बिजली विभाग ने कहा घर छोड़ो हजारों को मिले नोटिस

बिजली विभाग ने कहा घर छोड़ो हजारों को मिले नोटिस मुरादनगर। लाठी के बल पर दर्जनों कालोनियों के मकानों के ऊपर से उच्च क्षमता विद्युत लाइनें खिंचवाने वाले बिजली विभाग ने लोगों को नोटिस भेजे हैं कि विद्युत लाइनों के नीचे बने मकानों इमारतों को तुरंत हटाया जाए। यहां के विद्युत विभाग उस कहावत पर सही उतरता है कि चित भी मेरी पट भी मेरी, अंटा मेरे बाबा का। विद्युत विभाग की दोहरी कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विभाग ने लाइनों के नीचे बने मकान व अन्य निर्माण हटाने के लिए लोगों को नोटिस भेजे हैं और उसी विभाग ने जलालपुर रोड से नई विद्युत लाइनें जबरन कालोनियों में बने मकानों इमारतों के ऊपर खींची थी। विद्युत लाइनों के नीचे बने मकान कभी भी खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन कम पूंजी वाले लोग कालोनियों में तारों के नीचे आने वाली जमीनों को भी सस्ते में खरीद कर अपनी एक छत का इंतजाम कर लेते हैं। यह लोग तो मजबूरी में लाइनों के नीचे जमीन खरीद कर छोटा-मोटा आशियाना बनाकर गुज़ारा कर रह रहे हैं। उन्हें उजाड़ने के लिए नोटिस भेजे गए हैं लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी यह जवाब देने के लिए तैयार नही