नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार


मुरादनगर। भारत सरकार लिखी गाड़ी दिखा रही है नियमों को ठेंगा पद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकिन शायद वाहनों के बारे में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी का अभाव या फिर जानबूझकर उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां। पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक मौर्य जिस गाड़ी में चलते हैं उसको लेकर लोगों में यही चर्चाएं हैं। उन्होंने अपनी निजी स्कॉर्पियो गाड़ी पर भारत सरकार लिखवाया हुआ है. नियम अनुसार निजी वाहन पर नंबर प्लेट के अलावा कोई भी नाम पद लिखवाना वर्जित है। वही लोग पद तथा प्रतीक गाड़ी पर लिखने लगाने के पात्र होते हैं जिन्हें परिवहन विभाग से उसकी स्वीकृति मिली हुई होती है। लेकिन किसी भी निजी वाहन पर ऐसा करने पर प्रतिबंध है। गाड़ी सड़क पर दौड़ती है लेकिन कानूनों का मजाक बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने वालों को भी ऐसे वाहन नहीं दिखलाई देते। कभी-कभी इस तरह से अवैध रूप से चिन्ह पद विभाग आदि लिखे वाहन बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे आराम से फरार हो जाते हैं क्योंकि पुलिस उनको सरकारी वाहन समझ कर रोकती नहीं है। क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना पहले हो चुकी है जिसमें ऐसी ही गाड़ी से बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने से ही फरार हो गए थे और पुलिस उसे सरकारी गाड़ी समझकर गच्चा खा गई थी, जब पुलिस को दूसरे थाने द्वारा उस गाड़ी को पकड़े जाने की सूचना मिली स्थानीय पुलिस ने माथा पीट लिया था। लेकिन फिर भी लोग नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं और जो नियम पालन कराने के लिए जिम्मेदार हैं वह उसे पूरी नहीं कर रहे। इस बारे एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस तरह से निजी वाहनों पर कुछ भी लिखा जाना नियम विरुद्ध है यदि ऐसा वाहन सड़क पर चलता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी द्वारा चलाई जा रही गाड़ी के नंबरों को निजी गाड़ी का बताते हुए गाड़ी पर भारत सरकार अंकित कराने को नियम विरुद्ध बताया है। इस गाड़ी के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं, जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित