वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में

वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में मुरादनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होगा। महासम्मेलन के मेरठ मंडल के प्रभारी हेमंत सिंहल ने यहां समाज की एक बैठक में कहा की वैश्य समाज देश की बड़ी आर्थिक शक्ति है। जीडीपी में 80% प्रतिशत योगदान देने वाला यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हमें जो सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए था नहीं मिल पाया। जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता ने वर्ष 1982 में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की थी, जिसकी आज देश के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज का महा सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली में होने वाला है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भागीदारी करनी होगी। हमारी राजनीतिक भागीदारी हमें तभी मिल सकती है जब हम एकजुट हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में मंत्री वैश्य समाज के होते थे जबकि आज केवल त