Posts

जीडीए कार्यवाही से पहले डीलर खुद बसवाते हैं आशियाने, मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो जाएंगे जमीनों के दाम

Image
जीडीए कार्यवाही से पहले डीलर खुद बसवाते हैं आशियाने, मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो जाएंगे जमीनों के दाम मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादनगर क्षेत्र में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही कालोनियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अवैध बता कर कुछ निर्माणों को तोड़ा गया है जहां तोड़फोड़ की कार्रवाई संभव नहीं थी, उनको भी चिन्हित किया गया है। जिसके कारण प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले निराश हैं और जो लोग एक छोटा सा आशियाना बनाने का सपना देख रहे थे उन्हें भी अपनी आशाओं पर पानी फिरता दिख रहा है। क्षेत्र में अभी तक जितनी भी कॉलोनी अब बनी है उनमें से एक भी कॉलोनी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है। आम लोगों का सवाल है कि जब यह कालोनियां कट रही थी डीलर मकान बना रहे थे तब जीडीए वाले कहां थे। अवैध कालोनियों के निर्माण में जीडीए के कर्मचारी अधिकारियों का पूरा सहयोग प्रॉपर्टी डीलरों को मिलता रहा है। अधिकांश उन्हीं कालोनियों पर बुलडोजर चलता है जहां से जीडीए के कर्मचारियों अधिकारियों से सेटिंग नहीं हो जाती, उसके बाद पूरी कॉलोनी कट जाती है। प्लॉट बिक जाते हैं मकान बनने शुरू होने पर एक बार फिर ज

लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम

Image
लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के 10 वीं के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम 3 अगस्त को सीबीएसई द्वारा घोषित हुआ। जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने सभी छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रथम पड़ाव है अभी आगे और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। जिससे सभी छात्र शत प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करें। छात्रा सानवी त्यागी ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमांशी राठी 86.6 % अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रही। तानिया 86.4 % तृतीय ,सानिया 85.2%, वेदांत 85% अंक प्राप्त कर चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। यह जानकारी अध्यापक हरीश कुमार ने बताया कि परीक्षा फल सोच के अनुरूप ही रहा।

कांग्रेस श्रीपाल के लिए विधानसभा का टिकट मांगा

Image
कांग्रेस श्रीपाल के लिए विधानसभा का टिकट मांगा मुरादनगर। कांग्रेस के एक धड़े ने श्रीपाल के लिए पार्टी नेतृत्व से विधानसभा का टिकट मांगा है। इस समय यहां की कांग्रेस 2 गुटों पुराने वरिष्ठ जिन्हें नए नेता कांग्रेसी ही नहीं मांगते लेकिन उनके पास लंबे समय का अनुभव व पार्टी को देने के लिए बहुत है। कुछ है दूसरा पक्ष वह है जो पद को महत्व देते हैं यही कारण है कि यहां मजबूती से काम करने वाले कांग्रेसी आपसी फूट के कारण ही महत्वहीन होकर रह गए हैं। इस बारे में कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके महताब पठान ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों के आवेदन पत्र लिए गए हैं। मुरादनगर से कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पूर्व नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्रीपाल ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश की है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य अभय त्यागी, राजू वरिष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य चौधरी विरेंद्र सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष, मुस्तकीम नेताज

श्मशान घाट पीड़ित परिवारों की महिलाएं पहुंची लखनऊ

Image
श्मशान घाट पीड़ित परिवारों की महिलाएं पहुंची लखनऊ  मुरादनगर। मृतकों के परिवारों की महिलाएं पहुंची मुख्यमंत्री के द्वार सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को नौकरी मकान देने तथा मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ितों ने अधिकारियों राजनीतिज्ञों से भी गुहार लगाई गई। लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला इस बारे में पुष्पा, पिंकी, कविता, ममता ने बताया कि वह यहां से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ गई थी। लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री बाहर थे उनके जनसंपर्क अधिकारी ने उनकी बातें ध्यान से सुनी उनसे नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाया और हमारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ममता ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि 3 जनवरी 2021 की दोपहर उखलारसी श्मशान घाट की नवनिर्मित छत जो कि नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई थी। उस समय गिर गई जब एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। 24 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा एक व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थ

हत्या को आत्महत्या में दर्ज करने पर मृतक पक्ष के लोगों ने किया थाने पर हंगामा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Image
हत्या को आत्महत्या में दर्ज करने पर मृतक पक्ष के लोगों ने किया थाने पर हंगामा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप मुरादनगर। पुलिस हत्या जैसे गंभीर अपराध में भी धाराओं का खेल कर अपराध के मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर मृतका पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हंगामा किया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। महिला कल्याण सुरक्षा की बात करने वाली सरकार में भी महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। गांव मकरेड़ा सोनम पत्नी श्रीपाल उम्र 32 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतका पक्ष ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी पुत्री का गला घोट कर हत्या का प्रयास किया गया है। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक महिला के पति श्रीपाल को धारा 306 का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तारी करना बताया है। मृतक महिला के भाई प्रवीण धामा व माता महेंद्री पत्नी जयकिशन निवासी लोनी श्याम पार्क ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्

बसंत त्यागी का विजय गौड़ के यहां स्वागत

Image
बसंत त्यागी का विजय गौड़ के यहां स्वागत मुरादनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी के पति बसंत त्यागी यहां डागर विहार में स्थित बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व सचिव विजय गौड़ के आवास पर पहुंचे जहां लोगों ने गर्म जोशी से फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विजय गौड़ एडवोकेट ने कहा कि ममता त्यागी, बसंत त्यागी खुद लोगों की समस्याओं को दूर कराने में विश्वास रखते हैं और उनके पीछे पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इसलिए वह मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराना प्राथमिक सूची में रखेंगे। इस बारे में विजय गौड़ एडवोकेट ने बताया कि अमित रंजन अध्यक्ष गोविंदपुरम मंडल ग्राम पंचायत सदस्य संदीप पंडित आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल

Image
स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल  मुरादनगर। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने बताया कि 50% की क्षमता से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। जिससे छात्र-छात्राएं भी प्रसन्न है और अभिभावक बच्चों को अब स्कूल भेजने से नहीं डर रहे क्योंकि कोरोना काफी हद तक काबू में आ चुका है। जिंदल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला है। सभी शिक्षण संस्थानों नवीन सत्र से शुरू करने का आदेश दे दिए गए हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से शुरू हो होगा। पठन-पाठन उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित नियमों कठोरता से पालन करना होगा। शिक्षण संस्थानों के शुरू होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण का कराया जाएगा जिसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।