Posts

Showing posts from April, 2021

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल - वीरेंद्र सिंह

Image
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल - वीरेंद्र सिंह मुरादनगर। लोग बीमारी से मर रहे हैं। कालाबाजारी करने वाले तिजोरी भर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार उन पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चौo विरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में कालाबाजारी चरम पर है और जनता महामारी के दंश के साथ ही महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। जिंदगी बचाने वाली दवाइयों की भी जमाखोरी करके मुनाफा कमा रहे हैं। प्रशासन दावे कर रहा है कि लोगों के इस्तेमाल में आने वाली आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी लेकिन हालात इसके ठीक विपरीत नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लंबे लॉकडाउन की अफवाह फैलाकर जमकर कालाबाजारी की जा रही है। ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ाया जाए - मुनेश जिंदल

Image
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ाया जाए - मुनेश जिंदल मुरादनगर। अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने  की मांग की है। इस बारे में समिति के कोषाध्यक्ष  मुनेश जिंदल ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को निम्न कोटि का वेतन दिया जाता है। जबकि उनसे कार्य 12 घंटे तक वह उससे अधिक भी लिया जाता है। ड्यूटी कोविड-19 के कठिन दौर में उन्हें हाई रिस्क अलाउंस का भुगतान किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फील्ड में जाकर बच्चों गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना संचारी रोगों से बचाने के लिए जनता का उत्साह बढ़ाने कोविड-19 का मरीजों का वैक्सीनेशन करना रविवार को भी आरोग्य मेला कार्यक्रम होता है। अतः साप्ताहिक छुट्टी नहीं होती है। आयुष्मान भारत के तहत कार्ड बनवाना पीएमएवाई योजना का कार्य करना ऑनलाइन पोर्टल पर आरसीएस से भरने का कार्य करना  होता है। उनके कठिन कार्यो

25% कर्मियों के साथ चलेगी आयुध निर्माणी प्रशासन, ऑक्सीजन भी कराएगी उपलब्ध

Image
  25% कर्मियों के साथ चलेगी आयुध निर्माणी प्रशासन, ऑक्सीजन भी कराएगी उपलब्ध मुरादनगर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों को कोविड-19 की बीमारी से रोकथाम के लिए 25% कर्मचारियों के साथ कार्य कराए जाने के लिए निर्माणी प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है।  साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि अपने लिए आवंटित ऑक्सीजन से 10% रोगियों के इलाज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। पत्र में कहा गया है कि आगामी 2 सप्ताह के लिए कोविड-19 की गंभीर बीमारी को देखते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य शेष कर्मचारियों की 25% उपस्थिति के आदेश  किए जाएं। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दिनांक 29.04. 2021 से आगामी 2 सप्ताह के लिए अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष कार्य या 25% के साथ अधिकारी वर्ग के लिए लागू नहीं। साथ ही कहा गया है कि  ऑर्डिनेंस फैक्ट्री उद्योग की श्रेणी में आने के कारण ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं। आयुध निर्माणी अपने खर्चे से अस्पतालों के लिए नियम अनुसार भरे सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

लोगों की जान से भी खेल रहे हैं कालाबाजारी करने वाले - उत्तम त्यागी

Image
  लोगों की जान से भी खेल रहे हैं कालाबाजारी करने वाले - उत्तम त्यागी मुरादनगर। कालाबाजारी के साथ जान से थी खिलवाड़ की जा रही है। महामारी के समय जितनी आवश्यकता उसके संक्रमण को रोकने की है उतनी ही आवश्यकता कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी होनी चाहिए। ऐसे लोगों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि वह औरों के लिए भी नजीर बने। यह कहना है वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम कुमार त्यागी का।  उन्होंने  बताया कि ऐसी त्रासदी में बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाएं वस्तुओं की कालाबाजारी के साथ ही फर्जीवाड़ा भी होने लगा है। कुछ अस्पतालों  के कर्मचारी रेमदेसीवर इंजेक्शन की खाली शीशियां रैपर कुछ पैसों के लिए ऐसे लोगों को दिए जा रहे हैं जो उनमें दवा के नाम पर कुछ और भरकर बेच रहे हैं। इस बारे में सावधानी की आवश्यकता है। किसी को भी इंजेक्शन लगवाने के बाद खाली सीसी न देकर उन्हें अपने सामने नष्ट कराया जाना चाहिए। बीमारी जान ले रही है कालाबाजारी करने वाले लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहे हैं।

स्थानीय श्मशान घाट में बड़ी संख्या में हो रहे हैं अंतिम संस्कार , कहां से आए शव ?

Image
स्थानीय श्मशान घाट में बड़ी संख्या में हो रहे हैं अंतिम संस्कार , कहां से आए शव ? मुरादनगर। कोरोना संक्रमित कई लोगों के शवों का अंतिम संस्कार महानगरों से आकर लोग यहां कर रहे हैं। नगर के  श्मशान घाटों पर एक साथ अनेकों चिताएं एक साथ जलती देखी गई। अंतिम संस्कार करने आए सभी लोग पीपीई किट पहने थे। सभी शवों को विभिन्न स्थानों से एंबुलेंसों  द्वारा श्मशान घाटों तक लाया गया था। उखलारसी श्मशान घाट के निकट रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एम्बुलेंसों के चालक जो कि श्मशान घाट के बाहर गाड़ियों में बैठे हुए थे उन्होंने बताया कि वह साहिबाबाद गाजियाबाद से एंबुलेंस में शव लेकर यहां आए हैं। मरने वाले कौन थे। उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन सभी शव कोरोना से मरने वालों के ही हैं। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले अस्पताल के कर्मचारी या मृतकों के परिजन इस बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उनकी गाड़ी यहां तक शव लाने के लिए बुक कराई गई थी। महानगरों में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लोग अपने से बिछुड़ो के अंतिम संस्कार के लिए ऐसे स्थानों की तलाश

पहले भी की अब भी हर मदद के लिए तैयार - बॉबी पंडित

Image
पहले भी की अब भी हर मदद के लिए तैयार - बॉबी पंडित मुरादनगर। आपदा के समय प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जो भी संभव हो लोगों की मदद करें। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी पंडित ने लोगों से अपील की है कि महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देशों का सभी पालन करें तथा महामारी के नियंत्रण पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने  बताया कि हमारे संगठन ने पहले लगे लॉकडाउन में भी लोगों की हर संभव सहायता की थी। आकस्मिक स्थितियों में अभी भी सभी तैयारियां हैं।

हो रहा है जन सहयोग से सैनिटाइजेशन - गंगा शरण

Image
हो रहा है जन सहयोग से सैनिटाइजेशन - गंगा शरण मुरादनगर। राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। संगठन के लाला गंगा शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सहयोग से कार्य कराया जा रहा है।

बीमारी के साथ साथ कालाबाजारी रोकने के लिए गांव गलियों में भी करनी होगी चौकसी

बीमारी के साथ साथ कालाबाजारी रोकने के लिए गांव गलियों में भी करनी होगी चौकसी मुरादनगर। कोरोना तथा कालाबाजारी रोकने के लिए  शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों व कालोनियों की गलियों में भी प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। मुख्य बाजारों में कोरोना कर्फ्यू कालाबाजारीयों की तलाश  से हालातों पर काबू पाना कठिन लग रहा है। मुख्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए गए दिशानिर्देशों के पालन कराने के प्रयास जुर्माना अन्य कार्यवाही कर रहा है। सरकार प्रशासनिक अधिकारी कालाबाजारी नहीं होने देने के दावे कर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दे रही है। इन सबके लिए पुलिस प्रशासन नगर के व्यापारियों पर निगाह रख रही है लेकिन  कालाबाजारी रुकने के स्थान पर उच्च स्तर तक पहुंच रही है। इस बार कोरोना संक्रमण का भयंकर रूप लोगों की जान ले रहा है। चारों ओर हाहाकार है। डॉक्टर मास्टर अधिकारी पुलिस नेता पहले दौर में भी संक्रमण की चपेट में आए थे लेकिन इस बार किसान भी खतरे में पड़ गया है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के ज्यादा मामले नहीं आए थे लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमण के कारण मौत

रिम्स में हॉस्पिटल बन सकते हैं 25 कोविद बेड - डॉक्टर राशिद

Image
रिम्स में हॉस्पिटल बन सकते हैं 25 कोविद बेड - डॉक्टर राशिद मुरादनगर। रावली रोड स्थित रिम्स हॉस्पिटल ने प्रशासन को 25 कोविड बेड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। महामारी के दौर में बड़े महानगरों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे। सीमित संसाधनों से दर्जनों पीड़ित रिम्स हॉस्पिटल से इलाज के बाद कोरोना को मात दे स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राशिद सैफी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे पास सीमित संसाधन हैं। उन्हीं के सहारे जितना संभव है हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को 25 कोविड बेड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव हमने दिया है। डॉ. राशिद ने बताया कि ऑक्सीजन मिलने में काफी परेशानियां हो रही है। गाड़ियों को दूर-दूर तक ऑक्सीजन के लिए भेजा जा रहा है। हालात यह है कि सिलेंडरों के लिए मेरठ गाजियाबाद दिल्ली तक दौड़ना पड़ रहा है लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए। प्रशासन को 25 बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए प्रबंधन ने ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए बाकी सभी सेवाएं देने पर तैयारी प्रारं

बैंक में उपभोक्ता कर्मचारी सुरक्षा सर्वोपरि - अमर श्रीवास्तव

Image
बैंक में उपभोक्ता कर्मचारी सुरक्षा सर्वोपरि - अमर श्रीवास्तव मुरादनगर। शाखा कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों  उपभोक्ताओं की सुरक्षा  सुनिश्चित करने के लिए  शाखा परिसर में एटीएम कक्ष और बाहर प्रतिक्षालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक आयुध निर्माणी के प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता तथा कर्मचारी दोनों ही संक्रमण से बचे रहें। बिना मास्क के किसी भी  उपभोक्ता को बैंक के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।  बैंक परिसर में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों के हैंड सेनेटाइजेशन के लिए एक कर्मचारी की व्यवस्था की है जो प्रत्येक बैंक में प्रवेश करने वाले को सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा।  गंभीर हालातों को देखते हुए  वर्तमान में केवल नगद आरटीजीएस एनईएफटी  डीडी का काम शाखा में किया जा रहा है। जमा तथा निकासी के लिए सीडीएम मशीन उपलब्ध है। उनके इस्तेमाल के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। परिसर में 2 सीडीएम मशीन लगाई है जो 24 घंटे

रिपोर्ट के अनुसार हर 2 मिनट में एक बच्चे की मलेरिया से मृत्यु हो जाती है : डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
रिपोर्ट के अनुसार हर 2 मिनट में एक बच्चे की मलेरिया से मृत्यु हो जाती है : डॉ. मोहम्मद वसी बेग विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है ताकि रोग मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके, इसे कैसे नियंत्रित किया जाए और इसे पूरी तरह से कैसे मिटाया जा सके। इस वर्ष, डब्ल्यूएचओ और भागीदार विश्व मलेरिया दिवस को उन देशों की उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे जो मलेरिया उन्मूलन के लिए आ रहे हैं और प्राप्त कर रहे हैं। वे उन सभी देशों के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं जो इस घातक बीमारी पर मुहर लगाने के लिए काम कर रहे हैं और अपनी आबादी के स्वास्थ्य और आजीविका में सुधार कर रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि पूरी दुनिया महामारी कोविड-19 से लड़ रही है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह सुनिश्चित करते हुए कोरोनोवायरस से निपटने की तत्काल आवश्यकता है कि मलेरिया सहित अन्य जानलेवा बीमारियों की उपेक्षा न हो। इसके अलावा, डब्ल्यूएचओ देशों से महामारी के संदर्भ में मलेरिया सेवा की निरंतरता सुनिश्चित करने का आग्रह करता है, बशर्ते कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और समुदायों की रक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन किया

कड़ी निगरानी में रखी गयी है मत पेटी

Image
कड़ी निगरानी में रखी गयी है मत पेटी मुरादनगर। मत पेटियां कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उच्चाधिकारी भी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में 2 मई को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इस बार प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मत पेटी स्थल पर नहीं रखे गए हैं। पूर्व में पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों के साथ चुनाव लड़ने वालों के प्रतिनिधियों को भी स्ट्रांग रूम पर रखा जाता था। सुरक्षा बल 24 घंटे तैनात हैं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों गाड़ियां आग बुझाने के समस्त प्रबंध किए गए है।

दिल्ली के 26 तक बंद रहने से स्थानीय शहरी लोग भी बेचैन

Image
दिल्ली के 26 तक बंद रहने से स्थानीय शहरी लोग भी बेचैन मुरादनगर। दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा से यहां के लोगों में भी बेचैनी होने लगी है। लंबे लॉकडाउन की आशंका से सहमें लोगों ने लंबी दूरी जाने के कार्यक्रम रद्द करने शुरू कर दिए हैं। वहीं कुछ लोग कालाबाजारी करने में लग गए हैं। ग्रामीण तथा नगर की कालोनियों में खुली दुकानों पर दुकानदारों ने सामानों के अधिक मूल्य वसूलने के समाचार मिल रहे हैं। इस बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शिकायतें साझा करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। लोगों को आशंका है कि दिल्ली में 26 अप्रैल तक के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद में भी अचानक लंबे लॉकडाउन की घोषणा न कर दी जाए क्योंकि मुरादनगर की दूरी दिल्ली से ज्यादा नहीं है। यहां से हजारों लोग रोज काम धंधे के लिए दिल्ली आते जाते हैं। दिल्ली की बंदी का उन लोगों पर भी प्रभाव पड़ेगा यहां मार्केट में दिल्ली से ही अधिकांश सामान आता है उसकी आपूर्ति भी बंद रहेगी।

उप जिलाधिकारी ने बंदी के लिए मुरादनगर की प्रशंसा की

Image
उप जिलाधिकारी ने बंदी के लिए मुरादनगर की प्रशंसा की             मुरादनगर का बंद बाजार मुरादनगर। कोरोना संक्रमण के भयावह फैलाव के कारण क्षेत्र में लागू बंदी के आदेशों का इस बार कड़ाई से जनता सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने पालन किया। उसको लेकर उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने मुरादनगर की जनता व यहां के राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह लोगों की जागरूकता सहयोग से ही संभव हो सका। हालांकि गली मोहल्लों में कुछ दुकानदारों ने सोमवार को खोली लेकिन ग्राहक नदारद रहे। बैंक व शराब के ठेके कुछ अन्य कार्यालय भी खोले लेकिन लोगों की उपस्थिति वहां भी कम रही। क्षेत्र में रविवार को प्रशासन की ओर से कर्फ्यू प्रस्तावित था। इस बारे में उप जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की थी जिस पर संगठनों ने सोमवार को भी बंदी का आव्हान किया। जिसमें अधिकांश व्यापारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। आम लोग भी इस बार ज्यादा जागरूक रहे।  उप जिलाधिकारी मोदीनगर द्वारा एक ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से कोरोना को रोकने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का नियम पालन करने

बिजली से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत

Image
बिजली से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत            किशोर की मौत के बाद जमा भीड़ मुरादनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 17 अप्रैल को आंधी बारिश के दौरान छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गया कोलीपुरा निवासी कृष्णा 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नारायण संदिग्ध परिस्थितियों में छत पर झुलसी हालत में मिला था। लोगों ने विद्युत लाइन की चपेट या आकाशीय बिजली के कारण उसके जलने की आशंका व्यक्त की थी। उसकी हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर किया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके पिता की 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। मां पिंकी पति की मृत्यु के बाद यहां हैंडलूम पावर लूम फैक्ट्री में मजदूरी कर बच्चों का लालन पालन कर रही है। स्थानीय हैंडलूम पावर लूम से जुड़े मजदूर इलाज में मदद कर रहे थे लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी। मौत का समाचार सुनकर हैंडलूम पावर लूम यूनियन के अध्यक्ष निजाम चौधरी व अन्य मजदूर वहां पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने आर्थिक सहायता करते हुए हर संभव अन्य मदद कराने का आश्वासन दिया। हैंडलूम पावर लूम यूनियन के

मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, स्पा दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे: डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, स्पा दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे: डॉ. मोहम्मद वसी बेग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को शहर में कोविड-संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए एक वीकेंड में कर्फ्यू और मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम को बंद करने सहित कई प्रतिबंधों की घोषणा की। सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा। सभी आवश्यक सेवाओं को हालांकि कर्फ्यू समय के दौरान छूट दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें कोविद के मामलों में स्पाइक को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कुछ करने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में रात के कर्फ्यू की घोषणा की थी। दिल्ली में रात का कर्फ्यू आज रात 10 बजे शुरू होता है और सुबह 5 बजे तक जारी रहता है। प्रतिबंधों के नवीनतम सेट की घोषणा की गई क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली एलजी, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से शहर में सीओवीआईडी -19 स्थिति पर चर्चा की। विशेषज्ञों ने घातक रोगज़नक़ों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में आंशिक लॉ

छुटपुट घटनाओं के बीच चुनाव हुआ संपन्न, 2 मई को होगी मतों की गिनती

Image
छुटपुट घटनाओं के बीच चुनाव हुआ संपन्न, 2 मई को होगी मतों की गिनती  मुरादनगर। क्षेत्र में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव छुटपुट मामलों के बीच संपन्न हो गए सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ  जिसका समय शाम 6:00 बजे तक निश्चित था। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी क्षेत्र के भ्रमण पर रह हालातों पर बारीकी से नजर रखी। कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों व समर्थकों में झड़प के समाचार मिले।अधिकारियों ने शीघ्र ही वहां हालात सामान्य करा मतदान कराया। क्षेत्र में 80% तक मतदान होने की संभावना है। इसी के साथ ग्राम पंचायत प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य मत पेटियों में बंद हो गए। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

बैलेट पेपर पर बदला चुनाव चिन्ह देख हुआ हंगामा, 2 घंटे तक रुका चुनाव

Image
बैलेट पेपर पर बदला चुनाव चिन्ह देख हुआ हंगामा, 2 घंटे तक रुका चुनाव मुरादनगर। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बैलट पेपर पर गलत प्रकाशित होकर आ गया जिसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मतदान बंद करा दिया। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मतदाताओं व समर्थकों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करते हुए आवंटित चुनाव चिन्ह के बैलट पेपर की व्यवस्था कर मतदान दोबारा प्रारंभ कराया। इस दौरान लगभग 2 घंटे मतदान बंद रहा। प्रत्याशी द्वारा मतदान का समय बढ़ाए जाने की मांग पर अधिकारियों ने बूथों पर पहुंचे और सभी मतदाताओं के वोट डलवाने का आश्वासन दिया। मुरादनगर वार्ड संख्या 50  जलालपुर रघुनाथपुर सहविश्वा गांव से बीडीसी सदस्य का  चुनाव लड़ रही प्रत्याशी सीमा पत्नी लख्मीचंद को आटा चक्की चुनाव आवंटित किया गया था जबकि बैलेट पेपर पर अंगूठी  छपा आया। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही बैलेट पेपर की गलती प्रत्याशी समर्थकों मतदाताओं को पता चली जिस पर वहां हंगामा हो गया।

बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे

Image
बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे मुरादनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए। प्रत्याशी समर्थक यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर लग गई। कई स्थानों पर वोट डलवाने के लिए परिजन बुजुर्गों को सहारा दे लेकर गए। एक मतदान केंद्र पर सीनियर सिटीजन को युवक गोद में एक अन्य बूथ पर कुर्सी पर बैठा कर लेकर पहुंचे। वहीं शहरों से पहुंचे ग्रामीण मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

12 अप्रैल को मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के रूप में मनाया जाता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
12 अप्रैल को मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के रूप में मनाया जाता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग 12 अप्रैल को मानव अंतरिक्ष उड़ान के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है "मानव जाति के लिए अंतरिक्ष युग की शुरुआत में प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और भलाई बढ़ाने के लिए अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण योगदान की पुष्टि करता है। राज्यों और लोगों के साथ-साथ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी स्थान बनाए रखने की उनकी आकांक्षा की प्राप्ति सुनिश्चित करना। " 12 अप्रैल 1961 पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की तारीख थी, जिसे सोवियत नागरिक यूरी गगारिन ने किया था। इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण का रास्ता खोल दिया। महासभा ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए और सभी राज्यों को वहां से प्राप्त होने वाले लाभों का विस्तार करने के लिए सभी मानव जाति के प्रांत के रूप में बाह्य अंतरिक्ष की खोज और उपयोग को बढ़ावा देने और मानव जाति के सामान्य हित के बारे में अपनी गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की। 4 अक्टूबर 1957 को पहला मानव न

गला घोट कर की गई थी नीतीश की हत्या, कारण और हत्यारों का पता नहीं

Image
गला घोट कर की गई थी नीतीश की हत्या, कारण और हत्यारों का पता नहीं मुरादनगर। गला घोंटकर की गई थी नीतीश की हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उसकी मृत्यु गला दबने के कारण हुई थी। नबीपुर निवासी महेश के पुत्र नितीश 15 वर्ष जो कि कक्षा 9 का छात्र था। 7 अप्रैल को उसका अपहरण हत्या कर शव एक खेत में फेंक दिया गया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अभी यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या की गई थी लेकिन पुलिस अभी इस मामले में अंधेरे में ही तीर मार रही है। घटना का खुलासा व दोषियों की गिरफ्तारी तो दूर, हत्या के कारण तक पता लगाने में पुलिस विफल है। इस बारे में थाना प्रभारी अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले का जल्द खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हमारी जीत निश्चित है, गांव का होगा अनुकरणीय विकास- साजिद

Image
हमारी जीत निश्चित है, गांव का होगा अनुकरणीय विकास- साजिद मुरादनगर। गांव नेकपुर साबित नगर से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे साजिद अली का कहना है कि नदियों के किनारे स्थित गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है जिससे वहां का विकास तेजी से हो सकेगा। हमारा गांव भी हिंडन नदी के तट पर स्थित है। यहां ऐसी बहुत संभावनाएं हैं। चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला प्रयास यह होगा कि गांव को इतना विकसित किया जाए कि वह अन्य क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय हो। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरपूर प्यार समर्थन मिल रहा है। वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। इसलिए गांव के विकास को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह लोगों की सेवा पत्रकारिता के माध्यम से कर रहे थे अब और अधिक कार्य करने की शक्ति मिलने से तेजी से समस्याओं का निस्तारण विकास कार्य कराए जाएंगे।

मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों को लग रही है कांटा

Image
मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों को लग रही है कांटा मुरादनगर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में 4 दिन का समय बाकी रह गया है। प्रत्याशी समर्थक अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन मतदाताओं की चुप्पी उन्हें कांटे की तरह चुभ रही है। चुनाव प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है। यही समय प्रत्याशी की असली परीक्षा का भी होता है। मतदाताओं समर्थकों के पाला बदलवाने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। कौन किसे वोट देगा ग्रामीण राजनीति के धुरंधर यह अंदाजा लगा लेते हैं लेकिन इस बार किसका मत किसको मिलेगा इसको लेकर अभी उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गांव का मतदाता अभी चुनावी रण में उतरे योद्धाओं की जांच परख कर रहा है कि कौन कितने पानी में है। जीत के बाद कौन उनका विकास करेगा कौन अपने ही विकास के लिए जुटेगा इसका आंकलन भी गांव के प्रबुद्ध जन कर रहे हैं।  प्रत्याशी सभी अपने बीच के हैं प्रत्याशियों को मतदाताओं के मन की बात अभी तक पता नहीं चल सकी है लेकिन मतदाता अपने मन में कौन कैसा प्रत्याशी है उसकी तस्वीर बना चुके हैं। चुनाव में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अब ग्रामीण क्षेत्र में

जब तक काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक किसान सड़क पर रहेगा - असलम खान

Image
जब तक काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक किसान सड़क पर रहेगा - असलम खान मुरादनगर। सरकार जब तक तीनों कृषि बिलों को वापिस नहीं लेगी तब तक किसान सड़कों पर ही रहेंगे। लोगों को जाम जैसी स्थिति से परेशानी होती है यह किसान भी जानते हैं लेकिन उसकी जिम्मेदारी भी सरकार की है क्योंकि किसान अपने लिए नहीं पूरे देश  की जनता के भले के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल युवा मेरठ मंडल के पूर्व महासचिव तथा ग्राम शहर सहविश्वा से  प्रधान पद के प्रत्याशी असलम खान का। असलम ने यह बातें यहां दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लोगों के बीच कहीं। किसान संगठनों द्वारा 24 घंटे जाम के आव्हान पर स्थिति पर निगाह रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल यहां मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि जो किसान मुख्य धरना स्थल पर नहीं पहुंचे उन्होंने अपने निकटवर्ती स्थानों पर ही अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

35 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू

Image
35 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू मुरादनगर। 35 यूपी बटालियन मोदीनगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरेंद्र सिंह के निर्देशन में चौधरी चरण सिंह जनता स्मारक इंटर कॉलेज पतला की फायरिंग रेंज में एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के 40 एनसीसी कैडेट्स व केंद्रीय विद्यालय के 22 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। एनसीसी अधिकारी डॉ. अमित कुमार व एनसीसी अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि कैडेटस को एक गोली एक दुश्मन के सिद्धांत की बारीकियों से अवगत कराया व फायरिंग के बुनियादी सिद्धांत, मजबूत पकड़, दुरुस्त शिस्त एवं सटीक ट्रिगर ऑपरेशन के बारे में एनसीसी कैडेट को अवगत कराया। इस अवसर पर रितेश राय, सूबेदार बिरथा तमंग, हवलदार अजय शर्मा, हवलदार अमर, बहादुर पाल, मोहम्मद इकबाल, जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस ने चुनाव प्रचार सामग्री भरी गाड़ी पकड़ी

Image
पुलिस ने चुनाव प्रचार सामग्री भरी गाड़ी पकड़ी मुरादनगर। पुलिस प्रशासन काफी प्रयासों के बावजूद भी प्रत्याशियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पा रहा। पुलिस ने जिला पंचायत के वार्ड संख्या सात से बसपा समर्थित प्रत्याशी की चुनाव सामग्री से भरी गाड़ी पकड़ी है। रोक के बावजूद प्रचार सामग्री चुनावी क्षेत्र में लगाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार शरद चौधरी वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी है। चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों की भी प्रत्याशी धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पुलिस ने मास्क न लगाने पर लोगों पर जुर्माना किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस भी बेबस दिखाई दे रही है।

छात्र का अपहरण कर की हत्या

छात्र का अपहरण कर की हत्या मुरादनगर। एक छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से खेत में फेंक दिया। गांव नवीपुर निवासी महेश का पुत्र नीतीश 15 वर्ष मुरादनगर के एक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। 7 अप्रैल को वह अचानक लापता हो गया। जलालपुर निवासी कृष्णा के खेत में किशोर का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस में भी हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नीतीश के रूप में हुई बताया जा रहा है कि उसके हाथ पैरों को रस्सियों से बांधा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि मृत्यु के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चाएं शुरू

Image
जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चाएं शुरू मुरादनगर। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर लोगों में चर्चाएं हैं। यह जानने की सभी को उत्सुकता है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद मुरादनगर क्षेत्र को मिलता है या अध्यक्ष पद किसी और क्षेत्र में पहुंचेगा। दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादनगर से संबंधित रहे एक कार्यकाल पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी के छोटे पुत्र अजीत पाल त्यागी जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से मुरादनगर क्षेत्र के विधायक हैं रहे। समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुए चुनावों में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य आशु मलिक के छोटे भाई नूर मलिक अध्यक्ष बने। सरकार बनने बिगड़ने के खेल ने उनका कार्यकाल 2 वर्ष में ही समाप्त करा दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र के विकास का सूत्रधार होता है और जिस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद सदस्य अध्यक्ष बनता है वह अपने क्षेत्रों में विशेष रुचि लेकर विकास कार्य प्राथमिकता से कराता है। दो बार क्षेत्र के पास जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी रही। उस दौरान लोगों ने क्

श्मशान घाट त्रासदी न सरकारी वादे पूरे हुए और न ही मिला न्याय

Image
श्मशान घाट त्रासदी न सरकारी वादे पूरे हुए और न ही मिला न्याय मुरादनगर। भ्रष्टाचार के लिए मानव जनित त्रासदी में अभी तक 25 लोग असमय ही मृत्यु के आगोश में समा चुके हैं। 25 लोगों की जाने चली गई दर्जनों पीड़ित गंभीर स्थितियों में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं लेकिन एक कटु सत्य यह भी है कि वह जिंदा होकर भी परिवार के दुख का कारण बन रहे हैं। परिजनों को कर्ज लेकर उनका इलाज कराना पड़ रहा है लेकिन इलाज के बाद भी बहुत से ऐसे हो जाएंगे जो पूरी जिंदगी कोई कार्य नहीं कर पाएंगे और परिवार आर्थिक रूप से टूट जाएंगे। इतना सब होने के बावजूद अभी एसआईटी द्वारा 5 लोगों के खिलाफ दायर किया गया आरोप पत्र तथा साथ में यह कहा जाना कि बाकी लोगों की भूमिका की जांच चल रही है। पीड़ित परिवार क्षेत्र के लोग यह जानना चाहते हैं कि बाकी और कौन अपराधी है जिन परिवारों के बेटे भाई पति इस त्रासदी में उन्हें छोड़कर चले गए। उन्हें सरकार ने आर्थिक सहायता मकान तथा एक सरकारी नौकरी परिवार के सदस्य को देने की घोषणा भी हुई थी लेकिन अभी तक सरकारी वादे पूरे नहीं हुए और अभी उनके दोषियों के चेहरे पूरी तरह बेनकाब न होने के कारण वह

चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के फोटो भी आ रहे हैं काम

Image
चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के फोटो भी आ रहे हैं काम  मुरादनगर। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तमाम हथकंडे आजमा रहे हैं। कुछ प्रत्याशी दावते कर चुनाव अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो राष्ट्रीय नेताओं का आशीर्वाद दिखाकर उनके समर्थकों के मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्षों पूर्व नेताओं के साथ खींचे फोटो चुनावों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ग्राम सहविश्वासे प्रधान का चुनाव लड़ रहे असलम खान ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के साथ खिंचा हुआ फोटो लगाकर उनका आशीर्वाद बता कर वोट मांग रहे हैं। उनका चुनाव चिन्ह अनाज बरसाता किसान है लेकिन अपने फोटो से बड़ा चौधरी अजीत सिंह का फोटो लगाया हुआ है। हालांकि प्रधान पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन की घोषणा नहीं की है लेकिन सभी प्रत्याशी किसी ना किसी राजनीतिक दल के बड़े नेता को अपने साथ जोड़कर उस पार्टी के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करना चाहते हैं। इस बारे में असलम खान ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि वह राष्ट्रीय लोक दल में मंडल स

गंग नहर में डूब रहे लोगों की ज़िम्मेदार कहीं पुलिस तो नहीं

गंग नहर में डूब रहे लोगों की ज़िम्मेदार कहीं पुलिस तो नहीं मुरादनगर। लोग गंग नहर में डूब कर अकाल काल के गाल में समा रहे हैं और  गंग नहर पर ऐसे हादसों को रोकने के लिए स्थापित पुलिस चौकी के बावजूद लोग गंग नहर में डूब रहे हैं। यहां लोगों के ज्यादा डूबने की घटनाओं के कारण पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने यहां नहाने पर रोक लगाई हुई है। कोरोना को लेकर भी गंग नहर में जाना वर्जित किया हुआ है। उसके बावजूद लोग गंग नहर में नहाने के लिए पहुंच जाते हैं। स्थानीय पुलिस गंग नहर में नहाने के लिए उतरने वालों को रोकने में नाकाम है। दो किशोर राजन 15 वर्ष नंद ग्राम गाजियाबाद आकाश 16 वर्ष जागृति विहार गुलधर, डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है। 1 सप्ताह में कई लोग गंग नहर में समा गए। दावा यह भी किया जा रहा है कि कई लोगों को यहां रहने वाले गोताखोरों ने बचाया भी है अन्यथा संख्या और ज्यादा होती। गंग नहर में लोगों को जाने से रोकने के लिए यदि एक पुलिसकर्मी भी वहां निगाह रखे। लोगों को रोके तो ऐसे हादसे रुक सकते हैं लेकिन यहां पूरी पुलिस चौकी होने के बावजूद लोग बे रोकटोक वर्जित घाटों तक पहुंच गंग नहर में डूब रहे हैं औ

पत्रकार साज़िद अली चुनाव मैदान में, कहा जीत पक्की

Image
पत्रकार साज़िद अली चुनाव मैदान में, कहा जीत पक्की मुरादनगर। अभी तक पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की सेवा समस्याओं का समाधान कराया। ग्राम वासियों ने प्रधान बनाने के लिए चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। प्रधान चुने जाने के बाद कार्य कराने के अधिकार मिल जाने पर और अधिक तेजी से गांव का विकास समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। यह बातें गांव नेकपुर साबित नगर से ग्राम प्रधान के प्रत्याशी पत्रकार साजिद अली ने कहीं। साजिद मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुरादनगर से संवाददाता हैं। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें चुनाव में उतारा है। लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है इसलिए चुनाव में जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि गांव की बहुत सी समस्याएं हैं उनका निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा। उनका प्रयास होगा कि गांव में भी शहरों की तरह विकास जन सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा सके।

श्मशान घाट में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

Image
श्मशान घाट में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत  मुरादनगर। 3 जनवरी श्मशान घाट त्रासदी में घायल  एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एहतियात के तौर पर मृतक के निवास पर पुलिस बल तैनात किया  है। हृदय विदारक हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। दर्जनों लोग घायल हो गए थे। पवन 40 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी उखलारसी गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से उसका इलाज मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा था। नगर पालिका द्वारा श्मशान घाट में बनाया बरामदा गिरने से अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोग दब गए थे। इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित कई लोग जेल गए थे। मामले की जांच सरकार ने एसआईटी को दी थी। एक और मौत के बाद लोगों में आक्रोश है क्योंकि लोगों को अभी यह पता नहीं चल सका है कि एसआईटी ने इस हादसे के लिए किस को दोषी ठहराया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे मृतक का अंतिम संस्कार होने तक वही डटे रहे। उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि इस बारे में शासन को अवगत करा दिया गया है।

मुरादनगर में आसक अली पूर्व सूबेदार के नेतृत्व में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती - महताब पठान

Image
मुरादनगर में आसक अली पूर्व सूबेदार के नेतृत्व में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती - महताब पठान  मुरादनगर। आज एक अहम मीटिंग आसक अली पूर्व सूबेदार के निवास स्थान पर आयोजित हुई जिसमें अल्पसंख्यक कांगेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक ने संगठन को मजबूत करने के लिए आसक अली पूर्व सूबेदार को मुरादनगर अल्पसंख्यक कांग्रेस नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यामीन मलिक ने उम्मीद जताई कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिंह, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांगेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम के नेतृत्व कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे।  पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अकबर चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी  श्री पाल सिंह, उत्तर प्रदेश सदस्य कांग्रेस कमेटी चौ विरेंद्र सिंह, पूर्व जिला महासचिव महताब पठान, पूर्व नगर अध्यक्ष भाई मुस्तकीम, कांग्रेस पार्षद सादब ईलाही, एडवोकेट शाहरुख कुरैशी, पूर्व जिला सचिव नफीस भईया, आस मोहम्मद अल्वी, फुरकान अल्वी, नफीस सलमानी, इन्नो अल्वी, जहीर अल्वी, मोहम्मद मिया, अल्वी नूर मोहम्मद, शहीद नेता व आमिर

माइन एक्शन सर्विस में अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता और सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 4 अप्रैल को मनाया जाता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
माइन एक्शन सर्विस में अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता और सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 4 अप्रैल को मनाया जाता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग पिछले साल कोविद -19 महामारी के दौरान संयुक्त राष्ट्र की खान कार्रवाई समुदाय ने चुनौतियों का सामना किया। इस क्षेत्र ने परिणाम देना जारी रखा, दायित्वों को पूरा करना, सर्वेक्षण करना, समाशोधन, प्रशिक्षण, और बारूदी सुरंगों और विस्फोटक अध्यादेश के खतरे को मिटाना। संयुक्त राष्ट्र प्रणाली ने तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों के खतरे को कम करने के लिए अपने काम को आगे बढ़ाया और नई साझेदारी को मजबूत और निर्मित किया।  2021 में कोविड-19 चुनौतियों के लिए दृढ़ता की आवश्यकता होगी। काम जारी रहेगा, बारूदी सुरंगों और विस्फोटक आयुध को मंजूरी दे दी जाएगी, बाहर निकलें रणनीतियों और राष्ट्रीय भागीदारों के क्षमता विकास होगा। खान कार्रवाई समुदाय के लिए अनुकूल करना जारी रखेगा।  संयुक्त राष्ट्र बारूदी सुरंगों और अस्पष्टीकृत अध्यादेश के खतरे से मुक्त दुनिया की दिशा में आगे बढ़ना सुनिश्चित करेगा। 8 दिसंबर 2005 को, महासभा ने घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष के 4 अप्रैल को खदान में जागरूकता और स

मंदिर के निकट से शराब के ठेके हटे, हिंदू संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की

Image
मंदिर के निकट से शराब के ठेके हटे, हिंदू संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की मुरादनगर। मंदिर के निकट चल रहे शराब के ठेके कराए गए बंद  शराब की दुकानें स्थानांतरित की गई हिंदू युवा वाहिनी व अन्य हिंदू  संगठनों ने बस स्टैंड पर मंदिर के निकट चल रहे। मांसाहारी  होटल तथा शराब की दुकानें यहां से हटाने की मांग यह कहते हुए की थी। कि मांसाहारी होटलों के कारण मंदिर में पूजा करने जाने वाले लोगों को ठेस पहुंचती है। वहीं शराब के ठेके हटाने के लिए कारण बताया गया था। कि वहां लोग शराब पीकर मंदिर आने जाने वाली महिलाओं श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ अभद्रता करते हैं। हिंदू संगठनों की मांग पर प्रशासन ने बस स्टैंड के निकट चलने वाले मांसाहारी होटल बंद करा दिए थे। और अब शराब के ठेके भी वहां से हटा दिए गए हैं। यहां लगभग 50 से 60 वर्ष से शराब की दुकानें चल रही थी। मांसाहारी होटल व शराब के ठेके हटाने की मांग को लेकर हुए हंगामे में हिंदू युवा वाहिनी नेता देवेंद्र पायल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। देवेंद्र  पायल ने बताया कि यहां हनुमान जी व शिव मंदिर है। जहां पर भारी संख्या में भक्त सुबह शाम पूजा अर्चना करने आते

चोरी की वारदात थम नहीं रही, दुकान में हुई लाखों की चोरी

Image
चोरी की वारदात थम नहीं रही, दुकान में हुई लाखों की चोरी मुरादनगर। यहां मेन बाजार स्थित एक किराना की दुकान में पीछे की दीवार तोड़ कर अज्ञात बदमाश लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। सूत्रों के अनुसार नवीन कुमार की मित्तल ट्रेडर्स के नाम से मेन बाजार में किराने की दुकान है। बुधवार की रात्रि में नवीन अपनी दुकान बंद करके गए थे। बृहस्पतिवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शुक्रवार को सुबह दुकान खोली तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पीछे की दीवार में कुमल हुआ था। चोर दुकान में रखा हुआ देसी घी, काजू, चिरौंजी, बादाम व कुछ नकद धनराशि आदि चुरा कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग ₹130000 बताई गई है। लोगों का कहना है कि बदमाश आए दिन वारदात करके फरार हो जाते हैं लेकिन अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं होता। चोर दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल कर ले गए।

शनिवार से ग्राम पंचायत के नामांकन शुरू

Image
शनिवार से ग्राम पंचायत के नामांकन शुरू मुरादनगर। शनिवार 3 अप्रैल से नामांकन का कार्य यहां विकासखंड कार्यालय पर प्रारंभ हो जाएगा। रविवार को भी फार्म जमा किए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नामांकन के दौरान जलूस अधिक भीड़भाड़ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान के उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में फार्म खरीदे हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ने के लिए कम फार्म बिके हैं। नामांकन  के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल विकास खंड कार्यालय पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी नामांकन की सभी तैयारियों का निरीक्षण कर चुके हैं।

शहर के लाइसेंसी हथियार भी कराए जमा

Image
शहर के लाइसेंसी हथियार भी कराए जमा मुरादनगर। चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में  होने हैं लेकिन पुलिस ने शहरी लाइसेंस धारकों के असलहे भी जमा करा लिए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र से 700 हथियार पुलिस ने अभी तक जमा कराए जा चुके हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर कहीं किसी तरह की हिंसा ना हो इसको लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार  शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं जिससे चुनावों के दौरान कोई हिंसक वारदात न हो। चुनावों से पूर्व समस्त हथियार जमा करा लिए जाएंगे। नगर के कई लाइसेंस धारकों का कहना है कि चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में होने हैं इसलिए वहीं के शास्त्र जमा होने चाहिए। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान पहले नगर वासियों से हथियार जमा नहीं कराए जाते थे लेकिन इस बार पुलिस शहरी क्षेत्र के लोगों पर भी हथियार जमा करने के लिए दबाव बना रही है।

नेहरू युवा केन्द्र ने किया बैठक का आयोजन

Image
नेहरू युवा केन्द्र ने किया बैठक का आयोजन ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के योगदान के बाद पहली बैठक का आयोजन जिला युवा अधिकारी कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र में किया गया। बैठक की शुरुआत पिछले बर्ष में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा के साथ की गई। जिला युवा  अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का परिचय लेते हुए सभी को बधाई दी और उनके कार्यो को उनके साथ साझा किया एवं आने वाले समय में कार्यक्रमों के विषय मे जानकारी दी। वरिष्ठ लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने नवीन स्वयंसेवको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ना आपके लिए गौरव का विषय है क्योंकि इसके माध्यम से आप समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। मैं आने वाले कार्यक्रमो के लिए आप सभी को अपना शुभाशीष देता हूँ, नेहरू युवा केन्द्र के पूरे विभाग को आपसे आशा है कि आप अपने पूर्ण कौशल एवं मेहनत से अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज मे देंगे तथा वर्तमान में कोरोना से सावधान रहने के लिए और समय से वैक्सीनेशन