ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल मे 'शिक्षक दिवस' बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व प्यार अपने विचारों व कविता के द्वारा मंच पर बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा की तुहिना और कक्षा 9 की छात्रा आस्था ने शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी उच्च बताते हुए उनके प्रति अपना सम्मान अभिव्यक्त किया। कक्षा 9 की छात्रा गार्गी और कक्षा 8 की वैष्णवी ने अपनी कविता के माध्यम से गुरु की महत्ता को प्रकट किया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे विध्यालय मे होने वाले क्रियाकलापों मे उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता द्वारा पुरुस्क्रत किया गया। उन्होने अपने संदेश मे शिक्षकों को गौरवान्वित करने वाले डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को बताया तथा उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ्ने को प्रेरित किया। उन्होने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र हाउस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए हाउस लीडर और उनके सहयोगियों को बधाई दी। स्कूल निदेशक अनुराग गुप्ता ने बच्चों को अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा डा० पूर्णिमा व रितु दास ने मिलकर तैयार की व उसे क्रियान्वित किया स्कूल के सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कार्यक्रम मे बड़े उत्साह से भाग लिया। मंच का संचालन करने वाली कक्षा 11वी की छात्राओं आरज़ू व गरिमा ने अपने कुशलता पूर्ण संचालन द्वारा सभी की तालियाँ बटोरीं और सभी की वाह- वाही लूटी। इस शुभ अवसर पर रितु दास, छवि रस्तोगी, राधिका, श्रष्टि, प्रवेश, परमेश शर्मा, सीमा, मीनू, प्रीति आदि उपस्थित रहे इस बारे मैं प्रधानाचार्य ने यह जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित