करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया

करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया




सरूरपुर : बुधवार को कस्बा करनावल में किसान मजदूर उपभोक्ता संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने में आगामी 25 जुलाई से कस्बा करनावल से भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना किए जाने का फैसला किया गया। बैठक में किसानों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की और सभी के सहयोग से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी भागीदारी तय करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर आयोजित बैठक में किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कतई कमजोर ना समझे जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे रहेंगे। किसानों की संख्या को लेकर उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान धरना स्थल पर भारी संख्या में आगामी 25 जुलाई से डटना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ सरकार को दिखाई देगी। इसके चलते सरकार को अपना लेना बदलना पड़ेगा और कानून वापस लेने पड़ेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से रामपाल दादाजी, अरुण, कंवरपाल, कृष्णपाल, जसवीर, उम्मेद पाल, डीपी गिरी, रविंदर व लोकेश पेठा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित