Posts

Showing posts from February, 2020

किसी व्यक्ति का कल्याण करना है तो उसे आत्मनिर्भर बनाकर करें - डॉक्टर अनिला आर्य सिंह

Image
किसी व्यक्ति का कल्याण करना है तो उसे आत्मनिर्भर बनाकर करें - डॉक्टर अनिला आर्य सिंह     मित्रों हम चंद कागज के नोट, कुछ पुराने वस्त्र, कुछ भोजन, कुछ कोपी कलम आदि वितरित करके भिखारियों की, आलसियों की, कमजोर सोच वालों की बिरादरी को जन्म देने का काम जाने अनजाने में करते हैं। यद्यपि हमारी मंसा ऐसी नहीं होती है। हम तो बस यह चाहते हैं कि हमसे किसी का कल्याण हो जाए।  हमरा मानना है कि हमें ऐसा कुछ करना  चाहिए कि वो आत्मनिर्भर बनकल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएं। उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं ताकि वो सम्मान जनक जीवन जी पाएं  । हमें एक बात सदैव सालती है जब खबर मिलती है कि कुछ समाज सेवियों ने गरीब की बेटी की शादी में योगदान देकर सम्पन्न कराई या निर्धन परिवार की बेटियों का विवाह  सामूहिकता से करवाया। दान शीलता के चर्चे भी बहुत होते हैं। प्रशंसा भी बटोरते हैं। यकीन मानिए कि हमारा उन्हें हतोत्साहित करने का कोई इरादा नहीं है। हमें ही सयानों ने बताया है कि जितनी बड़ी चादर है उतने ही पैर फैलाओ तो हमें अपने बच्चों के विवाह में  ऐसी मदद लेकर अपने और दूसरे पक्ष के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कारण नही

7 मार्च को होगा भव्य फाग महोत्सव का आयोजन

Image
7 मार्च को होगा भव्य फाग महोत्सव का आयोजन मुरादनगर। 7 मार्च को नगर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन श्याम परिवार एवं बालसखा परिवार के सौजन्य से किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए योगेंद्र गुप्ता लिली ने बताया कि महोत्सव में उत्तर प्रदेश में पहली बार अहमदाबाद से आमंत्रित आशा वैष्णव द्वारा बाबा श्याम का गुड़गांव एवं एक प्रस्तुति देश के वीर जवानों के नाम आयोजित की जाएगी। लिली ने बताया कि इस अवसर पर श्री दूधेश्वर सिंगार सेवा समिति द्वारा महाकाल महादेव का भव्य अलौकिक श्रृंगार व देवों के देव महादेव श्याम प्रभु के 17 अलौकिक दर्शन करने का शुभ अवसर मिलेगा।  7 मार्च को कार्यक्रम किसान नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में टंकी रोड पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने वह सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन लोगों को निमंत्रण पत्र भी यथासंभव भेजे जा रहे हैं और जिन धर्म प्रेमियों को फाग महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ उठाना है वह सभी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में श्याम सखा परिवार, श्याम मित्र मंडल, श्री बालाजी सेवा समिति, श्री बड़ी रामलीला कमेटी, श्री ओम सा

युवा ससंद में विपक्ष ने घेरा तो सरकार का करारा जवाब

Image
युवा ससंद में विपक्ष ने घेरा तो सरकार का करारा जवाब सरूरपुर। कस्बा हर्रा स्थित चौधरी बशीर खां महाविद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्वावधान में पडोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ससंद स़त्र के दौरान जहां विपक्ष ने सरकार को घेरा तो वहीं पक्ष ने भी करारा जवाब दिया। बाद में वक्ताओं ने युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र से जुडने के लिए प्रेरित किया। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार रखे। छात्रों में नेतृत्व के साथ-साथ लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करना, नेतृत्व क्षमता का विकास, अनुशासन और सहन शक्ति जैसे गुणों का विकास करने को लेकर भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे जिसमें नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी तुषार गुप्ता, व रानी लक्ष्मीबाई अवार्डी ज़ैनब खान ने युवाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। वहीं इस दौरान डॉक्टर विजयपाल ने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी। जबकि कॉलेज के सचिव कुवंर मौहम्मद अली व पूर्व राज्य मंत्री फारूख हसन ने युवाओं को शिक्षा

ब्लाक भोजपुर के एडीओ और बीडीओ द्वारा सरकार के रुपयों का किया जा रहा है दुरुपयोग

Image
ब्लाक भोजपुर के एडीओ और बीडीओ द्वारा सरकार के रुपयों का किया जा रहा है दुरुपयोग मोदीनगर। जनपद गाजियाबाद के ब्लाक भोजपुर का एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत सदस्यों को बांटी जा रही सामग्री अपने घनिष्टों को ही बांट डाला। ऐसा लग रहा था कि जैसे एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार शर्मा की लड़की या लड़के का जन्मदिन हो। आपको बताते चलें कि जनपद गाजियाबाद के ब्लॉक भोजपुर में ग्राम पंचायत सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांवों में जागरूकता व विकास कार्यों के लिए वार्ड मेंबरों को बुलाया गया। वार्ड मेंबरों को समस्या और सुझाव के लिए पैन डायरी बैग आदि का भी वितरण किया गया था जो केवल मेंबरों के लिए ही थी। एडीओ द्वारा अपनी मनमर्जी से कुछ घनिष्ठो को भी वितरण किया जो मेंबर नहीं थे । एक युवक एडीओ पंचायत के कार्यालय के सामने बैग लिए नजर आया जब उससे बारे पूछा गया तो वह एडीओ पंचायत के कार्यालय में भागता नज़र आया। जब इस बारे में एडीओ से पूछा गया तो वह बगले झांकने लगे। वहीं जब संख्या के बारे में एडीओ  पंचायत बीडीओ से पूछा गया तो उनकी संख्या में भी भिन्नता प

कस्बा हर्रा में उड़नखटोले में आई बारात, दुल्हनों को विदा कर ले गये साथ

Image
कस्बा हर्रा में उड़नखटोले में आई बारात, दुल्हनों को विदा कर ले गये साथ मेरठ। गुरुवार को कस्बा हर्रा में हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे, दुल्हनों को लेकर विदा हुए। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने पूरे कस्बे के ऊपर कई राउंड लगाए और लोगों पर फूज बरसाए। इस दौरान बारात का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं हेलीकॉप्टर से पहुंचे बारात को लेकर देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। कस्बा हर्रा निवासी मरहूम हाजी मतीन की दो बेटियों व सपा नेता मौलाना शाबिर चौहान की बहनों रिजवाना खातून व आयशा खातून की शादी गाजियाबाद के लोनी के सादिकपुर पाहवी निवासी हाजी शाहिद के बेटे सुहेल और राशिद से तय हुई थी। जिसके चलते गुरुवार को दोनों दूल्हे हेलीकॉप्टर  से कस्बा हर्रा के कुुंवर फार्म हाउस में बने हेलीपैड पर ठीक 11:30 बजे लैंड हुए। वहीं हेलीकॉप्टर के लैंड होने से पूर्व कस्बे में लोगों पर पुष्प वर्षा की। वहीं लैंड होने के बाद बारात का जोरदार स्वागत किया गया। बाद में वहां से दूल्हे कार से दुल्हनों के घर पहुंचे और मुस्लिम रीति-रिवाज के बाद शादी होने के बाद दोनों दुल्हनों को परिवार वालों ने खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर से रवाना किया। वह

होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ हो

Image
होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ हो गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद के निर्देश पर अभिहित अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से नमकीन एवं मिठाइयों आदि के कुल 15 नमूने संग्रहित किये गए तथा 6000 किलोग्राम खाद पदार्थ सील किया गया। गोविंदपुरम स्थित बीकानेरवाला शॉप से पनीर, हल्दी पाउडर, प्रिमिमिक्स रोटी और गुंजिया के एक-एक नमूने, राकेश मसाले लोनी से उड़द दाल, मूंग दाल, फूड कलर, पंजाबी पापड़ एवं काली मिर्च के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए तथा उड़द दाल एवं मूंग दाल के 120 बोरियां प्रत्येक का वजन 50 किलो सीज किया गया। जिसका बाजार कीमत लगभग ₹ 6.5 लाख बताया गया। गुरुजी आइसआइस एंड फूड प्रोडक्ट्स खोड़ा से एक डेयरी क्रिमर व एक रिफाइंड शुगर, पर्ल ग्रैंड बैंक्वेट वैशाली से हिंग बूंदी रायता एवं पनीर के नमूने तथा सुराना मुरादनगर से एक मावा का नमूना संग्रहित कर जांच वास्ते क्षेत्रीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत

सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान बड़ी समस्याओं से हटाकर समाज में विध्वंस कराना चाहती है - असलम खान

Image
सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान बड़ी समस्याओं से हटाकर समाज में विध्वंस कराना चाहती है - असलम खान मुरादनगर। मजदूर किसान भूखा मर रहा है और सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान बड़ी समस्याओं से हटाकर समाज में विध्वंस कराना चाहती है। यह बातें राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान ने कहीं। खान ने कहा कि भाजपा सरकार आज भाई को भाई से लड़ाना चाहती है। लेकिन लोग अब समझदार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबको अपनी बात अपने विचार रखने का हक है। लेकिन भाजपा सरकार अपने विरोध में बोलने वालों को झूठे अपराधों में फंसा कर जेलों में बंद कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन इतिहास गवाह है कि जिस आवाज को जितना ज्यादा दबाया जाता है वह उतनी ही बुलंद होती है।  लोकदल नेता ने कहा कि हमारे देश में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारा संविधान प्रदत्त अधिकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार बिना वजह के नए नए कानून बनाकर जनता को परेशान करने का काम कर रही है। असलम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक जन जागरण अभियान चलाएगा। जिसके अंतर्गत भ

ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकरसं घर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

Image
ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकरसं घर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन मोदीनगर। तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन सुबह दिन क्रमिक अनशन में बदल गया। अध्यक्षता ओम त्यागी एडवोकेट व संचालन पवन वीर तेवतिया एडवोकेट द्वारा किया गया। धरना स्थल पर आज वक्ताओं अमित नेहरा, हरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार एवं जयपाल सैनी द्वारा सुबह 10 बजे क्रमिक अनशन पर बैठे।  जिसका स्वागत अजीत सुमन द्वारा किया गया। धरनादत्त सभी वकीलों द्वारा सहयोग द्वारा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी कार्यालय की परिक्रमा कर विरोध स्वरूप नारेबाजी की गई। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमरदीप नेहरा, वेद प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, तेजवीर सिंह, सुधा रानी, सृष्टि जैन, पुनीत चौधरी, विक्रांत चौधरी, प्रेम राठी, अजय शर्मा, वीपी सिंह, अजय राठी, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार चौधरी, राम कुमार चौधरी, नकुल त्यागी, अनिल चौधरी, सोरम मुद्गल आदि लोग मौजूद रहे।

25 फरवरी को “रोजगार मेले“   का किया जायेगा आयोजन   

25 फरवरी को “रोजगार मेले“   का किया जायेगा आयोजन    गाजियाबाद। जिला समन्वयक उ0प्र0कौ0वि0मि0 गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 25. फरवरी 2020 को प्रातः 10ः30 बजे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कमरा नं0- 132, विकास भवन, नियर कलैक्ट्रेट परिषर, गाजियाबाद में एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें रिटेल की एक कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। इस कम्पनी को 50 युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण हो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल् योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों से अपील की जाती है कि रोजगार इच्छुक प्रशिक्षणार्थी दिनांक 25 फरवरी 2020 को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कमरा नं0- 132, विकास भवन, नियर कलैक्ट्रेट परिषर, गाजियाबाद के रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जनपद गाजियाबाद के बेरोजगार इच्छुक युवक एवं युवती भी प्रतिभाग कर सकते है।

पयागपुर बहराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार उप स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

Image
पयागपुर बहराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार उप स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन बहराइच। विकासखण्ड पयागपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना पहलवारा (खुनौरा) रामनगर खजुरी व मुन्डेरवा ठकुराइन में आयोजित हुए मेले का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया गया।  शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन 04 पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एन.बी.जायसवाल  ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन सहित अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मेले में कुल लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवा व परामर्श प्रदान किया गया। बीपीएम अनु

दो बच्चे रहस्यमई तरह से हुए गायब

Image
परिवार जनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 20 फरवरी को हुए थे गायब 3 दिन बाद भी नहीं नहीं मिला सुराग   मुरादनगर। 20 फरवरी को दो बच्चे विशेष उम्र 11 वर्ष और बादल उम्र 13 वर्ष पतंजलि इंटर कॉलेज के पीछे खेतों से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। उस वक्त बच्चों का परिवार खेतों में काम कर रहा था। बच्चों का परिवार राधे श्याम कॉलोनी फेस वन में रहता है और असालत नगर के खेतों में ठेके पर खेती करते हैं।   परिवार जनों का कहना है कि उन्होंने 20 फरवरी को सभी रिश्तेदारी में दोनों बच्चों को बहुत ढूंढा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर उन्होंने मुराद नगर थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्चों के बाबा तेजपाल व उनके पिता देवेंद्र ने पुलिस से बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि पहले भी इनमें से एक बच्चा गुम हो गया था जो कि परिवार जनों के ढूंढने पर उनकी रिश्तेदारी में मिला था। वहीं परिवार जनों का कहना है कि वह कुछ समय के लिए ही गायब हुआ था जो रोड़ पर ही मिल गया था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। थाना प्रभ

कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Image
कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया मुरादनगर। कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अलदत हसन यह दूसरा जन्मदिन है। इस मौके पर मिल्लत खान, जनार्दन निम्मी, महताब पठान, मुस्तकीम, मुनेश जिंदल, कुंवर फारुख चौधरी, सरताज प्रधान, चौधरी विरेंद्र, अभय त्यागी, राजू, देवेंद्र केवड़ी व विनोद शर्मा आदि ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की।

मौलवियों के लिबास में गीदड़ों से सावधान- फरमान अब्बासी

Image
मौलवियों के लिबास में गीदड़ों से सावधान- फरमान अब्बासी ज़मीर जिसका बचा होता है, इंसानियत भी उसी के अंदर नज़र आती है। ज़मीर कब किसका गिर जाए कुछ कहा नही जा सकता, और ज़मीर गिरने के बाद इंसान किस हद तक गिर सकता है। अंदाज़ा नही लगाया जा सकता। सर पर टोपी और चेहरे पर दाढ़ी, सफेद लिबास होने से जरूरी नहीं कि वो तालिब ए इल्म या सच्चा इंसान होता है। नबी के लिबास और दाढ़ी के साथ साथ नबी के अखलाक, आदतें भी होना जरूरी होता है। इसलिए ऐसे दिखने वालों पर तुरन्त यकीन करना उचित नहीं। उनके दिल और मन को भी समझना जरूरी है। आज इस दौर में हमारे बहुत भाईयों की उम्मीदे टूटी है। मुज़फ्फरनगर के अलावा विभिन्न जगह ऐसे कथित मौलवी देखे जा सकते हैं जो आपकी परवाह नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह ज्यादा करते हैं। लोग उन्हें उलेमा समझ बैठते हैं, जिनका काम सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की नज़रों में अपनी छवि बेहतर बनाना होता है। जो कलफ का कुर्ता पहनकर डीएम एसपी के अलावा अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते हों और उनकी जी हुजूरी में लगे रहते हों। उन्हें उलेमा कहना, उलेमा ए दीन की तौहीन कही जाएगी। उनकी खुशामदे, मिन्नतें, उनके साथ फोटो खिंच

रिम्शा अपहरण दुष्कर्म हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी दोषी करार

Image
रिम्शा अपहरण दुष्कर्म हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी दोषी करार शहर के गणमान्य लोगों के इस मामले पर विचार मुरादनगर। लगभग 15 माह पूर्व मासूम रिम्शा अपहरण दुष्कर्म हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषी करार किए गए। दोनों वहशियों को फांसी देने की मांग जोर पकड़ रही है। स्कूली बच्चों ने एक रैली निकालकर फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं इस  घटना के बाद से लोग भी दोषियों को फांसी देने की मांग करने के लिए आगे आने लगे हैं। नगर की एक कॉलोनी निवासी पोने सात साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव एक धार्मिक स्थल में फेंक दिया गया था। उस समय इस लोमहर्षक घटना के बाद नगर में कई दिनों तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने प्रदर्शन हुए थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पड़ोस के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। आरोपी तभी से जेल में थे। न्यायालय ने 15 महीने चली सुनवाई के बाद दोनों को दोषी मानते हुए 24 फरवरी को सजा सुनाने का ऐलान किया है। तभी से लोग दोषियों को मृत्युदंड की सजा मांग रहे हैं।  समाजसेवी शिक्षाविद विनोद जिंदल का कहना है कि ऐस

कस्तूरबागांधी की पुण्यतिथि पर किया गया नारी शक्ति को सलाम

Image
कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि से महिला उत्थान की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किया जाएगा पकवाड़ा कस्तूरबा गांधी जी की पुण्यतिथि नारी शक्ति को समर्पित करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा किया गया अविरल प्रयास गाजियाबाद। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर कार्यक्रमों का श्रृंखला मे आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी के जीवन से जुड़ी हुई 12 महत्वपूर्ण घटनाओं जो प्रत्येक महीने की अलग-अलग तिथियों पर गठित हुई हैं उनको चिन्हित कर कैलेंडर के रूप में तैयार किया गया है। इसके  अनुसार‌ 22 फरवरी की तिथि इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि 22 फरवरी को  कस्तूरबा गांधी जी का देहांत हुआ था। कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर नारी शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिक

4 मार्च, को 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें- जी०डी० पांडे 

4 मार्च, को 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें- जी०डी० पांडे  गाजियाबाद। प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद जी0 डी0 पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गाजियाबाद एवं हापुड़ के कारखाना अधिनियम, 1948 के अर्न्तगत पंजीकृत कारखानों के समस्त दखलकार / प्रबन्धकों के संज्ञान में लाया जाता है कि सभी अपने - अपने कारखानों में प्रत्येक वर्ष की भॉति दिनांक 4 मार्च, 2020 को 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें और सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन करें, जिसमें सुरक्षा गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन करके सुरक्षा संबंधी नियमों, विधियों, प्रबन्धों व उपायों से कर्मकारों को अवगत करायें। कारखानों के मुख्यद्वार व विभागों में सेफ्टी बैनर्स तथा पोस्टर्स भी लगायें तथा  सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ भी पढ़वायें। साथ ही कृत कार्यवाही का विवरण प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना गाजियाबाद तथा उप निदेशक कारखाना उ0प्र0 गाजियाबाद के कार्यालय में अवश्य प्राप्त करा दें।

गाजियाबाद जिला कांग्रेस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये चलाना चाहते है - महताब पठान कांग्रेस नेता 

Image
गाजियाबाद जिला कांग्रेस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये चलाना चाहते है - महताब पठान कांग्रेस नेता  मुरादनगर।‌ यह मैं नहीं कह रहा हमारे जिले के एक साथी का कहना है कि खबर आशुतोष गुप्ता द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों पर डाली जाती है। क्या यह भी बताने की मेहरबानी करेंगे किसी कार्यकर्ता के पर्सनल नम्बर पर सूचना दी थी। क्या अब सिर्फ व्हाट्सएप पर ही सिमट गई। जिला कांग्रेस सच बहुत कड़वा होता है और सच से भाग नहीं सकते। आज अखबार लिख रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष गाजियाबाद में और मिलने वालों का टोटा बहुत शर्म की बात है। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का टोटा नहीं है। जिला कांग्रेस नहीं चाहती थी कोई और कांग्रेसी मिले। प्रदेश अध्यक्ष से इसी लिए खबर छुपाई गई जिले के कार्यकर्ताओं से क्योंकि इन्हे डर था प्रदेश अध्यक्ष को पता ना चल जाए। गाजियाबाद में तिगड़ी क्या गेम खेल रही है। इस लिए प्रदेश अध्यक्ष की आने की खबर छुपाने की कोशिश रही है। अगर कोई खबर दी है तो बताएं। प्रियंका गांधी के मिशन 2022 को जिले गाजियाबाद में पूरी तरह फैल करने का प्रयास है बड़े नेताओं के प्रोग्राम की खबर ना देना।

शिवरात्रि पर सदभावना पदयात्रा व विशाल सत्संग समारोह का आयोजन

Image
शिवरात्रि पर सदभावना पदयात्रा व विशाल सत्संग समारोह   साहिबाबाद। प्रेमपूरी आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में शिवरात्रि पर्व पर  नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत राजेंद्र नगर व जनकपुरी में सदभावना पदयात्रा का आयोजन किया जिसे स्थानीय पार्षद संजय डागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया‌‌। जिसका समापन आश्रम में हुआ। इस अवसर पर सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवी महात्मा जतनानन्द ने कहा कि भगवान शंकर ज्ञान व वैराग्य के प्रतीक हैं। संसार के लाभ संसार के लोगों से प्राप्त होते हैं ऐसे ही सत्संग का लाभ संतों के संग से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संतों के संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है। महात्मा जी ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व अध्यात्म ज्ञान को प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। समरोह में महात्मा संजीवनी बाई, महात्मा योगानन्द, महात्मा भास्करानन्द, महात्मा विजय ने भी अपने विचार रखे। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक के. के. शर्मा, समाज सेवी सतीश पोखरियाल, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन वीना भाटी व योगेश भाटी का माल्यापर्ण व संस्थान का साहित्य भेंट कर स्वाग

मतदान का प्रतिशत कम होना चिंताजनक - डॉक्टर अनिला सिंह

Image
मतदान का प्रतिशत कम होना चिंताजनक - डॉक्टर अनिला सिंह   मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री डॉ० अनिला सिंह का कहना है कि मतदान का प्रतिशत कम होना चिंताजनक है। भारत एक विशाल देश जहाँ आए दिन चुनाव होते ही रहते हैं और आम नागरिक इनसे उदासीन रहते हैं। उन्होंने कहा कि सबके दिल में एक ही प्रश्न होता है हमें क्या लाभ है? मतदान करने से कोई हानि भी नहीं है। लेकिन राजनीतिक दलों के साथ इस बार प्रशासन ने भी मत‌ प्रतिशत बढ़ाने हेतु अभियान चलाए सरकारी बजट से तो सामाजिक संस्थाएँ भी पीछे नहीं रहीं। तब भी कुछ विशेष आशापूर्ण परिणाम नहीं आए। भाजपा नेत्री ने कहा कि कुछ का नाम मतदाता सूचि में नहीं था। कुछ मृतकों के नाम कटे नहीं थे। कुछ मतदाताओं के नाम दो बार थे। कुछ शहर और ग्राम दोनों जगह थे। कुछ युवा दूर नौकरी पर थे। बहुओं की वोट नहीं थी तो बेटियाँ ससुराल चली गयीं। कुछ मतदान केंद्र चार पांच किलोमीटर की दूरी पर रहे और आवागमन के साधनों का अभाव भी कम मतदान के लिए जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि। सभी की स्थिति दो सौ तीन सौ खर्च करके मतदान के लिए जाने की नहीं होती। यही कारण है कि जनप्रतिनिधि भी अब जनता क

श्री श्याम फागुन महोत्सव व श्री श्याम मंदिर स्थापना महोत्सव के अवसर पर नगर में निकाली गई निशान यात्रा

Image
श्री श्याम फागुन महोत्सव व श्री श्याम मंदिर स्थापना महोत्सव के अवसर पर नगर में निकाली गई निशान यात्रा   मुरादनगर। श्री श्याम फागुन महोत्सव एवं श्री श्याम मंदिर स्थापना महोत्सव के अवसर पर नगर में निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में भजनों की धुन पर सैकड़ों भक्त श्याम बाबा की ध्वजा लेकर विजय मंडी स्थित शिव मंदिर से मेन रोड़ होते हुए राधा कृष्ण बड़ा मंदिर, मेन बाजार पहुंचे।  आयोजक समिति श्री श्याम मित्र मण्डल के दीपक गोयल ने बताया कि इस बार 10वां फाल्गुन महोत्सव तथा पंचम मंदिर स्थापना महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। प्रातः निशान यात्रा तथा दोपहर को भंडारे के बाद शाम को राधा कृष्ण बड़ा मन्दिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मीनू शर्मा, अतुल बावरा, विकास रघुवंशी, महंत हजारी तथा महंत प्रभु आदि भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।  इस अवसर पर योगेंद्र गुप्ता लिली, पंकज सिंघल, हिमांशु कंसल, नितिन गर्ग, पंकज सोनी, ललित कुमार व प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

खिमावती गांव में सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज खोलने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञाप

Image
खिमावती गांव में सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज खोलने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञाप   मुरादनगर। गांव खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी व सांसद प्रतिनिधि पूर्व ग्राम प्रधान मनोज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मिला। ग्राम प्रधान अनिल त्यागी ने बताया कि  गांव खिमावती में एक सरकारी अस्पताल व एक इंटर कॉलेज खोलने की मांग की है।  ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को मनोज चौधरी पूर्व प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गांव खिमावती में इंटर कॉलेज, सरकारी अस्पताल खोलने के साथ-साथ गांव में खेल मैदान व विकास कार्यों के उद्घाटन करने की मांग की है। मनोज चौधरी ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से पाइप लाइन मार्ग के चौड़ीकरण की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जनरल वीके सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह उनकी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें पूरा कराया जाएगा।

प्राइमरी‌ विद्यालय ग्राम निस्तौली लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

Image
प्राइमरी‌ विद्यालय ग्राम निस्तौली लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील लोनी गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में प्राइमरी विद्यालय ग्राम निस्तौली लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महेश यादव अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण   गाजियाबाद ने की।  शिविर में उपस्थित महेश यादव अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया तथा टैली ला पोर्टल का विमोचन किया। क्षेत्रीय लेखपाल तहसील  लोनी गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचा

प्रदेशमें ग्रामीण विकास की रीढ़ बनी, प्रदेश की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 

प्रदेशमें ग्रामीण विकास की रीढ़ बनी, प्रदेश की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  गाजियाबाद। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यदि सड़क का निर्माण करा दिया गया तो उस क्षेत्र का विकास स्वतः होने लगता है। भारत सरकार द्वारा चालू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों को बारहमासी आवागमन के लिए सड़कें मिल रही हैं। मैदानी क्षेत्रों की 500 से अधिक आबादी की वसावट को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कर विकास को गति दी गई है। गरीबी निवारण की रणनीति के रूप में पात्र असम्बद्ध बसावटों तक पहुंच स्थापित कर किसानों, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। किसानों को अपनी फसल को मण्डी तक ले जाने व अन्य कृषि कार्यों के लिए यह सड़कें ग्रामीण जीवन में आर्थिक प्रगति ला रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत बनी सड़कों का रख-रखाव व अनुरक्षण का कार्य सम्बंधित ठेकेदार द्वारा 05 वर्ष तक की जाती है। सड़क क

शिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण 

Image
शिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण  संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिए गए मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश    गाजियाबाद। जनपद में शिवरात्रि के त्यौहार को परंपरागत, हर्षोल्लास एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम एवं एसएसपी संवेदनशील होकर कारवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस श्रृंखला में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचकर गहनता के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया। यहां पर दोनों अधिकारियों के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दूधेश्वर नाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु भाग लेंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी श्रद्धालु गण सुविधा के साथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर सकें इसके लिए हर बिंदु पर गहन समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए ताकि श्रद्धालुओं के आने और

भारत की जनगणना 2021 को लेकर की गई बैठक आयोजित

Image
भारत की जनगणना 2021 को लेकर की गई बैठक आयोजित गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज भारत की जनगणना 2021 विषयक सामान्य विवरण एवं प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर‌ पर उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनगणना 2021 को गंभीरता से लेते हुए अपने कार्य क्षेत्रों मे जनगणना के प्रति जागरूक एवं सजग रहें ताकि कोई भी व्यक्ति इस जनगणना से बच न पाए। उन्होंने बताया कि भारत की जनगणना 2021 वर्ष 1872 के पश्चात से अबाध श्रंखला मे 16वीं और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की आठवीं जनगणना होगी। जनगणना आम आदमी के लाभ के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए आधारभूत सूचनाएं उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आंकड़ों का मुख्य स्रोत जनगणना ही है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सबसे छोटी इकाई- राजस्व ग्राम तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए वार्ड स्तर के विभिन्न प्रकार के जनांकिकीय, आर्थि

लोगों के जीवन को बचाने के लिए युवा अधिक से अधिक करें रक्तदान - डॉ० रविंद्र सिंह

Image
लोगों के जीवन को बचाने के लिए युवा अधिक से अधिक करें रक्तदान - डॉ० रविंद्र सिंह गाजियाबाद। सरकारी अस्पतालों में रेबीज इंजेक्शन के खत्म होने से कुत्ते और बंदर से काटे गए पीड़ित बहुत परेशान है। जिसको लेकर एमएमजी हॉस्पिटल के डॉक्टर रविंद्र सिंह एमएस ऑर्थोपेडिक्स मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली गई। जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रेबीज इंजेक्शन के खत्म होने पर सरकार को उनके द्वारा सूचना भेज दी गई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यह हमारे हाथ में होता तो अब तक इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाते। लेकिन वह भी विवश हैं। जिससे मरीज बहुत परेशान हैं‌। आगे उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक औषधि केंद्र है जो कि खुलता ही नहीं है या तो सीएमओ उसकी जिम्मेदारी किसी दूसरे को दें या फिर जिसके अंतर्गत यह केंद्र है उस पर कड़ी कार्यवाही करें। डॉक्टर रविंद्र सिंह ने कहा कि एक्स रे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में उपलब्ध हैं। जिसमें 40 से 50 तक मरीजों के रोजाना अल्ट्रासाउंड एक्स-रे होते हैं।  कोरोना वायरस के लिए

नेक्सा मोटरक्राफ्ट ने किया मोदीनगर कार महोत्सव का भव्य आयोजन

Image
नेक्सा मोटरक्राफ्ट ने किया मोदीनगर कार महोत्सव का भव्य आयोजन   मोदीनगर। गुरुवार को मोदीनगर के डी मेरिडियन फार्म हाउस पर मोदीनगर मोटरक्राफ्ट का भव्य आयोजन किया गया। जिस का संचालन एजीएम मोटरक्राफ्ट मोदीनगर हरीश त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ "देवा श्री गणेशा" के गीत पर सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। यह आयोजन नेक्सा मारुति सुजुकी की नई ब्रांड कार बलेनो और एक्सएल सिक्स के उद्घाटन में किया गया। जिसका उद्घाटन राखी बिरला डिप्टी स्पीकर एमएलए मंगोलपुरी दिल्ली विधानसभा ने फीता काटकर अपने शुभ हाथों से किया।   इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समां बांधा तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए सम्मानित व्यक्तियों का मन मोह लिया। मारुती नेक्सा प्रतिनिधि अनिकेत माने ने नेक्सा की महत्वपूर्ण कुछ कारों के बारे में बताया। जिसमें मुख्य रुप से XL6, BLENO, IGNIS, S-CROSS और CIAZ कारे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य सभी सुविधाओं से पूर्ण हैं। इस मौके पर मारुति सुजुकी की टीम से अनिकेत माने मारुति नेक्सा प्रत