सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

सबरजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा मुरादनगर। गाज़ियाबाद में आज दिनांक 28-09-21 मंगलवार को हनुमान सेना द्वारा अध्यक्ष शिव चौधरी के नेतृत्व में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में हो रही धांधली के विरोध में माननीय मुखयमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ को एक सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि स्टाम्प विभाग उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद में 7 सबरजिस्ट्रार और एक ए आई जी तैनात है। इन सभी कार्यालयों में लगभग 100 प्राइवेट व्यक्ति काम करते हैं। जिनका काम बैनामा करने आने वाले आमजन से उगाही करना है , यूँ कह लीजिये कि ये वसूली एजेंट हैं जो कमीशन पर काम करते हैं। चाह कर भी इन्हे कार्यालयों से कोई नहीं हटा सकता। सबरजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा होने के बाद अवैध उगाही का खेल शुरू होता है। हालाँकि यह खेल पूरे प्रदेश में है परन्तु गाज़ियाबाद में इसका आतंक कुछ ज्यादा ही है। अवैध धन राशि देने से मन करने पर चपरासी ,बाबू ,सबरजिस्ट्रार ए आई जी , का कथन होता है कि उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री और आई जी के यहाँ लाखों रुपयों की मोट