Posts

लीलावती रामगोपाल का परीक्षा फल रहा उत्तम

लीलावती रामगोपाल का परीक्षा फल रहा उत्तम   मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर गंग नहर का दसवीं का परीक्षा परिणाम अति उत्तम रहा। प्रबंधक विनोद जिंदल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही ऐसा धन है जिसे कोई लूट छीन नहीं सकता। आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं। बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अध्ययन करना चाहिए।  प्रयास करने वाला एक बार असफल हो सकता है लेकिन हर बार ही असफल रहेगा ऐसा नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों को उनके मनपसंद विषय में पढ़ने में मदद करें। परिवार का माहौल भी बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव डालता है। जिंदल ने कहा कि छात्रों के प्रयास और उसके नतीजों से सभी प्रसन्न हैं। अपेक्षा त्यागी 94% हरीश त्यागी 94% आदित्य चौधरी 93.8 मानसी शर्मा चतुर्थ स्थान पर रही।

युवक ने दी धर्म परिवर्तन करने की युवती को धमकी

युवक ने दी धर्म परिवर्तन करने की युवती को धमकी   मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला आयोग व अन्य सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर बलात्कारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। महिला का कहना है कि मेरे साथ जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया था जिसके बारे में मैंने थाना मुरादनगर शिकायत की थी जिस पर 28 फरवरी 2019 को मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।  उसका लाभ उठाकर उसने किसी अन्य से शादी भी कर ली। वह अब भी मेरे साथ कभी भी दुष्कर्म करता है। मैं हिंदू हूं वह मुस्लिम है। मुझे धमका रहा है कि मुस्लिम धर्म अपनाकर मुझसे शादी कर नहीं तुझे तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। प्रार्थिनी के 4 छोटे बच्चे हैं। महिला अपने पति से विवाद के बाद बच्चों को लेकर किराए के मकान में रहती थी। वहीं युवक का उसके यहां आना-जाना हुआ और एक दिन कमरे पर ले जाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मेरे साथ बलात्कार किया। वह अब भी मुझे धमका रहा है। महिला ने आशंका व्यक्त की है कि वह उनकी और उसके बच्चों की जान ले सकती है।

पुलिसकर्मी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Image
पुलिसकर्मी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मुरादनगर। पुलिसकर्मी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं आखिर क्या चाहते हैं। अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल राकेश त्यागी यहां हाईवे स्थित संजय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग संदिग्ध व्यक्ति कॉलोनी में आए दिन उपद्रव करते रहते हैं। उसके लिए कई बार स्थानीय पुलिस को लिखित में अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राकेश त्यागी पुलिस लाइन में तैनात हैं। उनका परिवार यहां कॉलोनी में रहता है आरोप है कि रात्रि में दबंग संदिग्ध लोगों ने उनके मकान पर धुआंधार फायरिंग की। पूरी कॉलोनी में फायरिंग की आवाज से खलबली मच गई मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस बारे में थाने को सूचित किया। फायरिंग में उन का छोटा भाई गोली का शिकार होते-होते बचा। 

नालों की सफाई का कार्य तेज़

Image
नालों की सफाई का कार्य तेज़ मुरादनगर। बरसात के मौसम में नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुरादनगर नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है। पाइप लाइन रोड स्थित गंदे नाले की सफाई का अभियान तेज़ी से चले इसके लिए जेसीबी मशीन से नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। पालिका प्रशासन का कहना है कि सफाई मजदूरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जेसीबी से नालों की सफाई कराई जा रही है ताकि बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव से निजात मिल सके।नगर में जल निकासी की समस्या है। नई पेयजल पुनर्गठन योजना के कारण सड़कों पर पानी जमा रहने लगा है। घरों में प्रयोग होने वाले पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नगर पालिका के पास नहीं है। नगर पालिका द्वारा बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द कार्य समाप्त हो तथा लोगों को बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके।  अधिशासी अधिकारी कहना है कि सफाई मजदूरों के माध्यम से नालों की सफाई का कार्य धीमी गति से हो रहा था। काम जल्द हो सके, इसके लिए जेसीबी मश

पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासद धरने पर बैठे

Image
पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासद धरने पर बैठे मुरादनगर। मनोनीत सभासद डॉक्टर विजयपाल हितकारी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि 3 दिन तक वह रोज कार्यालय समय तक पालिका परिसर में धरना देंगे। उसके बाद भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। डॉ. विजय पाल अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका में घोटाले भ्रष्टाचार हो रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों विधायक सांसद को भी इससे अवगत कराया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 9 जुलाई को प्रशासन को इस बारे में पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया था।  पालिका सभासद व नगर विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विजय पाल हितकारी ने कहा कि नगरपालिका में गंभीर घोटाले हो रहे हैं। डॉ. विजय पाल हितकारी ने आरोप लगाए हैं कि अनेकों बार पत्र लिखने पर भी कोई कार्यवाही न होने के कारण दुखी धरने पर बैठे हैं। 19 जुलाई 2020 से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उनके आरोप है कि पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय में अनेकों बार लिखा व आरटीआई के द्वारा भी जानकारी मांगी आज तक कोई उत्तर नहीं दिया। सरकारी भूमि एलएमसी का रखरखाव ठीक नहीं व अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ भ

टीके लगाने के नाम पर की जा रही है ठगी बच्चों के जीवन से किया जा रहा है खिलवाड़

Image
टीके लगाने के नाम पर की जा रही है ठगी बच्चों के जीवन से किया जा रहा है खिलवाड़ मुरादनगर। बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाने के नाम पर ठगी की जा रही है। साथ ही लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर में हैंड बिल बांटकर ऐसे कैंपों का शहर में आयोजन हो रहा है। कोरोना काल में जहां अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले कोरोना की जांच कराई जा रही है वहीं यह लोग टीकाकरण के नाम पर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और उनका धन भी लूट रहे हैं। इस बारे में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से ऐसे किसी कैंप की अनुमति नहीं है और इस समय यदि कोई टीकाकरण कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही निश्चित की जाएगी।  ज्ञात हो कि नगर की कुछ कालोनियों में हेपेटाइटिस आदि के टीके लगाने के कैंप लगाए जा रहे हैं जिस का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कैंप के आयोजक इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। लोगों का कहना है कि यह लोग कालोनियों में कैंप लगाकर रुपए लेकर टीकाकरण कर रहे हैं। 

रोग से बचाव के प्रबंध युवाओं को भी सिखा रहे हैं प्रधान अनिल त्यागी 

Image
रोग से बचाव के प्रबंध युवाओं को भी सिखा रहे हैं प्रधान अनिल त्यागी  मुरादनगर। गांव प्रधान खरजीवनपुर खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी खुद गांव में कोरोना बचाव प्रबंध कर रहे हैं। वहीं इस कार्य के लिए गांव के युवाओं को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। कोरोना के युद्ध ने बहुत कुछ बदल भी दिया है। लोगों में मेल मिलाप भी पड़ा है। गांव में महामारी अपने पैर न पसारे इसके लिए प्रधान अनिल त्यागी सारे प्रयास प्रबंध कर रहे हैं। गांव में घर घर सैनिटाइजेशन के अलावा बुजुर्ग कन प्रतिरोधक क्षमता वाले व अन्य लोगों की घर घर जाकर टेंपरेचर मैपिंग की जा रही है। यदि किसी को टेंपरेचर अधिक मिलता है तो डॉक्टरों को सूचित कर उनसे सलाह ली जाती है।  गांव में खुले स्थानों पर सैनिटाइजेशन के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया जा रहा है। छोटी गलियों में प्रधान और साथ में लगे युवा खुद कंधों पर मशीन लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। अनिल त्यागी ने बताया कि गांव के युवाओं को इसलिए साथ में जोड़ा गया है कि वह भी इस कार्य में प्रशिक्षित होकर खुद ही गांव के लोगों का ख्याल रख सकें। इस मौके पर मनोज त्यागी, मोहित कोरी, राहुल कोरी, लालू मोहित त