Posts

Showing posts with the label नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सात दिवसीय योग साधना शिविर आयोजित

Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सात दिवसीय योग साधना शिविर आयोजित  नई दिल्ली।  मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से  24 राज्यों में 14 जून से 20 जून 2021 तक प्रातः 7 बजे से 8 बजे  तक लाइव वर्चुअल (Live Virtual) संस्था की राज्य स्तरीय  फेसबुक ग्रुपों में अलग-अलग अनुभवी योगाचार्यों द्वारा योगाभ्यास  कराया गया।   मानव उत्थान सेवा समिति एक आध्यात्मिक, समाज सेवी संस्था है। संस्था द्वारा समय समय पर प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को राहत प्रदान किया जाता है तथा अस्पतालों के मरीजों, अनाथालयों और गरीबो को कपड़े और फल वितरण किया जाता है।      इसके साथ साथ 21 जून 2021 को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योगाचर्य योगी अजय राणा जी द्वारा योगाभ्यास कराया गया।  इस अवसर पर  महात्मा हरि संतोषानंद जी ने कहा,  "योग  के अभ्यास करने से भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति संमभव है। आचार्य पतंजलि ने कहा - योगश्चित्तवृ

मैसर्स आईपीएसएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा कर्मचारियों का भुगतान न देने की धमकी

Image
मैसर्स आईपीएसएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा कर्मचारियों का भुगतान न देने की धमकी  दोनों के खिलाफ भारतीय लेबर यूनियन के द्वारा मालिक के ऑफिस पर किया गया धरना प्रदर्शन नई दिल्ली। मैसर्स आईपीएसएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जोगिंदर सिंह व दीपक जिनका ऑफ़िस चार शिव मूर्ति कंपलेक्स, ओल्ड रंगपुरी रोड, महिपालपुर एक्सटेंशन, नई दिल्ली है। उन्होंने अपनी साइटों पर कर्मचारियों से कम सिक्योरिटी वर्क का कार्य करवा कर बकाया भुगतान नहीं दिया। इस संबंध में भारतीय लेबर यूनियन वसंत कुंज नई दिल्ली ने पुलिस कमिश्नर नई दिल्ली को भी पत्र लिख कर सूचित किया है।  जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैसर्स आईपीएसएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जोगिंदर सिंह व दीपक कर्मचारियों के अपना पूर्ण भुगतान मांगने पर दोनों ने मिलकर उनको धमकी दी और कहा कि "अगर दोबारा भुगतान मांगने आए तो तुम्हारे हाथ पैर तुड़वा दूंगा। कोर्ट कचहरी से मैं डरता नहीं हूं। उससे निपटने के लिए मेरे पास खुद का वकील भी है। भूल जाओ कि तुम्हारा कोई रुपया बनता है। मैं ₹1 भी नहीं दूंगा चाहे कुछ भी कर लो