Posts

वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में

Image
वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में मुरादनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होगा।  महासम्मेलन के मेरठ मंडल के प्रभारी हेमंत सिंहल ने यहां समाज की एक बैठक में कहा की वैश्य समाज देश की बड़ी आर्थिक शक्ति है। जीडीपी में 80% प्रतिशत योगदान देने वाला यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हमें जो सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए था नहीं मिल पाया। जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता ने वर्ष 1982 में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की थी, जिसकी आज देश के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित है।  राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज का महा सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली में होने वाला है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भागीदारी करनी होगी। हमारी राजनीतिक भागीदारी हमें तभी मिल सकती है जब हम एकजुट हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में मंत्री वैश्य समाज के होते थे जबकि आज केवल त

2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान

Image
2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान मुरादनगर। मुरादनगर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मुराद गाजी  की दरगाह पर चादर चढ़ाकर लगने वाला 356 वा उर्स मेला मेले की विधिवत शुरुआत 2 जून से होगी। उर्स मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जब से मुरादनगर बसा है तब से लगातार उर्स मेला लगता चला आ रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से उर्स मेला नहीं लग पाया था। ईदगाह रोड पर स्थित मुरादनगर को बसाने वाले वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रति हजरत मोहम्मद मुराद गाजी रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह बनी हुई है। उन की दरगाह पर हर वर्ष  उर्स मेला लगता चला आ रहा है। जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है।  मेला कमेटी के प्रबंधक हामिद पठान ने बताया कि 2 जून को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी उसके बाद उर्स मेले का उद्घाटन किया जाएगा। हामिद ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी शिद्दत से दरगाह शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में हिस्सा लेते है। उर्स मेले की खासियत यह है कि हर वर्ष उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष हिंदू समाज से ही बनाय

आंदोलनकारी महिलाओं के मुकदमें होंगे निरस्त, समस्याओं का नहीं हुआ समाधान

Image
आंदोलनकारी महिलाओं के मुकदमें होंगे निरस्त, समस्याओं का नहीं हुआ समाधान मुरादनगर। आंदोलनकारी पीड़िता महिलाओं के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमों   को शासन ने निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है । उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में  स्थित उखलारसी श्मशान घाट जिसमें 3, जनवरी 2021 को नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित प्रार्थना स्थल की छत गिर जाने के कारण 25 लोगों की मृत्यु तथा इससे अधिक घायल हुए थे। हादसे के समय दोषियों को जल्द सजा परिजनों को कई प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध कराने के उच्चाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिए थे। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद न्याय दोषियों को सजा, तथा घोषित सहायतें नहीं मिली थी।  उन्हीं मांगों की पूर्ति के लिए महिलाओं ने यहां नगर पालिका परिषद कार्यालय में 2 महीने तक धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। चुनाव के दौरान के एन इंटर कॉलेज में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का प्रयास किया। उसी को लेकर अधिशासी अधिकारी की ओर से 5 नामजद व 25 अन्य महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बारे में संबंधित महिलाओं ने दैन

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में

Image
बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में मुरादनगर। नगर पालिका परिषद और विद्युत विभाग में सामंजस्य न होने के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम खुले में रखा है जिससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी है। यूं तो नगर में अनेकों कॉलोनियों में विभिन्न स्थानों पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के खुले में ही रखे हैं जिनसे कई बार हादसे हो चुके हैं, किसी की जान गई तो किसी का अंग भंग हो गया। अनेकों शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंगी और खुले में रखे ट्रांसफार्मर आज भी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर के प्रमुख के स्थान मलिक नगर के निकट बड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के सड़क किनारे ही रखा है। इस मार्ग से हर समय लोगों की आवाजाही होती है और लोग ट्रांसफार्मर के निकट भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर फट जाए या और कोई तकनीकी कमी के ट्रांसफार्मर के तार जल कर गिर जाए तो वह वहां से गुजरने वालों के लिए काल साबित हो सकता है। इस बारे में उपखंड अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा कार्य पूरा

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Image
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि मुरादनगर। 29 मई 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। क्षेत्र के लोकदल व सपा नेताओं ने किसान घाट पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ नेता असलम खान, अबरार अल्वी, सपा नेता खालिद रब्बानी, अफजाल आदि उपस्थित रहे।

गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन

Image
गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन मुरादनगर। गांव रावली स्थित गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि अमोघ मार्शल आर्ट के संचालक मास्टर मुकेश सिद्धार्थ ने कैंप का शुभारंभ किया। कॉलेज प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौतम ने मुख्य अतिथि मुकेश सिद्धार्थ का गर्म जोशी से स्वागत किया।  इस अवसर पर मार्शल आर्ट टीम ने सेल्फ डिफेन्स का बेहतरीन प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं का मन मोह लिया। तीन दिन चलने वाले इस कैंप में अमोघ मार्शल आर्ट के संचालक मुकेश सिद्धार्थ कैंप के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं कोआत्मरक्षा हेतु आत्मरक्षक गुर भी सिखाएंगे। मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने मार्शल  आर्ट के छात्र-छात्राओं में कृष्णा, पवि चौधरी, नाभिया शर्मा, शगुन शर्मा व दीपांशी को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कैंप में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें भाग लें रहें हैं।

सामिया नाज़ को किया शहर के गणमान्य लोगों ने सम्मानित

Image
सामिया नाज़ को किया शहर के गणमान्य लोगों ने सम्मानित मुरादनगर। क्षेत्र की बेटी सामिया नाज़ ने अपने शहर का नाम रोशन कर जो कारनामा किया है वो सरहानीय है। जिस तरह से उन्होंने निशानेबाजी में अपना जोहर दिखाया वो क़ाबिले तारीफ रहा। बिटिया की इस जीत की खुशी में मुरादनगर के कुछ गणमान्य लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने 51000 रूपये निशानेबाजी में अपना जोहर दिखाने वाली मुरादनगर की बेटी सामिया नाज़ को बतोर इनाम दिए।  इस मौक़े पर हाजी परवेज़ चौधरी नगर अध्यक्ष सपा, इमरान एडवोकेट नगर अध्यक्ष बसपा, विकास त्यागी भाजपा पार्षद, सोनू त्यागी पार्षद, अनीश अली पार्षद, हाजी हसन अली पूर्व सभासद, मोनू त्यागी शहजादपुर, साजिद पठान, हाजी फरीद शैख, जावेद शैख, असलम, आसिफ चौधरी, तफसीर खान, रिजवान कुरैशी, फोजी भाई शैंकी त्यागी, जोनी त्यागी खिमावती, शादाब दीवान जी, शाहिद मलिक, पप्पल मलिक, सरफराज चौधरी, रईस अंसारी, फरीद अंसारी, हाजी मोनी अंसारी आदि लोग मोजूद रहे, जिन्होंने सामिया को पुरस्कार देकर उसका होसला बढ़ाया और सामिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। सामिया के वालिद जावेद मलिक व ता