Posts

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनाई

Image
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनाई ग्रेटर नोएडा।  शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए कैम्प कार्यालय दनकौर में एकत्रित होकर आपस मे विचार विमर्श किया कि जो फैसला मा० हाई कोर्ट ने 27 मई 2020 को दिया है उसमें क्षेत्र के किसान और क्षेत्रीय जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है जिससे स्थानीय किसानों में काफी आक्रोश है और किसानों द्वारा एक याचिका हाईकोर्ट में पुनर्विचार के लिए डालने की भी सहमति बनी। सभी पदाधिकारियों ने आपस मे विचार करके निर्णय लिया कि किसी भी संगठन का प्रथम उद्देश्य किसानों और क्षेत्र की जनता का भला करना ही है। इसलिए इस लड़ाई को सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर लड़ने का काम करें जिससे सभी किसानों को उनका हक मिल सके। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण जानबूझकर किसानों का अहित करने में लगी हुई है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब यह लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी इसके लिए सभी प्रभावित किसानों से स

आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्रीय ग्रिड को समर्पित किया गया

Image
आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्रीय ग्रिड को समर्पित किया गया मुरादनगर। नगर स्थित आयुध निर्माणी मुरादनगर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीओएफ एवं चेयरमैन आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्रीय ग्रिड को समर्पित किया गया । कोविड 19 को देखते हुए यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया तथा आयुध निर्माणी बोर्ड के चेयरमैन हरिमोहन के अध्यक्षता व आयुध निर्माणी मुरादनगर के महाप्रबंधक पी महांति की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सायं 4 बजे आयोजित किया गया। महाप्रबंधक पी महांति ने बताया कि इस परियोजना ने हमारे प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप 'आत्मनिर्भर आयुध निर्माणी मुरादनगर' के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास में सकारात्मक प्रभाव लाया है। परियोजना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा परियोजना को पीएमओ द्वारा 'जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन' के तहत 9 नवंबर 2005 को एम/एस बीईएल को नामांकन के आधार पर मंजूरी दी गयी थी। रक्षा प्रतिष्ठान द्वारा 300 मेगावाट बिजली

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को दी जानकारी

Image
केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को दी जानकारी मोदीनगर। केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए डॉक्टर अनिला सिंह आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में सब सुरक्षित है और सुरक्षित रहेंगे। सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन गम्भीरता से करें क्योंकि यह सब के हित के लिए है।  जिला संयोजक अभिलेख संकलन योजना जिला गाजियाबाद डाक्टर अनिला सिंह आर्य ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लोगों को दी गई। मदद के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सबकी सुध ले रही है। डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, नेहा, गुड्डी, सीमा, नीरज आदि मुख्य रूप से रहे। 

मंडी लगाने को लेकर बुज़ुर्ग को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट 

Image
मंडी लगाने को लेकर बुज़ुर्ग को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट  मुरादनगर। सब्जी आढ़त व्यापारी व पूर्व नगर पालिका सभासद के पति की पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड से जहां मृतक पक्ष में कोहराम मच गया वहीं पुलिसिया निगरानी की भी पोल खुल गई है।  शकील कुरेशी यहां रावली रोड़ पर लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी की आढ़त किसान की सब्जी आगे बेचने का काम करता था। पास में ही दूसरा पक्ष भी इसी कार्य को करता था। शनिवार सुबह 5:00 बजे आढत का ठेला लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सर पर ईटों से गंभीर प्रहार कर दिए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मौत की खबर सुनते ही कॉलोनी में शोक व रोष व्याप्त हो गया। देखते ही देखते कॉलोनी में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृत्यु के स्पष्ट कारण डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेंगे।  तनाव की स्थिति देखते हुए कॉलोनी

पहले पति को पुलिस के हवाले किया, बाद में छुड़ाने के लिए लगाती रही पुलिस से गुहार

पहले पति को पुलिस के हवाले किया, बाद में छुड़ाने के लिए लगाती रही पुलिस से गुहार   मुरादनगर। कहते हैं कि औरत के रूप अनेक होते हैं। ऐसा ही मामला थाने पहुंचा जिसमें महिला ने पति से विवाद होने पर पुलिस सहायता 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसके पति को हिरासत में लेकर थाने आ गई। कुछ देर बाद महिला का क्रोध जब शांत हुआ तब उसमें एक पत्नी जाग उठी। 6 माह के मासूम बच्चे को लेकर वह थाने पहुंच गई। थाने में घुसते ही पुलिसकर्मियों ने पूछा यहां क्यों आई है। उसने बताया कि रात हम दोनों में झगड़ा हो गया था और मैंने रात को पुलिस बुला ली थी लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि पुलिस उसको जेल भेज देगी। वह पुलिसकर्मियों से मिन्नत करती रही कि मेरे पति को इस बार छुड़वा दो दोबारा कभी शिकायत नहीं करूंगी।  उसका कहना था कि अपने छोटे से बच्चे के बाप को जेल नहीं भेजना चाहती। पुलिसकर्मी भी शायद उसके मन की बात को समझ रहे थे। उच्चाधिकारियों के एक अन्य मामले में लगे होने के कारण पुलिसकर्मियों ने भी महिला को यही आश्वासन दिया कि तेरा पति जेल नहीं जाएगा। महिला देर तक अधिकारियों का इंतजार करती रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक

NCPER,Aligarh successfully organized webinar on 12th June, 2020

Image
NCPER,Aligarh successfully organized webinar on 12th June, 2020 Aligarh. National Council for Productive Education & Research (NCPER), Aligarh successfully organized webinar on “How to build a Smart Presentation for Investor, customers and Employees National Council for Productive Education & Research (NCPER), Aligarh organized a Webinar on “How to build a Smart Presentation for Investor, customers and Employees on 12/6/2020. This webinar received a Green carpet response from the participants. In this webinar participants were from America, Ethiopia, Saudi Arabia, and different states of our country like Assam, Telangana, Meghalaya, Uttakhand, Bihar, Bengal, U.P, Haryana, Delhi, etc. The said webinar started at 10:30 morning with introductory remark of Syed Moazzam Ali, Director of NCPER, Aligarh. Later he invited Dr. Mohammad Wasi Baig, Chairman of NCPER for his keynote session. Firstly Dr. Baig , highlights the importance of smart presentation in present scenario, because of

डॉ. मुंसिर अहमद बने बेटी सुरक्षा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष 

Image
डॉ. मुंसिर अहमद बने बेटी सुरक्षा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  मोदीनगर। बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय कोर कमेटी ने उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी मुंसिर अहमद को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बबीता शर्मा व राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा बेटियों के लिए प्रदेश व देश मे बेटियों को सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी क़ानून बनवाने के लिए सम्पूर्ण भारत व समस्त प्रदेश उत्तर प्रदेश में जन जागरण के मध्यम से बेटियों के अधिकारों की बात देश की सरकार तक पंहुचा रहे हैं। बेटी सुरक्षा दल द्वारा बेटियों के हित में सम्पूर्ण भारत में मजबूत तरीके से कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए और बेटी सुरक्षा दल उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल बबीता शर्मा व प्रदेश प्रभारी हरदेव पटेल के अनुमोदन पर केन्द्रीय संयोजक डॉ. एस के शर्मा व राष्ट्रीय कोर कमेटी ने उत्तर प्रदेश में संघठन का विस्तार करते हुए जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ. मोहम्मद मुंसिर अहमद को बेटी सुरक्षा दल ने उत्त