रखते हुए 18 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान पंचायत को स्थगित की जाए। शमशेर राणा ने कहा कि देशभर में दूरदराज गाँवों में सुरक्षित किसानों के दिल्ली में आने से कोरोना के वायरस के फैल जाने का खतरा हो सकता है।