Posts

Showing posts from December, 2019

सभी देशवासियों को साल 2020 की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं

Image
                  निजाम चौधरी         अध्यक्ष मुरादनगर     हैंडलूम पावर लूम मजदूर  संघ व कार्यकारिणी सदस्य भीम आर्मी

नव वर्ष 2020 की आप सभी देशवासियों को तहे दिल से मुबारकबाद

Image
आओ मिलजुल कर नव वर्ष की शुरुआत करें                     आशु मलिक        सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश

नए साल की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

Image
      नव वर्ष सभी को मंगलमय हो       पंडित विजय गौड़   सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद

नव वर्ष 2020 की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं

Image
  नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं रणवीर गौतम वरिष्ठ पत्रकार

जनपद की सहकारी समितियों को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की होगी कार्यवाही

Image
जनपद की सहकारी समितियों को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की होगी कार्यवाही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न। संबंधित अधिकारियों को सहकारी समितियों के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ बनाने तथा आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने की डीपीआर तैयार करने के दिए गए निर्देश। गाज़ियाबाद। जनपद में संचालित सहकारी समितियों को सुदृढ़ बनाने एवं उन्हें आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत डीपीआर तैयार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि शासन की एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत जनपद में संचालित समस्त प्रकार की सहकारी समितियां को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के उद्देश्य से यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः समस्त विभागीय अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित संचालित सहकारी समि

4 जनवरी को अपराहन 1 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय स्थित सभागार में मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन

4 जनवरी को अपराहन 1 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय स्थित सभागार में मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद ने अवगत कराया है कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के अंतर्गत 0-02 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण करने हेतु जनपद गाजियाबाद के लोनी, भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 आगामी 6 जनवरी 2020 को चलाया जाना है। जिसका उद्देश्य है कि समस्त गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का हेड काउंट सर्वे कराते हुए ड्यू लिस्ट बनाना व ड्यू लिस्ट के अनुसार उनका टीकाकरण कराया जाना है। इस हेतु दिनांक 4 जनवरी 2020 को अपराहन 1 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय स्थित सभागार में मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा।

सेवानिवृत्त होने पर एसएसआई दिनेश कुमार व एसआई देवराज सिंह को दी भावभीनी विदाई 

Image
सेवानिवृत्त होने पर एसएसआई दिनेश कुमार व एसआई देवराज सिंह को दी भावभीनी विदाई  मुरादनगर। थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर, मुरादनगर थाने में तैनात एसएसआई दिनेश कुमार और एसआई देवराज सिंह के सेवानिवृत्त होने पर दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी देहात नीरज कुमार जादौन व विशिष्ट अतिथि सीओ सदर अंशु जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एसएसआई दिनेश कुमार व एसआई देवराज सिंह को भावभीनी विदाई दी और उनके कुशल कार्य की सराहना की।  इस मौके पर नगर के प्रमुख समाज सेवी राधे किशन अरोड़ा, मुकेश भटनागर, भूरे चौधरी, विकास यादव आदि शहर के गणमान्य लोगों ने भी दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी।  इस अवसर पर एसआई दुष्यंत कुमार राणा, एसआई योगेंद्र सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज एएसआई भूपेंद्र सिंह पोरिया, अभेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह मालिक, पम्मी चौधरी, उपदेश यादव, यशपाल सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, चौहान, राजेंद्र सिंह, एसआई भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार, राज कुमार, रिंकू कुमार सहित आदि थानों में तैनात सभी पुलिसक

मेधावी छात्र - छात्राओं को किया गया अवार्ड से सम्मानित 

Image
मेधावी छात्र - छात्राओं को किया गया अवार्ड से सम्मानित  गाजियाबाद। आज "सड़क सुरक्षा : एक चुनौती" विषय पर सम्भाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरटीओ अजय त्रिपाठी, एआरटीओ आर.के.सिंह, राजेश सिंह, अमितराजन राय, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दिनेश सिंह, चीफ वार्डन ललित जायसवाल सभी यात्री कर अधिकारी एवं 19 प्रतिभागी बच्चे सम्मिलित हुए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता साक्षी द्विवेदी, प्रेसिडियम स्कूल इन्दिरापुरम गाज़ियाबाद, द्वितीय विजेता प्रज्ञा अवस्थी, विवग्योर इंटरनेशनल स्कूल हापुड़, तृतीय विजेता आयुष जोशी, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर रहे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 31000/,  21000/, 11000/ रुपये उनके खाते में भेजा जायेगा।

सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Image
सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित मुरादनगर। अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के तत्वाधान में विजय धर्मशाला में आयोजित पंचम सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ० रमेश चंद तोमर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बधाई के पात्र हैं। सम्मान प्राप्त करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आशा है ट्रस्ट भविष्य में भी इस परंपरा का पालन करेगा। अच्छे नंबर पाकर सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र आगे भविष्य में देश के योग्य एवं शिक्षित नागरिक बने और अपने नगर और देश का नाम रोशन करें।   क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा, इस प्रकार के सम्मान समारोह से बच्चों में उत्साह बढ़ता है। बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके परिवार वह नगर का नाम रोशन करें तथा देश के योग्य नागरिक बने। नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने कहा कि ट्रस्ट का कार्य सराहनीय है। बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान अवश्य करें। क्योंकि उनकी सफलता में उनके माता-पिता की मेहनत भी बहुत योगदान करती है। उन

लक्ष्य पाठशाला के सहयोग से संगीत कार्यक्रम आग़ाज 2020 का आयोजन

Image
लक्ष्य पाठशाला के सहयोग से संगीत कार्यक्रम आग़ाज 2020 का आयोजन मोदीनगर। लक्ष्य पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों की सहायतार्थ हेतु सामाजिक संस्था अवाम इंडिया एसोसिएशन द्वारा लक्ष्य पाठशाला के सहयोग से संगीत आधारित कार्यक्रम आग़ाज 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदनगर नगर पंचायत अध्यक्ष अनवार मलिक द्वारा किया गया। जिसके बाद गायक धनंजय सिंह और मयंक ने प्रख्यात सूफी लेखकों द्वारा रचित गीतों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया तो वहीं बॉलीवुड के कई रंगारंग गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में पाठशाला की संचालक नीलू रॉय ने निर्धन बच्चों की शिक्षा हेतु पाठशाला द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अवाम संस्था के अध्यक्ष मोइन खान ने मुख्य अतिथि समेत सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन एडवोकेट लोकेंद्र आर्य ने किया। इस मौके पर इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ वारिस अहमद, इग्नू के मीडिया प्रभारी कमल कुमार के अलावा गुरविंदर सिंह, हरिओम शर्मा, अनुज शर्मा, डॉ० नसीमुद्दीन सैफी, डॉ नरेश कुमार, विपिन कुमार, पंकज

ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की, की गई कार्यवाही

Image
कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर तहसील मोदीनगर में प्रशासन एवं परिवहन विभाग के द्वारा चलाया गया अभियान मोदीनगर। वर्तमान समय में कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर प्रशासन एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इस श्रंखला में आज उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडेय के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोदीनगर चीनी मिल के आसपास व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए अभियान के अंतर्गत 150 वाहनों से अधिक वाहनों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है। चलाए गए अभियान के अंतर्गत सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं अमित कुमार के द्वारा यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। सहायक परिवहन अधि

जनपद कोषागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण 

Image
जनपद कोषागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण  नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण की उपस्थिति में जनपद कोषागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय वित्त मंत्री द्वारा सेंट्रल विल रिसिविंग रजिस्टर का बृहद निरीक्षण किया गया उक्त के साथ ही साथ कोषागार के डबल लॉक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोषागार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। माननीय विधायक जेवर विधानसभा धीरेंद्र सिंह भी निरीक्षण के दौरान माननीय वित्त मंत्री के साथ रहे। निरीक्षण में समस्त अभिलेखों का रखरखाव उत्तम कोटि का पाया गया।  यह जानकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के द्वारा दी गई है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा निरीक्षण भवन पर अधिकारियों के साथ बैठक

Image
जनपद में सड़कों पर संचालित निर्माण कार्य एवं गड्ढा मुक्ति के संबंध में की गहन समीक्षा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में भी जिलाधिकारी एवं एसएसपी से की गई चर्चा, मानकों के अनुसार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद गाजियाबाद भ्रमण के दौरान आज निरीक्षण भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य एवं गड्ढा मुक्ति तथा कुंभ पथ के संबंध में गहन समीक्षा की गई। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सरकार की मंशा के अनुरूप शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद की सड़कों की स्थिति एवं गड्ढा मुक्ति तथा कुंभ पथ की प्रगति के संबंध में भी गहन समीक्षा क

इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हुए आरिफ अब्बासी

Image
इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हुए आरिफ अब्बासी नई दिल्ली। आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी और नायपा, नेशनल यूथ प्रमोटर्स एसोसिएशन की ओर से इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर 2019 को 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ। प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि के रूप में बी. जे.पी. मिनिस्टर विजय गोयल, सावितुर प्रसाद जी पुर्व आई ए एस, कुलामानी बिस्वाल फॉर्मर फाइनेंश डायरेक्टर एन.टी.पी.सी. लिमिटेड इंडिया, राकेश राजपूत बॉलीवुड फिल्म एक्टर, जावेद फारूकी नेशनल जनरल सेक्रेटरी लोक जनसक्ती पार्टी, छाया वर्मा एम.पी, सर्दिना एम.पी पुर्व चीफ़ मिनिस्टर गोवा, कमल किशोर पुर्व एम.पी उत्तर प्रदेश, वीरेंदर सिंह पुर्व मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार, संजीव वर्मा कमीशन मेम्बर आदि अतिथि गणों ने देश के होनहार कलाकारों को इंडिया अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। ये वो लोग हैं जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा कर रहें हैं। फिर चाहे वो कलाकार हों या मॉडल हों या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हों। इन सब लोगों का समाज को सशक्त बनाने में एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है।  देश के अलग - अलग र

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन

Image
तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल , इंस्टीट्यूट के निदेशक निर्दोष अग्रवाल, शिवदेव शर्मा एवं लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये । मुख्य अतिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रम में ऐसे ही जुड़े रहना चाहिए एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ देशप्रेम की भावना दिखाते हुए राष्ट्र की उन्नति में सहायक बनना चाहिए और नेहरू युवा केन्द्र इन सबके लिए उत्तम मार्ग है । कार्यक्रम आयोजक शिवदेव शर्मा ने कहा आज के इस आधुनिक युग में युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में रहने वाले युवक युवतियों में नेतृत्व की भावना का विकास करना एवं समुदाय के विकास में सहायक बनाना है। दिवस की शुरुआत योग के साथ कि गयी राज्य प्रशिक्षक योगेश शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थि

जेवर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराते हुए किया गया पुरस्कृत

Image
जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उनके स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में आज परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जेवर पर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन-तीन बच्चों ने विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध प्रतियोगिता एवं विज्ञान व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 62 बच्चों व निबंध प्रतियोगिता में 39 बच्चों में विज्ञान व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 71 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुंजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व द्वितीय स्थान पर अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़्वाजपुर व तृतीय स्थान पर गुलफसा उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवप

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न

Image
  सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्थल चयन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें- मुख्य विकास अधिकारी तत्काल प्रभाव से भूमि चिन्हित कराते हुए सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं- अस्मिता लाल गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  पर्यावरण को  स्वच्छ, सुगम  एवं रहने लायक बनाने के लिए  हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना पड़ेगा। बैठक में वर्ष 2020 - 21 के लिए हर विभाग को आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्थल चयन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की भूमि का चिन्हिकरण की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है वह तत्काल प्रभाव से भूमि चिन्हित कराते हुए सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का

जलालपुर गांव वासियों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग

मुरादनगर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई    ग्राम जलालपुर के प्रधान पर गंभीर आरोप, कार्यों की जांच की मांग,  अधिकारियों के आदेशों की भी हो रही है अवहेलना     मुरादनगर। ग्राम जलालपुर, रघुनाथपुर के प्रधान द्वारा फर्जी कार्य दिखाकर सरकारी पैसे का गबन किए जाने के बारे में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत जलालपुर रघुनाथपुर ब्लॉक मुरादनगर जिला गाजियाबाद की ग्राम प्रधान सुनीता पंचायत के विकास हेतु राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किया गया पैसे को फर्जी कार्य दिखाकर एवं अधिक लागत पर कराए गए विकास कार्यों के नाम पर सरकारी कर्मचारियों से चार्ज करके गबन किया गया है। जो निर्णय वर्ष माह अगस्त 2015 से माह अगस्त 2017 तक जो कार्य किए गए। मंदिर से लेकर बड़े नाले तक नाली का निर्माण अंकित 315000/- रुपए में किया गया। जो ग्राम प्रधान द्वारा दिखाया गया। जबकि ग्राम पंचायत जलालपुर, रघुनाथपुर के द्वारा मंदिर से लेकर सूरज के मकान तक कोई नाली का निर्माण नहीं कराया गया। निम्न सूरज के मकान से बड़े नाले तक नाली का निर्माण कराया गया किंतु नाली का नि

बच्चों को किए गए कंबल वितरण

Image
बच्चों को किए गए कंबल वितरण गाज़ियाबाद। भारत विकास परिषद साहिबाबाद विराट (गाजियाबाद) संस्था के सौजन्य से सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कनौजा नं॰1 (वि॰खं॰ रजापुर-गा॰बाद) में बच्चों एवं एसएमसी सदस्यों की सहायतार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया‍‌। कार्यक्रम में संस्था के संयोजक जेपी गर्ग व अन्य सदस्यगणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया सक्सेना, एसएमसी अध्यक्ष महसर जहां एवं ग्राम के अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों मनोज त्यागी व ललिता रानी की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों व एस॰एम॰सी॰सदस्यों को कम्बलों का वितरण करते हुये बच्चों को जलपान की व्यवस्था करायी गयी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पात्र लाभार्थियों को  पंजीकरण करने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे शिविर

Image
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई बैठक लक्ष्य के सापेक्ष समस्त संबंधित अधिकारी इस महत्वपूर्ण योजना मैं लाभार्थियों का कराएं पंजीकरण गाजियाबाद। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत जनपद में समस्त पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए, सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जो लक्ष्य पंजीकरण कराने के उन्हें दिए गए हैं सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करते हुए, इस योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाए। ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा वर्तमान तक इस योजना के अंतर्गत अभी तक गंभीरता के साथ कार्य नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा श्रम विभाग के अधिकारिय

कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण का कार्य आगामी 15 फरवरी तक किया जाएगा पूर्ण

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य डॉ नीलकंठ तिवारी के द्वारा किया गया संबंधित प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश महत्वपूर्ण परियोजना में गुणवत्ता एवं मानकों का रखा जाएगा पूर्ण ध्यान लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही गाज़ियाबाद। उतर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कैलाश मानसरोवर भवन परियोजना को पूर्ण मानकों एवं गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के द्वारा कैलाश मानसरोवर प्रोजेक्ट पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जोकि 5799.56 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस कार्य को शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी के द्वारा इस परियोजना का औचक रूप से निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों क

विधिक साक्षरता शिविर आयोजन संपन्न

Image
विधिक साक्षरता शिविर आयोजन संपन्न गाज़ियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में इंटरनेशनल तंबाकू कंपनी लिमिटेड गुलधर ग़ाज़ियाबाद सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जे डी पांडे सहायक निदेशक कारखाना गाजियाबाद ने की।  शिविर में उपस्थित, महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया। राजस्व निरीक्षक तहसील सदर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया, अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद  के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। बी गिरी भूत पूर्व प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र  वितीय साक्षरता की जानकारी दी। सेवाय

जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर जनपद में आईजीआर एस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाया जाएगा अभियान। अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। 3 दिन के भीतर सभी अधिकारी डिफाल्टर श्रेणी एवं दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने की करेंगे कार्यवाही। अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी प्रस्तावित। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर, दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर संबंधित अधिकारीगण एक्शन में है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सचेत किया गया है कि आगामी 3 दिनों तक सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभियान संचालित क

किशोर न्याय अधिनियम का बच्चों को सभी अधिकारियों द्वारा पहुंचाया जाए लाभ

Image
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए गए कड़े निर्देश नियमित रूप से बाल गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का अधिकारियों द्वारा किया जाए निरीक्षण राजकीय संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृहों में प्रवास कर रहे बच्चों को अधिनियम के तहत लाभ प्राप्त हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न गाज़ियाबाद। जनपद में राजकीय संप्रेक्षण गृह एवं संचालित हो रहे प्राइवेट 4 बाल गृह में बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध हो और उनकी देखरेख मानकों के अनुसार की जा सके। इस संबंध में जिला प्रशासन निरंतर रूप से गंभीर होकर कार्यवाही कर रहा है। इस कार्य को शासन के निर्देशों के अनुपालन में सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बच्चों को प्राप्त हो रही सुविधाएं एवं उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य के स

अमिताभ बच्चन की तबीयत बेहद खराब, देश कर रहा है जल्द ठीक होने की प्रार्थना

Image
अमिताभ बच्चन की तबीयत बेहद खराब, देश कर रहा है जल्द ठीक होने की प्रार्थना अस्पताल से तीन दिन बाद अमिताभ बच्चन अपने घर वापस लौटे और उन्होंने तबीयत में थोड़ा सुधार होने कि सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हाल ही में अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने अपनी एक ब्लॉग में अपनी तबीयत से जुड़ी जानकरी अपने फॉलोअर्स से साझा की है। लंबे समय से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत खराब चल रही है। बिग-बी ने फिल्मों के शूट से भी ब्रिक ले रखा है। अभी थोड़े दिनों पहले तबीयत इतनी बिगड़ गयी थी कि उन्हें अस्पताल भर्ती होना पड़ गया था। अस्पताल से तीन दिन बाद अमिताभ बच्चन अपने घर वापस लौटे और उन्होंने तबीयत में थोड़ा सुधार होने कि सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हाल ही में अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने अपनी एक ब्लॉग में अपनी तबीयत से जुड़ी जानकरी अपने फॉलोअर्स से साझा की है।  अपने नये ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस समय इनकी तबीयत काफी खराब चल रही हैं। अमिताभ बच्चन को कई दिनों से तेज बुखार है। इस बुखार का कारण मामूली नहीं है। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग ने लिखा कि मेरी गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ के निचले हिस्से और कलाई में चोट

आगामी 2 दिनों के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद : डी एम शंकर पांडेय

शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा लिया गया निर्णय स्कूल कॉलेज खोलने पर जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही गाजियाबाद। बढ़ती हुई शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा आगामी 2 दिनों तक कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे उन्होंने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यदि किसी स्कूल कॉलेज के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन किया जाएगा तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित आदेश सभी स्कूल कालेजों को भेज दिया गया है।

कॉमन सर्विस सेंटर पर किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन

Image
कॉमन सर्विस सेंटर पर किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन मुरादनगर। मंगलवार को जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा "अटल भूजल योजना" के शुभारम्भ का जीवांत प्रसारण दिखाया गया। इसी क्रम में एक मुरादनगर में केंद्र संचालक शहजाद अली की कॉमन सर्विस सेंटर पर एक गोष्ठी में ज़िला समन्वयक अभिषेक कुमार के द्वारा csc के माध्यम से चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी किसानों को दी गई। इस गोष्ठी में लगभग 20 किसान उपस्थित रहे।

हर्रा में सपा नेता ने निर्धनों व असहाय लोगों को कंबल वितरण किए

Image
हर्रा में सपा नेता ने निर्धनों व असहाय लोगों को कंबल वितरण किए सरूरपुर। कस्बा हर्रा में सपा नेता ने निर्धनों व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम सरधना ने भी लोगों को कंगल वितरित किए। जिसके चलते कस्बे के सभी वर्गों के लोगों ने कंबल पाकर खुशी ज़ाहिर की।                   माजिद चौहान मगंलवार को कस्बा हर्रा में सपा नेता व समाजसेवी माजिद चौहान ने अपने आवास पर गरीबों, असहायों व विधवाओं को कंबल वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने विधिवत रूप से निर्धनों को कंगल भेंट करके कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसमें कस्बे के सभी वर्गों के लोगों को लगभग 300 कंबल बांटे गये। कंबल वितरण के उपरांत एसडीएम सरधना ने कहा की गरीबों की सेवा करना हर उस नागरिक का नैतिक कर्तव्य है जो सेवा करने लायक हो। ऐसे आयोजनों के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। वहीं सपा नेता माजिद चौहान ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से जहां मन को तृप्ति मिलती है वहीं पुण्य प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है। इस दौरान मुफ्ती इसराईल, मुफ्ती उसमान, कारी मुजम्मिल, हस

ऐसा प्रतीत होता है, आंदोलन को उग्र करने का किसी ने षड्यंत्र रचा : डॉ० मोहम्मद अयूब

ऐसा प्रतीत होता है, आंदोलन को उग्र करने का किसी ने षड्यंत्र रचा : डॉ० मोहम्मद अयूब प्रदेश की स्थिति भयावह बनी और प्रदेश भर में 15 से ज्यादा लोगों की शहादत हुई   जिसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। क्योंकि यह अहंकारी सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है। अगर प्रदेश सरकार अपनी दमनकारी नीति नहीं छोड़ती है और केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है। जोकि संविधान के अनुच्छेद 14, 15 का सीधा उल्लंघन है तो देश एवं प्रदेश की स्थिति भयावह हो जाएगी।       शादाब चौहान राष्ट्रीय प्रवक्ता पीस पार्टी मंगलवार को पीस पार्टी की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मोहम्मद अयूब ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नामी काले कानून के बाद जिस तरीके से जनता में विरोध है और लोकतांत्रिक तरीके से इस काले कानून के खिलाफ जनता आंदोलन कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है, आंदोलन को उग्र करने का किसी ने षड्यंत्र रचा। जिस कारण प्रदेश की स्थिति भयावह बनी और प्रदेश भर में 15 से ज्यादा लोगों की शहादत हुई। एवं हजारों लोग घायल हुए और आमजन का भी नुकसान हुआ। जिसकी जिम्मेदार भारतीय ज

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के जीवन में ला रही है खुशहाली

Image
किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के जीवन में ला रही है खुशहाली भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसान को खेत में बीज बोने से लेकर बाजार में बेचने तक आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। किसान जब खेती करने के सीजन में फसल बोने की तैयारी करता है तब उसके सामने खेत की जुताई, बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरण, सिंचाई आदि के लिए रूपयों की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में किसान को सूद पर या अधिक ब्याज पर रूपया उधार लेना पड़ता था। उधार रूपया लेने पर यदि किसान की फसल किसी दैवीय या अन्य कारण से खराब हुई और पैसा न चुका पाया तो किसान की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब होती चली जाती है। अगली फसल बोने के लिए उसके सामने आर्थिक संकट आ जाता था। किसानों की इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार ने किसानों के सहायतार्थ किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की है, जिससे देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को कृषि कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान चलाकर बड़े ही सरल तरीके से दे रही है। किसानों के लिए संचालित इस योजना में उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसान अपनी खेती की जमीन, या बटाई

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया

Image
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधिक पैदावार करने वाले 36 किसानों को किया गया सम्मानित। महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा करते हुए किसानों को शाल उड़ाकर एवं प्रोत्साहन धनराशि उपलब्ध कराते हुए किया गया सम्मानित। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश किसानों से जुड़े हुए अधिकारी सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का किसानों तक पहुंचाएं भरपूर लाभ। गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसानों के सम्मान स्वरूप मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करते हुए किसानों का भरपूर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकतम पैदावार करने वाले 36 किसानों को प्रोत्साहन की धनराशि एवं शाल ओढ़ाकर किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिक

दुलारी समिति का तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समापन

Image
दुलारी समिति का तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समापन गाज़ियाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद में  दुलारी सामाजिक सेवा समिति के तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन डॉक्टर सरिता ने किया। डॉक्टर सरिता गायनोलॉजिस्ट ने महिला के साथ पर्सनल केयर पर परिचर्चा की तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। दुलारी समिति की तरफ से महिलाओं व लड़कियों को सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किए गए। डॉक्टर राजन कुमार द्वारा फिजियोथेरिपी चिकत्सा की गई। कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। दुलारी समाजिक सेवा समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया अगले रविवार 29 दिसंबर को दुलारी सामाजिक सेवा समिति जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करेगी। जो भी आपके घरों में इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं, लेकिन उपयोग लायक हैं, आप उन्हें हमें भेज दें या हम स्वयं आपके घर से एकत्रित करेंगे। उन सभी गर्म कपड़ों को रविवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जाएगा। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सीनियर डॉक्टर सरिता गुप्ता गायनोलॉजिस्ट का पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया तथा महिला सशक्तिकरण पर लिखित पुस्तक "म

फ़ूड डिपार्टमेंट की गाजियाबाद में ताबड़तोड़ कार्रवाई

Image
फ़ूड डिपार्टमेंट की गाजियाबाद में ताबड़तोड़ कार्रवाई यूसुफ खाने गाज़ियाबाद। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश अनुसार आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद गाजियाबाद में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गई। टीमों सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर 9 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए। 324 किलोग्राम कोको पाउडर जिसका मूल्य लगभग 22032 है सीज किया गया। इंदिरापुरम से कुकीज राजनगर एक्सटेंशन से स्ट्रॉबेरी केक तथा चॉकलेट केक का नमूना, वैशाली से पेस्टी का नमूना, मोदीनगर गोविंदपुरी से पाइनएप्पल पेस्टी तथा निवाड़ी से चॉकलेट केक, घंटाघर से पेस्टी तथा सीएम ग्लोबल पांडव नगर से 2 नमूने करामल कलर पाउडर व कोको पाउडर का नमूना लिया गया। लगभग 22000 रुपए मूल्य का पाउडर सीज किया गया। अब तक इस अभियान के अंतर्गत कुल 23 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजें गए हैं।

भारतीय लोकतंत्र विश्व में सर्वोपरि है यहां हर किसी को अपनी बात रखने का है अधिकार : मनोज प्रजापति 

Image
भारतीय लोकतंत्र विश्व में सर्वोपरि है यहां हर किसी को अपनी बात रखने का है अधिकार : मनोज प्रजापति  मुरादनगर। "भारतीय लोकतंत्र विश्व में सर्वोपरि है। यहां हर किसी को अपनी बात रखने विरोध जताने के अधिकार है।" यह बातें उत्थान एक नई पहल के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने युवाओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जो अधिकार हमें मिले हुए हैं। उन्हें कोई छीन भी नहीं सकता। लेकिन उसके लिए हिंसा का सहारा लेना उचित नहीं है। एक बार हिंसा की चपेट में आने वाला हमेशा के लिए बर्बाद हो जाता है। इसलिए खासकर युवा वर्ग किसी के बहकावे में आकर कानून अपने हाथ में न लें। अहिंसात्मक तरीके से किया गया विरोध को कोई भी सरकार अनदेखी नहीं कर सकती।

शहर अमन और भाई चारे को लेकर की गई बैठक

Image
शहर अमन और भाई चारे को लेकर की गई बैठक मुरादनगर। शहर के मुस्लिम गणमान्य लोगों ने राजपूतों की चौपाल पर भाईचारे की मीटिंग आयोजित की। कस्बे में 20 दिसंबर को जो घटना घटी है, उसके लिए दुख व्यक्त किया गया और आगे ऐसा ना हो, उसके लिए सभी शहर वासियों ने अपने - अपने मोहल्ले में जिम्मेदारी ली। ताकि हमारे शहर में अमन शांति कायम रह सके। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी भूरे चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव फारुख चौधरी, यूनुस पहलवान, मास्टर इकबाल, युसूफ, ओसाफ खान, गौहर, नेताजी सलीम कुरेशी, हाजी ताहिर पठान, नौशाद शेख, राजू नंबरदार, असलम खान, खालिद चौधरी, अहमद भाई, आरिफ रब्बानी, मुन्नू नंबरदार, हाजी रियासत, मौलाना रिजवान, अच्छन हैदरी, हाजी शाहिद कुरेशी, मौलाना उस्मान, यामीन अब्बासी, सभासद मुमताज, एडवोकेट हाजी जमशेद, हाजी पुरकारी, फखरुद्दीन, जमील चौधरी, चौधरी रियाज वारसी, मुफ्ती असद, हाजी आरिफ कुरैशी, मास्टर रियाजुद्दीन अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति धर्म के नेता नहीं देश के किसान गरीब मजदूर की आवाज थे : असलम खान

Image
चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति धर्म के नेता नहीं देश के किसान गरीब मजदूर की आवाज थे : असलम खान मुरादनगर। "चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति धर्म के नेता नहीं देश के किसान गरीब मजदूर की आवाज थे।" यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल मेरठ मंडल महासचिव असलम खान ने कहीं। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा को माल्यार्पण कर लोक दल कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर असलम खान ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह हमेशा उनके किसान हित गरीब मजदूरों के संघर्ष को लेकर याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के लिए यह गौरव की बात है कि यहीं से चौधरी चरण सिंह जन्म और कर्म से सेवा के क्षेत्र में आए थे। इस मौके पर आशु मलिक, कामिल चौधरी युवा नेता, निसार सैफी समाजसेवी, गुलाब कुरैशी पूर्व पार्षद, अरबाज खान, विनोद जाटव, विनोद चौधरी, कुटल चौधरी, विनोद चौधरी, हरेंद्र सिंह आदि लोग रहे।

जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धाओं का सत्यापन कराया जाए - उपाध्यक्ष सुषमा सिंह

Image
जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धाओं का सत्यापन कराया जाए - उपाध्यक्ष सुषमा सिंह महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में समीक्षा बैठक की गई गाजियाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा० उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस गाजियाबाद में महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में समीक्षा बैठक की गई। उपाध्यक्ष द्वारा महिला प्रकरणों में पुलिस के स्तर पर लम्बित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धाओं का सत्यापन कराया जाए। उन्हें नियमानुसार वृद्धा / विधवा पेंशन स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही की जाए। सभी विभागों के अन्तर्गत संचालित आवासित गृहों का सम्बन्धित थानों के माध्यम से निरीक्षण कराया जाए। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी  शशी वाष्णेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी  विकास चन्द्र, स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्षा नीलम त्यागी, सेंटर मैनेजर निधि मलिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहें ।

चौ० चरण सिंह की जयंती पर नमन

Image
चौ० चरण सिंह की जयंती पर नमन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और स्वतंन्त्रता सेनानी स्व: चौ० चरण सिंह जी का जन्मदिन है उन्हें मेरा शत शत नमन है : शूटर शमशेर राणा शूटर शमशेर राणा ने चौ0 चरण सिंह की जयंती पर कहा कि उन्होंने देश के किसानों को नई दिशा दिखाई जिससे भारत की राजनीति में एक नया मोड़न आया। वह कहा करते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता गाँव और खेतों से होकर गुजरता है और ऐ भोले किसान एक पैर अपने खेत में रख दूसरा पैर राजनीतिक गलियारे में रख। लेकिन आज उनका राजनीतिक कुनबा बिखरा पड़ा है। जिसे देख कर दुख होता है और मेरे अन्दर मन्थन होता है कि क्या किया जाए जो सब एक हो जाएं। हमारे लिये फख्र की बात है कि चौधरी साहब हमारे बाबा जी स्वतंन्त्रता सेनानी स्वामी रामानन्द जी को अपना गुरु तुल्य मानते थे।अँग्रेजों के ख़िलाफ़ लड़ते हुए कई बार दोनों के सहयोग के किस्से इतिहासकारों और बुजुर्गों से सुनें। एक बार अँग्रेजी सेना के सिपाही पीछे पड़े थे तो चोधरी चरण सिंह जी को अपनी पीठ पर का सहारा देकर नदी पार करवाई थी। मेरठ की जेल में मेरे बाबा जी स्वामी रामानन्द जी काल कोठरी में बन्द थे और चौ० चरण सिंह सबके साथ खुली

चौथे दिन अर्श से फर्श पर गिरी फिल्म 'दबंग 3' कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

Image
चौथे दिन अर्श से फर्श पर गिरी फिल्म 'दबंग 3' कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ बॉलीवुड की सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, और यह फिल्म कुछ लोगों को बेहद पसंद आ रही है तो दुसरे तरफ कुछ लोगों को यह फिल्म बिलकुल पसंद नही आ रही है। इस फिल्म में सलमान खान, साईं मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप किच्चा मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। दबंग सीरीज की पिछली दो फ़िल्में लोगों को बेहद पसंद आई है लेकिन दबंग 3 में कुछ नई कहानी न होने के करण इस फिल्म के बारे में लोग भला-बुरा बोल रहे है और कुछ लोगों का कहना है की यह फिल्म सिर्फ सलमान खान के स्टारडम की वजह से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है, और यह फिल्म लगभग 100 करोड़ रूपए में बन कर तैयार हुई है। बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े क्रिटिक्स तरण आदर्श के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के रिलीज़ के दुसरे दिन ही इस फिल्म के कुल हिस्से में से 9 मिनट और 40 सेकंड की हिस्से को कट कर दिया गया है। अगर बात करे इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई की तो यह