Posts

आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात

Image
आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात मुरादनगर। आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर हुई पुरस्कारों की बरसात छात्रों के आविष्कारों को देखकर लोग आश्चर्यचकित। छात्रों के एक दल ने बिना हाथ के इस्तेमाल कोरोना से बचाव का महत्वपूर्ण अंग मास्क का निर्माण किया है। दूसरी टीम ने कोरोना रोगियों के पास दवा पहुंचाने के लिए ब्लूटूथ द्वारा संचालित कार का निर्माण कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आरकेजीआईटी कॉलेज द्वारा आयोजित जूनियर हैकथान प्रतियोगिता में अक्षित चौधरी और अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार के रुप में छात्रों को मोबाइल फोन दिए गए। विज्ञान के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि छात्रों ने एक विशेष मास्क का निर्माण किया है। वह आम आदमियों के लिए इस्तेमाल करने में आसान होगा और जिस व्यक्ति के हाथ नहीं हैं उसको एक बार मास्क लगाकर हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मास्क आवश्यकता के अनुसार अपने आप ऊपर नीचे हो जाएगा छात्र जितेंद्र व राहुल ने ब्लूटूथ कंट्रोल कार का प्रदर्शन जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में किया जहां उन्हें द्वितीय स्थान मिला। उप ज

मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप की मांग

Image
मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप की मांग मुरादनगर। कॉन्ग्रेस नेता व वार्ड नंबर 20 के पार्षद शादाब इलाही ने मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप बनाने की अपील की है इस विषय को लेकर उन्होंने मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया को एक प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि वार्ड संख्या 20 चुंगी नंबर 3 व पालिका मुरादनगर की सीमाओं में जहां-जहां बस स्टॉप की अति आवश्यकता है। वहां वहां बस स्टॉप के निर्माण के साथ-साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। उक्त निर्माण होने से मुरादनगर के वासियों को भीषण गर्मी में अर्थात बस स्टॉप पर धूप से भी राहत मिलेगी और बरसात की स्थिति में बारिश के पानी से भी बच सकेंगे। जब तक बस नहीं आ जाती तब तक सभी यात्री चेयर पर आसानी से बैठ सकेंगे। यह सभी बस स्टॉप सीसीटीवी कैमरे से भी लैस होंगे और पथ प्रकाशन की भी व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी। यात्रियों को प्यास लगने पर पानी भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। तेवतिया ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी मुरादनगर को आदेशित किया है कि आचार संहिता खत्म होते

उत्थान एक नई पहल की ओर चाहत अली हरिद्वार प्रभारी बने

Image
उत्थान एक नई पहल की ओर चाहत अली हरिद्वार प्रभारी बने मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार करते हुए चाहत अली को हरिद्वार प्रभारी नियुक्त किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि वह काफी समय से जनकल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं। आशा है कि संस्था से जुड़कर वह और अधिक मेहनत से जन कल्याण के कार्य करेंगे, उनके कार्यों के कारण संत समाज में भी उनका आदर किया जाता है। उनके जुड़ने से संस्था मजबूत होगी इस अवसर पर स्वामी सूर्य नंद महाराज व संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बारे में प्रजापति ने बताया कि संस्था अब बड़ा आकार ले चुकी है कार्यों का विस्तार भी किया जा रहा है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

Image
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार मुरादनगर।  भारत सरकार लिखी गाड़ी दिखा रही है नियमों को ठेंगा पद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकिन शायद वाहनों के बारे में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी का अभाव या फिर जानबूझकर उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां। पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक मौर्य जिस गाड़ी में चलते हैं उसको लेकर लोगों में यही चर्चाएं हैं। उन्होंने अपनी निजी स्कॉर्पियो गाड़ी पर भारत सरकार लिखवाया हुआ है. नियम अनुसार निजी वाहन पर नंबर प्लेट के अलावा कोई भी नाम पद लिखवाना वर्जित है। वही लोग पद तथा प्रतीक गाड़ी पर लिखने लगाने के पात्र होते हैं जिन्हें परिवहन विभाग से उसकी स्वीकृति मिली हुई होती है। लेकिन किसी भी निजी वाहन पर ऐसा करने पर प्रतिबंध है। गाड़ी सड़क पर दौड़ती है लेकिन कानूनों का मजाक बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने वालों को भी ऐसे वाहन नहीं दिखलाई देते। कभी-कभी इस तरह से अवैध रूप से चिन्ह पद विभाग आदि लिखे वाहन बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे आराम से फरार हो जाते हैं क्योंकि पुलि

किसी नियम को नहीं मानते मेडिकल स्टोर संचालक, बेच रहे हैं नशीली दवाएं

किसी नियम को नहीं मानते मेडिकल स्टोर संचालक, बेच रहे हैं नशीली दवाएं  मुरादनगर। सरकार ने दवा बेचने के लिए मेडिकल स्टोर चलाने के लिए कई नियम बनाए हुए हैं लेकिन यहां सरकारी नियम कायदों को ताक पर रखकर मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। यहां तक कि कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे भी हैं जिन पर दवा बेचने वाले ठीक से लिख पढ़ भी नहीं सकते लेकिन स्टोर धड़ल्ले से चला रहे हैं। यहां तक की कुछ लोग मेडिकल स्टोर के नाम पर नशीली दवाओं का घातक व्यापार कर रहे हैं। जिसमें नशे की दवाओं के कई गुना दाम लेकर नशे की खुराक बेची जाती हैं आसानी से मिल जाने के कारण कम उम्र के बच्चे भी नशे के शिकार हो रहे हैं। मेडिकल स्टोर चलाने के लिए एक फार्मेसिस्ट होना आवश्यक होता है। लेकिन यहां नगर व देहात क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे मेडिकल स्टोर चल रहे हैं जिन पर फार्मेसिस्ट होना दूर की बात है स्टोर संचालक दवाइयों को उनके रैपर से पहचान कर दवा बेचते हैं। लाल रैपर बुखार का हरा दर्द का यह उनकी पहचान है। खानापूर्ति के लिए कुछ  स्टोर संचालकों ने फार्मेसिस्टों के कागज किराए पर लिए हुए हैं। 1 फार्मेसिस्ट के नाम पर कई कई मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। नियम

ससुर हुआ रिटायर दामाद ने मांगे रुपए, पत्नी को घर से निकाला

ससुर हुआ रिटायर दामाद ने मांगे रुपए, पत्नी को घर से निकाला  मुरादनगर। पत्नी का पिता नौकरी से रिटायर हुआ पति ने कहा रिटायरमेंट के मिले रुपयों में से उसे भी हिस्सा लाकर दे, इनकार करने पर विवाहिता को बुरी तरह से मारा पीटा गया प्रताड़ना दी गई। लेकिन फिर भी वह पिता से रुपए लाकर देने को तैयार नहीं हुई। जिस पर पति ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। किसी तरह से वह जान बचाकर अपने मायके आई, पति ने फिर धमकी दी है कि रुपए लेकर वापस लौट अन्यथा सुपारी देकर तेरी वहीं हत्या करा दूंगा। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती का विवाह हरियाणा के फरीदाबाद से हुआ था। कुछ दिन ससुराल पक्ष के लोग ठीक व्यवहार करते रहे। लेकिन उसके पिता की सेवानिवृत्ति से उनके परिवार में कलह शुरू हो गई। उसके पिता को मिले रुपयों में से पति हिस्सा मांगने लगा जब उससे रुपए लाने के लिए कहा जाता वह मना करती और उसके साथ मारपीट तरह तरह से उत्पीड़न किया जाता। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, पुलिस ने मामले की  जांच शुरू कर दी है ।

बच्चा न होने पर विवाहिता को घर से निकाला ओर दी जान से मारने की धमकी

बच्चा न होने पर विवाहिता को घर से निकाला ओर दी जान से मारने की धमकी मुरादनगर। विवाह के 4 वर्ष बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया और धमकी दी है कि यदि दोबारा यहां आई तो जान भी जाती रहेगी। क्षेत्र के  रेवडा रेवडी गांव निवासी युवती का विवाह फरुखनगर निवासी युवक से हुआ था। शादी को 4 वर्ष हो गए लेकिन उसे बच्चा नहीं हुआ ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर वहां से भगाने का प्रयास किया। लेकिन सब कुछ ठीक हो जाएगा यह सोच कर वह उनकी यातनाएं बर्दाश्त करती रही लेकिन ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न बढ़ता ही रहा। आरोप है कि उसके पति तथा अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से धक्के देकर निकाल दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।