Posts

Showing posts from May, 2021

बिजली लाइनें बनी अभिशाप - मनोज टिंकल सभासद

Image
बिजली लाइनें बनी अभिशाप - मनोज टिंकल सभासद मुरादनगर। बिजली की हाईटेंशन लाइन से उतरे करंट की चपेट में आने से गांव बसंतपुर सैंतली में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व लोगों के महंगे इलेक्ट्रिक सामान फुंक गए। विद्युत लाइनों के कारण जब भी जनधन की हानि होती है नगर की दर्जनों कालोनियों के निवासियों की बेचैनी बढ़ जाती है। क्योंकि यहां गंगा विहार व्रज विहार जीतपुर मलिक नगर शिवम विहार शंकर विहार राधेश्याम विहार आदि कालोनियों में बड़ी संख्या में लाइनों के नीचे मकान बने हुए हैं। कुछ लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण प्रॉपर्टी डीलरों से लाइनों के नीचे सस्ते प्लॉट लेकर उनमें अपने आशियाने बनाए हुए हैं। कुछ कालोनियों में विद्युत विभाग ने जबरन मकानों के ऊपर बिजली की लाइनों का जाल बिछा दिया। कालोनियों मैं लाइने जर्जर हो टूटती रहती हैं जिससे विद्युत आपूर्ति तो बाधित होती ही है। अनगिनत हादसे भी हो चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों की जाने अकाल काल के गाल में समा गई।  नियमानुसार हाईटेंशन लाइनों के नीचे निर्माण नहीं होना चाहिए यह नियम कहने भर के लिए है ऐसे स्थानों पर जब लोग निर्माण कार्य कराते हैं। उस समय विद्युत व

रीति-रवाजों के साथ गाय का अंतिम संस्कार

Image
रीति-रवाजों के साथ गाय का अंतिम संस्कार  मुरादनगर। समाजसेवियों तथा पुलिसकर्मियों ने सड़क दुर्घटना में मृत गाय का हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जो लोगों में चर्चा बना हुआ है। इस बारे में गौ सेवक गुलशन राजपूत ने बताया कि  रात नेशनल हाईवे 58 स्थित मेरठ - दिल्ली रोड पर एच एल एम कॉलेज के सामने किसी अज्ञात वाहन ने एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण गौ माता की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि रोड के बीच में गौमाता पड़ी है। सैकड़ों लोग रोड़ से गुजर रहे हैं लेकिन किसी ने भी उस और ध्यान नहीं दिया। जेसीबी बुलाकर गौमाता का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर आई•टी•एस• चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल देवेश यादव सहित  अनुभव शर्मा, शिवा शर्मा, विकास त्यागी, आदि ने सहयोग दिया।

मस्जिदों का कराया सैनिटाइजेशन

Image
मस्जिदों का कराया सैनिटाइजेशन मुरादनगर। कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। घर ही नहीं धार्मिक स्थलों को भी सेनीटाइज किया जा रहा है। वार्ड 21 चौड़ा खडंजा स्थित फिरदौस मस्जिद को सेनीटाइज कर सफाई भी कराई गई। इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महताब पठान ने  बताया कि महामारी की रोकथाम के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं बिट्टू बाल्मीकि अजीत ने मस्जिद के बाहरी भाग तथा हाफिज तलहा आदि ने अंदर के कार्य में सहयोग किया।

दुष्कर्मी, चोर, शराब तस्कर, स्विमिंग पूल संचालक गिरफ्तार

दुष्कर्मी, चोर, शराब तस्कर, स्विमिंग पूल संचालक गिरफ्तार मुरादनगर। पुलिस ने दुष्कर्मी, चोर, शराब तस्कर कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर स्विमिंग पूल संचालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी कर्मवीर पुत्र राम के खिलाफ दुष्कर्म अश्लील वीडियो वायरल करने की रिपोर्ट क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला की गुहार पर उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई थी।  गांव नेकपुर के प्राथमिक विद्यालय से बैटरी चोरी की रिपोर्ट प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कराई थी। चोरी में भूरा पुत्र युसूफ निवासी नेकपुर गांव सुराना निवासी बिट्टू और नीरज से 115 पावे शराब आबकारी पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान बरामद हुई। गांव नवीपुर के निकट अवैध रूप से बनाए गए स्विमिंग पूल में कोरोना दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए संचालक संदीप कुमार लोगों से प्रति घंटे की दर से रुपए वसूल तैराकी करा रहा था। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चारों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना से बचाव हेतु घर पर मास्क बनाकर किया जा रहा है मास्क ‌वितरण

Image
कोरोना से बचाव हेतु घर पर मास्क बनाकर किया जा रहा है मास्क ‌वितरण लोनी। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोनी ब्लॉक के आत्मविश्वास महिला मंडल, राम विहार द्वारा जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राम विहार मे ही स्वयं अपने हाथों से मास्क तैयार कर, उनका वितरण किया गया। आत्मविश्वास महिला मंडल की अध्यक्ष मानसी ने कहा कि हमारे द्वारा जो मास्क तैयार किये गए है उन्हें अच्छे से धोकर ही बांटा जा रहा है और हर व्यक्ति से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वो मास्क को धोकर ही पहने और दिन में कम से कम एक बार जरूर धोये जिससे मास्क में उपस्थित वायरस नष्ट होते रहे। लोनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब द्वारा जो ऐसी परिस्थिति में भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनसे मास्क लगाने, सभी से बिना काम बाहर न जाने और सोशल डिस्टेंस अपनाने के साथ साथ कोरोना प्रोटोकोल अपनाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान प्रमोशन भी उपस्थित रही।

कोरोना काल की इस बंदी में व्यापारियों को मिले सहायता - शहजाद चौधरी

Image
कोरोना काल की इस बंदी में व्यापारियों को मिले सहायता -  शहजाद चौधरी                 ज्ञापन सौंपते हुए  व्यापारी मुरादनगर। 1 जून से सभी बाजार खोलने कोरोना प्रभावित व्यापारियों को सरकार से मदद दिए जाने की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की गई।कार्यकारिणी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई  जिसमें जिले के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन भेजने की सहमति बनी। अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम भेजने का सुझाव दिया। चौधरी ने बताया की वर्ष 2020 से कोराना महामारी के कारण नुकसान की भरपाई व्यापारी अभी तक भी नहीं कर पाया था और इस वर्ष 2021 में कोरोना महामारी व्यापार व्यापारियों के लिए घातक हो रही है। चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना काल मे मृतक व्यापारियों को 10 लाख रूपये का आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए। प्रदेश के बन्द व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के बिजली के बिल पूर्ण माफ किए जाएं। सभी तरह के बाजार 1 जून से पूर्ण रूप या अधिक समय  के लिए खुलने चाहिए। लॉकडाउन के समय में जिन व्याप

चौधरी साहब की आवाज़ भी सुनाई देती है जयंत को मजबूत करने की आवश्यकता - गिरीश चौधरी

Image
चौधरी साहब की आवाज़ भी सुनाई देती है जयंत को मजबूत करने की आवश्यकता - गिरीश चौधरी  मुरादनगर। आज भी ऐसा लगता है जैसे चौधरी साहब आवाज देकर बुला रहे हों। उनकी आवाज अभी तक कानों में गूंज रही है। हमें लगता है कि वह हमारे आसपास ही हैं। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल के सचिव गिरीश चौधरी का। उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह का व्यवहार ऐसा था कि जो भी एक बार उनसे मिल लेता था वह उन्हीं का हो जाता था। उन्होंने बताया कि उनकी हालत खराब होने पर जयंत चौधरी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी। उसे सुनकर ऐसा लगा जैसे संसार लूटने जा रहा हो और थोड़ी देर में ही मुझे भी बुखार हो गया। उनके निधन का पता चलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक निराशा छा गई। ऐसा लगता है जैसे हम अनाथ हो गए हैं।  उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह स्वयं लोगों से मिलकर उनके दुख दर्द सुनते समस्याओं का निराकरण कराते थे। यदि वह मौजूद नहीं होते थे जयंत चौधरी उनकी जिम्मेदारी संभालते थे। कभी-कभी दोनों ही मौजूद नहीं रहते थे तब मुझे फोन कर कहते थे कि गिरीश तुम लोगों के बीच रहकर उनकी समस्या सुन उनका समाधान कर

घरेलू गैस सब्सिडी बंद करना गरीबों से छल - निजाम चौधरी

Image
घरेलू गैस सब्सिडी बंद करना गरीबों से छल - निजाम चौधरी मुरादनगर। सरकार देश की जनता के साथ छल कर रही है। गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन के नाम पर बेहूदा मजाक किया जा रहा है। सरकार ने अप्रैल 2020 से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद की हुई है। यह बातें आजाद समाज पार्टी के सहारनपुर वाराणसी संभाग प्रभारी तथा मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मजदूर नेता निजाम चौधरी ने कहते हुए बताया कि सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर उन्हें धोखा दे रही है। इस योजना के अंतर्गत खूब कनेक्शन बांटकर सरकार ने वाहवाही बटोरी। वहीं आम उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत देने के लिए सिलेंडर की रिफलिंग पर सब्सिडी देने का प्रावधान भी किया गया लेकिन सरकार ने सभी उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद कर दी। जिसके कारण गरीबों के गैस सिलेंडर खाली हैं और महिलाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में धुआं रहित रसोई फिर धुएं से भर गई है।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब उत्थान के नाम पर उनको भ्रमित कर अमीरों को और अमीर बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन देख

मुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रख नहीं बढ़ने दिए बिजली के दाम - गोपाल अग्रवाल

Image
मुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रख नहीं बढ़ने दिए बिजली के दाम - गोपाल अग्रवाल मुरादनगर। सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता के हितों कोरोना महामारी के कारण आर्थिक परेशानियों को देखते हुए बिजली के दाम न बढ़ाकर सहृदयता का परिचय देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की जनता को हर संभव सहायता प्रदान कर अतिरिक्त महंगाई बढ़ने से होने वाली दिक्कतों को कम करना है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियां निरंतर बिजली के दाम बढ़ाए जाने की मांग कर रही थीं। कंपनियों ने बिजली के बिलों में वृद्धि की तैयारी कर ली थी लेकिन उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली कंपनियों से कामों में किसी भी प्रकार की वृद्धि न करने के स्पष्ट आदेशों से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोराना को लेकर गंभीरता से सभी प्रयास कर रही है और जनता को भी अधिक से राहत मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। 

वृक्ष ही ऑक्सिजन का एकमात्र समाधान - युवा जल सरंक्षण समिति

Image
वृक्ष ही ऑक्सिजन का एकमात्र समाधान - युवा जल सरंक्षण समिति मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति की टीम सदस्यों द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान। इस अवसर पर मधुसूदन सिंह सिसोदिया नगर अध्यक्ष पिलखुवा ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह हम जानते  ही हैं। साथ ही कोरोनावायरस जैसी महामारी ने यह साबित भी कर दिखाया है आज ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जहां हॉस्पिटलों द्वारा मनमानी धनराशि वसूली जा रही है। वहीं वृक्षों द्वारा यह निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि भविष्य में हमारे बच्चों के कंधों पर स्कूल बैग की जगह ऑक्सीजन सिलेंडर न हों। हम सभी को युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण भी करना होगा। समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज, विकास, अमरीश कुमार, अमित कुमार द्वारा वृक्षारोपण करने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुष्टाहार वितरण में धांधली, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

Image
पुष्टाहार वितरण में धांधली, महिलाओं ने  लगाए गंभीर आरोप         आरोप लगाने वाली महिलाओं की फ़ोटो मुरादनगर। बच्चों गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले पुष्टाहार के वितरण में भारी धांधली की जा रही है। वितरण केंद्र से सामान न दिए जाने पर महिलाओं में हंगामा कर दिया। ग्राम मोहम्मदपुर देधा में ग्राम पंचायत पंचायत कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्टाहार वितरण का केंद्र बनाया हुआ है। बुधवार को दाल तेल व अन्य पुष्टाहार बांटे जा रहे थे। बड़ी संख्या में पात्र महिलाएं वहां पहुंची काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें यह कहकर वहां से जाने के लिए कहा गया कि सामान खत्म हो गया है। जिससे महिलाएं भड़क उठीं उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ को सामान दिया जाता है। सभी पात्रों को नहीं दिया जाता महिलाओं का कहना था कि हर महीने उन्हें इसी तरह परेशान किया जाता है और जब घटिया गेहूं चावल होता है उसे बांटा जाता है दाल तेल व अन्य महंगे सामान वितरित नहीं किए जाते।  अमिता, लक्ष्मी, रेखा, सिद्धि, कल्पना, चांदनी, दुर्गेश, जानकी, सुषमा, बीना, सोनिया, निहारिका आदि ने  बताया कि पिछले महीने पु

गांव को कोरोना से मुक्त रखना ही मेरी प्राथमिकता है - लोकेश एडवोकेट

Image
गांव को कोरोना से मुक्त रखना ही मेरी प्राथमिकता है - लोकेश एडवोकेट मुरादनगर। सर्वप्रथम गांव को कोरोना मुक्त रखना है। शपथ ग्रहण से पहले ही गांव में सैनिटाइजेशन फागिंग जैसे कार्य प्रारंभ करा दिए थे यह कहना है रघुनाथपुर जलालपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लोकेश कुमार एडवोकेट का। उन्होंने बताया कि अब शपथ के साथ ही कार्य कराने की जिम्मेदारी भी मिल गई है। गांव वासियों द्वारा मुझ पर भरोसा कर मुझे प्रधान बनाकर जिन कार्यों की उम्मीद की है। उन्हें पूरा कराने के प्रयास करूंगा लोकेश ने बताया कि प्राथमिकता से कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। पूरे गांव को सैनिटाइज फागिंग कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा सुझाव के कार्यों को पंचायत सदस्यों के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे।

बड़का प्रधान साबिया परवीन ने उपलब्ध कराई मेडिकल किट

Image
बड़का प्रधान साबिया परवीन ने उपलब्ध कराई मेडिकल किट  मुरादनगर। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण कर मिली जिम्मेदारियों को पूरा करने का काम प्रारंभ कर दिया है। बड़का आरिफपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सबिया परवीन ने गांव में सैनिटाइजेशन फागिंग सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही जिन लोगों को बुखार व कई रोगों के निदान में सहायक किट दिए जाने की आवश्यकता है उन्हें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान के पति वजीर आजम ने  बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी संभव होगा वह प्रयास किए जाएंगे गांव वासियों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कोरोना को लेकर सरकार द्वारा निर्देशित दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा सुझाए गए आवश्यक विकास कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ कराए जाएंगे कोई भी परेशानी होने पर गांव के लोग किसी भी समय संपर्क करेंगे। उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा गांव में चलाए गए सफाई सैनिटाइजेशन फॉगिग का खंड विकास अधिकारी डॉ अजितेश सिंह ,और ग्राम पंचायत सचिव गौरव कुमार ने निरीक्षण किया।

जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छी पहल

Image
जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छी पहल मुरादनगर। इस त्रासदी में लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर मुनाफा कमाने वाले लोगों की कमी नहीं है। जहाँ कुछ लोगो ने मेडिकल उपकरण व दवाईयों आदि की कालाबाजारी कर मानव जाति को कलंकित किया है। वहीँ समाज मे बहुत लोगो ने इस  विपत्ति काल में सेवा कार्य किए हैं। यहाँ टंकी रोड पर स्व. जय प्रकाश गोयल की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों सुशील गोयल, अनिल गोयल, राजकुमार गोयल व दीपक गोयल द्वारा एक नई पहल कर मात्र 500 रु. में ऑक्सीमीटर तथा साथ मे स्टीमर एवं मास्क फ्री दिया जा रहा है। भाजपा शहर मंडल से दीपक गोयल ने बताया कि पूज्य पिता जी की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के लिए यह शुरुआत की गई है ताकि कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके इस अवसर पर राकेश मोहन गोयल, बुध प्रकाश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल आदि मौजूद रहे।

निशुल्क गैस कनेक्शन के लिए करें आवेदन - विनोद जिंदल

Image
निशुल्क गैस कनेक्शन के लिए करें आवेदन - विनोद जिंदल मुरादनगर। प्र धानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नए गैस कनेक्शन के फॉर्म भरे जा रहे हैं। पात्रों को यह निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे इस बारे में भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  सरकार कुछ वर्गों को इस योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। उसके लिए राशन कार्ड की फोटो कॉपी ,दो फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है। जो राशन कार्ड में नाम लिखे हैं उन सभी सभी के आधार की फोटोकॉपी बैंक पास बुक की फोटोकॉपी संलग्न होंगी, लेकिन जो राशन कार्ड में नाम लिखे हुए हैं उनमें से अगर किसी के पास भी गैस कनेक्शन है तो वह इस योजना के पात्र नहीं होगे।

फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा नहीं होते तो स्थिति और खराब होती : हरमीत सिंह गुजराल

Image
फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा नहीं होते तो स्थिति और खराब होती : हरमीत सिंह गुजराल गाजियाबाद। कोविड-19 ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिससे सभी वर्ग परेशान हैं। ऐसे मे कोरोना योद्धा आगे नहीे आते तो स्थिति भयावय हो जाती। एक वार्ता के दौरान हरमीत सिंह गुजराल जनरल सेक्रेटरी बैंक आॅफ इंडिया, आॅफिसर एसोसिएशन नोर्थ वेस्टर्न यूनिट ने कहा कि अगर फ्रंटलाइन योद्धा नहीं होते तो स्थिति और खराब होती। एक वर्ग जिसने सिरों को कस कर रखा है वह है बैंकिंग कर्मचारी।  इन आर्थिक सैनिकों ने हमारी अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए महामारी के दौरान वित्तीय सेवाओं का प्रवाह सुनिश्चित किया है, उसी चमकती अर्थव्यवस्था पर हमारी सरकार शेखी बघार रही हैं। बैंकरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, फिर भी उनके लिए टीकाकरण की उम्मीद तेजी से फीकी पड़ रही है।सरकार को जल्दी ही कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और बैंकरों और वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण और उचित देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भारत फिर से चमक सके। हरमीत सिंह गुजराल जनरल सेक्रेटरी बैंक आफ इंडिया, आफिसर एसोसिएशन नोर्थ वेस्टर्न यूनिट

विवेक साहस हर समस्या से दिला सकता है मुक्ति. विनोद जिंदल

Image
विवेक साहस हर समस्या से दिला सकता है मुक्ति. विनोद जिंदल  मुरादनगर। हम सब इतने सक्षम हैं कि हर समस्या का चाहे वह कितनी ही भयावह प्रतीत होने वाली क्यों ना हो स्वयं विवेक से उसका समाधान ढूँढ सकते हैं। यह बातें समाजसेवी शिक्षाविद विनोद जिंदल ने वार्ता के दौरान कहते हुए कहा कि हमारे पास प्रभु ने वह शक्ति दी है कि हम हर प्रतिकूल परिस्थिति को अनुकूल में परिवर्तित कर सकते हैं। उसके लिए हमें सिर्फ धैर्य सूझबूझ एवं साहस की ज़रूरत होती है । जिन्दल ने कहा कि यही नियम हमारे वर्तमान में संक्रमण की महामारी की परिस्थितियों पर भी अक्षरशः लागू होता है। हमारी सूझबूझ, धैर्य व सावधानी ही हम सब को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाएगी। परन्तु अगर हम असावधान हैं तो हम न केवल अपने परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र के लिए परेशानी के कारण बन सकते हैं। इतने दिन से हम सब ने सावधानी रखी है इस समय वास्तव में अतिरिक्त धैर्य एवं सावधानी की आवश्यकता है। अधीर न हो अनलाकडाउन में विशेष रूप से सचेत रहें जब तक बहुत ही अवश्यक न हो घर से बाहर कदम मत निकालिये बाज़ार की बजाय घर ही सुरक्षित है। हम स्वयं को सुरक्षित रख कर ही इस महामारी

बैंकों के अधिकांश कर्मचारी संक्रमित लेनदेन प्रभावित

Image
  बैंकों के अधिकांश कर्मचारी संक्रमित लेनदेन प्रभावित मुरादनगर। अगर आप बैंक से रुपया निकालने जा रहे हैं और वह भी बड़ी धनराशि और नगद जमा करना है तो कुछ दिन रुक कर बैंक जाएं हो सकता है कि आपको आपके अकाउंट में रुपए जमा होने के बावजूद रुपए न मिल सकें और जमा करने वालों को भी बैंक से निराश होकर लौटना पड़ सकता है। जहां तक संभव हो बैंकों द्वारा स्थापित रुपए जमा करने वाली मशीन तथा एटीएम का इस्तेमाल करें। कोरोना की दूसरी भयावह लहर ने बैंक कर्मचारियों को भी बड़ी संख्या में अपनी चपेट में ले लिया है। 70% से अधिक बैंक कर्मी संक्रमित मिलने के बाद इलाज के लिए छुट्टी पर हैं। बड़ी-बड़ी शाखाओं की भी स्थिति खराब है पूरे स्टाफ में से 2. 3 कर्मचारी बैंक चला रहे हैं। कहीं-कहीं शाखा प्रबंधक एक सहयोगी के साथ बैंकिंग का पूरा कार्य देख रहे हैं। बैंकों में हर कार्य के लिए योग्य कर्मचारी होते हैं लेकिन इस समय वह अनुपस्थित हैं। इसलिए बहुत से कार्य बैंक में मौजूद कर्मी नहीं कर पाते जिससे लोगों को परेशानी होती है। आंशिक रूप से लगे लॉकडाउन के दौरान बैंकों में रुपए जमा करने वाले बहुत कम हो गए हैं जबकि निकासी के लिए उपभ

कांग्रेसी पास सत्तासीन फेल -

  कांग्रेसी पास सत्तासीन फेल ...... मुरादनगर। पत्रकार साजिद अली के निधन पर कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उनके परिवार को भेजे गए शोक सांत्वना संदेश ने लोगों में एक चर्चा भी शुरू कर दी है। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता कितने ही गुटबाजी में फंसे हैं लेकिन वह अपने क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द को वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाते हैंं और प्रयास करते हैं कि उनके स्तर से लोगों की मदद हो सके वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता इस कार्य में विफल हैंं। लोगों का कहना है कि किसी के किसी अपने के बिछड़ने पर अथाह धन-संपत्ति के स्थान पर सहानुभूति के दो शब्द भारी पड़ते हैं। पीड़ित के मन को सांत्वना अधिक मजबूत बनाती है नेकपुर निवासी पत्रकार साजिद अली के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र भेज परिवार को शोक व संवेदना भेजी हैं। ऐसे पत्र राजनेताओं द्वारा भेजे जाते हैं लेकिन उनके पीछे स्थानीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैै। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के लिए संभव ही नहीं है कि वह किसी क्षेत्र की घटना के बारे में जानकारी रख सके संबंधित क्षेत्र

क्या रेलवे रोड पर करोना खत्म हो गया ?

 क्या रेलवे रोड पर करोना खत्म हो गया ? मुरादनगर। क्या रेलवे रोड पर कोरोना नियंत्रण के लिए लगाया गया लाकडाउन अनलॉक हो गया है। देखने से ऐसा ही प्रतीत होता है जहां दिन में भी बाजार बंद हैं रेलवे रोड पर रात्रि में दुकाने खुल रही हैं। रेलवे रोड पुलिस चौकी से सटी किराने की दुकानों से दुकानदार ग्राहकों को धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं। कई कई ग्राहक एक साथ दुकानों में सामान लेने के लिए घुस जाते हैं सड़क पर भीड़ न दिखे इसलिए दुकानदार उन्हें दुकान के अंदर बुला लेता है। गेहूं की दुकानों पर खरीद बेच की जा रही है। दिन ढलने के बाद रेलवे रोड पर स्थित साइकिल स्टैंडों में भी चहल पहल हो जाती है जहां लोग देर रात तक जमे रहते हैं। कई जगह तो लोग पैग लगाने के लिए ही एकत्र होते हैं। रेलवे रोड पर पुलिस भी मौजूद रहती है चौकी के निकट कोरोना को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं लेकिन शायद पुलिस रेलवे रोड पर मेहरबान है तभी तो वहां रात में भी बहुत कुछ चलता रहता है। वहां कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस चौकी के पीछे स्थित दुकानों पर मनमानी हो रही है।

सुराना प्रधान पति सहित 400 से अधिक पुलिस के निशाने पर

सुराना प्रधान पति सहित 400 से अधिक पुलिस के निशाने पर मुरादनगर। ग्राम सुराना की नवनिर्वाचित प्रधान उनके पति तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थक अन्य ग्रामीण गिरफ्तार हो सकते हैं। प्रधान पति यजुवेंद् जंगली फौजी की तलाश पुलिस मोदीनगर में हुए अक्षय सांगवान हत्याकांड में कर रही है। वहीं ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान सहित 56 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हैं वहीं 356 अज्ञात के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हैं। लगभग 400 आरोपियों में महिला एकमात्र ग्राम प्रधान ही हैं उस दौरान मौजूद बाकी महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई या पुलिस ने महिलाओं को जानबूझकर अनदेखा कर दिया। एस आई हरेंद्रसिंह की ओर से मुकदमा कायम कराया गया था। कि वह हमराह किशनपाल सिंह व चालक  प्रहलाद सिंह  को साथ लेकर चौकी क्षेत्र रावली के गांव सुराना में  गस्त करते हुए जिला सहकारी बैंक ऑफ बड़ौदा को चेक करने हेतु जा रहे थे। गांव के यदुवेंद्र उर्फ जंगली फौजी के मकान के सामने से लगभग गेट की तरफ को 500 मीटर सड़क ट्रैक्टर का टेंपो लाइन में लगे खड़े थे। तथा जिन पर काफी संख्या में लोग बैठे सड़क सड़क के दोनों पर भारी संख्या में व्यक

व्यापारियों के बारे में भी सोचे सरकार - मुनेश जिंदल

Image
 व्यापारियों के बारे में भी सोचे सरकार - मुनेश जिंदल मुरादनगर। सरकार मजदूरों को सहायता कर रही है व्यापारियों के हालात मजदूरों से भी ज्यादा खराब हो गए छोटे व्यवसायिक संस्थान चलाने वाले समस्त कर बिजली मजदूरों के वेतन के साथ ही अपने परिवारों के पालन पोषण बिना किसी सहायता के कर रहे हैं। जिसके कारण वह भारी परेशानियों में हैं राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के मुनेश ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि लघु व्यापारियों को भी मजदूरों के समान सहायता दी जाए। क्योंकि व्यापारी अपना दुख दर्द सड़क पर लेकर नहीं आ सकता इसलिए सरकार को इस वर्ग की भी चिंता करनी चाहिए। 

मुरादनगर बना कालाबाजारी की मंडी स्थानीय पुलिस मौन

Image
  मुरादनगर बना कालाबाजारी की मंडी स्थानीय पुलिस मौन  मुरादनगर। यहां से ऑक्सीजन फ्लो मीटर व कोरोना के इलाज में उपयोगी यंत्र महानगरों तक ऊंचे दामों में पहुंचाए जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस को यह पता ही नहीं है कि उसके क्षेत्र में क्या क्या हो रहा है। यहां लाकर बड़े पैमाने पर माल का स्टॉक किया जा रहा है। जो कई गुना दामों में जरूरतमंदों को गाजियाबाद मेरठ दिल्ली नोएडा तक सप्लाई किया जा रहा है। क्षेत्र में कहां कौन क्या कर रहा है यह पुलिस को पता न चले यह मुमकिन नहीं लगता और पता चलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही न होना उसका कारण समझना कठिन नहीं है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा मुरादनगर के दो युवकों बिलाल पुत्र सगीर फिरोज पुत्र हनीफ निवासी रावली रोड को ऑक्सीजन फिलोमीटरों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक पीड़ित को ऊंचे दामों में पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने पूछताछ में कोरोना लाकडाउन के दौरान ही बड़ी संख्या में ऐसे सामानों की कालाबाजारी कर मोटा रुपया कमाना स्वीकार करते हुए बताया कि वह इधर उधर से सामान इकट्ठा कर मुरादनगर रखते थे और यहीं से खरीदने वाले से सौदा होने के बाद अन्य स्थानों पर पह

गांव की गलियों तक पहुंचा कोरोना का कहर

Image
गांव की गलियों तक पहुंचा कोरोना का कहर मुरादनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर अभी कम होता नजर नहीं आ रहा। ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान गांव में पहुंची महामारी की चपेट में आए लोगों की सांसे रुकने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चुनाव में भाग लेने वाले कई लोगों की जाने जा चुकी हैं जिनमें चुनाव जीतने तथा हारने वाले दोनों ही शामिल हैं। कोई विजेता घोषित होने के बाद जिंदगी हार गया कुछ मतगणना से पहले ही कोरोना से लड़ाई की जंग हार गए सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी की रोकथाम के लिए अनेकों योजनाएं सरकार बता रही है। लेकिन धरातल पर अभी रोकथाम के लिए कुछ होता दिखलाई नहीं दे रहा गांव में बने सरकारी अस्पतालों में अभी तक भी व्यवस्थाएं ऐसी नहीं बन पाई हैं। जिससे लोगों को राहत मिल सके क्षेत्र के कई गांव में दर्जनों से अधिक लोग अकाल काल के गाल में समा गए। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए धन का आवंटन भी किया है लेकिन उसका इस्तेमाल भी अभी कहीं शुरू होता हुआ नहीं दिख रहा। जांच सैनिटाइजेशन जैसी प्राथमिक कार्य भी प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अन

असामाजिक तत्वों का तालाबों पर बोलबाला हो सकता है कानून व्यवस्था को खतरा

Image
असामाजिक तत्वों का तालाबों पर बोलबाला हो सकता है कानून व्यवस्था को खतरा मुरादनगर। तालाबों से कानून व्यवस्था को हो सकता है। खतरा असामाजिक तत्वों का ठिकाना बने तालाब हत्या लूट दुष्कर्म जैसी वारदातें होने के बावजूद भी इस और पुलिस का नहीं है। कहने के लिए तोकार करते हुए बताया कि वह इधर उधर से सामान इकट्ठा कर मुरादनगर रखते थे और यहीं से खरीदने वाले से सौदा होने के बाद अन्य स्थानों पर पहुंचाते थे।  शहर में कई तालाब थे लेकिन जिनके ऊपर उनकी देखभाल रखरखाव की जिम्मेदारी ही उन्हीं की मिलीभगत से कब्जे हो गए मकान बन गए। लेकिन आयुध निर्माणी क्षेत्र तथा उखलारसी स्थित रेलवे लाइन के निकट दो बड़े तालाब है। दोनों में ही मछली पालन पानी के फल उगाने का कार्य होता है। एक नगर पालिका परिषद के स्वामित्व में है। उसका ठेका भी नगरपालिका ही छोड़ती है। दूसरा आयुध निर्माणी की भूमि पर है उसका ठेका आयुध निर्माणी से ही छोड़ा जाता है। दोनों तालाबों का विस्तृत क्षेत्रफल है। शहर से बाहर एकांत होने के कारण इनके आसपास असामाजिक तत्व जमा रहते हैं। नशे के इंजेक्शन आदि लेने वाले यहां अधिकांश समय देखे जा सकते हैं। कुछ लोग शराब पी

पत्रकार के निधन पर प्रियंका गांधी ने पत्र भेज दुख व्यक्त कर पत्नी को दी सांत्वना

Image
  पत्रकार के निधन पर प्रियंका गांधी ने पत्र भेज दुख व्यक्त कर पत्नी को दी सांत्वना  मुरादनगर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकार साजिद अली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी को पत्र भेज सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने देते हुए बताया कि कांग्रेस महासचिव इस दुख की घड़ी में लोगों की हर संभव सहायता भी कर रही हैं। नेकपुर निवासी साजिद अली मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के मुरादनगर से संवाददाता थे कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

संग्रहालयों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है :- डॉ मोहम्मद वसी बेग

Image
  संग्रहालयों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है :- डॉ मोहम्मद वसी बेग   1977 में, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद द्वारा बनाया गया था। यह संस्था हर साल एक अलग थीम चुनकर उसका समन्वय करती है। कुछ विषय वैश्वीकरण, स्वदेशी लोगों, सांस्कृतिक अंतराल को पाटने, पर्यावरण की देखभाल आदि पर केंद्रित हैं। इस दिन, 1977 से, हर साल दुनिया के सभी संग्रहालयों को भाग लेने और दुनिया में संग्रहालयों की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। विषय पर केंद्रित कई गतिविधियों का आयोजन करके। क्या आप जानते हैं कि 2009 में, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस ने 90 से अधिक देशों में कार्यक्रमों की मेजबानी करने वाले 20,000 संग्रहालयों की भागीदारी को आकर्षित किया था? 2010 में, 98 देशों ने भाग लिया, 2011 में 100 देशों ने भाग लिया, और 2012 में 129 देशों के लगभग 30,000 संग्रहालयों ने भाग लिया। कई संगठन संग्रहालयों की यात्रा के लिए मुफ्त यात्राओं का आयोजन करते हैं और यह खेती, फैशन, अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान, पुरातत्व, कला औ

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस प्रतिवर्ष 18 मई को मनाया जाता है :- डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
  विश्व एड्स वैक्सीन दिवस प्रतिवर्ष 18 मई को मनाया जाता है  :- डॉ. मोहम्मद वसी बेग विश्व एड्स वैक्सीन दिवस या एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है। यह दिन उन हजारों शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य पेशेवरों के प्रयासों को चिह्नित करता है जिन्होंने एड्स की सुरक्षित और प्रभावी दवा खोजने की प्रक्रिया में योगदान दिया है। यह समुदायों को निवारक एचआईवी वैक्सीन अनुसंधान के महत्व के बारे में शिक्षित करने का एक अवसर भी है।  जैसा कि हम जानते हैं कि मानव इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस या एचआईवी शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को संक्रमित करता है जो जीवन के लिए खतरनाक स्थिति या एड्स की ओर ले जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 2018 के अंत में 37.9 मिलियन [32.7–44.0 मिलियन] लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। इसलिए, लोगों को एड्स से बचाव के उपायों और भ्रांतियों के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण है। एचआईवी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति को एड्स तब कहा जाता है जब उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली इतनी कमजोर हो जाती है कि वह अन्य प्रकार के संक्रमणों से नहीं लड़ सकता है और पीसीपी एक प्रकार का निमोनिया,

कोरोना से होनहार युवा पत्रकार साज़िद अली का निधन

Image
कोरोना से होनहार युवा पत्रकार साज़िद अली का निधन मुरादनगर। कोरोना ने युवा पत्रकार की जान ले ली जिससे पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक संगठनों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। गांव नेकपुर निवासी साजिद अली मुजफ्फरनगर से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता थे। संपन्न ग्राम पंचायत चुनावों में नेकपुर साबित नगर ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ा था उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई परिजनों के अनुसार जांच में वह संक्रमित निकले थे। करीब 2 सप्ताह से वह मेरठ के अस्पताल में भर्ती थे जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। समाचार से परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव में भी शोक है कोरोना दिशानिर्देशों के तहत उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू ने कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।  राकेश मोहन, रणवीर गौतम, गोयल, रामकिशन बंधु, अनिल मित्तल, सौरव मित्तल, मनीष गोयल, रिहाना पंवार, नरेश कुमार, अमित कुमार, अमित त्यागी, महमूद अली, संदीप सिंघल, राकेश शर्मा, योगेंद्र कु

ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपा रहा है कोरोना

Image
ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपा रहा है कोरोना मुरादनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर अभी कम होता नजर नहीं आ रहा। ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान गांव में पहुंची महामारी की चपेट में आए लोगों की सांसे रुकने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चुनाव में भाग लेने वाले कई लोगों की जाने जा चुकी हैं। जिनमें चुनाव जीतने तथा हारने वाले दोनों ही शामिल हैं। कोई विजेता घोषित होने के बाद जिंदगी हार गया कुछ मतगणना से पहले ही कोरोना से लड़ाई की जंग हार गए। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी की रोकथाम के लिए अनेकों योजनाएं सरकार बता रही है। लेकिन धरातल पर अभी रोकथाम के लिए कुछ होता दिखलाई नहीं दे रहा। गांव में बने सरकारी अस्पतालों में अभी तक भी व्यवस्थाएं ऐसी नहीं बन पाई हैं जिससे लोगों को राहत मिल सके। क्षेत्र के कई गांव में दर्जनों से अधिक लोग अकाल काल के गाल में समा गए। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए धन का आवंटन भी किया है लेकिन उसका इस्तेमाल भी अभी कहीं शुरू होता हुआ नहीं दिख रहा। जांच, सैनिटाइजेशन जैसी प्राथमिक कार्य भी प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्

फिजियोथेरेपी भी लाभदायक है कोरोना में - डॉ. शोभित

Image
फिजियोथेरेपी भी लाभदायक है कोरोना में -  डॉ. शोभित मुरादनगर। कोरोना से लड़ाई में मरीजों को फिजियोथैरेपी से भी बड़ी राहत मिल रही है। दवाओं के अलावा अन्य इलाज भी कोविड-19 से लोगों की जान बचा रहे हैं। इस बारे में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर शोभित त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि फेफड़ों तक वायरस का संक्रमण पहुंचने पर कोरोना मरीज की हालत गंभीर होती है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन आईसीयू या वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। वायरस  फेफड़ों तक पहुंच कर उन्हें अवरुद्ध कर देता है। जिसके कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है। ऐसे में सीने की चेस्ट थेरेपी देकर मरीज के फेफड़ों को खोलने की कोशिश करते हैं। जिसमें सफलता भी मिलती है ऐसा करने पर फेफड़ों से कफ निकलता है। इस प्रक्रिया के दौरान मरीज के मुंह से कफ बाहर आने के चलते थेरेपी दे रहे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोनावायरस होने का खतरा बढ़ जाता है। पीपी किट समेत बचाव के सभी संसाधन अपनाकर मरीज को उल्टा लिटा कर थेरेपी देने से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित रहते हैं। ऑक्सीजन स्तर 75 - 78 से 91.93. तक पहुंचाया जा सकता है। डॉ शोभित ने बताया कि दवा के साथ फि

युवक की सरेआम पीट पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

Image
युवक की सरेआम पीट पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं मुरादनगर। हत्यारों ने युवक की हत्या कर दी और लोग मानवता के हत्यारे बन गए। पुलिस यदि समय रहते कार्यवाही करती तो शायद न युवक की हत्या होती और न मानवता मरती। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में दो भाइयों व उनकी मां को गिरफ्तार करने का दावा कर अपनी पीठ खुद थपथपाई है लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है। हत्या का जो कारण शराब पीकर विवाद बताया जा रहा है वह लोगों के गले नहीं उतर रहा। पुलिस जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगी है। हत्या का कारण वर्चस्व की लड़ाई भी हो सकता है। नृशंस दिल दहलाने वाले तरीके से हुई हत्या के पीछे की कहानी की सच्चाई हर कोई जानना चाहता है। रावली रोड स्थित गुड मंडी में तैराक सोनू पुत्र कैलाश 22 वर्ष की लाठी-डंडों व ईट से पिटाई कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर जब उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे थे आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। युवक मदद के लिए चिल्लाया लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। कुछ दिलेर उसकी पिटाई तड़पने की वीडियो जरूर बनाते रहे। सोशल मीडिया पर चली उसी वीडियो के कारण पुलि

संस्थाओं के द्वारा जरुरतमंद को दवा उपलब्ध - लोकेश सोनी

Image
संस्थाओं के द्वारा जरुरतमंद को दवा उपलब्ध -  लोकेश सोनी  मुरादनगर। जरूरतमंद लोगों को दवाएं उपलब्ध करा रहा है। मुरादनगर सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष लोकेश सोनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि महामारी के दौर में लोगों की जाने तो जा ही रही हैं। लोगों की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई है। ऐसे में आवश्यकता है कि जितना संभव हो लोग दूसरों की सहायता करें। बीमार को दवा मिलना अति आवश्यक होता है। आर्थिक संकट के कारण मरीजों के लिए दवा खरीदना मुश्किल हो रहा है। संस्था ऐसे लोगों को सहायता उपलब्ध करा रही है और जब तक स्थिति सामान्य नहीं होंगी तब तक दवा वितरण का कार्य भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री दौरों के स्थान पर धरातल पर कार्य कराएं - असलम खान

Image
मुख्यमंत्री दौरों के स्थान पर धरातल पर कार्य कराएं -  असलम खान मुरादनगर। मुख्यमंत्री दोरे करने के स्थान पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जमीन पर काम करें। सरकार जितने दावे कर रही यदि उस से आधे भी कार्य धरातल पर हो जाए तो कोरोना पर जल्द ही अंकुश लगाया जा सकता है। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल के मेरठ मंडल महासचिव असलम खान का उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्य ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। यही कारण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलों का दौरा कर समय खराब कर रहे हैं। क्योंकि आम जनता को अधिकारी उनके पास फटकने तक नहीं देते और अपने किए कार्यों को बढ़ा चढ़ा कर बता उन्हें भी गुमराह कर रहे हैं। रालोद नेता ने कहा कि अधिकारियों से समझना सीधे जनता से जानने में बहुत अंतर होता है। उन्होंने  बताया कि मुख्यमंत्री नोएडा गाजियाबाद मेरठ के दौरे कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिले में पीड़ित लोगों के बीच नहीं पहुंचने दिए गए जिन गांवों में दर्जनों लोगों की कोरोना के कारण मौतें हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था लेकिन वह अधिकार

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है ताकि लोगों को उच्च रक्तचाप की बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है ताकि लोगों को उच्च रक्तचाप की बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके - डॉ. मोहम्मद वसी बेग यह विश्व उच्च रक्तचाप लीग द्वारा प्रतिवर्ष 17 मई को उच्च रक्तचाप की बीमारी, इसकी रोकथाम, पता लगाने और नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। हृदय रोग विकसित करने का मुख्य जोखिम कारक उच्च रक्तचाप है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का उद्घाटन पहली बार मई 2005 में हुआ था। मूल रूप से, यह एक उच्च रक्तचाप की स्थिति है और हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। उच्च रक्तचाप में धमनियों पर बल अधिक होता है और आमतौर पर इसके कोई संकेत या लक्षण नहीं होते हैं। इस वर्ष की विश्व उच्च रक्तचाप दिवस थीम की दुनिया भर की सभी आबादी में उच्च रक्तचाप (बीपी) जागरूकता बढ़ाने और सटीक बीपी माप पर ध्यान केंद्रित करने के लक्ष्य के साथ अपने रक्तचाप को मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें हैं । आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने लिए समय नहीं मिल रहा है और वे तनाव और तनाव से भी पीड़ित हैं जो आगे चलकर हाइपरटें

देधा के स्थान पर भोवापुर क्यों पहुंचे मुख्यमंत्री ?

Image
देधा के स्थान पर भोवापुर क्यों पहुंचे मुख्यमंत्री ? मुरादनगर। देधा से भोवापुर कैसे पहुंच गए मुख्यमंत्री इसको लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरोना हालात व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए गाजियाबाद आए थे। जिले के 1 गांव में  भी उनके जाने का कार्यक्रम बताया गया था। प्रशासनिक अमला कार्यक्रम के पहले दिन से ही मुरादनगर में डेरा डालें हुए था। शहर से सटे गांव देधा असालतनगर सरना खुर्रमपुर गांवों में से किसी एक गांव में प्रदेश के मुखिया के दोरे की रूपरेखा अधिकारी बना रहे थे। खुर्रमपुर असालतनगर सरना में हाल ही में कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जाने चली गई। नौकरशाहों को गांव देधा मुख्यमंत्री को घुमाने के लिए जचां प्रशासन ने कुछ किटें भी गांव के लोगों को उपलब्ध करा दी ताकि मुख्यमंत्री के सामने उनकी उछल कूद में कोई कमी न दिखाई दे। गांव की ओर जाने वाले टूटे-फूटे रास्तों की भी आनन-फानन में मरम्मत करा दी गई।  सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम ने निरीक्षण भी किया। लोग व मीडिया कर्मी यहां मुख्यमंत्री का इ

उप जिला अधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Image
उप जिला अधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण मुरादनगर। उप जिला अधिकारी आदित्य प्रजापति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए जा रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। केंद्र अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र ने वहां की जा रही तैयारियों के बारे में उन्हें अवगत कराया। उप जिला अधिकारी ने बताया कि 30 बेड ऑक्सीजन वेंटिलेटर आवश्यक दवाओं युक्त सेंटर शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मचारी 3 पारियों में 24 घंटे उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अस्पताल के वार्ड डिस्पेंसरी आदि भी देखी तथा कुछ दिशानिर्देश भी दिए।

कोरोना महामारी में भाजपा सरकार विफल - वीरेंद्र

Image
  कोरोना महामारी में भाजपा सरकार विफल - वीरेंद्र मुरादनगर। कोरोना महामारी में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब है। लोगों की मदद करने करने वालों को हतोत्साहित करने के लिए परेशान किया जा रहा है। यह कहना है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चौधरी  विरेन्द्र सिंह का उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी से वार्ता के दौरान कहा कि युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के गृहमंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ उसकी बौखलाहट दर्शाती है। केन्द्र सरकार  महामारी को संभालने में पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर श्रीनिवास बी वी कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उनके कार्य की देश ही नहीं विदेशों में भी प्रशंसा हो रही है। ऐसे व्यक्ति को प्रोत्साहित करने से पार्टी का कार्यकर्ता और मजबूती से कार्य करेगा।

लोगों की सहायता करें सरकार - महताब पठान

Image
लोगों की सहायता करें सरकार - महताब  पठान मुरादनगर। कांगेस नेता महताब पठान ने कहा है कि लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हुए गरीब मध्यमवर्गीय परिवारो को लालन-पालन के लिए आ रही परेशानीयो को ध्यान मे रखते हुए सरकार 6 माह बिजली बिल माफ करने के साथ ही राशन व आवश्यक घरेलू सामान निशुल्क उपलब्ध कराए कोविड 19 के चलते हर  घर में लोग बीमार हैं। ऑक्सीजन दवा बैड न मिल पाने के कारण लोगों की जान जा रही है। सरकार इलाज की उचित व्यवस्था करे उन्होंने कहा कि इस महामारी से जमीन पर काम कर ही बचाव किया जा सकता है। वादों से नहीं सरकार अभी तक महामारी को समाप्त करने के ठोस उपाय करने में विफल रही है। समय की आवश्यकता है कि सरकार गरीब मध्यमवर्ग की सहायता करे।

वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या को देखते हुए बढ़ाएं जाए टीकाकरण केंद्र - गोपाल अग्रवाल

Image
वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या को देखते हुए बढ़ाएं जाए टीकाकरण केंद्र - गोपाल अग्रवाल मुरादनगर। क्षेत्र में टीकाकरण जांच के कार्य को तेजी से बढ़ाने के लिए दो नए केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है तथा संक्रमित रोगियों के इलाज की त्वरित व्यवस्था के लिए कोविड अस्पताल भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष संजीव शर्मा व केंद्रीय मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वी के सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान आग्रह किया है कि कोरोना से लड़ने के लिए मुरादनगर क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर उक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गोपाल ने बताया कि टीका जांच के लिए बाजार डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में सेंटर स्थापित करने तथा ऑक्सीजन के लिए स्थानीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था की जाए। जिससे घर में इलाज कराने वालों अस्पतालों में भर्ती लोगों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन यहीं उपलब्ध हो सके। लोगों को मेरठ गाजियाबाद नोएडा तक ऑक्सीजन के लिए दौड़ना पड़ता है। यहां के लिए 50 सिलेंडर उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर

चंपा देवी स्कूल में टीकाकरण का प्रारंभ

Image
चंपा देवी स्कूल में टीकाकरण का प्रारंभ मुरादनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा यहां मेरठ दिल्ली रोड पर स्थित चंपा देवी स्कूल में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही। इसको देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  कोरोना की जांच व टीकाकरण का कार्य चल रहा था। वह अब उखलारसी  में स्थित चंपा देवी प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। काफी संख्या में 18 प्लस के युवाओं ने वहां जाकर टीका लगवाया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के कार्यकर्ता  भी कार्य में मदद कर रहे हैं।

साहस व सहयोग बहुत जरूरी- विनोद जिंदल

Image
  साहस व सहयोग बहुत जरूरी- विनोद जिंदल  मुरादनगर। महामारी के दौर में सभी भय ग्रस्त हैं चारों ओर निराशा छाई हुई है| ऐसे में आपका साहस तथा दूसरों की सहायता करने की प्रवृत्ति काफी लाभप्रद हो सकती है| यह कहना है शिक्षाविद व्यवसायी विनोद जिंदल का उन्होंने  कहा कि बीमारी के लिए जितनी आवश्यक दवा है उतना ही आवश्यक सकारात्मक होना भी है| किसी जरूरतमंद की आवाज़ तुम तक पहुंचे तो परमात्मा का शुक्र जरूर अदा कीजिए क्योंकि उसने किसी की मदद के लिए आपको चुना हैं| वर्ना परमात्मा तो सबके लिए अकेला ही काफी हैं| जीवन एक अपार सम्भावनाओं की बहती नदी के समान है| यह आप पर निर्भर करता है कि आप बाल्टी लेकर खड़े हैं| या चम्मच ऐसे भयावह हालातों से निकलने के लिए साहस रखें दूसरों की सहायता करें| जिससे आप नकारात्मक दुनिया से बाहर निकलेंगे और सहायता पाने वालों के हौसले भी बढ़ेंगे|