Posts

Showing posts from February, 2021

बिजली विभाग ने कहा घर छोड़ो हजारों को मिले नोटिस

Image
  बिजली विभाग ने कहा घर छोड़ो  हजारों को मिले नोटिस  मुरादनगर। लाठी के बल पर दर्जनों कालोनियों के मकानों के ऊपर से उच्च क्षमता विद्युत लाइनें खिंचवाने वाले बिजली विभाग ने लोगों को नोटिस भेजे हैं कि विद्युत लाइनों के नीचे बने मकानों इमारतों को तुरंत हटाया जाए। यहां के विद्युत विभाग उस कहावत पर सही उतरता है कि चित भी मेरी पट भी मेरी, अंटा मेरे बाबा का। विद्युत विभाग  की दोहरी कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विभाग ने लाइनों के नीचे बने मकान व अन्य निर्माण हटाने के लिए लोगों को नोटिस भेजे हैं और उसी विभाग ने जलालपुर रोड से नई विद्युत लाइनें जबरन कालोनियों में बने मकानों इमारतों के ऊपर खींची थी। विद्युत लाइनों के नीचे बने मकान कभी भी खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन कम पूंजी वाले लोग कालोनियों में तारों के नीचे आने वाली जमीनों को भी सस्ते में खरीद कर अपनी एक छत का इंतजाम कर लेते हैं। यह लोग तो मजबूरी में लाइनों के नीचे जमीन खरीद कर छोटा-मोटा आशियाना बनाकर गुज़ारा कर रह रहे हैं। उन्हें उजाड़ने के लिए नोटिस भेजे गए हैं लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी यह जवाब देने के लिए तैयार नही

रालोद किसान और मजदूरों की पार्टी है - अजय प्रमुख

Image
  रालोद किसान और मजदूरों की पार्टी है - अजय प्रमुख मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल किसानों की पार्टी है।  इसका गठन ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने इसी उद्देश्य के लिए किया था। राष्ट्रीय लोक दल हर तरह से किसानों के साथ है। उनके हक मिलने तक हमारी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। यह बातें राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष तथा रजापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय चौधरी ने यहां राष्ट्रीय लोकदल गाजियाबाद द्वारा मुरादनगर विधानसभा के गांव नेकपुर में चलो गांव की ओर अभियान के अंतर्गत किसान बचाओ आंदोलन  की एक सभा में कहीं। सभा के दौरान सभी ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों पर चलने की शपथ ली। सभा में त्रिलोक त्यागी राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार त्यागी, सुभाष त्यागी, मेहंदी हसन, अमित त्यागी सरना पूर्व युवा जिलाध्यक्ष युवा ने संचालन किया, ऑडी त्यागी, दीपक यादव, सिंह,जितेंद्र भदौली आदि सभी ने अपने विचार रखे।

गीत और नृत्य के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
गीत और नृत्य के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। मुरादनगर। भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजा का वर्णन है। पेड़ों की, पर्वतों की, नदियों की पूजा का विधान है, यहां तक कि शास्त्रों में धरती को माता और आकाश को पिता का स्थान प्राप्त है। अपने बच्चों को आरंभ से ही प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। जितना हम अपनी संस्कृति से जुड़ेंगे उतना ही पर्यावरण का संरक्षण कर पाएंगे। संस्कृति अपनाओ, पर्यावरण बचाओ इसी संदेश को द saaz म्यूजिकल हब संस्था ने प्रसारित किया। संस्था के निर्देशक रजत मित्तल ने बताया कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत से जोड़ने के उद्देश्य से वसंत नाद नामक गायन और नृत्य की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश विदेश से लगभग 200 कलाकारों ने प्रतिभागिता की। रविवार दिनांक 21फरवरी2021 को सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पंडित हरिदत्त शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मयंक गोयल (उपाध्यक्ष

कांग्रेस नेता ने जिला अध्यक्ष पर लगाए आरोप प्रियंका व प्रदेश अध्यक्ष को भेजा शिकायती पत्र

Image
कांग्रेस नेता ने जिला अध्यक्ष पर लगाए आरोप प्रियंका व प्रदेश अध्यक्ष को भेजा शिकायती पत्र  मुरादनगर। क्या कारण है कि यहां के  कांग्रेस कार्यकर्ता  जिला अध्यक्ष पर लगातार अनदेखी के आरोप लगा रहे हैं। वह भी ऐसे कार्यकर्ता जो सदैव पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं जिससे वह पार्टी से दूर होते जा रहे हैं। इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पत्र भेजकर कांग्रेस नेता महताब पठान ने पूरी स्थिति से  अवगत कराते हुए कहा है कि गाजियाबाद ज़िले में चल रही गुटबाजी के कारण कार्यकर्ता निराश हताश हैं। जिसके कारण क्षेत्र में पार्टी को बड़ा नुकसान हो रहा है।  उन्होंने पत्र में लिखा है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फरनगर में आयोजित पंचायत में भाग लेने के लिए जा रही थी। अनेकों स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया लेकिन उनके इस कार्यक्रम की जानकारी मुरादनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई। जिसके कारण स्थानीय कार्यकर्ता अपनी नेता का स्वागत भी नहीं कर पाए। जिसके कारण क्षेत्र में गलत संदेश गया है और स्थानीय कांग्रेसी अपने आप

दिनदहाड़े दंपति को लूटा तांत्रिक हत्याकांड में भी पुलिस के हाथ खाली

दिनदहाड़े दंपति को लूटा तांत्रिक हत्याकांड में भी पुलिस के हाथ खाली मुरादनगर। दिन निकलते ही सरेराह बदमाशों ने दंपति से नगदी मोबाइल आदि लूट लिए तांत्रिक हत्याकांड में भी पुलिस अंधेरे में ही तीर मारती नजर आ रही है। 3 दिन में पुलिस तीन कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है। बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में जंगलराज की परिस्थिति बन गई है। गंभीर घटनाओं के कारण जहां लोगों में भय व्याप्त है वहीं अपराधों के बाद उनके खुलासे न होने के कारण लोगों में आक्रोश है। प्रदेश के मुखिया अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस शायद उनकी वचनबद्धता को भी गंभीरता से नहीं ले रही जिसके कारण लूट हत्या जैसे गंभीर अपराध दिनदहाड़े हो रहे हैं लेकिन पुलिस सांप निकलने के बाद लकीर पीटती नजर आ रही है। गांव शोभापुर निवासी कृष्ण शनिवार की सुबह घर से किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे।  वह गांव से मुख्य हाईवे के लिए पैदल ही जा रहे थे। पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनके साथ लूटपाट की बदमाश मोबाइल ₹3000 नगद लूट ले गए जबकि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ह

अमृत सेवा ट्रस्ट के माध्यम से किया गया वृक्षारोपण

Image
  अमृत सेवा ट्रस्ट के माध्यम से किया गया वृक्षारोपण मोदीनगर। आज अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भोजपुर ब्लाॅक के गाँव कलछीना में दक्ष प्रजापति मोक्ष स्थली एवं स्मृति उपवन में वृक्षारोपण का  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आम, अमरूद, शहतूत, अनार, नीम्बू, आड़ू, गुलाब, रात की रानी, गेंदें कड़ी पत्ता, पत्थरचट के  पेड़ व पौधे लगाए।  वृक्षारोपण में राजेन्द्र, राजपाल, जगतपाल, महेन्द्र, भुल्लर, डाक्टर ब्रम्हपाल सिंह, राजगीर, चरणसिंह, पारितोष बारमौला, मास्टर हरभजन सिंह, कर्ण, अर्जुन, कर्मुद्दीन, राजकुमार प्रजापति, बच्चे, डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि की उपस्थिति रही। सभी का सहयोग सराहनीय रहा। आज बिगड़ती पर्यावरण की स्थिति को सुधारने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। आज का  वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु, छाया, प्राकृतिक औषधी, फल, सहज ही प्राप्त होंगे जिससे वो एक स्वस्थ जीवन जी पाएंगे।

वीर हकीकत राय ने धर्म के लिए दिया बलिदान - विनोद जिंदल

Image
वीर हकीकत राय ने धर्म के लिए दिया बलिदान - विनोद जिंदल मुरादनगर। गंग नहर स्थित लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बसन्त पंचमी पर्व व वीर हकीकतराय बलिदान दिवस पर यज्ञ व सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य यजमान के रूप में में स्कूल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, रूचि गुप्ता के द्वारा यज्ञ में पूर्ण आहुति दी गय। इस अवसर पर माँ सरस्वती की वंदना व पूजा अर्चना की गयी तथा समस्त जगत के कल्याण हेतु सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।  इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता,  वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल, रजनीश वर्मा प्रधानाचार्य सोम गिरि सहित सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे। प्रबंधक विनोद जिंदल ने कहा कि वीर हकीकत राय ने मात्र 14 वर्ष की आयु में अपने आप का धर्म पर बलिदान कर दिया था। उन्होंने बताया कि एक बार दूसरे समुदाय के छात्रों ने वीर हकीकत राय पर उनके धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। उस समय उन्हें सजा सुनाई गई कि वह अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को स्वीकार कर लें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। उसी के कारण उनका बल

सरकार किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है - सतपाल चौधरी

Image
सरकार किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है - सतपाल चौधरी मुरादनगर। सरकार भ्रष्टाचारियों की जांच कराने की हिम्मत नहीं जुटा रही। अपने हक के लिए लड़ रहे किसानों को संपत्ति की जांच करा कर धमका आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार किसानों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व मुरादनगर हैंडलूम पावर लूम एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह ने यह बातें दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि मुरादनगर में नगर पालिका द्वारा श्मशान घाट में किए गए घटिया निर्माण के कारण 25 लोगों की जान चली गई जो घायल हैं वह भी बदतर स्थिति में हैं। परिवार बर्बाद हो गए लेकिन सरकार उसमें शामिल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई न कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 50 बीघे जमीन का किसान इस स्थिति में है कि वह समय पर अपने बच्चों की फीस तक स्कूलों में जमा नहीं कर पाता जो किसान ज्यादा खेती कर रहे हैं वह नियमानुसार सरकार को टैक्स दे रहे हैं। सरकार उनकी क्या जांच कराना चाहती है।  200 से अधिक किसान आंदोलन के दौरान शही

पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और चमोली उत्तराखंड में अभी आई त्रासद में मृतको को कैंडल जला कर दी गई श्रद्धांजलि

Image
पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और चमोली उत्तराखंड में अभी आई त्रासद में मृतको को कैंडल जला कर दी गई श्रद्धांजलि  मुरादनगर। पूर्व सूबेदार आशक अली फौजी के निवास स्थान जलालपुर रोड़ सहबिस्वा कॉलोनी मुरादनगर में, 2 वर्ष पूर्व आतंकवादी हमले में हुए शहीद सैनिको को कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान मौजूद रहे और कारी नईम अंसारी  युसूफ सैफी रहीसूद्दीन अल्वी डॉक्टर शाजिद शमशेर मलिक शकील सैफी इन्नो अल्वी इकरामुद्दीन अल्वी चौ मास्टर आफताब प्रमोद कुमार राजा अल्वी वसीम सलमानी वसीम अल्वी फुरकान अली असलम अली शौकीन अली आदि शामिल रहे।

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

Image
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन मुरादनगर। मृतक मजदूर के परिजनों तथा अन्य मजदूरों ने थाने पर प्रदर्शन कर के मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में मौजूद मजदूरों का कहना था कि मृतक के छोटे बच्चों के भविष्य तथा पत्नी के गुजारे की व्यवस्था कराई जाए। प्रदर्शन को देखते हुए उप जिला अधिकारी मोदीनगर थाने पहुंचे और लोगों को हर संभव सहायता कराने का आश्वासन देकर शांत किया। 10 फरवरी को निर्माणाधीन गोदाम में कार्य के दौरान दीवार  गिर गई थी जिसमें एक मजदूर की जान चली गई थी। पाइपलाइन रोड पर स्थित मोहल्ला हकीमपुरा में निमार्णाधीन बिल्डिंग की दीवार प्लास्टर करते वक़्त गिरी। मलबे में दबने से वहां कार्य कर रहे एक मजदू दीपक उर्फ गोविंदा निवासी सरहसभा बिहार की मौत हो गई थी। उसकी सूचना पर उसके परिजन यहां पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।  

शिक्षा हमारा प्रथम लक्ष्य - सतपाल चौधरी

Image
शिक्षा हमारा प्रथम लक्ष्य - सतपाल चौधरी मुरादनगर। हमने स्कूल की स्थापना धनार्जन के लिए नहीं देश के भावी कर्णाधरों को पुस्तक शिक्षा के साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के लिए किया है। यह बातें पाइपलाइन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन  व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान हमने कई कक्षाओं में 50% तथा कुछ कक्षाओं की थी सो में भी काफी कटौती कर भी निर्देशों के अनुसार शिक्षण कार्य जारी रखा।  अभिभावकों के साथ ही स्कूल के शिक्षक कर्मचारियों ने भी हमारा काफी सहयोग किया। वेतन आदि में कुछ परेशानी होने के बाद भी वह लोग हमारे साथ डटे रहे जिससे छात्र छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। चौधरी ने बताया कि यह स्कूल 50 छात्रों के साथ प्रारंभ किया था। वह अब 600 से ज्यादा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त संस्था के सेक्रेटरी कल्याण सिंह ने बताया कि यह स्कूल बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत चलाया जा रहा है। हमने कोरोना के दौरान  अभिभावकों को हर संभव छूट दी। स्कूल के कर्मचारियों को भी स

शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति

Image
शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति का प्रत्येक सदस्य जल की बूंद बूंद बचाने को लेकर प्रतिबद्ध है उसी समिति द्वारा मुरादनगर शहर को स्वच्छ बनाने का सपना लिए लगातार तीसरी बार भी स्वच्छता व सौंदर्य करण अभियान चलाया गया। आज के अभियान में महिला सदस्यों मेघा, श्वेता, पायल, काव्या ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बतायाकि यह अभियान केवल फ्लाईओवर की स्वच्छता तक ही सीमित नहीं रहेगा अपितु फ्लाईओवर की स्वच्छता से लेकर वहां पर लगी जाली पर पेंट करके उसे फूलों और छोटे-छोटे पौधों से सुसज्जित भी किया जाएगा। फ्लाईओवर पर आने जाने वाले लोगों के मन में अभियान को देखकर काफी सवाल थे कि आज कुछ खास दिन है या कोई विशिष्ट मंत्री यहां आने वाला है इसलिए इतनी सफाई की जा रही है। इस पर समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा जी ने सभी लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि स्वच्छता के लिए कोई खास दिन नहीं चाहिए। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने स्थान को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। जिस दिन आधे लोग

लागातार दूसरे रविवार भी जारी रहा युवा जल संरक्षण समिति का स्वच्छता अभियान

Image
लागातार दूसरे रविवार भी जारी रहा युवा जल संरक्षण समिति का स्वच्छता अभियान मुरादनगर। गत रविवार की भाती इस रविवार भी युवा जल संरक्षण समिति द्वारा मुरादनगर गंग नहर स्थित पुल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।  स्वच्छता अभियान में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई साथ ही आसपास के सभी लोगों को जल व स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। समिति के नगर मीडिया प्रभारी शिवम सचदेवा जी ने राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त की कविता  "जो भरा नहीं भावों से बहती जिसमें रस धार नहीं, वह हृदय नहीं वो पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"  को याद करते हुए बहुत खूबसूरत संदेश दिया कि हम सब व्यक्तियों को प्रत्येक उस काम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए जिसकी वजह से हमारा देश तरक्की की ओर अग्रसर हो चाहे वह जल संरक्षण हो, वृक्षारोपण हो या स्वच्छता अभियान हो। आज के अभियान में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता,निशांत भारद्वाज, सचिन शर्मा,अभिषेक अरोड़ा,विश्वोम त्यागी, नरेंद्र शर्मा, अरविंद वर्मा, सुमित मोहन वर्मा, तरुण,आकाश आदि मुख्य सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीचर सेल्फ केयर टीम का किया गठन

Image
उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीचर सेल्फ केयर टीम का किया गठन गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टीचर सेल्फ केयर समिति के संस्थापक विवेकानंद द्वारा शिक्षकों की अनुपस्थिति में उस शिक्षक के परिवार वालो  को आर्थिक सहयोग देने व शिक्षक हित में किये जा रहे कार्य को देखते हुए गाजियाबाद में टीचर सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया। जिसमें भूपेंद्र कुमार को जिला सयोंजक, मोहम्मद अब्बास जिला प्रवक्ता, संजय कुमार सह संयोजक, साज़िद मलिक सह सयोंजक, प्रदीप कुमार सह संयोजक, मीनू शर्मा सह संयोजक को उत्तर प्रदेश टीचर सेल्फ केयर समिति द्वारा संचालित टीचर सेल्फ केयर टीम गाजियाबाद मनोनीत किया है।  टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीम से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह टी.एस.सी.टी की योजनाओं को अपने जनपद के प्रत्येक शिक्षक व शिक्षका तक पहुंचाने तथा उनकी सहायता के लिए सदैव तय्यार रहेंगे। नवमनोनित सह सयोंजक साज़िद मलिक ने बताया कि टीचर सेल्फ केयर समिति द्वारा संचालित टीचर सेल्फ केयर टीम से वही जुड़ सकता है जो बेसिक शिक्षा में अध्यापक, शिक्षा मित्र,अ