Posts

Showing posts from May, 2022

वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में

Image
वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में मुरादनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होगा।  महासम्मेलन के मेरठ मंडल के प्रभारी हेमंत सिंहल ने यहां समाज की एक बैठक में कहा की वैश्य समाज देश की बड़ी आर्थिक शक्ति है। जीडीपी में 80% प्रतिशत योगदान देने वाला यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हमें जो सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए था नहीं मिल पाया। जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता ने वर्ष 1982 में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की थी, जिसकी आज देश के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित है।  राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज का महा सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली में होने वाला है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भागीदारी करनी होगी। हमारी राजनीतिक भागीदारी हमें तभी मिल सकती है जब हम एकजुट हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में मंत्री वैश्य समाज के होते थे जबकि आज केवल त

2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान

Image
2 जून से शुरू होगा उर्स मेला - हामिद पठान मुरादनगर। मुरादनगर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मुराद गाजी  की दरगाह पर चादर चढ़ाकर लगने वाला 356 वा उर्स मेला मेले की विधिवत शुरुआत 2 जून से होगी। उर्स मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जब से मुरादनगर बसा है तब से लगातार उर्स मेला लगता चला आ रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से उर्स मेला नहीं लग पाया था। ईदगाह रोड पर स्थित मुरादनगर को बसाने वाले वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रति हजरत मोहम्मद मुराद गाजी रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह बनी हुई है। उन की दरगाह पर हर वर्ष  उर्स मेला लगता चला आ रहा है। जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है।  मेला कमेटी के प्रबंधक हामिद पठान ने बताया कि 2 जून को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी उसके बाद उर्स मेले का उद्घाटन किया जाएगा। हामिद ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी शिद्दत से दरगाह शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में हिस्सा लेते है। उर्स मेले की खासियत यह है कि हर वर्ष उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष हिंदू समाज से ही बनाय

आंदोलनकारी महिलाओं के मुकदमें होंगे निरस्त, समस्याओं का नहीं हुआ समाधान

Image
आंदोलनकारी महिलाओं के मुकदमें होंगे निरस्त, समस्याओं का नहीं हुआ समाधान मुरादनगर। आंदोलनकारी पीड़िता महिलाओं के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमों   को शासन ने निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है । उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में  स्थित उखलारसी श्मशान घाट जिसमें 3, जनवरी 2021 को नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित प्रार्थना स्थल की छत गिर जाने के कारण 25 लोगों की मृत्यु तथा इससे अधिक घायल हुए थे। हादसे के समय दोषियों को जल्द सजा परिजनों को कई प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध कराने के उच्चाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिए थे। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद न्याय दोषियों को सजा, तथा घोषित सहायतें नहीं मिली थी।  उन्हीं मांगों की पूर्ति के लिए महिलाओं ने यहां नगर पालिका परिषद कार्यालय में 2 महीने तक धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। चुनाव के दौरान के एन इंटर कॉलेज में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का प्रयास किया। उसी को लेकर अधिशासी अधिकारी की ओर से 5 नामजद व 25 अन्य महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बारे में संबंधित महिलाओं ने दैन

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में

Image
बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में मुरादनगर। नगर पालिका परिषद और विद्युत विभाग में सामंजस्य न होने के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम खुले में रखा है जिससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी है। यूं तो नगर में अनेकों कॉलोनियों में विभिन्न स्थानों पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के खुले में ही रखे हैं जिनसे कई बार हादसे हो चुके हैं, किसी की जान गई तो किसी का अंग भंग हो गया। अनेकों शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंगी और खुले में रखे ट्रांसफार्मर आज भी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर के प्रमुख के स्थान मलिक नगर के निकट बड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के सड़क किनारे ही रखा है। इस मार्ग से हर समय लोगों की आवाजाही होती है और लोग ट्रांसफार्मर के निकट भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर फट जाए या और कोई तकनीकी कमी के ट्रांसफार्मर के तार जल कर गिर जाए तो वह वहां से गुजरने वालों के लिए काल साबित हो सकता है। इस बारे में उपखंड अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा कार्य पूरा

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Image
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि मुरादनगर। 29 मई 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। क्षेत्र के लोकदल व सपा नेताओं ने किसान घाट पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ नेता असलम खान, अबरार अल्वी, सपा नेता खालिद रब्बानी, अफजाल आदि उपस्थित रहे।

गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन

Image
गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन मुरादनगर। गांव रावली स्थित गाँधी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि अमोघ मार्शल आर्ट के संचालक मास्टर मुकेश सिद्धार्थ ने कैंप का शुभारंभ किया। कॉलेज प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौतम ने मुख्य अतिथि मुकेश सिद्धार्थ का गर्म जोशी से स्वागत किया।  इस अवसर पर मार्शल आर्ट टीम ने सेल्फ डिफेन्स का बेहतरीन प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं का मन मोह लिया। तीन दिन चलने वाले इस कैंप में अमोघ मार्शल आर्ट के संचालक मुकेश सिद्धार्थ कैंप के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं कोआत्मरक्षा हेतु आत्मरक्षक गुर भी सिखाएंगे। मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने मार्शल  आर्ट के छात्र-छात्राओं में कृष्णा, पवि चौधरी, नाभिया शर्मा, शगुन शर्मा व दीपांशी को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कैंप में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें भाग लें रहें हैं।

सामिया नाज़ को किया शहर के गणमान्य लोगों ने सम्मानित

Image
सामिया नाज़ को किया शहर के गणमान्य लोगों ने सम्मानित मुरादनगर। क्षेत्र की बेटी सामिया नाज़ ने अपने शहर का नाम रोशन कर जो कारनामा किया है वो सरहानीय है। जिस तरह से उन्होंने निशानेबाजी में अपना जोहर दिखाया वो क़ाबिले तारीफ रहा। बिटिया की इस जीत की खुशी में मुरादनगर के कुछ गणमान्य लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने 51000 रूपये निशानेबाजी में अपना जोहर दिखाने वाली मुरादनगर की बेटी सामिया नाज़ को बतोर इनाम दिए।  इस मौक़े पर हाजी परवेज़ चौधरी नगर अध्यक्ष सपा, इमरान एडवोकेट नगर अध्यक्ष बसपा, विकास त्यागी भाजपा पार्षद, सोनू त्यागी पार्षद, अनीश अली पार्षद, हाजी हसन अली पूर्व सभासद, मोनू त्यागी शहजादपुर, साजिद पठान, हाजी फरीद शैख, जावेद शैख, असलम, आसिफ चौधरी, तफसीर खान, रिजवान कुरैशी, फोजी भाई शैंकी त्यागी, जोनी त्यागी खिमावती, शादाब दीवान जी, शाहिद मलिक, पप्पल मलिक, सरफराज चौधरी, रईस अंसारी, फरीद अंसारी, हाजी मोनी अंसारी आदि लोग मोजूद रहे, जिन्होंने सामिया को पुरस्कार देकर उसका होसला बढ़ाया और सामिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। सामिया के वालिद जावेद मलिक व ता

सच्ची मानव सेवा को यथार्थ करती नीमा मुरादनगर - सतीश कुमार

Image
सच्ची मानव सेवा को यथार्थ करती नीमा मुरादनगर - सतीश कुमार मुरादनगर। नीमा के अमृत महोत्सव वर्ष 2022- 23 अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर के चिकित्सकों ने थाना परिसर में पुलिस फोर्स के जवानों एवं पत्रकार बंधुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन सतीश कुमार थाना अध्यक्ष मुरादनगर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि नीमा के चिकित्सकों का पुलिस फोर्स के जवानों एवं पत्रकार बंधुओं का रूटीन चेकअप करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। आगामी महीनों में भी इस तरह के चिकित्सा शिविर होते रहने चाहिए। डॉ. तोमर अध्यक्ष मुरादनगर ने कहा कि जो जवान हमारे लिए रात दिन सेवा करते हैं, हमारी सेफ्टी के लिए रहते हैं, उन्हें भी  स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां होती है। इसीलिए उनका निराकरण, स्वास्थ्य परीक्षण करते रहना चाहिए। पुलिस जवानों का स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है। नीमा महासचिव डॉ. फहीम सैफी ने शिविर में बताया कि करीब 75 से 80 तक पुलिस जवानों एवं पत्रकार बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। करीब करी

सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रैली तथा गोष्ठी का किया गया आयोजन

Image
सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रैली तथा गोष्ठी का  किया गया आयोजन मुरादनगर। राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रैली तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष कॉलेज के प्रधानाचार्य यतेश्वर त्यागी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का भी हमें ध्यान रखना चाहिए। जीवन अनमोल है इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। पुलिस उप निरीक्षक विपिन सिंह ने यातायात से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से  बचा जा सकता है। निधि सोनी रीना रानी शर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों के साथ साझा की। अध्यापक रविंद्र चौहान ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण

Image
आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण मुरादनगर। आपसी खींचतान के कारण लाइब्रेरी का निर्माण नहीं हो सका जिस लाइब्रेरी से समाज के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को बड़ा लाभ मिलना था वह नहीं मिल सका। लाइब्रेरी के लिए आवंटित भूमि कूड़ा घर बनी हुई है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास एवं समाज कल्याण समिति ब्लॉक मुरादनगर द्वारा यहां विकासखंड कार्यालय के निकट लाइब्रेरी स्थापित किए जाने की योजना थी। नगर पालिका ने उसके लिए अंबेडकर पार्क के निकट ही भूमि भी उपलब्ध करा दी थी।  समिति के अध्यक्ष रामकिशन प्रधान इस कार्य को पूर्ण कराने के प्रयास कर रहे थे। समिति के महासचिव चंद्र किरण ने समिति के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए। मामला रजिस्ट्रार कार्यालय तक पहुंचा वहां सदस्यों की उपस्थिति भी हुई लेकिन कोई हल न निकलने के कारण उप जिलाधिकारी के यहां यह प्रकरण पहुंच गया। उसी दौरान कोरोना का तांडव शुरू हो गया और मामला 2 वर्ष के लिए लंबित हो गया। समिति दोबारा अपने प्रयास शुरू करेगी। इस बारे में समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम ने  बताया कि फिलहाल अंबेडकर पार्क में बने एक कमरे को लाइब्र

22 मई को थाने में होगा नीमा का चिकित्सा कैंप

Image
  22 मई को थाने में होगा नीमा का चिकित्सा कैंप मुरादनगर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 मई को थाना परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगी। यह जानकारी नीमा के महासचिव डॉक्टर फहीम सैफी ने देते हुए बताया कि संस्था लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

जीडीए कार्यवाही के नाम पर कर रहा है उगाही - ज्ञानेंद्र सिंघल

Image
जीडीए कार्यवाही के नाम पर कर रहा है उगाही -  ज्ञानेंद्र सिंघल मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी मुरादनगर क्षेत्र में बुलडोजर दिखाकर अवैध उगाही में लगे हैं। जीडीए ने क्षेत्र को कोई सुविधा नहीं दी। अवैध अतिक्रमण की ओर जीडीए का बुलडोजर चलता ही नहीं। छोटी जमा पूंजी वालों को "उनका सपना एक घर हो अपना" का पूरा कराने के लिए कम दामों पर प्लाट उपलब्ध कराने वालों का उत्पीड़न तथा गरीबों के सपनों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कहना है व्यापारी नेता भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोनीत सभासद ज्ञानेंद्र सिंघल का।  सिंघल ने बताया कि जब डीलर नई कॉलोनी काटने की तैयारी करते हैं उस समय उन्हें बुलडोजर का भय दिखाकर वसूली की जाती है। अपने जीवन की जमा पूंजी जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाने की तैयारियां करने वाले को भी डरा कर प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी वसूली करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में कालोनियां बस गई हैं, यहां तक की कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए हैं, उस समय जीडीए ने उन्हें क्यों नहीं रुकवाया। बुलडोजर आता है लोगों को

मकानों दुकानों पर कई गुणा बढ़ेगा हाउस टैक्स, खाली प्लॉट, खेती की जमीन भी आएगी टैक्स के दायरे में

Image
मकानों दुकानों पर कई गुणा बढ़ेगा हाउस टैक्स, खाली प्लॉट, खेती की जमीन भी आएगी टैक्स के दायरे में  भाजपाइयों ने कहा सरकार जो करेगी अच्छा ही होगा विपक्ष हुआ लाल मुरादनगर। नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले शहर वासियों को बढे़ हाउस टैक्स का झटका लग सकता है। शासन की नई नीति के अनुसार टैक्स लगे तो झटका ही नहीं पूरा करंट लगेगा। क्योंकि अभी तक निर्मित मकानों पर ही हाउस टैक्स लगता था। नए प्रावधान में खाली प्लॉट पालिका की सीमा में किसान की भूमि पर भी टैक्स लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। नए कर निर्धारण के लिए अप्रैल से सर्वे चल रहा है जो सितंबर तक चलेगा। उसके बाद लोगों को अब के मुकाबले कई गुना भारी भरकम टैक्स देना पड़ेगा।  पहले हाउस टैक्स लगाने में पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी का दखल होता था लेकिन अब किसी का दखल हाउस टैक्स निर्धारण  में नहीं  होगा। सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणियों के हिसाब से टैक्स की वसूली होगी। सूत्रों के अनुसार हाउस टैक्स तीन स्तरों का लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। पूरा पक्का मकान, कच्चा मकान, खाली प्लाट या बड़े भूखंड वह भी तीन श्रेणियों में एक से 6 मीटर 6 से 12 मीटर

सामिया नाज़ ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

Image
सामिया नाज़ ने क्षेत्र का नाम किया रोशन मुरादनगर। नगर की आदर्श कालोनी बंबा रोड निवासी जावेद मालिक की पुत्री सामिया नाज़  ने उत्तराखंड स्टेट 50 मीटर राइफल इवेंट में क्वालीफाई कर मुरादनगर व जिले का नाम रोशन किया है। 14 वर्षीय सामिया नाज़ मरहूम हमीद एडवोकेट की पौत्री हैं। उनकी सफलता पर उन्हें बधाई व आर्शीवाद देने वालों का तांता लगा हुआ है उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर प्रसन्नता है लेकिन और मेहनत कर आगे बढ़ेंगे।

52 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, लाडली फाउंडेशन की बैठक हुई सम्पन्न

Image
52 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, लाडली फाउंडेशन की बैठक हुई सम्पन्न मुरादनगर। लाडली फाउंडेशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद तथा मुरादनगर से पदाधिकारी मनोनीत किए गए। संस्था द्वारा दिल्ली के छतरपुर मंदिर में आयोजित होने वाले 52 लाडली कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित गोयल ने की। रुचि गुप्ता को जिला अध्यक्ष महिला विंग, मुरादनगर विधानसभा का अध्यक्ष डॉक्टर मुशर्रफ बेग़, महामंत्री डॉ. राशिद, महिला विंग अध्यक्ष मुरादनगर रिहाना पंवार, महामंत्री रानी, महानगर गाजियाबाद की महिला विंग की अध्यक्ष आरती कुमार, महामंत्री रितु गोयल, को मनोनीत किया गया।  अमित गोयल ने कहा  कि 9 जुलाई 2022 को दिल्ली में 51 लाडली कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में महेश कश्यप, अफजाल, हरमिंदर कौर, प्रिया मिश्रा, आरजू फातिमा व अविनाश सिंह, आदि  उपस्थित रहे।

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में लगाई जा रही है आग, हो सकती है बड़ी बीमारी

Image
एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में लगाई जा रही है आग, हो सकती है बड़ी बीमारी मुरादनगर। क्षेत्र के शिक्षा चिकित्सा संस्थान हाईवे पर ही कूड़े के अंबार लग रहे हैं और कूड़े के ढेरों में लगाई गई आग से उठने वाले धुएं ने आसपास की कालोनियों के निवासियों को सांस संबंधी बीमारियों की जकड़ में कसना शुरू कर दिया है। इन संस्थाओं पर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान जैसे आह्वान का कोई असर नहीं पड़ा है और न ही इन्हें एनजीटी के निर्देशों की परवाह है।  मेरठ दिल्ली हाईवे पर गांव असालत नगर के निकट कई काइट आईटीएस आदि शिक्षण संस्थाएं हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा संस्थान का अस्पताल भी है। हाईवे किनारे खाली पड़ी जमीन को इन संस्थानों ने कूड़ा घर बना दिया है। हर समय कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे रहते हैं। उनसे उठती दुर्गंध यहां से गुजरने वालों को नाक बंद करने के लिए मजबूर कर देती है। यही नहीं यहां सभी नियमों को ताक पर रख अस्पताल से निकलने वाला वेस्ट भी खुले में फेंक दिया जाता है जबकि उसके निस्तारण के लिए अलग से नियम व्यवस्था हैं। कूड़े में आग लगाकर ढेर को छोटा करने के प्रयास भी संस्थाओं के कर्

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी

Image
कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी ग्रामीणों को कानून की जानकारी मुरादनगर। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा गांव काकड़ा मुरादनगर में एक कानूनी जागरुकता तथा सरकार द्वारा संचलित ज़न कल्याणकारी योजना का कैंप लगा गया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  सभी छात्रों छात्राओं ने जैसे मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, बाल विवाह और किसान सम्मान निधि, निशुल्क शिक्षा तथा अन्य योजना की  विधिवत जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुंदर वाल्मीकि और कालू प्रधान ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस आयोजन का लाभ उठाया। यशु अग्रवाल, एकता सिंघल, पारस शर्मा, दिव्याशी चौधरी, मनीषा बेदी, अनुपम सिंघे, शैलेन्द्र कुमार, निधि चौहान, दीपान्शु शर्मा, शिखा डूबे, वशीका चिकारा, गूडू मित्तल, अनुज चौधरी, भानु वर्मा, शहरीन सैफी, भूपेश कुमार तथा  ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहा।

जयंत चौधरी ने सैनिक को दी श्रद्धांजलि परिजनों को सांत्वना आश्वासन

Image
जयंत चौधरी ने सैनिक को दी श्रद्धांजलि परिजनों को सांत्वना आश्वासन  मुरादनगर। सैनिक को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी तथा रजापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भिक्कनपुर निवासी सेना के जवान बॉबी चौधरी कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।  वीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गांव पहुंचे परिवार को सांत्वना देते हुए उनके पिता बच्चू सिंह और भाई विक्रांत चौधरी को आश्वासन दिया कि हर संभव कार्यवाही में हम आपके साथ खड़े रहेंगे। उनके साथ  तेजपाल सिंह, संजीव ढिढार, सुधीर बाहुबली, विनीत चौधरी, ग्राम प्रधान एडवोकेट अरविंद चौधरी आदि की उपस्थिति रही।

समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाने

Image
समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाने मुरादनगर। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद मुनिराज द्वारा थाना दिवस/समाधान दिवस के अवसर पर थाना मुरादनगर पर उपस्थित फरियादियों से समस्याएं सुन कर उनकी कुछ शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया एंव अधीनस्थों को प्रभावी  जन-सुनवाई करने हेतु निर्देशत किया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों ने थाने में मौजूद फरियादियों से वार्ता कर समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया बाकी शिकायतों को शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए।

जय श्री राम कहकर कर रहे हैं फायरिंग

Image
जय श्री राम कहकर कर रहे हैं फायरिंग मुरादनगर। जय श्री राम और तमंचे से धाएं धाएं कुछ युवकों द्वारा खुलेआम तमंचे लेकर यह कहते फायरिंग कर रहे हैं कि मोबाइल फोन खरीदने के स्थान पर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तमंचे खरीदें। सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो जिसे कुछ लोगों ने यहीं कि एक कॉलोनी की बताई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वायरल हो रही वीडियो किस कॉलोनी की है। वीडियो में कुछ  युवक दिखलाई दे रहे हैं जिनमें से दो के हाथों में तमंचे हैं और वह जय श्री राम कहते हुए बारी बारी से फायरिंग करते हुए दिखलाई दे रहे हैं। वीडियो में भाषा भी संयमित नहीं है। तमंचा लेकर फायरिंग करने वालों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं तथा उनके साथियों की हरकतें भी स्पष्ट दीख रही हैं ।लोग वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं कि यह वीडियो कई घंटे से सोशल मीडिया पर लोगों में चर्चा बना हुआ है लेकिन उनके जय श्री राम कहकर फायरिंग के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही।

भ्रमण करने के दौरान उप जिलाधिकारी ने मौके पर पकड़ा अवैध खनन

Image
भ्रमण करने के दौरान  उप जिलाधिकारी ने मौके पर पकड़ा अवैध खनन मुरादनगर। उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ग्राम सुल्तानपुर छज्जूपुर में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जाता पकड़ा गया। जिस में शामिल कई वाहनों जेसीबी मशीन ट्रैक्टर आदि को कब्जे में लेकर मुरादनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की मिल रही शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी ने अचानक छापेमारी की जिससे वहां काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। वह सभी भाग खड़े हुए खनन में प्रयुक्त वाहनों तथा मशीनों को कब्जे में लिया गया है।

स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

Image
स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा  के जन्मदिन के उपलक्ष में  व्यापार मंडल द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप, बच्चो को कोविड वैक्सीन एवं  खून की जांच का कैंप कार्यालय जिला पंचायत मार्केट में किया गया।  कैंप का उद्घाटन जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने किया मुख्य अतिथि अध्यक्ष कृषि अनुसंधान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने सभी डॉक्टरों और मरीजों से बात की व पंडित श्याम बिहारी मिश्रा  के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन व्यापार मंडल द्वारा करना एक सराहनीय कदम है। जिससे समाज के सभी वर्ग स्वस्थ रह सकते हैं और समय रहते हुए आने वाली बीमारियों से सजग हो सकते हैं। कैंप में स्मार्ट हॉस्पिटल गाजियाबाद के डॉक्टर्स ओमकार सिंह, हर्षा राजपाल, धीरज मोहन, अभिषेक जैन डाक्टर मनीष शर्मा ने निशुल्क परामर्श दिया और लगभग 200 व्यक्तियों ने विभिन्न जांच कराई सभी ने कैंप के सफल आयोजन के लिए मुरादनगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी और उनकी टीम की सराहना की। 

नम आंखों से की गई शहीद बॉबी चौधरी की अंतिम विदाई

Image
नम आंखों से की गई शहीद बॉबी चौधरी की अंतिम विदाई  अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब मुरादनगर। क्षेत्र के जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भिक्कनपुर में कर दिया गया अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र  से जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों के साथ ही वहां उपस्थित सभी ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे। विकास चौधरी उर्फ बच्चू के सबसे छोटे पुत्र बॉबी चौधरी जो कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। शनिवार को सुबह उनके परिजनों को सूचना दी गई थी कि गोली लगने के कारण उनका निधन हो गया है। तभी से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर एकत्र होना प्रारंभ हो गए।  रविवार को सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे। गांव की गलियों में पैर रखने लायक जगह मुश्किल से मिल रही थी। वंदे मातरम बॉबी चौधरी अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बॉबी चौधरी तेरा नाम रहेगा के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाओं बच्चों ने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित दी।  जम्मू से आए सैनिक पार्थि

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में क्षेत्र का जवान शहीद

Image
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में क्षेत्र का जवान शहीद मुरादनगर। क्षेत्र का एक और रण बांकुरा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। शहादत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र से बड़ी संख्या में शहीद के आवास पर एकत्र हो गए। लोगों को दुख है लेकिन क्षेत्र के लाल की कुर्बानी पर गर्व भी है।  गांव भिक्कनपुर निवासी किसान विकास उर्फ बच्चू चौधरी का पुत्र बॉबी चौधरी 2018 में  आर्मी आर्म्ड फोर्स में भर्ती हुए थे वह 60 कैलीबर के जवान थे। एक बड़े भाई और एक बहन से छोटे बॉबी चौधरी शुरू से ही फौज में शामिल हो देश सेवा करना चाहते थे। इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। सुबह उनके परिजनों के पास सूचना आई कि बॉबी चौधरी आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां कमलेश देवी की खबर सुनकर हालत खराब हो गई वह अभी अविवाहित थे। क्षेत्र में भी यह खबर आग की तरह फैल गई।  मुरादनगर तथा आसपास के गांवों के लोग भिक्कनपुर पहुंचने लगे गांव में बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक लो

उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से 8 मई को निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

Image
उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से 8 मई को निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में 08 मई, दिन रविवार को कार्यालय जिला पंचायत मार्किट में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल कैंप में उत्कृष्ठ डॉक्टर उपस्थित रहेगे जिनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श निशुल्क दिया जायेगा। यह जानकारी अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने देते हुए बताया कि इसके अलावा हैल्थ चैकअप कैंप में मात्र 100 रू. के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 55 प्रकार के टेस्ट किये जायेंगे। कैंप का समय हैल्थ चैकअप के लिए सुबह 7 बजे से 12 बजे तक व निशुल्क डॉक्टरी परामर्श के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक है।

चौधरी अजीत सिंह की मनाई पुण्यतथि, दी गयी श्रद्धांजलि

Image
चौधरी अजीत सिंह की मनाई पुण्यतथि, दी गयी श्रद्धांजलि  मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अजीत सिंह  की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर हवन कर श्रद्धांजलि दी। जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी ने कहा कि चौधरी साहब गरीब मजदूर व किसानों के हितैषी थे। हमें चौधरी साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर अमित सरना सदस्य जिला पंचायत, चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू अरूण शर्मा, असलम खान, सोनी , कुलदीप चौधरी, कुक्की, नीरज चौधरी, एस. पी. सिंह , मुन्ना खान, जितेंद्र त्यागी, पप्पू चौ, सतपाल चौ, राजेंद्र नेता, धर्मदत्त लाला, सोनू यादव, सुरेंद्र यादव, महेश जाटव, अंकित शर्मा, बिजेंद्र चौ, जसवीर चौ, आदि  मौजूद रहे।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका सीमा विस्तार का लखनऊ जाकर किया अनुरोध

Image
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका सीमा विस्तार का लखनऊ जाकर किया अनुरोध मुरादनगर। भाजपा नेता संजीव त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा व नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिला और नगर पालिका परिषद क्षेत्र विस्तार कराने का अनुरोध करते हुए बताया कि सीमा विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में नई बनी कालोनियों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा पालिका की आय बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।  त्यागी ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि को बताया कि नितिन गोयल, मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, मंडल अध्यक्ष गोविंद पुरम, मोहित त्यागी सोशल मीडिया प्रभारी मुरादनगर आदि साथ रहे।