Posts

लोकदल के अध्यक्ष की अचानक हुई मौत से शहर के दिग्गज़ों में शोक व्यापत

Image
लोकदल के अध्यक्ष की अचानक हुई मौत से शहर के दिग्गज़ों में शोक व्यापत           स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह, लोकदल अध्यक्ष मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का मुरादनगर क्षेत्र से काफी लगाव था। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को वह दूर से देख कर ही उनके नाम से आवाज लगाकर अपने पास बुला लेते थे। उनके निधन का समाचार मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सहसा लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि उनके प्रिय नेता अब उनके बीच नहीं रहे। वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। वह 7 बार सांसद चुने गए। कई महत्वपूर्ण विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे। उनके बारे में विपक्षी दलों के लोग भी कहते हैं कि उनका कार्यकाल अंतिम समय तक बेदाग रहा। भ्रष्टाचार भेदभाव के आरोप उन पर विपक्ष भी नहीं लगा सका।  एक विधानसभा चुनाव के दौरान वह काफी दिनों तक क्षेत्र में रहे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मुरादनगर अब घर सा लगने लगा है। इसलिए समय बहाना मिलते ही इस और आ जाता हूं। समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे तथा पूर्व विधान

अनावश्यक रूप से बैंक में जाने से बचें - अमर श्रीवास्तव, SBI बैंक प्रबंधक

Image
अनावश्यक रूप से बैंक में जाने से बचें -  अमर श्रीवास्तव, SBI बैंक प्रबंधक  मुरादनगर। कोरोना के कारण बैंकों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कुछ कर्मचारी पॉजिटिव होने तथा बड़ी संख्या में वायरल आदि की चपेट में आने के कारण उपचाराधीन हैं। इस लिए बहुत कम कर्मचारी कार्य करने के लिए शाखाओं में उपलब्ध हैं। यह बातें आयुध निर्माणी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा में गुरुवार तथा शुक्रवार को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अनावश्यक रूप से बैंक में आने से बचें। ऐसे में सीडीएम, एटीएम, नेटबैंकिंग और योनो ऐप का उपयोग करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से निकले।

जनप्रतिनिधि लगभग लापता है, एक धरना उनके लिए भी दे देते - महताब पठान

Image
जनप्रतिनिधि लगभग लापता है, एक धरना उनके लिए भी दे देते - महताब पठान  मुरादनगर। लोगों को ऑक्सीजन और बेड ना मिलने की वजह से हजारो मौते हो रही हैं । छाती पीटी जा रही है। बंगाल में हुई  10 मौतों के लिए बीजेपी देश भर मे धरना कर रही है। लाखो लोग ऑक्सीजन और बेड ना मिलने की वजह से मौत के आगोश में समा गए। उनके लिए भी कुछ हमदर्दी जाहिर कर देते। हो सकता है पीडि़त परिवारो का कुछ दर्द हल्का हो जाता। देश के अंदर आपातकाल जैसे हालात हैं। चारो तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। कहीं बेड नही है तो कहीं ऑक्सीजन नही है। लोग तड़प रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट रोज नसीहत कर रहा है। कोरोना से हुई मौतों को नरसंहार की उपाधि दी गयी है। जिस बंगाल के लिए धरना किया जा रहा है। उसी चुनाव के कारण देश में कोरोना फैला है। आज हालत गंभीर है और सरकार मौन है।

"नरेंद्र मोदी जी" प्रधानमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए : गुलवेज़ आलम

Image
"नरेंद्र मोदी जी"  प्रधानमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए : गुलवेज़ आलम - ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है …पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए… शामली। देश में कोरोना वायरस की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में नए कोरोना मामलों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है। देश में कोरोना मौतें भी बढ़ रही हैं। दूसरी ओर, अपर्याप्त इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड के कारण कोरोना वैक्सीन कम आपूर्ति में है। देश के कई हिस्सों में सख्त तालाबंदी को फिर से लागू किया गया है। इसी तरह, देश में कोरोना की स्थिति की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। ट्विटर यूजर्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर शामली जनपद के कस्बा कैराना के युवा पत्रकार गुलवेज़ आलम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। ट्विटर पर, 2 लाख उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इस्तीफे की मांग के लिए हैशटैग का इस्तेमाल किया। तो कुछ उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘नीरो’ से की। युवा पत्रकार गुलवेज़ आलम कैराना ने अपने ट्वीट म

पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा विधायक नहीं जिता पाए परिवार के सदस्यों को

Image
पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा विधायक नहीं जिता पाए परिवार के सदस्यों को मुरादनगर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव क्षेत्र से जिला पंचायत के वार्ड 6, 7, 8 के लिए वोट पड़े। यहां रालोद, बसपा, सपा तीनों पार्टियों के प्रत्याशी जीते। सत्ताधारी भाजपा का खाता भी नहीं खुला। वार्ड 6 तथा 8 पर लोगों की विशेष निगाहें थी क्योंकि यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी के बड़े पुत्र तथा क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के बड़े भाई गिरीश त्यागी की पत्नी रश्मि त्यागी तथा पुत्र मोहित चुनाव लड़े। जिन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी माना जा रहा था। दोनों ही सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई थी। इन चुनावों में राजपाल त्यागी विधायक अजीत पाल परिवार के दोनों ही सदस्यों को विजयश्री दिलाने के लिए प्रयासरत रहे लेकिन मतदाताओं ने यह जवाब दिया कि पार्टी का टिकट होल्ड करा सकते हैं लेकिन जनता नेताओं से ऊपर होकर सोचने लगी है। वार्ड 6 से पूर्व सदस्य विकास यादव की पत्नी मीनू यादव ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई। वहीं वार्ड 7 पर भाजपा प्रत्याशी को भी हार का मुंह देखना पड़ा। रालोद समर्थित अमित

बैंक प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह

Image
बैंक प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मुरादनगर। सेवानिवृत्त हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक जगदीश कुमार कनोजिया के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान रामकिशन बंधु ने कहा कि जगदीश कनोजिया हमेशा चेहरे पर मुस्कान एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में विपरीत परिस्थितियों में भी संस्था के अनुकूल कार्य किया। इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया है। बैंकिंग सेवा को उत्कृष्ट बनाने के लिए उन्होंने जिस तरह का नेतृत्व प्रदान किया। उसे हमेशा याद रखा जाएगा। यह जानकारी देते हुए मनीष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आर एन शर्मा बीना मौर्या कर्मवीर सिंह राम निवास मित्तल, रविन्द्र सिंह धर्मेंद्र वर्मा राजेन्द्र प्रसाद रामशंकर आदि उपस्थित रहे।

विश्व प्रेस दिवस हर साल 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों को मनाने के लिए मनाया जाता है: - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
विश्व प्रेस दिवस हर साल 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों को मनाने के लिए मनाया जाता है: - डॉ. मोहम्मद वसी बेग विश्व प्रेस दिवस हर साल 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों को मनाने के लिए मनाया जाता है, और मीडिया को उनकी स्वतंत्रता पर हमलों से बचाने के लिए। वह दिन भी उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। इसकी घोषणा 3 मई को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा कामकाज में स्वतंत्रता की प्रेस के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने, जानकारी प्रदान करने, इसके महत्व और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखने और सम्मान करने के लिए अपने कर्तव्य की सरकार को जगाने के लिए की जाती है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के समारोह के बीच कोविड -19 ऑनलाइन बहस और कार्यशालाओं के रूप में होगा। इस वर्ष के विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम "एक सार्वजनिक भलाई के रूप में सूचना" एक सार्वजनिक भलाई के रूप में जानकारी को पोषित करने के महत्व की पुष्टि करने और पत्रकारिता को मजबूत करने के लिए सामग्री के उत्पादन, वितरण और स्वागत में क्या किया जा सकता है, इसकी खोज करने के