Posts

न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का उदघाटन समारोह

Image
न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का उदघाटन समारोह मुरादनगर। न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से जिस संस्था कि शुरुआत हुई थी शुक्रवार को इस संस्था का उद्धघाटन समारोह हुआ। प्रोग्राम का संचालन मुहम्मद जावेद ( सचिव) एवं तौसीफ़ हसन उर्फ गुड्डू पत्रकार ( उपाध्यक्ष ) ने किया।आज इस उद्धघाटन समारोह में मुरादनगर के गणमान्य व्योक्तियों की उपस्थिति रही, देशभर में समाज के हर वर्ग को शिक्षित बनाने की जो कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चल रही हैं उसी उत्थान की वजह से भारत देश विश्व में एक पहचान कायम रखने की दौड़ में हैं उसी दौड़ में गाजियाबाद के छोटे से कस्बे में एक संस्था " न्यू जनरेशन वेलफेयर फाऊंडेशन" ने मोदी जी की इस मुहिम का समर्थन इस कदम को उठाकर किया है। जी हाँ, मुरादनगर की "न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन" संस्था इस समय 270 से अधिक जरूरतमंद लड़के-लड़कियों ( 6 बैच बनाकर ) को फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स देकर समाज के हर वर्ग का कल्याण कर रही है।    गांधी जयंती के अवसर पर न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने गांधी जी के उपलक्ष में प्रोग्राम किया जिसमें इस संस्था के बच्

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई गांधी जयंती 

Image
नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई गांधी जयंती  मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्त्वावधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्था द्वारा महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती के अवसर पर सेवा अभियान संगोष्ठी, सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कार्यलय, के सभागार में किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने कहा कि युवाओं के प्रयास सराहनीय हैं। कार्यक्रम में मुरादनगर थानाध्यक्ष प्रभारी अमित कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीष द्वारा मुरादनगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने वाले सफाईकर्मी सतीश, जितेन्द्र, बबीता एवं संजू को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गयाा। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले समस्त लड़कियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने देश भक्ति की कविता सुनाकर सभी युवाओं में जोश भर दिया और अम्बेडकर पार्क में बनायी गयी मास्क बैंक का भी अवलो

एम एम एच कॉलेज की एन एस एस इकाई ने ऑनलाइन मनाया गांधी जयंती महोत्सव

Image
एम एम एच कॉलेज की एन एस एस इकाई ने ऑनलाइन मनाया गांधी जयंती महोत्सव गाजियाबाद। 02 अक्टूबर के पावन अवसर पर हम दो महान व्यक्तित्वों का जन्मदिन एक साथ मनाते हैं, ऐसे शुभ अवसर पर एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन स्वयंसेवक वरुण तोमर और निशा सिंह ने किया।  कार्यक्रम का आरम्भ कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने सभी को गांधी जयंती की शुभकानाएं देकर और सबका स्वागत करते हुए किया। इसके बाद स्वयंसेवक वरुण तोमर ने कविता के माध्यम से देश को सलामी दी। निशा सिंह ने गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। भूतपूर्व स्वयंसेवक शिवप्रसाद यादव और नकुल जादौन ने अपने भाषण में गांधीजी और शास्त्री जी से जुड़ी रोचक बातें बताई। इसके बाद तीनों कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने विचार रखे। डॉ. गौतम बनर्जी ने गाँधी जी के द्वारा बताये अहिंसा के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। आरती सिंह ने बताया कि बापू ने कहा था कि जिस दिन से एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी, उस दिन से हम कह सकते हैं की भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली है। बापू का ये

हाथरस के दरिंदों को मिले जल्द सी जल्द सज़ा ए मौत 

Image
हाथरस के दरिंदों को मिले जल्द सी जल्द सज़ा ए मौत    मुरादनगर। हाथरस के दरिंदों को फास्ट्रेक न्यायालय में सुनवाई करा कर फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस बारे में नगर पालिका परिषद के सभासद मनोज ट्विंकल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस के गुनाहगारों को जल्द ही सजा मिले। महिलाओं के प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं जिसमें महिलाओं व छोटी बच्चों के साथ कुछ दरिंदे उनके साथ बलात्कार करके उन्हें हवस का शिकार बनाते हैं और उनकी हत्या भी कर देते हैं। हम एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं लेकिन आज बेटियों के साथ ऐसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। जिसे देखकर हर मां बाप बेटी को पैदा होने पर अपने को बड़ा दुख प्रकट करता है जिसका समय बड़ा कार्य बेटियों व महिलाओं पर हो रहे देश में कहीं भी महिला को सुरक्षित नहीं है। पहले दिल्ली की एक बेटी के साथ बलात्कार हुआ। जिसे लेकर पूरे देश में आंदोलन किया गया। ऐसी ही एक बड़ा जघन्य कांड हाथरस की बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुआ है और इससे अलग देश में कितनी बेटियां महिला इस जघन्य अपराध से लड़ रही हैं। जब तक हमारे देश में नाइजीरिया जैसा कानून ऐसे कांड के लिए नही

देश में नफरत और हिंसा के बीज बो रहा है डिजिटल मीडीया - मुहम्मद इरफान

Image
देश में नफरत और हिंसा के बीज बो रहा है डिजिटल मीडीया - मुहम्मद इरफान हिन्दुस्तान के प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने देश के संविधान की हिफाज़त करे। इस कि हिफ़ाज़त देश के नियमों का पालन करके की जा सकती है। गंगा जमुनी तहजीब, जो समाज के सभी समुदायों के बीच सौहार्द पैदा करती है, उसकी हिफाज़त करें। सब मिलजुलकर रहेँगे तभी हमारा मुल्क तरक्क़ी की राह पर अग्रसर रहेगा। समाज के सभी वर्गों का सम्मान किया जाना चाहिए, सभी धर्मों को बराबर समझना चाहिए। किसी धर्म के प्रति पक्षपात की भावना समाज के सौहार्द को कलन्कित करती है। लेकिन इस मुल्क में कुछ ग़ैर ज़िम्मेदार नागरिक, असामाजिक तत्व, समाज की गंगा जमुनी तहजीब को दूषित करने के लिए नफ़रत के बीज बोते हैं। जिससे समाज व देश के विभिन्न समुदायों को आसानी से लड़ाकर देश की फ़िज़ा को खराब करते हैं। और अपने ही देश के नागरिकों को एक दूसरे के खून का प्यासा करदेते हैं। एक ही देश के नागरिक एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं। वह अपने देश की साँस्कृतिक विरासत को भी भूल जाते हैं। देश के आज़ाद होने के बाद सन 1960 से ही एक ग़ैर राजनीतिक पार्टी ने समाज में एक धर्म विश

Online International Conference on recent innovations

Image
Online International Conference on recent innovations Online International Conference on recent innovations in science, Engineering and, Humanities and Management organized by Conference World and Trimula Engineering College. An online International Conference on recent innovations in science, Engineering and,Humanities and Management organized by Conference World and Trimula Engineering College during 25th to 26th september 2020.In the said conference the opening remark paid by Dr. Abubakar Mohammed, from University of Technology Yola, Nigeria and then Director of Trimula Engineering College, Dr. Y.N. Narayan paid welcome remark, then CEO of Conference World Ms. Reshu Gupta requested all the dignitaries to participate in the conference releasing ceremony.The First Keynote Speaker Dr. Mohammed Wasi Baig, Chairman, National Council for Productive education and research, Aligarh shared his views related to the theme of this conference. He explained what innovations which can be implement

युवा जल संरक्षण समिति ने किया बैठक का आयोजन

Image
युवा जल संरक्षण समिति ने किया बैठक का आयोजन मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति ने रविवार को नगर अध्यक्ष विश्वोम त्यागी के निवास स्थान पर लोक डाउन के बाद अपनी प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष दीपक गुप्ता व उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने आगे की कार्यप्रणाली के लिए रूपरेखा तैयार करते हुए सभी सदस्यों से विचार साझा किए। दीपक गुप्ता ने सभी सदस्यों को बताया कि किस प्रकार हम सभी सदस्यों को फिर से एकजुट होकर युवा जल संरक्षण समिति के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है।   विदित है कि युवा जल संरक्षण समिति गत कई वर्षों से मुरादनगर, मोदीनगर और पिलखुवा आदि शहरों में जल संरक्षण की मुहिम चला रही है। बैठक में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण 6 माह पश्चात एक बार फिर से आगामी रविवार से कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए *जल संरक्षण अभियान* चलाने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने विचार साझा किए और मीटिंग में आने वाले सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की। अंत में नगर अध्यक्ष विश्वोम त्यागी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित