Posts

हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब, हो सकता है बड़ा हादसा, सभासद ने ठीक कराने की मांग की

Image
हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब, हो सकता है बड़ा हादसा,  सभासद ने ठीक कराने की मांग की मुरादनगर। मेरठ दिल्ली हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं दिल्ली मेरठ हाई स्पीड ट्रेन के निर्माणाधीन कार्य के कारण अंधेरे में हादसे होने का खतरा बना रहता है। सभासद दिनेश कुमार ने नगर पालिका के अधिकारियों से खराब लाइटों को शीघ्र ठीक कराने मांग की है। दिनेश ने बताया कि गंग नहर से आयुध निर्माणी द्वार तक लगी सभी लाइटें लंबे समय से बंद हैं। कई बार अनुरोध के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लाखों रुपए कीमत की क्रेन इसी काम के लिए पालिका द्वारा खरीदी गई है लेकिन फिर भी उसका उपयोग नहीं हो रहा जिससे खड़े-खड़े वह भी कूड़ा बनने लगी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद ही कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ होगी लाइट बंद रहने के कारण हाईवे पर अंधेरा रहेगा जिससे कांवड़ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

खाद्य औषधि विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी

Image
खाद्य औषधि विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी मुरादनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विशेष छापामारी  अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत विभाग की टीम ने जीतपुर  स्थित यथार्थ  ट्रेडर्स दुकान स्वामी पवनेश के यहाँ से एक कोल्डड्रिंक एवं गोपालपुरम स्थित राजश्री ट्रेडर्स के स्वामी नीरज शर्मा से एक एनर्जी ड्रिंग का नमूना संग्रहित किया। सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने व उमाशंकर सिंह ने कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही की।

खेत में आग लगने से 200 बीघा गेहूं की फसल हुई राख

Image
खेत में आग लगने से 200 बीघा गेहूं की फसल हुई राख मुरादनगर। गांव कनौजा में खेतों में खड़ी 200 बीघा के करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामवासी मुकुल त्यागी ने बताया कि गांव के एक छोर पर स्थित खेतों में चिंगारी के कारण आग लगने सूचना पर गांव वाले दौड़ कर खेतों पर पहुंचे तब तक फसल राख हो चुकी थी।

लाइनों में हाईटेंशन करंट आने से विद्युत उपकरण फुंके, लाखों का हुआ नुकसान

Image
लाइनों में हाईटेंशन करंट आने से विद्युत उपकरण फुंके, लाखों का हुआ नुकसान मुरादनगर। तेज आई बिजली घरों में लगे विद्युत उपकरण जले एसी पंखे लाइट इनवर्टर सब कुछ फुंकने के कारण लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर की कई कालोनियों गंगा विहार व्रज विहार शंकर विहार शुभम विहार आदि में अचानक रात के समय तकनीकी खामियों के कारण तेज करंट आ गया जिसके कारण विद्युत उपकरण जलने लगे गंगा विहार निवासी तुषार ने बताया कि बिजली विभाग के सहायता नंबरों पर कई कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा। स्थानीय अधिकारियों ने भी कोई सुध नहीं ली वहीं जिला पंचायत मार्केट में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ने किसी तरह आग पर काबू पाया जिसके कारण संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

युवा जल संरक्षण समिति के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन

Image
युवा जल संरक्षण समिति के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर स्थित कृष्णा विद्या निकेतन में युवा जल संरक्षण समिति के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार त्यागी, अरविंद कुमार व संजय कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया।  सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार त्यागी ने कहा कि जल स्तर को बनाये रखने के लिए जोहड़ एक बहुत अच्छा साधन होता था। आज इस विषय पर कार्य करने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण भी भूमिगत जलस्तर को बनाये रखने के लिए बहुत आवश्यक है। जल संरक्षण एक आंदोलन है। उन्होंने समिति द्वारा तीन वर्षों में किये गए कार्यों को सराहा। इंडिया वाटर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि सिर्फ आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक स्रोतो की हानि नहीं होनी चाहिए। अपनी रोजमर्रा की आवश्यकता को कम करके भी हम पानी बचा सकते है। यदि आज हमने भूजल को संरक्षित नही किया तो आने वाला कल सुखी नहीं हो सकता। क्षेत्र के अनुसार आवश्यकता को समझते हुए वृक्षारोपण करें। जो भी कारखाने भूजल को दूषित कर रहे है उनको

बिजली की लाइन के नीचे बने लोहे के जीने को विद्युत विभाग ने किया सील

Image
  बिजली की लाइन के नीचे बने लोहे के जीने को विद्युत विभाग ने किया सील मुरादनगर।  बिजली विभाग ने लाइनों के नीचे बनाए गए लोहे के जीने को सील कर दिया है उपखंड अधिकारी ने  बताया कि सीढ़ियों को सील कर खतरनाक स्थान का बोर्ड लगा दिया गया है ।

बच्चों की जान खतरे में बिजली की लाइन के नीचे बना दिया लोहे का जीना

Image
बच्चों की जान खतरे में, बिजली की लाइन के नीचे बना दिया लोहे का जीना मुरादनगर। बच्चों की जान को खतरे में डालकर सभी नियम कायदों को ठेंगे पर रखते हुए बिजली की हाईटेंशन लाइन के नीचे लोहे की सीढियां बना दी गई जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाईवे पर स्थित द बेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड डांस कोचिंग सेंटर बना है जोकि पहले दूसरे स्थान पर था अब उसे नए स्थान पर खोला गया है इसके लिए संचालकों ने हाईवे पर द्वितीय तल पर दुकान ली है दुकान तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हुई नहीं थी दुकानों के बाहर छज्जे से लगती हुई हाईटेंशन बिजली की लाइनें गुजर रही हैं संचालकों ने हाईवे पर अवैध अतिक्रमण कर लोहे की सीढ़ियां लगवा दी हैं जो कि ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों के बिल्कुल नीचे नजदीक हैं। बताया जाता है कि इस इंस्टीट्यूट में बच्चों को डांस व गायन सिखाया जाता है जहां छोटी आयु के बच्चे भी जाते हैं लोहे की सीढ़ियां चढ़ते समय किसी कारणवश हाईटेंशन लाइन का  तार उनसे टकरा गया या टूट कर गिर गया गर्मियों में अधिक लोड होने के कारण लाइने नीचे की ओर भी झुक सकती हैं। बारिश के समय हाईटेंशन लाइनों में दौड़ रहा क