उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विद्युत विभाग के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विद्युत विभाग के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन मुरादनगर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद को दिया। जिसमें विभाग एवं विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं में सुधार की मांग की गई। ज्ञापन के अनुसार बिजली की अघोषित कटौती के कारण व्यापार व उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अत्यंत कम है। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं। ओटीएस स्कीम घरेलू नलकूप के साथ-साथ वाणिज्य कनेक्शनों पर भी लागू की जाए। प्रदेश में बिजली की दरें अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक है उन्हें कम किया जाए। अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी कार्यालय पर गलत बिलों को रिवाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजली के बिलों में सिक्योरिटी राशि दर्ज नहीं की जा रही है बिलों में सिक्योरिटी राशि दर्ज कर उन पर ब्याज देने के आदेश किए जाएं। नए उद्योग लगाने के लिए 10 साल तक विद्युत बिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 7.5 प्रतिशत छूट दी जाए। वाणिज्य कनेक्शन मे