Posts

सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

Image
  सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा मुरादनगर। गाज़ियाबाद में आज दिनांक 28-09-21 मंगलवार को हनुमान सेना द्वारा अध्यक्ष शिव चौधरी के नेतृत्व में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में माननीय मुखयमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ को एक सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि स्टाम्प विभाग उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद में 7 सबरजिस्ट्रार और एक ए आई जी तैनात है। इन सभी कार्यालयों में लगभग 100 प्राइवेट व्यक्ति काम करते हैं। जिनका काम बैनामा करने आने वाले आमजन से उगाही करना है , यूँ कह लीजिये कि ये वसूली एजेंट हैं जो कमीशन पर काम करते हैं। चाह कर भी इन्हे कार्यालयों से कोई नहीं हटा सकता। सबरजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा होने के बाद अवैध उगाही का खेल शुरू होता है। हालाँकि यह खेल पूरे प्रदेश में है परन्तु गाज़ियाबाद में इसका आतंक कुछ ज्यादा ही है। अवैध धन राशि देने से मन करने पर चपरासी ,बाबू ,सबरजिस्ट्रार ए आई जी , का कथन होता है कि उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री और आई जी के यहाँ लाखों रुपयों की मोट

पानी निकासी के रास्तों पर कब्जे घर खेत पानी पानी पेड़ मकान क्षतिग्रस्त

Image
पानी निकासी के रास्तों पर कब्जे घर खेत पानी पानी पेड़ मकान क्षतिग्रस्त मुरादनगर। पुरखों के बनाए गए पानी निकासी के रास्तों पर मामूली से लाभ के लिए लोगों ने कब्जे कर उन्हें बंद कर दिया उसी का कारण है कि क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। किसानों के खेतों में खड़ी फसल डूब गई है पशु चारा सड़ने लगा है यहां तक कि लोगों के घरों में घुसे पानी ने लोगों का बड़ा आर्थिक नुकसान किया। उनके रहने खाने लायक स्थान भी नहीं बचा जिसके कारण लोग शासन प्रशासन को कोस रहे हैं। आपातकाल में सुरक्षा देना प्रशासन का कर्तव्य है लेकिन पानी की निकासी के साधन बंद करने वाले भी इस हालात में नुकसान उठा रहे हैं। इस बार बारिश थोड़ी ज्यादा हो गई लेकिन ऐसे ही समय को देखते हुए बुजुर्गों ने गांव की बस्तियों से लेकर खेतों तक से आवश्यकता से अधिक पानी निकालने के साधन किए थे लेकिन उन पर किसी ने घेर बना लिया किसी ने घर क्षेत्र अधिकांश अधिक पानी निकासी के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध अतिक्रमण है। गांव खिमावती काकड़ा आदि गांव में इसीलिए बारिश लोगे लिए अभिशाप बन गई शहर में भी हालात ग्रामीण क्षेत्र से अच्छे नहीं है। कई स्थानों पर मका

सड़क न होने से दर्जनों कॉलोनियों के लोगों की दुर्गति पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क - दिनेश सभासद

Image
सड़क न होने से दर्जनों कॉलोनियों के लोगों की दुर्गति पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क - दिनेश सभासद  मुरादनगर। रास्ता दलदल बन गया है लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के बस स्टैंड से रेलवे लाइन की ओर जाने वाले मार्ग पर लक्ष्मी एंक्लेव त्यागी कालोनी सहित दर्जनों कालोनियां है हजारों परिवार उनमें रह रहे हैं सड़क न बनने के कारण इस समय रास्ते दलदल में बदल गए हैं। इस बारे में सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी काफी समय से रास्ता बनाने की मांग करता रहे हैं। लगभग 1 साल पहले इस सड़क का प्रस्ताव भी पास हो गया था बन क्यों नहीं सकी इसके बारे में हमें भी कुछ पता नहीं चल रहा। कालोनी के रहने वाले घरों से आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों को भी इस बारे में कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया।

संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश

Image
संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश मुरादनगर। संपत्ति के लालच में अपने ही भाई व उसके परिवार सदस्यों की हत्या कर रहा था जिस मामले मे आई टी एस पुलिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है उसमें बड़ा खुलासा हुआ है। घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी पर सनसनीखेज खुलासे पर लोग भी सहसा विश्वास नहीं कर रहे कि संपत्ति के लालच में कोई इतना गिर सकता है। लीलू पुत्र ओमप्रकाश त्यागी निवासी बसतपुर सैंथली थाना मुरादनगर गा०बाद 2. सुरेन्द्र त्यागी पुत्र हेमराज निवासी नगौला थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ 3. राहुल पुत्र सुरेश नि० ग्राम उमरारे थाना गढ़ी जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक रस्सा बरामद हुआ, गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे मे गहनता से पूछताछ खुलासा हुआ कि दिनांक 08.08.2021 को वादी ब्रिजेश त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी ग्राम बसतपुर सैथली द्वारा अपने बेटे रेशू त्यागी के गुम होने के सम्बंध में दिनांक 15.08 2021 को गुमशुदगी अकित करायी थी तथा दिनांक 22.09.2021 को हत्या के सम्बंध में

छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग

Image
छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग मुरादनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की छपरौली में श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम में मुरादनगर विधानसभा के क्षेत्र से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा उनके अनुयाई छपरोली पहुंचे अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जयंत चौधरी विश्वास दिलाया कि वह उनके हर सुख दुख में साथ हैं। अजय प्रमुख पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के  नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बसों तथा अन्य वाहनों से यहां से छपरोली पहुंचे। इस बारे में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, महानगर युवा अध्यक्ष हिमांशु नागर, विनीत चौधरी, एडवोकेट विशाल सिरोही, अरुण तेवतिया, रिषभ पंघाल, गुड्डू सदरपुर, डॉ अशोक छलिया, हरीराज दुहाई, चौधरी भोपाल सिंह दुहाई, टीनू दुहाई, रोबिन चौधरी दुहाई, बॉबी अटौर,रजत धीमान, कृष्णपाल डायरेक्टर, दुष्यंत चौधरी, अनुभव चौधरी आदि प्रमुख थे।

प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष, अजय पटेल जिला महामंत्री बने

Image
प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष अजय पटेल जिला महामंत्री बने मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पुनः प्रीतम लाल को जिला अध्यक्ष और अजय पटेल को महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा के द्वारा नियुक्त किया गया। आशा है कि वह व्यापार मंडल की नीतियों को पूर्व की भांति मजबूती से व्यापारी हितों के लिए आगे लेकर जाएंगे और व्यापारी के उत्पीड़न कहीं होता है तो उसका मजबूती के साथ विरोध करेंगे। प्रीतम लाल ने कहा कि हम गांव-गांव तहसील-तहसील के व्यापारियों को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। उनकी इस नियुक्ति से व्यापारियों में हर्ष की लहर है, इस अवसर पर अमित गोयल नगर अध्यक्ष मोदीनगर, शहजाद चौधरी नगर अध्यक्ष मुरादनगर, लक्ष्मण गुप्ता अध्यक्ष गाजियाबाद विधानसभा, विकास अग्रवाल अध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा, आकाश कटियार युवा अध्यक्ष और अनुपम गर्ग महिला अध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं दी।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Image
* प्रेस विज्ञप्ति*    नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र,ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 18 सितंबर को जनपद में  फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद से शुरू होकर एन डी आर एफ बटालियन तक किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा तथा समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  अतुल गर्ग एवं एन डी आर एफ बटालियन के कमान्डेंट द्वारा किया जायेगा। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की आज़ादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है उसी कड़ी के अंतर्गत जनपद के विभिन्न हिस्सों में 13 अगस्त से 75 युवा एवं महिला मंडलो में गांव स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया जा चुका है। जिसका संयोजन एनवाईवी प्राची नेहा कश्यप ने रजापुर में गौरव शर्मा और भानू ने भोजपुर में तालिब ने लोनी और रेन