यह एक न्यूज साइट है। इसके अलावा सच्चाई की रोशनी के नाम से साप्ताहिक अख़बार भी प्रकाशित होता है। जिसका प्रकाशन ग़ाज़ियाबाद से होता है।
RNI NO. UPHIN/2017/71562
संपादक : रिहाना पंवार
सभी देशवासियों को साल 2020 की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं
अमेज़ॉन में हुआ काइट के 13 छात्रों का प्लेसमेंट, प्रत्येक छात्र को मिला 44.14 लाख का पैकेज ग़ज़ियाबाद। केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 2022 बैच के तेरह छात्रों ने एमेजॉन द्वारा 44.14 लाख रपये प्रतिवर्ष पर चयनित हो सभी को चकित कर दिया। 8 नवंबर 2021 काइट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ क्योंकि यू.एस. सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के बिग फाइव कंपनियों में से एक अमेज़न के ऑनलाइन अभियान के दौरान संस्थान के 13 छात्रों को चुना गया । इन 13 छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग से नौ छात्र, कंप्यूटर विज्ञान विभाग से एक, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से दो और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग से एक छात्र चयनित किया गया। मानस श्रीवास्तव, यश चतुर्वेदी, हिमांशु, अविरल भटनागर, प्रफुल वार्ष्णेय, हर्ष भारद्वाज, दक्ष मलिक, ध्रुव गर्ग, अर्पित खेर, अमनदीप चौधरी, शिवांशु मिश्रा, विवेक कुमार और राधिका अग्रवाल काईट के ऐसे छात्र हैं जो जल्द ही अमेज़ोनियन बनने जा रहे हैं। छात्रों ने स्वीकार किया कि उनकी असाधारण सफलता के पीछे का मंत्र कोडर कोर्नर, प्रतिस्पर्धी कोडिंग सुधार कार्यक्रम (सीसीआईपी) और छा
चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा मुरादनगर। व्यापारी से नगर पालिका अध्यक्ष सईदुल्लाह खान बने, इस बार तीनों मित्र चेयरमैन पद के लिए मैदान में थे। लोग बताते हैं कि दामोदर दास अग्रवाल, जयप्रकाश अरोड़ा डेरी वाले और सईदुल्लाह खान आपस में मित्र भी थे। घरेलू संबंध थे। उस समय मुस्लिम मतदाताओं का तो ध्रुवीकरण हुआ ही, व्यापारिक साफ छवि के कारण उन्हें मुस्लिमों के साथ समाज के हर वर्ग से वोट मिला था। पहली बोर्ड बैठक में कुछ विकास कार्य पास किए गए। महीनों तक उन कार्यों के प्रारंभ न होने पर एक दिन अधिकांश सभासद पालिका कार्यालय पहुंचे।और पालिका अध्यक्ष से कार्यों के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने प्रमुख लिपिक को सभासदों के सामने ही बुलाकर कार्यों के बारे में पूछा। लिपिक ने बताया कि फाइल चली गई है कुछ खर्चा जाना है, इसी पर वह भड़क गए और कहा कि मैं किसी को रुपए दूंगा और न लूंगा, फिर किसी तरह कार्यों की फाइल पास हो पाई। नर्क में तब्दील हो गई ईदगाह बस्ती की ओर ध्यान प्राथमिकता से दिया, जिसके कारण वहां के निवासियों को बहुत लाभ हुआ। इसके अलावा सभासदों द्वारा सुझाए गए। सभी कार्यों को करा
कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी ग्रामीणों को कानून की जानकारी मुरादनगर। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा गांव काकड़ा मुरादनगर में एक कानूनी जागरुकता तथा सरकार द्वारा संचलित ज़न कल्याणकारी योजना का कैंप लगा गया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्रों छात्राओं ने जैसे मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, बाल विवाह और किसान सम्मान निधि, निशुल्क शिक्षा तथा अन्य योजना की विधिवत जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुंदर वाल्मीकि और कालू प्रधान ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस आयोजन का लाभ उठाया। यशु अग्रवाल, एकता सिंघल, पारस शर्मा, दिव्याशी चौधरी, मनीषा बेदी, अनुपम सिंघे, शैलेन्द्र कुमार, निधि चौहान, दीपान्शु शर्मा, शिखा डूबे, वशीका चिकारा, गूडू मित्तल, अनुज चौधरी, भानु वर्मा, शहरीन सैफी, भूपेश कुमार तथा ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment