कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह

कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह मुरादनगर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया, सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए। 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। इस वर्ष पूर्णज्ञानान्जलि इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर सैन्थली मुरादनगर में 12वीं कक्षा का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे विद्यालय का रिजल्ट इस बार 100 प्रतिशत है। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं। विद्यालय से स्नेहा त्यागी, उत्कर्ष सिंह, प्रियांशु सिंह, प्राची, उरिष्मा त्यागी एवं हिमांशी मेधावी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक योगेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के