बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में


मुरादनगर। नगर पालिका परिषद और विद्युत विभाग में सामंजस्य न होने के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम खुले में रखा है जिससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी है।
यूं तो नगर में अनेकों कॉलोनियों में विभिन्न स्थानों पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के खुले में ही रखे हैं जिनसे कई बार हादसे हो चुके हैं, किसी की जान गई तो किसी का अंग भंग हो गया। अनेकों शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंगी और खुले में रखे ट्रांसफार्मर आज भी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर के प्रमुख के स्थान मलिक नगर के निकट बड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के सड़क किनारे ही रखा है। इस मार्ग से हर समय लोगों की आवाजाही होती है और लोग ट्रांसफार्मर के निकट भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर फट जाए या और कोई तकनीकी कमी के ट्रांसफार्मर के तार जल कर गिर जाए तो वह वहां से गुजरने वालों के लिए काल साबित हो सकता है। इस बारे में उपखंड अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा कार्य पूरा न कराए जाने के कारण ट्रांसफार्मर उसी स्थान पर बिना सुरक्षा उपायों के रखा हुआ है। इसके बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर कार्य कराने की अनुमति मांगी गई है, उसके बाद ही ट्रांसफार्मर चौकी पर रख कवर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित