Posts

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

Image
चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा मुरादनगर। व्यापारी से नगर पालिका अध्यक्ष  सईदुल्लाह खान बने, इस बार तीनों मित्र चेयरमैन पद के लिए मैदान में थे। लोग बताते हैं कि दामोदर दास अग्रवाल, जयप्रकाश अरोड़ा डेरी वाले और सईदुल्लाह खान आपस में मित्र भी थे। घरेलू संबंध थे। उस समय मुस्लिम मतदाताओं का तो ध्रुवीकरण हुआ ही, व्यापारिक साफ छवि के कारण उन्हें मुस्लिमों के साथ समाज के हर वर्ग से वोट मिला था। पहली बोर्ड बैठक में कुछ विकास कार्य पास किए गए। महीनों तक उन कार्यों के प्रारंभ न होने पर एक दिन अधिकांश सभासद पालिका कार्यालय पहुंचे।और पालिका अध्यक्ष से कार्यों के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने प्रमुख लिपिक को सभासदों के सामने ही बुलाकर कार्यों के बारे में पूछा। लिपिक ने बताया कि फाइल चली गई है कुछ खर्चा जाना है, इसी पर वह भड़क गए और कहा कि मैं किसी को रुपए दूंगा और न लूंगा, फिर किसी तरह कार्यों की फाइल पास हो पाई।  नर्क में तब्दील हो गई ईदगाह बस्ती की ओर ध्यान प्राथमिकता से दिया, जिसके कारण वहां के निवासियों को बहुत लाभ हुआ। इसके अलावा सभासदों द्वारा सुझाए गए। सभी कार्यों को करा

प्यासे को जल भूखे को खाना देना पुनीत कार्य - राधेकृष्ण अरोड़ा

Image
प्यासे को जल भूखे को खाना देना पुनीत कार्य - राधेकृष्ण अरोड़ा        मुरादनगर। भारत विकास परिषद ने रेलवे रोड पर डॉ. तोमर क्लिनिक के सामने निर्जला एकादशी व्रत के शुभ अवसर पर शर्बत कैंप का आयोजन किया। राधे कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को खाना देना पुनीत कार्य है।  इस बारे में फहीम सैफी ने बताया कि कैम्प में डॉ. राजपाल तोमर अध्यक्ष भारत विकास परिषद मुरादनगर, विरेंद्र सिंह सिरोही महासचिव भारत विकास परिषद, डॉ. फहीम सैफी महासचिव नीमा, वीरेंद्र गुप्ता, चमन सिंह, आर एन महेश संरक्षक भारत विकास परिषद, राधे कृष्ण अरोड़ा पूर्व नगर नगर पालिका अध्यक्षा रेखा अरोड़ा के पति, अशोक चौधरी, अशोक गुप्ता, दिनेश प्रधान, ओमेंद्र चंद्र दत्त, मास्टर जयपाल सिंह, अनुराग गुप्ता ओमसन पब्लिक स्कूल, रविंद्र कुमार, दुर्गेश शर्मा, आसिफ चौधरी, बंटी, सतीश आदि ने भरपूर सहयोग दिया। मुरादनगर। भारत विकास परिषद ने रेलवे रोड पर डॉ. तोमर क्लिनिक के सामने निर्जला एकादशी व्रत के शुभ अवसर पर शर्बत कैंप का आयोजन किया। राधे कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को खाना देना पुनीत कार्य है।  इस बा

राम अवतार बने किसान यूनियन के महासचिव

Image
राम अवतार बने किसान यूनियन के महासचिव  मुरादनगर। सरना निवासी रामौतार  त्यागी, को भारतीय किसान यूनियन का महासचिव मनोनीत किया गया है, मेरठ मंडल के अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह गुड्डू प्रधान, ने उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की है। कि वह संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।

नीमा डॉक्टरों ने किया पौधारोपण

Image
नीमा डॉक्टरों ने किया पौधारोपण  मुरादनगर। नीमा के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  चिकित्सकों ने ग्राम सहबिस्वा के कब्रिस्तान में पौधारोपण कर समाज को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर नीमा अध्यक्ष डॉ तोमर, नीमा नगर महासचिव डॉ फहीम सैफी, डॉक्टर नौशाद, डॉक्टर रफीक, मौलाना गुलजार, आसिफ चौधरी, समीर आदि मौजूद रहे।

केन्द्र सरकार कांग्रेस से घबराकर ई.डी. का ले रही है सहारा - महताब पठान

Image
केन्द्र सरकार कांग्रेस से घबराकर ई.डी. का ले रही है सहारा - महताब पठान  मुरादनगर। केंद्र सरकार द्वेष और नफरत की राजनीति कर लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। यह कहना है कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव महताब पठान का। एक भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल को ई . डी. का समन भेजकर भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। परंतु इतिहास गवाह है कांग्रेस ऐसी दमनकारी सोच के समक्ष न झुकी है और न कभी झुकेगी। कांग्रेस ने हमेशा सरकार की दमनकारी सोच का डटकर मुकाबला किया है और करती रहेगी। सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता भारत जोड़ो नारे के साथ संघर्ष के लिए तैयार है।

वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में

Image
वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में मुरादनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होगा।  महासम्मेलन के मेरठ मंडल के प्रभारी हेमंत सिंहल ने यहां समाज की एक बैठक में कहा की वैश्य समाज देश की बड़ी आर्थिक शक्ति है। जीडीपी में 80% प्रतिशत योगदान देने वाला यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हमें जो सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए था नहीं मिल पाया। जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता ने वर्ष 1982 में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की थी, जिसकी आज देश के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित है।  राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज का महा सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली में होने वाला है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भागीदारी करनी होगी। हमारी राजनीतिक भागीदारी हमें तभी मिल सकती है जब हम एकजुट हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में मंत्री वैश्य समाज के होते थे जबकि आज केवल त

2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान

Image
2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान मुरादनगर। मुरादनगर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मुराद गाजी  की दरगाह पर चादर चढ़ाकर लगने वाला 356 वा उर्स मेला मेले की विधिवत शुरुआत 2 जून से होगी। उर्स मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जब से मुरादनगर बसा है तब से लगातार उर्स मेला लगता चला आ रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से उर्स मेला नहीं लग पाया था। ईदगाह रोड पर स्थित मुरादनगर को बसाने वाले वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रति हजरत मोहम्मद मुराद गाजी रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह बनी हुई है। उन की दरगाह पर हर वर्ष  उर्स मेला लगता चला आ रहा है। जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है।  मेला कमेटी के प्रबंधक हामिद पठान ने बताया कि 2 जून को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी उसके बाद उर्स मेले का उद्घाटन किया जाएगा। हामिद ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी शिद्दत से दरगाह शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में हिस्सा लेते है। उर्स मेले की खासियत यह है कि हर वर्ष उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष हिंदू समाज से ही बनाय