Posts

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर दिखा रहे हैं, लेकिन यहां सरकारी भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद में नामित सभासद की शिकायत को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। वह भी उस हालत में जब सभासद द्वारा की गई सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत सही पाई गई थी। उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आहत हो पूरे मामले की शिकायत आयुक्त के यहां की गई है। नामित सभासद डॉ विजय पाल हितकारी ने पत्र में कहा है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्रियां बना ली गई बाकी जमीन पर झुग्गियां डलवा संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को वहां बसा दिया है। भूमि की कई बार नापतोल हो चुकी है जांच में भूमि सरकारी पाई गई है। उसके पश्चात भी उप जिलाधिकारी मोदीनगर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उन्हें लाभ तथा सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों का रवैया भी सरकार की नीतियों के अनुरूप नहीं दिखलाई दे रहा उन्होंने पत्र में लिखा है कि भू माफियाओं द्वारा

मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 1 अगस्त 2021 को शुरू, परिणाम 8 अगस्त 2021.

Image
मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 1 अगस्त 2021 को शुरू,  परिणाम 8 अगस्त 2021. नई दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी०) के नेत्रत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया जा रहा है जिसके परिणाम की सूचना 8 अगस्त 2021 रविवार को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी। सुविख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विभु जी महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और  लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमन्द बच्चों को “स्कूल ऑन स्पॉट” के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है।  प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर

गर्मी से राहत के साथ सड़कों पर जलभराव से लोगों को हुई परेशानी

Image
गर्मी से राहत के साथ सड़कों पर जलभराव से लोगों को हुई परेशानी मुरादनगर। बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी उमस से राहत मिली वहीं जलभराव के कारण सड़कों पर कई फीट पानी भर गया। जिसके कारण वाहन खराब हो गए वाहन चालक धक्का लगा कर वाहनों को एक और करते नजर आए। नगर के मुख्य बाजार मैन रोड यहां तक कि दिल्ली मेरठ हाईवे पर भी जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया। दिल्ली मेरठ रैपिड रेल निर्माण के कारण स्थितियां ज्यादा खराब हो गई।

आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

Image
आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत मुरादनगर। सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार व अन्य सामानों के वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी धांधली की जा रही हैं। इस बारे में गांव हिसाली ग्राम की प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। ग्राम प्रधान पर उस स्थान की चाबी थी जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गेहूं चावल दाल रिफाइंड समान आदि सामान बांटने से पहले गांव में लाकर रखते हैं। वहां रखा वितरण हेतु समस्त सामान ग्राम प्रधान की निगरानी में दिया हुआ था। ग्राम प्रधान ने शिकायत की है कि उनके के घर स्वयं सहायता समूह की महिला अंजिता आई उससे प्रधान तब तक आंगनवाड़ी केंद्र पर न पहुंचे तब तक खोलने के लिए मना करते हुए चाबी दे दी और कहा कि यहां जो मौजूद सामान है वह मेरी सुपुर्दगी में है।   ग्राम प्रधान मौके पर पहुंची उन्होंने देखा कि गांव के महेश त्यागी पुत्र बिसंबर त्यागी जिनकी पत्नी आंगनवाड़ी में है। वह उसे आंगनवाड़ी केंद्र पर छोड़कर जा रहे थे तभी ग्राम प्रधान ने देखा आधा कट्टा गेहूं का और अन्य सामान उस में भरकर ले जा रहे थे। प्रधान ने

दिनदहाड़े गोलियों से भूने एक की मौत दूसरा गंभीर

Image
दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलीयों से भुना,  एक की मौत दूसरे के हालत गंभीर मुरादनगर। क्षेत्र गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आयुध निर्माणी कर्मचारी व उसके साथी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर से उधर भागने लगे हत्यारे हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार हो फरार हो गए। उखलारसी निवासी ऋषि पुत्र रणवीर अपने घर में था सुबह 9:00 बजे के करीब एक बाइक पर दो युवक उसके घर पहुंचे और उसके पास रहने वाले दादरी निवासी सुमित से ऋषि के बारे में पूछा ऋषि छत पर था। हमलावरों की आवाज सुनकर वह नीचे आ गया उन्होंने आपस में कुछ बातें की अचानक ही आए हुए बदमाशों ने ऋषि तथा वहां मौजूद सुमित पर गोलियां चला दी।  ऋषि की छाती तथा पेट में गोली तथा सुमित के पेट तथा अन्य अंगों में गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ऋषि को मृत घोषित कर सुमित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतक की पत्नी तनु सांगवान ने इस बारे में अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मृतक प्रॉपर्टी खरीदने बेचने के साथ ही फाइनेंस का कार्य भी करता था। पुलिस सू

सरकारी भूमि पर कब्जा, उप जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप, कहा संज्ञान में नहीं

Image
सरकारी भूमि पर कब्जा, उप जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप , कहा संज्ञान में नहीं मुरादनगर। सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्रियां बनाई बाकी जमीन पर झुग्गियां डलवा संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को वहां बसा दिया है। भूमि की कई बार नापतोल हो चुकी है जांच में भूमि सरकारी पाई गई है। उसके पश्चात भी उप जिलाधिकारी मोदीनगर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उन्हें लाभ तथा सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस विषय में नगर पालिका परिषद के सभासद महंत डॉ विजय पाल  हितकारी ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने के बावजूद भी उपजिलाधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई। भू माफियाओं द्वारा सरना मुरादनगर की खसरा  568, 575 खसरा न 572 सरकारी भूमि दबंग  भूमाफिया जो कि अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को धमकाते हैं। सभी भाइयों के पास लाइसेंस हथियार हैं उनकी भी जांच कराई जाए।   सरकारी जमीन पर फैक्ट्रियां लगाई हुई है तथा बाकी जमीन पर संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को किराए पर दी हुई है। कई बार भू नाप चिन्हकरण हो चुके हैं सभी में यह भूमि सरकारी प

काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज

Image
काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज मुरादनगर। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित काईट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने 2022 बैच के प्लेसमेंट का शानदार आगाज़ करते हुए संस्था के छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का पैकेज मुहैया कराया है। काइट की प्लेसमेन्ट टीम ने बताया कि दिनांक 07 जुलाई 2021 एवं 09 जुलाई 2021 को ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें बहुचर्चित कम्पनी ‘‘प्लेय सिम्पल (एम0जी0टी0, स्वीडन)‘‘ एवं अमेरिका की जानी मानी कम्पनी लूव्ज ने काईट के 10 छात्रों को 20-20 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया है। प्लेसमेन्ट सेल के विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि जहां एक तरफ अमेरिकी कम्पनी ‘‘लूव्ज ‘‘ द्वारा आशी टैंटीवालं (बी0टैक-सीओ0), आदित्य पाण्डेय(बी0टैक-सी०एस0आई0), अंकाक्षा गुप्ता(बी0टैक-सी०एस0ई0), अकांक्षा तोमर(बी0टैक-सी०एस0ई0), अश्वीन सक्सेना(बी0टैक-सीओ0), कृतिका सिंह(बी0टैक-ई0आई0), नवनीत तिवारी(बी0टैक-सीओ0), श्रियांशी जिन्दल(बी0टैक-सी०एस0ई0), एवं सुगन्धा शर्मा(बी0टैक-सी०एस0ई0), आदि छात्र/छात्रों का चयन ह