बिजली लाइनें बनी अभिशाप - मनोज टिंकल सभासद

बिजली लाइनें बनी अभिशाप - मनोज टिंकल सभासद मुरादनगर। बिजली की हाईटेंशन लाइन से उतरे करंट की चपेट में आने से गांव बसंतपुर सैंतली में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व लोगों के महंगे इलेक्ट्रिक सामान फुंक गए। विद्युत लाइनों के कारण जब भी जनधन की हानि होती है नगर की दर्जनों कालोनियों के निवासियों की बेचैनी बढ़ जाती है। क्योंकि यहां गंगा विहार व्रज विहार जीतपुर मलिक नगर शिवम विहार शंकर विहार राधेश्याम विहार आदि कालोनियों में बड़ी संख्या में लाइनों के नीचे मकान बने हुए हैं। कुछ लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण प्रॉपर्टी डीलरों से लाइनों के नीचे सस्ते प्लॉट लेकर उनमें अपने आशियाने बनाए हुए हैं। कुछ कालोनियों में विद्युत विभाग ने जबरन मकानों के ऊपर बिजली की लाइनों का जाल बिछा दिया। कालोनियों मैं लाइने जर्जर हो टूटती रहती हैं जिससे विद्युत आपूर्ति तो बाधित होती ही है। अनगिनत हादसे भी हो चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों की जाने अकाल काल के गाल में समा गई। नियमानुसार हाईटेंशन लाइनों के नीचे निर्माण नहीं होना चाहिए यह नियम कहने भर के लिए है ऐसे स्थानों पर जब लोग निर्माण कार्य कराते हैं। उस समय विद्युत व