Posts

Showing posts from September, 2021

सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

Image
  सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा मुरादनगर। गाज़ियाबाद में आज दिनांक 28-09-21 मंगलवार को हनुमान सेना द्वारा अध्यक्ष शिव चौधरी के नेतृत्व में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में माननीय मुखयमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ को एक सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि स्टाम्प विभाग उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद में 7 सबरजिस्ट्रार और एक ए आई जी तैनात है। इन सभी कार्यालयों में लगभग 100 प्राइवेट व्यक्ति काम करते हैं। जिनका काम बैनामा करने आने वाले आमजन से उगाही करना है , यूँ कह लीजिये कि ये वसूली एजेंट हैं जो कमीशन पर काम करते हैं। चाह कर भी इन्हे कार्यालयों से कोई नहीं हटा सकता। सबरजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा होने के बाद अवैध उगाही का खेल शुरू होता है। हालाँकि यह खेल पूरे प्रदेश में है परन्तु गाज़ियाबाद में इसका आतंक कुछ ज्यादा ही है। अवैध धन राशि देने से मन करने पर चपरासी ,बाबू ,सबरजिस्ट्रार ए आई जी , का कथन होता है कि उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री और आई जी के यहाँ लाखों रुपयों की मोट

पानी निकासी के रास्तों पर कब्जे घर खेत पानी पानी पेड़ मकान क्षतिग्रस्त

Image
पानी निकासी के रास्तों पर कब्जे घर खेत पानी पानी पेड़ मकान क्षतिग्रस्त मुरादनगर। पुरखों के बनाए गए पानी निकासी के रास्तों पर मामूली से लाभ के लिए लोगों ने कब्जे कर उन्हें बंद कर दिया उसी का कारण है कि क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। किसानों के खेतों में खड़ी फसल डूब गई है पशु चारा सड़ने लगा है यहां तक कि लोगों के घरों में घुसे पानी ने लोगों का बड़ा आर्थिक नुकसान किया। उनके रहने खाने लायक स्थान भी नहीं बचा जिसके कारण लोग शासन प्रशासन को कोस रहे हैं। आपातकाल में सुरक्षा देना प्रशासन का कर्तव्य है लेकिन पानी की निकासी के साधन बंद करने वाले भी इस हालात में नुकसान उठा रहे हैं। इस बार बारिश थोड़ी ज्यादा हो गई लेकिन ऐसे ही समय को देखते हुए बुजुर्गों ने गांव की बस्तियों से लेकर खेतों तक से आवश्यकता से अधिक पानी निकालने के साधन किए थे लेकिन उन पर किसी ने घेर बना लिया किसी ने घर क्षेत्र अधिकांश अधिक पानी निकासी के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध अतिक्रमण है। गांव खिमावती काकड़ा आदि गांव में इसीलिए बारिश लोगे लिए अभिशाप बन गई शहर में भी हालात ग्रामीण क्षेत्र से अच्छे नहीं है। कई स्थानों पर मका

सड़क न होने से दर्जनों कॉलोनियों के लोगों की दुर्गति पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क - दिनेश सभासद

Image
सड़क न होने से दर्जनों कॉलोनियों के लोगों की दुर्गति पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क - दिनेश सभासद  मुरादनगर। रास्ता दलदल बन गया है लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के बस स्टैंड से रेलवे लाइन की ओर जाने वाले मार्ग पर लक्ष्मी एंक्लेव त्यागी कालोनी सहित दर्जनों कालोनियां है हजारों परिवार उनमें रह रहे हैं सड़क न बनने के कारण इस समय रास्ते दलदल में बदल गए हैं। इस बारे में सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी काफी समय से रास्ता बनाने की मांग करता रहे हैं। लगभग 1 साल पहले इस सड़क का प्रस्ताव भी पास हो गया था बन क्यों नहीं सकी इसके बारे में हमें भी कुछ पता नहीं चल रहा। कालोनी के रहने वाले घरों से आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों को भी इस बारे में कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया।

संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश

Image
संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश मुरादनगर। संपत्ति के लालच में अपने ही भाई व उसके परिवार सदस्यों की हत्या कर रहा था जिस मामले मे आई टी एस पुलिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है उसमें बड़ा खुलासा हुआ है। घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी पर सनसनीखेज खुलासे पर लोग भी सहसा विश्वास नहीं कर रहे कि संपत्ति के लालच में कोई इतना गिर सकता है। लीलू पुत्र ओमप्रकाश त्यागी निवासी बसतपुर सैंथली थाना मुरादनगर गा०बाद 2. सुरेन्द्र त्यागी पुत्र हेमराज निवासी नगौला थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ 3. राहुल पुत्र सुरेश नि० ग्राम उमरारे थाना गढ़ी जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक रस्सा बरामद हुआ, गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे मे गहनता से पूछताछ खुलासा हुआ कि दिनांक 08.08.2021 को वादी ब्रिजेश त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी ग्राम बसतपुर सैथली द्वारा अपने बेटे रेशू त्यागी के गुम होने के सम्बंध में दिनांक 15.08 2021 को गुमशुदगी अकित करायी थी तथा दिनांक 22.09.2021 को हत्या के सम्बंध में

छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग

Image
छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग मुरादनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की छपरौली में श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम में मुरादनगर विधानसभा के क्षेत्र से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा उनके अनुयाई छपरोली पहुंचे अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जयंत चौधरी विश्वास दिलाया कि वह उनके हर सुख दुख में साथ हैं। अजय प्रमुख पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के  नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बसों तथा अन्य वाहनों से यहां से छपरोली पहुंचे। इस बारे में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, महानगर युवा अध्यक्ष हिमांशु नागर, विनीत चौधरी, एडवोकेट विशाल सिरोही, अरुण तेवतिया, रिषभ पंघाल, गुड्डू सदरपुर, डॉ अशोक छलिया, हरीराज दुहाई, चौधरी भोपाल सिंह दुहाई, टीनू दुहाई, रोबिन चौधरी दुहाई, बॉबी अटौर,रजत धीमान, कृष्णपाल डायरेक्टर, दुष्यंत चौधरी, अनुभव चौधरी आदि प्रमुख थे।

प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष, अजय पटेल जिला महामंत्री बने

Image
प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष अजय पटेल जिला महामंत्री बने मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पुनः प्रीतम लाल को जिला अध्यक्ष और अजय पटेल को महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा के द्वारा नियुक्त किया गया। आशा है कि वह व्यापार मंडल की नीतियों को पूर्व की भांति मजबूती से व्यापारी हितों के लिए आगे लेकर जाएंगे और व्यापारी के उत्पीड़न कहीं होता है तो उसका मजबूती के साथ विरोध करेंगे। प्रीतम लाल ने कहा कि हम गांव-गांव तहसील-तहसील के व्यापारियों को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। उनकी इस नियुक्ति से व्यापारियों में हर्ष की लहर है, इस अवसर पर अमित गोयल नगर अध्यक्ष मोदीनगर, शहजाद चौधरी नगर अध्यक्ष मुरादनगर, लक्ष्मण गुप्ता अध्यक्ष गाजियाबाद विधानसभा, विकास अग्रवाल अध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा, आकाश कटियार युवा अध्यक्ष और अनुपम गर्ग महिला अध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं दी।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Image
* प्रेस विज्ञप्ति*    नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र,ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 18 सितंबर को जनपद में  फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद से शुरू होकर एन डी आर एफ बटालियन तक किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा तथा समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  अतुल गर्ग एवं एन डी आर एफ बटालियन के कमान्डेंट द्वारा किया जायेगा। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की आज़ादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है उसी कड़ी के अंतर्गत जनपद के विभिन्न हिस्सों में 13 अगस्त से 75 युवा एवं महिला मंडलो में गांव स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया जा चुका है। जिसका संयोजन एनवाईवी प्राची नेहा कश्यप ने रजापुर में गौरव शर्मा और भानू ने भोजपुर में तालिब ने लोनी और रेन

मुरादनगर थाने में आये नवनियुक्त थानाध्यक्ष सतीश कुमार का राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत।

Image
  मुरादनगर थाने में आये नवनियुक्त थानाध्यक्ष सतीश कुमार का राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत। गाज़ियाबाद। मुरादनगर थाने में आये नवनियुक्त थानाध्यक्ष श्री सतीश कुमार का राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष- अमित त्यागी व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पंडित उमेश शर्मा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधे किशन अरोड़ा, राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया है। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक विक्रम चौधरी ने नए थानाध्यक्ष का स्वागत करने के साथ ही थानाध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की भगवान भोलेनाथ से कामना की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पंडित उमेश शर्मा ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का मुंह मीठा कराया तो वहीं फूल मालाओं से अभिनन्दन किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के सचिव रजनीश शर्मा, संगठन के उपसचिव तरनतारन बक्शी, मुरादनगर से व्यापारी सुरक्षा संगठन देहात के अध्यक्ष नमन चौधरी भी मौजूद रहे। उधऱ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन न्यूज़ चैनल के मुख़्य सम्पादक- अमित त्यागी ने नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार

काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अग्रणी बीएसए ग्रुप द्वारा हुई ‘द सेंटर फॉर एडवांस्ड वुडवर्किंग' की स्थापना

Image
काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अग्रणी बीएसए ग्रुप द्वारा हुई ‘द सेंटर फॉर एडवांस्ड वुडवर्किंग' की स्थापना मुरादनगर। आज काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘द सेंटर फॉर एडवांस्ड वुडवर्किंग' (सीएडब्ल्यू) की स्थापना की गयी। उद्घाटन अतुल गर्ग, माननीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 सरकार द्वारा रिब्बन काट कर के किया गया। संस्थान में बीएसए ग्रुप के सहयोग से सेण्टर का शुभारम्भ होने पर मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और निर्यात संवर्धन, उत्तर प्रदेश सरकार, ने सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनायें दीं। इस सेण्टर की स्थापना लकड़ी, कांच, पत्थर, धातु और उन्नत सामग्रियों के प्रसंस्करण के लिए मशीनों के डिजाइन और निर्माण में अग्रणी बीएसए ग्रुप के सहयोग से की गयी है। काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ (कर्नल) आमिक गर्ग ने बताया कि 'द सेंटर फॉर एडवांस्ड वुडवर्किंग' का उद्देश्य वुडवर्किंग उद्योग में युवा पेशेवरों और नवोदित उद्यमियों के बीच आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना और आवश्यक कौशल विकसित करना है। यह सेंटर सीएडब्

खुले में रखे ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की लापरवाही हादसों की आशंका

Image
खुले में रखे ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की लापरवाही हादसों की आशंका  मुरादनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खुले में रखे ट्रांसफार्मर कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। यहां हुए हादसों को लेकर लोग कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को संभावित खतरे से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर वहां से हटाने या फिर उन्हें चारों तरफ से कवर करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। मुरादनगर बस स्टैंड से बाजार की और जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे विजय मंडी गेट के पास एक ही स्थान पर विभिन्न क्षमता वाले तीन ट्रांसफार्मर रख दिए गए हैं। वहां से हजारों लोग रोज गुजरते हैं यदि किसी रोज विद्युत ट्रांसफार्मर किसी वजह से फट गए तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहां रखें तीनो ट्रांसफार्मर इतनी क्षमता के हैं कि यदि एक साथ उन में विस्फोट हो गया स्थिति बेकाबू हो सकती है। खासकर बरसात के मौसम में ऐसी स्थिति ज्यादा बनती हैं। ट्रांसफार्मरों के कारण सड़क कम चौड़ी रह गई हैं स्कूली बच्चों के वाहन भी वहां से गुजरते हैं इस स्थान पर आए दिन जाम लगना आम बात है। विद्युत विभाग के नि

विजयांश को गोल्ड राणा शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के एक खिलाड़ी ने चैंपियनशिप में झटका स्वर्ण पदक

Image
विजयांश को गोल्ड राणा शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के एक खिलाड़ी ने चैंपियनशिप में झटका स्वर्ण पदक मुरादनगर। हरियाणा में चल रही तीन दिवसीय पी आई ई टी शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। एकेडमी के खिलाड़ी विजयांश चौधरी जो कि रजापुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष रहे तथा राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर मुरादनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अजय चौधरी के पुत्र हैं। विजय ज्ञापन विजयांश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राणा शूटिंग एकेडमी प्रबंधक व कोच विक्रांत राणा ने बताया 11 सितंबर से 13 सितंबर को दूसरी पीआई ई टी शूटिंग रेंज में हुई। शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के एक खिलाड़ी अंडर 12 वर्ग में विजयांश चौधरी ने 200 में से 193 अंक लेकर सब यूथ पिस्टल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस वर्ग में 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। एकेडमी के खिलाड़ी द्वारा शानदार शूटिंग का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक झटकना बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि एकेडमी लगातार खिलाड़ियों को शूटिंग में माहिर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दे रही है

इको फ्रेंडली श्री गणपति जी की मूर्ति लोगो को कर रही आकर्षित

Image
इको फ्रेंडली श्री गणपति जी की मूर्ति लोगो को कर रही आकर्षित मुरादनगर। चिकनी काली मिट्टी से बिना सांचे के  बनायी गयी इको फ्रेंडली श्री गणपति की मूर्ति लोगो को आकर्षित कर रही है। विजय मंडी निवासी मनीष गोयल ने बताया कि वे पिछले 9 वर्षो से चिकनी मिट्टी से बिना किसी सांचे के भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं। इस बार लगभग एक फुट ऊँची भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए श्री गणपति की प्रतिमा बनायी है। परिवार के सभी सदस्य पूरे उत्साह से सहयोग करते हैं। कलर व श्रृंगार करने के बाद मूर्ति अत्यन्त आकर्षक बन गयी उन्होंने बताया कि एनजीटी के प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई मूर्तियों को जल प्रवाह करने पर लगाई पाबन्दी के बाद उन्हें मिट्टी से मूर्ति बनाने की प्रेरणा हुई। वर्ष 2012 से वे निरंतर मिट्टी से प्रतिमा बना रहे है तथा गणेश चतुर्थी पर स्थापना करते है। प्लास्टर ऑफ पेरिस व केमिकल युक्त मूर्तियां पर्यावरण को हानि पहुंचाती हैं तथा बाद में मूर्ति के अवशेष रह जाने से ईश्वर का अनादर भी होता है।

दूसरे चरण का टीकाकरण संपन्न, लोग भी बड़ी संख्या में टीके की खुराक लेने पहुंचे

Image
दूसरे चरण का टीकाकरण संपन्न, लोग भी बड़ी संख्या में टीके की खुराक लेने पहुंचे मुरादनगर। ग्राम जलालपुर रघुनाथपुर में दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण किया गया। इस बारे में ग्राम प्रधान लोकेश कुमार एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का महत्व बताया जा रहा है। लोग भी अब बड़ी संख्या में टीके की खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई।

गाँव- गाँव जाकर ब्राह्मण परिवारों को जागृत कर व सदस्य बनाकर संगठन से जोडा - विनोद मिश्रा

Image
गाँव- गाँव जाकर ब्राह्मण परिवारों को जागृत कर व सदस्य बनाकर संगठन से जोडा - विनोद मिश्रा  मुरादनगर। अ. भा. ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेवा दल की विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर की एक बैठक मोहनपुर गाँव मे हुई, जिसकी अध्यक्षता 90 वर्षीय पं जयप्रकाश शर्मा खिमवती ने की व संचालन पं प्रमोद कौशिक एवं पं प्रेमचन्द शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित किया तथा परशुराम जी को नमन किया। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए एक 10 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जो विधानसभा क्षेत्र के गाँव- गाँव जाकर ब्राह्मण परिवारों को जागृत कर व सदस्य बनाकर संगठन से जोडा जाएगा। कोरोना काल में जिन ब्राह्मण परिवारों के मुखिया काल के ग्रास बने ऐसे परिवारों के सामने जो रोजी-रोटी का संकट आ गया है, ऐसे परिवारों की लिस्ट बनाकर उनकी समाज के द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी। बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा जो ब्राह्मण सम्मेलन हो रहे हैं उस पर भी चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से युवा ब्राह्मण सभा का अध्यक्ष आकाश शर्मा मोहनपुर की घोषणा, विधान सभा अ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन  मुरादनगर। केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया तथा अस्पताल में मौजूद सुविधाओं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी, ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा अरोड़ा के पति राधे कृष्ण अरोड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद भारती, संजीव त्यागी, डॉ केशव त्यागी आदि मौजूद रहे। इस बारे में गोपाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अस्पताल में ही मरीजो को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी‌।

कुत्तों ने बंदर को घेरा, पहुंच गया रेलवे स्टेशन, लोगों ने बचाया

Image
कुत्तों ने बंदर को घेरा, पहुंच गया रेलवे स्टेशन, लोगों ने बचाया मुरादनगर। बंदर सैड की छत पर चढ़कर बैठा कुत्तों ने घेरा, लोग देर तक सांस रोक के देखते रहे कि अब क्या होगा। आगे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बंदर के पीछे कुत्तों का झुंड लग गया। कुत्ते बंदर को पकड़ना चाहते थे लेकिन बंदर उनसे बचकर प्लेटफार्म पर बने टीन सैड की छत पर चढ़कर बैठ गया। कुत्तों ने ऊपर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह बंदर तक नहीं पहुंच पाए, कुत्तों के झुंड ने उस स्थान के चारों ओर घेरा बना दिया जिससे बंदर बचकर न भाग पाए। वहां पास में ऐसा भी स्थान नहीं था कि बंदर बिना नीचे उतरे दूसरे स्थान पर जा सके। घंटों तक कुत्ते बैठे रहे लेकिन बंदर के नीचे नहीं उतरा कुछ लोगों ने वहां से कुत्तों को भगाया तब बंदर वहां से उतरकर गया।

बारिश से सड़कों की दुर्दशा अधिकारी सरकार के आदेश को भी दिखा रहे ठेंगा - लोकेश

Image
बारिश से सड़कों की दुर्दशा अधिकारी सरकार के आदेश को भी दिखा रहे ठेंगा - लोकेश मुरादनगर। क्षेत्र में बरसात की मार ज्यादा तेज थी या सड़कें बारिश झेलने लायक नहीं थीं। नगर की अधिकांश कालोनियों की सड़कें बारिश से कहीं उखड़ गई कहीं जमींदोज हो गई और गड्ढे इतने हैं कि 1 दिन में गिनने भी नामुमकिन है। दिल्ली मेरठ हाईवे के दुर्गति उसी दिन से होने लगी थी जब इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया था। हाईवे के बीच चल रहे रैपिड रेल के निर्माण में  सहयोगी मशीनरी अन्य सामग्री भारी वाहनों में लाए जाने के कारण हाईवे की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि बिना ब्रेक लिए 1 किलोमीटर भी सड़क पर चलना भारी है। बरसात ने शहर की कालोनियों की सड़कों की हालत भी हाईवे जैसी ही कर दी है। हालांकि इस मार्ग पर अब एक सीमा की ऊंचाई तक के ही वाहन चलेंगे, उसके लिए हाईवे पर कई स्थानों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। जिससे भारी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे उससे रोड पर बड़े वाहनों की संख्या कम हो जाएगी। वहीं वाहनों के बढ़ने से टोल टैक्स बढ़ेगा व्रज विहार, गंगा विहार, ईदगाह बस्ती इसके अलावा कुछ स्थानों पर कं

पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है कोरोना बिमारी को खुला निमंत्रण

Image
पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है कोरोना बिमारी को खुला निमंत्रण मुरादनगर।  पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा कस्बा रोड में एक एटीएम मशीन के योग्य स्थान पर पासबुक अपडेट भी वहीं लगा दी है जिसके कारण वहां धक्का-मुक्की का माहौल रहता है। छोटे से केबिन में बिना किसी डर बड़ी संख्या में उपभोक्ता अंदर घुस जाते हैं। शारीरिक दूरी समाप्त हो जाती है, मास्क सैनिटाइजर का कुछ पता ही नहीं रहता। बैंक की ओर से भी वहां किसी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है जो वहां नियमों का पालन करा सके। चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना की भयंकर तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं। सरकार ने लोगों की परेशानियों को समझते हुए लॉकडाउन में छूट दे दी है लेकिन साथ ही कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपी है‌। सभी संस्थानों को मास्क शारीरिक दूरी सैनिटाइजर जैसी आवश्यक सावधानी बचाव के इंतजाम रखने के आदेश हैं परंतु कोरोना को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों को लेकर यहां आमजन तो क्या सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों बैंकों में भी गंभीर लापरवाही बरती जा रही हैं। इस बारे में वहां मौजूद बैंक ग्राहकों ने बताया कि बैंक के मुख

सभासद के पुत्र का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बिमार

Image
सभासद के पुत्र का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बिमार मुरादनगर। नगरपालिका परिषद के पूर्व सभासद तथा वरिष्ठ सपा नेता हाजी हसन अली के पुत्र इमरान उर्फ फत्तू 32 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त हो गया शोक व्यक्त करने तथा परिवार को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके मलिक नगर स्थित आवास पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष एंव ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव एंव सपा नेता साजिद मन्सूरी, जनतादल यूनाइटेड के नेता हाजी इक़बाल, सुरेश यादव, आसिफ चोधरी टोनी आदि मुख्य रहे।

चिकित्सा विभाग के सहयोग से कॉविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया

Image
चिकित्सा विभाग के सहयोग से कॉविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया मुरादनगर।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में चिकित्सा विभाग के सहयोग से कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कार्यालय न्यू जिला पंचायत मार्केट में लगाया गया‌। अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया सुबह 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक लगाने का क्रम चलता रहा। लगभग 450 को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 18 प्लस से लेकर 44 प्लस आयु वर्ग के अधिकांश लोगों ने लोग पहली खुराक ली। त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री अमित गर्ग, छोटे चौधरी, सतीश जिंदल, इलियास अंसारी, शुएब चौधरी, जय मिल्लत खान, हाजी जान मोहम्मद, संजय जिंदल, ललित गोयल, तरुण धमीजा आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया। व्यापारियों की ओर से यहां पेयजल वह बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।

न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया

Image
न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया मुरादनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के तत्वाधान में एक कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन अपने कार्यालय न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कराया गया, जिसमें सुबह 9 बजे से से वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आने शुरू हो गए थे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शहजाद चौधरी ने बताया कि लगभग 10:00 बजे वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया गया था और देर शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवाने लोग आते रहे, लोग अब जागरूक हो चुके हैं।  सब ने मिलकर कोरोना को भगाने की सोच ली है इसलिए सब लोग वैक्सीन लगवाने अच्छी संख्या में आ रहे हैं। सरकार का जगह जगह कैंप लगाकर वैक्सीन लगाना भी सराहनीय है।  हम अपने व्यापार मंडल की तरफ से इस कैंप को लगवाने के लिए सरकार और सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हैं। कैंप में ये देखा गया लोगो के बैठने, ठंडे पीने के पानी, और कैंप पर ही रजिस्ट्रेशन करने की उचित सुविधा व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने की हुई थी। मास्क और सैनिटाइजेशन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था।   कैंप सुचारू रूप से चलता रहा और

संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार करते हुए मीना चौहान की गई मनोनीत

Image
संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार करते हुए मीना चौहान की गई मनोनीत  मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार करते हुए मीना चौहान को साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को देते हुए बताया कि संगठन में नवनियुक्त मीना चौहान पहले से ही महिला उत्थान उनके स्वाबलंबन की मजबूती के लिए कार्य करती आ रही हैं। महिलाओं की समस्याओं के लिए वह हर समय तत्पर रहती हैं। उनके आने से महिलाओं को और ज्यादा लाभ मिलेगा तथा संगठन को भी मजबूती मिलेगी। मीना चौहान गरिमा गार्डन साहिबाबाद की स्थाई निवासी हैं। इस क्षेत्र में श्रमिकों के परिवारों की बहुत समस्याएं हैं वह उनके समाधान के लिए संस्था के साथ मिलकर और अधिक कार्य करेंगी। इस अवसर पर इशिका शर्मा, नाजरीन बेगम, शोएब खान, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्र में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलेरिया डेंगू संक्रामक रोगों की रोकथाम के प्रयास

Image
क्षेत्र में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलेरिया डेंगू संक्रामक रोगों की रोकथाम के प्रयास मुरादनगर। क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ध्यान में रखकर बचाव हेतु उपाय करने के लिए लोग आगे आने लगे जिससे रोगों पर रोकथाम लगाई जा सके। वार्ड नं0 19 कि सभासद रिंकू त्यागी तथा उनके पति सोनू त्यागी ने इस बारे में दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिज विहार कालोनी सहित सम्पूर्ण वार्ड की गलियों में फॉगिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। वार्ड के निवासियों से अपने आसपास सफाई रखने का आग्रह करते हुए संक्रामक रोगों के प्रति सतर्क रहने का भी अनुरोध किया। लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि अपने कूलर के पानी व पक्षियों को देने वाले पानी को नियमित रूप से रोज बदल जाये और साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। वार्ड निवासियों ने कराए गए कार्यों की प्रशंसा की है, ब्रह्मपाल सफाई नायक, सुरेन्द्र सफाई नायक, कुलदीप सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लीलावती रामगोपाल शिक्षक सम्मान समारोह

Image
लीलावती रामगोपाल शिक्षक सम्मान समारोह मुरादनगर।  लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर  में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी रहे तथा विशिष्ट अतिथि नितिन गोयल नगर अध्यक्ष भाजपा सौरभ तिवारी सामाजिक समरसता प्रमुख तथा स्कूल की प्रबंध समिति के प्रबंधक विनोद जिंदल, अध्यक्ष सुमित गुप्ता कोषाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद भारतीय, उपाध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय, प्रधानाचार्य सोमगिरी सभी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र व  तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अंशिका वर्मा, सानवी, तानिया ,कनिष्का ,आयुषी ,चिराग, आकाश गर्ग आदि छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में अपने -अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ,छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि शिक्षकों का समाज में सम्मान है लेकिन उनके कंधे पर समाज को शिक्षित करने की जिम्मेदारी भी है। विनोद जिंदल ने कहा कि शिक्षक गुरु ही छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इसलिए उनकी अपने कार्य के प्र

शिक्षक दिवस के आयोजन पर प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

Image
शिक्षक दिवस के आयोजन पर प्रशिक्षकों को किया सम्मानित मुरादनगर। शिक्षक दिवस के आयोजन पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुशील कुमार संयुक्त निदेशक मेरठ मण्डल एंव सचिव राधा कृष्ण नोडल प्रधानाचार्य मुरादनगर रहे जिनके द्वारा संस्थान के 04 प्रशिक्षकों को उनके विगत वर्षों में किये गये बेहतरीन कार्य के आधार पर शॉल एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक तथा राधा कृष्ण नोडल प्रधानाचार्य द्वारा समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षकों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्जन किया।

दिनदहाड़े तलवारधारी बदमाशों ने दिया जानलेवा हमले को अंजाम, बेख़ौफ़ घूमते रहते हैं बदमाश

दिनदहाड़े तलवारधारी बदमाशों ने दिया जानलेवा हमले को अंजाम, बेख़ौफ़ घूमते रहते हैं बदमाश मुरादनगर। पालिका परिषद वार्ड 16 की सभासद तस्लीम के पति पूर्व सभासद औसाफ खान 62 वर्ष को बदमाशों ने दिनदहाड़े तलवारों से 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के लोग भी बचाने के लिए नहीं आए सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर दिनदहाड़े जघन्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची पुलिस आसपास के क्षेत्र की सीसीसी टीवी फुटेज एकत्र की तथा मोबाइल सर्विलांस के द्वारा भी हमलावरों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने दावा किया है कि हमलावर पहचाने गए हैं, शीघ्र ही धर दबोच जाएंगे। क्षेत्र गुंडे बदमाशों के हवाले है बदमाश एक के बाद अनेक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस लोगों को सिर्फ खुलासे के आश्वासन दे रही है। घटनाओं का खुलासा न होने से आमजन में भय का माहौल है। पठानान मोहल्ला वार्ड नंबर 16 के पूर्व सभासद औसाफ खान पुत्र मनसव खान के पुत्र इमरान ने अज्ञात बदमाशों के खिल

रैपिड रेल के कार्य ने पकड़ी गति, घंटों तक लगा रहता है जाम, आने-जाने मुसाफिरों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

Image
रैपिड रेल के कार्य ने पकड़ी गति, घंटों तक लगा रहता है जाम, आने-जाने मुसाफिरों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना मुरादनगर। रैपिड रेल के काम ने गति पकड़ी है लेकिन उसके कारण सड़क पर जाम के हालात बनने लगे हैं। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली इस परियोजना का कार्य कोरोना के बाद अब तेजी से किया जा रहा है। यहां पर इलेक्ट्रिक ट्रैक का काम शुरू हो गया है। असालतनगर से मुरादनगर तक सिस्टमेन्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक का बेस डालने का काम चल रहा है जिसके लिए बड़े-बड़े वाहनों में उन्हें यहां लाकर क्रेन द्वारा पिलरों पर रखा जा रहा है। सड़क पर घंटों वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना का प्रथम चरण 2023 तक पूरा कराना चाहती है। पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई तक बनेगा लेकिन अब मुरादनगर में भी काम तेजी से किया जा रहा है। जिससे दूसरे चरण दुहाई से मेरठ तक भी घोषित समय अवधि में कार्य को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। संवाददाता ने कार्य दाई संस्था के अधिकारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

तालाब में डूबकर गरीब परिवार के 4 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम

Image
तालाब में डूबकर गरीब परिवार के 4 साल के मासूम बच्चे की मौत , परिवार में पसरा मातम मुरादनगर। ढिंढार गांव में तालाब में डूबने से साढे 4 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई। आक्रोशित परिजनों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रशासन तथा ग्राम प्रधान पर लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों द्वारा कई बार तालाब की सफाई कराए जाने का आग्रह किए जाने के बावजूद तालाब की सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण एक मासूम की जान चली गई। ग्रामवासियों ओर मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि इस तालाब की सफाई के बारे़ में ग्राम प्रधान नवीन चौधरी को काफी बार आवगत कराया जा चुका है। लेकिन ग्राम प्रधान ने शिकायत को अनसुनी कर दिया। जिसके कारण गजेन्द्र का साढ़े चार साल के पुत्र लवलिश खेलते समय तालाब में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब से निकाला गया जब तक बच्चे को बाहर निकाला गया तब तक मासूम बच्चे सांस थम चुकी थी। ग्रामवासियों में प्रधान के प्रति आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, ग्रामीणों में भी शोक की लहर है। इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नही

ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व प्यार अपने विचारों व कविता के द्वारा मंच पर बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा की तुहिना और कक्षा 9 की छात्रा आस्था ने शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी उच्च बताते हुए उनके प्रति अपना सम्मान अभिव्यक्त किया। कक्षा 9 की छात्रा गार्गी और कक्षा 8 की वैष्णवी ने अपनी कविता के माध्यम से गुरु की महत्ता को प्रकट किया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे विध्यालय मे होने वाले क्रियाकलापों मे उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता द्वारा पुरुस्क्रत किया गया। उन्होने अपने संदेश मे शिक्षकों को गौरवान्वित करने वाले डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को बताया तथा उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ्ने को प्रेरित किया। उन्होने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र हाउस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना

श्मशान घाट त्रासदी, उपजिलाधिकारी मोदीनगर के माध्यम से महिलाओं ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

Image
श्मशान घाट त्रासदी, उपजिलाधिकारी मोदीनगर के माध्यम से महिलाओं ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन  मुरादनगर। 3 जनवरी 2021 श्मशान घाट में भ्रष्टाचार की छत के नीचे दबकर हुए नरसंहार से संबंधित परिवारों की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी मोदीनगर के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एसआईटी द्वारा लखनऊ में की जा रही जांच गाजियाबाद भेजनें तथा यहीं के न्यायालय में सुनवाई किए जाने की मांग करते हुए यह भी कहा है कि अभी तक किन-किन दोषियों के विरुद्ध क्या क्या कार्रवाई हुई है, पीड़ित परिवारों को उससे भी अवगत कराने का आग्रह किया है। महिलाओं ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में यह भी लिखा है कि इस भयावह त्रासदी में 25 लोगों की जान चली गई थी, उस समय पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एक सदस्य को नौकरी किराए पर रहने वाले को मकान देने का वादा किया था। लेकिन अभी तक किसी परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा घोषित कोई भी सहायता नहीं मिली है जिसके कारण उनके बच्चों बूढ़े माता पिता के सामने आजीविका का भी संकट खड़ा हो गया है। उनके परिवारों को यह भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए कि उनके गुनाहगार कौन हैं।

शहर में नरकीय स्थिति जीने को मजबूर हैं लोग, नगरपालिका नहीं ले रही सुध

Image
शहर में नरकीय स्थिति जीने को मजबूर हैं लोग, नगरपालिका नहीं ले रही सुध मुरादनगर। नगर पालिका परिषद के सभासद जुनैद ने बारिश के कारण कालोनियों घरों में भरे पानी के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि बारिश के पानी की निकासी के उचित प्रबंध नालों की समय से सफाई न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई गलियों के फोटो शेयर किए हैं जिनमें पानी भरने के कारण वहां से निकलना भी दूभर हो गया है। सभासद का आरोप है कि कई बार नगर पालिका में समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन हालातों में कोई सुधार नहीं किया गया उन्होंने मीडिया पर वीडियो शेयर करने की जानकारी दी और शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है।

सडक़ों का हाल बेहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे

Image
सडक़ों का हाल बेहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे मुरादनगर। सड़कें बनती है और कुछ दिनों में लाखों रुपए खर्च कर कराया गया कार्य मिट्टी में मिल जाता है पानी में बह जाता है। लोग उस सड़क को ढूंढते हैं जो कुछ दिन पहले ही बनी थी। यही हालत यहां जलालपुर रोड के हैं। कई स्थानों पर गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरने वालों को भारी परेशानी हो रही है। जलालपुर मार्ग के दोनों और कई कॉलोनियां हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। यह मार्ग पाइपलाइन होकर कई गांवों को भी जोड़ता है लेकिन इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी सड़क की दुर्दशा यह है कि यहां आकर लोगों को यही पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण रोज दुपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं क्योंकि जब तक गड्ढे का पता चलता है तब तक बाइक उसने गिर चुकी होती है। संजय गुप्ता, डॉ एनके त्यागी, प्रदीप यादव, आजाद सिंह, अश्वनी त्यागी आदि लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस मार्ग की मरम्मत के लिए अधिकारियों से मांग की जाती रही है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता उन्हों

कूड़े के ढेर पर पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्षा के नाम की पट्टीका

Image
कूड़े के ढेर पर पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्षा के नाम की पट्टीका  मुरादनगर। कूड़े के ढेर में पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए गए कार्यों की लोकार्पण पट्टीका। रेलवे रोड पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दुर्गंध के कारण वहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। कूड़े के ढेर पर ऊपर ही पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्षा रेखा अरोड़ा द्वारा लगाई गई नाम पट्टिका तोड़कर फेंकी गई है। जिसे देखकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि यदि किसी ने जान पूछ कर यह हरकत की है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और यदि स्वाभाविक रूप से पट्टीका टूट गई थी उसे कूड़े के ढेर से अलग हटाकर रखना चाहिए था। बरसात के मौसम में कूड़े के ढेरों में सडन होने के कारण दुर्गंध के कारण लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। वही संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा नगरपालिका को कई बार वहां से कूड़े के ढेर हटा लेने के लिए अनुरोध किया है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसी कारणवश यदि वहां पड़े कचरे में आग लग गई उसके कारण ट्

आकाशीय बिजली गिरने से वर्कशॉप ध्वस्त एक घायल

Image
आकाशीय बिजली गिरने से वर्कशॉप ध्वस्त एक घायल मुरादनगर। मंगलवार से हो रही बरसात के बीच एक ट्रैक्टर वर्कशॉप पर बिजली गिरने से बिल्डिंग ध्वस्त हो गई वहां मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया। रावली रोड पर 400 केवीए विद्युत संस्थान के सामने स्थित शांति कुंज एनक्लेव में सलेमाबाद निवासी अरुण ने ट्रैक्टर मरम्मत का वर्कशॉप बनाया हुआ था। बरसात के दौरान आकाशीय बिजली वर्कशॉप पर आकर गिरी जिससे बिल्डिंग गिर गई। वहां मौजूद सलेमाबाद निवासी प्रमोद 40 वर्ष मलबे में दबने के कारण घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है। निकट ही रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि घटना के समय वर्कशॉप पर ज्यादा लोग नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बारिश से जहां लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली है वहीं कई तरह की आफत है भी आई हैं। नगर की कई कालोनियों में जलभराव के कारण आवागमन बंद है। कुछ स्थानों पर घरों में पानी भरने की सूचना भी है क्योंकि निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं है।

कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही - मुख्यमंत्री

Image
कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही - मुख्यमंत्री • कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश • 27 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज नहीं • पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,08,106 कोरोना टेस्ट किए गए • राज्य में 07 करोड़ 25 लाख 27 हजार 53 कोविड टेस्ट सम्पन्न उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराने तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिए है मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1