Posts

Showing posts with the label उत्तर प्रदेश

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विद्युत विभाग के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन

Image
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विद्युत विभाग के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन मुरादनगर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद को दिया। जिसमें विभाग एवं विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं में सुधार की मांग की गई। ज्ञापन के अनुसार बिजली की अघोषित कटौती के कारण व्यापार व उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अत्यंत कम है। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं। ओटीएस स्कीम घरेलू नलकूप के साथ-साथ वाणिज्य कनेक्शनों पर भी लागू की जाए। प्रदेश में बिजली की दरें अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक है उन्हें कम किया जाए।  अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी कार्यालय पर गलत बिलों को रिवाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजली के बिलों में सिक्योरिटी राशि दर्ज नहीं की जा रही है बिलों में सिक्योरिटी राशि दर्ज कर उन पर ब्याज देने के आदेश किए जाएं। नए उद्योग लगाने के लिए 10 साल तक विद्युत बिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 7.5 प्रतिशत छूट दी जाए। वाणिज्य कनेक्शन मे

शहर में झुग्गियों के बसे हैं कई गांव लगी आग तो हो सकता है बड़ा नुकसान

शहर में झुग्गियों के बसे हैं कई गांव लगी आग तो हो सकता है बड़ा नुकसान  मुरादनगर। शहर में झुग्गियों कि कई कालोनियां आबाद हैं जिनमें हजारों की संख्या में परिवार रहते हैं उनमें से कुछ रोहिंग्या भी बतलाए जाते हैं। झुग्गियां जिस जमीनों पर बसी हुई है जमीन मालिक उनसे हर महीना किराया भी लेते हैं। अधिकांश झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले कबाड़ बीनने का कार्य करते हैं जिसके कारण झुग्गियों के आसपास रबड़ प्लास्टिक पॉलिथीन आदि ज्वलनशील वस्तुओं के ढेर लगे रहते हैं। लेकिन वहां सुरक्षा के कोई ऐसे प्रबंध नहीं है यदि किसी कारणवश वहां किसी चीज में आग की चिंगारी पहुंच जाए और आग को भड़कने से रोका जा सके। हालात यह है कि यदि कबाड़ के छोटे से भाग में भी आग लग गई तो वह समस्त क्षेत्र को राख करने के बाद ही बुझ पाएगी। क्योंकि वहां पानी तक के पर्याप्त साधन नहीं है ऐसी ही कुछ झोपड़ियों में मेहनत मजदूरी बेलदारी आदि करने वाले लोगों के परिवार भी रहते हैं। झुग्गियों में अवैध है या वैध बिजली कनेक्शन भी हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए। पड रही भीषण गर्मी या बिजली के तारों से उठी चिंगारी वहां सब कुछ खत्म कर सकती है जिसमें जनहान

समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी

समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी  मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोगों की समस्याएं सुन उन्हें दूर करा रहे हैं। अधीनस्थों को भी समस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देशों के साथ मंत्रियों तक को टाइम टेबल से पाबंद कर दिया है। जिसके कारण अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है निश्चित समय में अपने कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं का गंभीरता से निदान करा रहे हैं लेकिन शायद यहां के नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों निर्देशों की परवाह न कर लोगों को धमका रहे हैं कि यदि समस्याएं लेकर मेरे पास आए तो जेल भिजवा दूंगा। इस बारे में नगर की नूरगंज कॉलोनी निवासियों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनकी कॉलोनी को पानी सप्लाई करने वाली ट्यूबवेल पिछले 2 महीने से खराब हुई पड़ी है जिसके कारण पानी की परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी चल रहे रोजा में लोगों को दूर-दूर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। पत्र में कहा गया है कि वह लोग कई बार अधिशासी अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे उन्होंने समस्या

पुस्तके सच्ची मित्र व मार्गदर्शक - विनोद जिंदल

Image
पुस्तके सच्ची मित्र व मार्गदर्शक - विनोद जिंदल  मुरादनगर। पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र के साथ ही सबसे अच्छी मार्गदर्शक भी हैं। शिक्षाविद लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल  ने एक विशेष भेंट वार्ता के दौरान पुस्तक दिवस के अवसर पर कहते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है बल्कि और ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि अब पूरे विश्व की पुस्तकों को हम पढ़ सकते हैं। आदि काल में जब मानव ने भाषा को लिपि में रूप दिया तो अस्थायी होते अक्षरों को स्थायित्व देने के लिए पत्थर पर लिखा। पत्तों पर लिखा। बोल कर पीढ़ी दर पीढ़ी देने वाला ज्ञान इस प्रकार लिपि बद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि जब कागज का आविष्कार हुआ तो वही ज्ञान कागज पर स्याही से अंकित होने लगा। वेद पुराण इतिहास, विज्ञान, उपन्यास, कविता, कहानी, नाटक मानसिक क्षमता भावनात्मक क्षमताओं की वृद्घि करती हैं। किताब अकेले पन की शांत वातावरण की संगिनी हैं। जितना समय पुस्तकों के साथ बताया जाए वह रात हो या दिन उतना ही ज्ञान प्राप्त है एक ही स्थान पर बैठे हुए संपूर्ण ब्रह्मांड का ज्ञान भी पुस्तकों में ही मिल जाता

पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना

पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना मुरादनगर। रैपिड रेल की कार्यदाई संस्था एनसीआरटीसी द्वारा कार्य के दौरान बिजली का केबिल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद उसे नहीं बदलवाया और विद्युत विभाग उस फीडर की विद्युत आपूर्ति दूसरे फीडर से जोड़ उसे भूल गया। डिफेंस कॉलोनी न्यू डिफेंस कॉलोनी बंबा रोड लक्ष्मी एनक्लेव सरकारी आवास सरकारी अस्पताल लगभग आधे शहर मे पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को गर्मी मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ा जलापूर्ति भी प्रभावित रही। और यदि दोनों विभागों ने सामंजस्य स्थापित कर केबिल जल्द ही नहीं बदल वाया तो लोगों को गर्मियों में भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। एसडीओ नितिन आनंद ने बताया कि फीडर 6 के लिए जाने वाली अंडर ग्राउंड केबिल लगभग 5 महीने पहले एनसीआरटीसी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसे जोड़ना कठिन था उस समय आपूर्ति के लिए फीडर 6 को फीडर 3 से जोड़ दिया था। रीजनल रेल के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करते हुए केबिल बदलवाने का आग्रह किया गया था परंतु अभी तक रीजनल रेल के अधिकारियों ने केबल नहीं बदलवाय

मंत्री बनने पर धर्मवीर प्रजापति को बधाई

Image
मंत्री बनने पर धर्मवीर प्रजापति को बधाई मुरादनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर डॉ धर्मवीर प्रजापति से क्षेत्र के लोगों ने मिलकर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। संस्था उत्थान एक नई पहल का प्रतिनिधि मंडल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति को बधाई दी तथा संस्था द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं की सहायता तथा अन्य किए जा रहे। जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े लोगों को रोजगार आदि और उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। मनोज ने बताया कि मंत्री ने शीघ्र ही मुरादनगर आने का आश्वासन तथा संस्था को आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

उपजा की जिला कमेटी का हुआ पुनर्गठन, राकेश शर्मा बने जिलाध्यक्ष

Image
उपजा की जिला कमेटी का हुआ पुनर्गठन, राकेश शर्मा बने जिलाध्यक्ष मुरादनगर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक ओम कृष्णा प्लाजा स्थित वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान के कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल द्वारा की गई तथा कमेटी की पुनर्गठन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वयोवृद्ध पत्रकार सच्चिदानंद पंत की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल मित्तल ने अपने संबोधन में पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार के साथ कोई भी समस्या पेश आती है तो सभी पत्रकारों का दायित्व है कि वह संगठित होकर उस समस्या के समाधान हेतु पीड़ित पत्रकार का साथ दें। बैठक के दौरान पत्रकार राकेश शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। नव मनोनीत जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बैठक में अपनी जिला कार्यकारिणी कमेटी घोषित करते हुए वयोवृद्ध पत्रकार सच्चिदानंद पंत, राकेश मोहन गोयल मुरादनगर, अनिल मित्तल, अरुण वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश सोनी मुरादनगर के संरक्षक, ओम प्रका

लापता बैंक अधिकारी का शव मिला

लापता बैंक अधिकारी का शव मिला मोदीनगर। लापता बैंक अधिकारी का शव गंग नहर से मिलने की सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों मैं शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस ने परिजनों को मृतक की शिनाख्त करने के लिए बुलाया है कुछ सहकर्मी अधिकारी रिश्तेदार उस स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं जहां गोताखोरों ने शव को गंग नहर से निकाला है। पुलिस पोस्टमार्टम को भेजने से पहले मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है नोएडा निवासी राहुल गौतम यहां पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह अचानक लापता हो गए, उनकी कार गंग नहर किनारे गांव डिंडोली के निकट मिली थी तभी से परिजन पुलिस सभी संभावित स्थानों पर तलाश में लगी थी। रविवार को गांव चित्तौड़ा के निकट गोताखोरों को गंग नहर से शव बरामद हुआ जिसे बैंक अधिकारी का बताया जा रहा है। हालांकि चित्तौड़ा जहां शव मिला है वह मसूरी थाना क्षेत्र में आता है वहां की पुलिस ने बताया है कि कुछ नजदीकी लोगों ने मृतक की शिनाख्त कर ली है पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।

बैंक अधिकारी का नहीं लगा सुराग नहर में तलाश कर रहे हैं गोताखोर

बैंक अधिकारी का नहीं लगा सुराग नहर में तलाश कर रहे हैं गोताखोर मुरादनगर। लापता हुए बैंक अधिकारी का कोई सुराग नहीं लग सका है पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर राहुल गौतम गुरुवार को अचानक लापता हो गए थे उनकी कार डिडौली के निकट गंग नहर के पास खड़ी मिली थी। पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश के साथ ही गंग नहर में कूदकर आत्महत्या भी मानते हुए गोताखोरों से गंग नहर में भी तलाश करा रही है उनके परिजन भी यहीं मौजूद हैं। बताया कि जल्द ही तलाश किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्षेत्र बन रहा नशे की मंडी बड़े आकाओं को नहीं पकड़ पाती पुलिस

क्षेत्र बन रहा नशे की मंडी बड़े आकाओं को नहीं पकड़ पाती पुलिस मुरादनगर। क्षेत्र नशे की मंडी बन रहा है। हर तरह के नशे कि यहां सहज उपलब्धता के कारण जहां पुलिस की कडाई के कारण नशे की दुकानें बंद हो चुकी है वहां तक से लोग यहां नशा करने खरीदने के लिए आते हैं। पुलिस नशे का छोटा मोटा काला कारोबार करने वालों को कभी-कभी पकड़ कर जानलेवा धंधे का खुलासा करने का दावा करती है लेकिन उससे मौत के सौदागरों का धंधा पूरी तरह बंद नहीं होता क्योंकि पुलिस छोटी मछलियों के आकाओं तक नहीं पहुंच पाती या जान पूछ कर उन पर शिकंजा नहीं कश्ती। ताज्जुब की बात है कि महीनों तस्कर शहर की पाॅश कॉलोनी में बैठकर नशे का जाल फैलाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी या फिर पुलिस ने जान पूछ कर पता नहीं किया। शुक्रवार को पुलिस विभाग की कई शाखाओं की टीम ने यहां की एक कॉलोनी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद करने का दावा करते हुए बताया है कि अपने आप को चैनल का रिपोर्टर बताने वाले युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ने के बाद यह खुलासा हुआ है और वह लोग लंबे समय से यहीं से अपना धंधा चला रहे थे। पुलिस के आला अधिकारी शायद अंधेरे में र

थाने से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में चोरी

Image
थाने से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में चोरी मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दुकान से चोर नगदी तथा सामान ले गए। आयुध निर्माणी गेट के सामने कस्बा निवासी सचिन गर्ग हार्डवेयर की दुकान गर्ग एंटरप्राइजेज के नाम से करते हैं। रात्रि में चोरों ने दुकान के गेट तोड़कर ₹10000 नगद इनवर्टर बैटरी तथा हार्डवेयर का सामान चोरी कर ले गए चोरी गए माल की सूची बनाई जा रही है तभी यह पता चलेगा कि चोर कितने का माल ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

बैंक का फील्ड ऑफिसर गायब अनहोनी की आशंका

बैंक का फील्ड ऑफिसर गायब अनहोनी की आशंका मुरादनगर। मेन बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत फील्ड ऑफिसर अचानक लापता हो गया जिसकी कार गांव डिंडोली के जंगल में गंग नहर के पास से बरामद हुई है। जिसको लेकर यहां पहुंचे उसके परिजनों ने बैंक पर जमकर हंगामा किया गंग नहर में भी डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया गया है। राहुल गोयल यहां बैंक में फील्ड ऑफिसर का कार्य देखता है गुरुवार को वह अपनी कार लेकर बैंक से निकला था घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को सुबह परिजन यहां पहुंचे उन्हें पता चला कि उसकी स्कोडा काली कार डिडोली के निकट खड़ी मिली है जिससे परिजनों में अनिष्ट की आशंका भर उठी और उन्होंने बैंक के अधिकारियों से उसका पता बताने को कहते हुए जमकर हंगामा किया इस बारे में परिजनों ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है।

रंगदारी न देने पर मारपीट, चलाई गोली

रंगदारी न देने पर मारपीट, चलाई गोली मुरादनगर। मंगल बाजार में दुकान लगाने वाले ने दबंगों को रंगदारी नहीं दिए जाने पर मारपीट तथा उसके घर पर धावा बोल परिजनों के साथ भी मारपीट तथा महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पठानान निवासी शाहरुख पुत्र सदाकत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह यहां मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बच्चों के कपड़ों की दुकान लगाता है। मंगलवार को उसने दुकान लगाई हुई थी यहीं के रहने वाले लोगों ने उससे हफ्ता मांगा उसके द्वारा इनकार करने पर उसके साथ गाली गलौज अभद्रता तथा भुगत लेने की धमकी देकर चले गए। अगले दिन वह लोग एकत्र हो उसके घर पहुंच गए और घर में मौजूद सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं से भी अभद्रता की व फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस बारे म थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं मिल सका।

अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा

अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा मुरादनगर। विधायक अजीत पाल त्यागी समर्थकों ने नहीं मानी हार देर तक मंत्री बनाए जाने की आस।क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद भी मंत्री की कुर्सी से दूर ही रह गए। कई दिनों से अजीत पाल त्यागी को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चाएं जोरों पर थीं। समर्थक राज्य कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की अटकले लगा रहे थे सोशल मीडिया पर कई सूचियां भी समर्थकों की ओर से साझा की गई थीं जिनमें मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी को मंत्री की सूची में दिखाया गया था। मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ फेरबदल हो सकता है लेकिन सूत्रों के अनुसार अजीत पाल त्यागी का नाम मंत्रिमंडल की सूची में नहीं है विधायक समर्थकों को उस समय झटका लगा जब शपथ लेने वाले अजीत पाल के बारे में जानकारी मिली सोशल मीडिया पर मंत्री पद की शपथ लेने वालों में शामिल अजीत पाल कानपुर देहात से विधायक चुने गए हैं और मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र हैं। इस बारे में लखनऊ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए कई स्थानीय नेताओं से संपर्क कर वास्तविकता जाननी चाही लेकिन उनके मोबाइल अनरी

बस की टक्कर से मां की मौत बेटा गंभीर घायल

Image
बस की टक्कर से मां की मौत बेटा गंभीर  घायल मुरादनगर। बस की टक्कर से मां की मौत तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मोदीनगर के हरमुख पुरी निवासी राजेश कुमारी 50 वर्ष पत्नी हरसरूप अपने पुत्र रितेश के साथ स्कूटी से गाजियाबाद दवा लेने गई थी। दुहाई के निकट पीछे से आ रही अनुबंधित बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।  घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राजेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया तथा रितेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

नीमा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Image
नीमा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन मुरादनगर। शहीदों की याद में शहीद दिवस पर ओम सन पब्लिक स्कूल में नीमा व भारत विकास परिषद ने संयुक्त पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शुभारंभ आर एन महेश, संरक्षक भारत विकास परिषद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में छात्र छात्राओं, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। ओम सन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं। दिनेश प्रधान ढिंडार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। आर एन महेश ने कहा हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, डॉ.राजपाल तोमर, नगर अध्यक्ष नीमा एवं भारत विकास परिषद् ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती। नगर नीमा महासचिव डॉ फहीम सैफी ने कहा कि रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। शिविर में जिला चिकित्सालय गा बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के तोमर, डॉ संदीप पवांर, वि

घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क

घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क मुरादनगर। घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 15 दिन पहले बनाई गई टाइल्स रोड उखड़ने बिखरने लगी है। मेरठ दिल्ली रोड विकास खंड कार्यालय के बराबर से मलिक नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर नगर पालिका ने मोटी लागत से टाइल रोड बनवाया है रोड को बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं। सड़क में लगाई गई टाइल्स फटने उखड़ने बिखरने लगी हैं सड़क किनारे बनाई गई दीवार टूट रही है। ऐसे नव निर्माण को देखकर स्थानीय निवासी भी अपना माथा पकड़ कह रहे हैं कि अभी सड़क बनने के बाद बारिश जैसी भी स्थिति नहीं बनी है जिससे कह दिया जाए कि सड़क 15 दिन में ही ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जैसे कि उसे बने वर्षों बीत गए हों ।नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लगातार घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायतें लोग कर रहे हैं। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है वह उस और जाकर भी नहीं देख रहे शायद श्मशान घाट जैसे किसी बड़े हादसे का उन्हें दोबारा इंतजार है। ब्रिज विहार में निर्माणाधीन कार्य में घटिया सामग्री की शिकायत पर वहां से कुछ सामग्री हटवा दी गई थी लेकिन निर

शहीद दिवस पर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
शहीद दिवस पर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद सुखदेव, राजगुरु व सरदार भगत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भैया मृदुल त्यागी ने कविता पढ़कर सभी की आंखों को नम कर दिया, इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी, वरिष्ठ आचार्य हरीश त्यागी, उप प्रधानाचार्य कमल सिंह, अशोक नागर, सुधीर गौड़, मीनू चौधरी, रजनीश वर्मा, सोनिका चौधरी, मोना त्यागी, कुंती जिंदल, पल्लवी, रेखा, हर्षिता सांगवान, अरविंद कुमार, अमित चौधरी, महेश तोमर, डी एस राना, वर्षा, सविता त्यागी, दीपशिखा, सुरभि, रिंकू राय, सलोनी, दीपमाला, अंकित कुमार, रेशम आदि उपस्थित रहे। हरीश त्यागी ने बताया कि इस मौके पर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश

Image
अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश मुरादनगर। क्या गंदगी के ढेरों पर आयोजित किया जाएगा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम, नगर पालिका ने लगवाए अंबेडकर पार्क में कूड़े के ढेर। कोरोना के कारण अंबेडकर जयंती पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम कई बार से आयोजित नहीं किए जा रहे थे लेकिन इस बार पार्क में भव्य कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं उसको लेकर समाज के लोग वहां बैठक आदि कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए एकत्र होते हैं। लेकिन वहां लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को वहां रुकने में भी परेशानी होती है जैसे तैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की गंदगी दूर हुई थी लेकिन नगर पालिका परिषद ने पार्क को पहले जैसी स्थितियों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया दिखता है। जिसके कारण बाबा साहब के अनुयायियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। दिल्ली मेरठ हाईवे पर विकास खंड कार्यालय के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क है जिसका निर्माण उनके अनुयायियों की लंबी लड़ाई के बाद हो सका था ।पार्क के सौंदर्य करण के साथ ही वहां संविधान रचीयता की प्रतिमा भी स्थापित है वर्षों से यहां अं

आम कार्यकर्ताओं से मिलने का रास्ता खोले कांग्रेस हाई कमान - महताब पठान

Image
आम कार्यकर्ताओं से मिलने का रास्ता खोले कांग्रेस हाई कमान - महताब पठान मुरादनगर। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव महताब पठान ने शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि वरिष्ठ नेता सीधे कार्यकर्ताओं से मिलें तथा पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करने वालों को पद दिए जाएं जिससे एसी में बैठ कर झूठी रिपोर्ट देने वालों का पर्दाफाश हो सके तभी पार्टी धरातल पर मजबूत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सीधे वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिल पाते और उन्हें असलियत का पता नहीं चलता पार्टी कमजोर होने का यह एक बड़ा कारण है।