Posts

Showing posts from June, 2020

बीड़ी, सिगरेट व माचिस भी कर सकते हैं कोरोना संक्रमित 

Image
बीड़ी, सिगरेट व माचिस भी कर सकते हैं कोरोना संक्रमित  मुरादनगर। सावधान रहें जिसके प्रति कोरोना की रोकथाम के लिए अनेकों कदम उठाए हैं लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनकी और कभी किसी ने ध्यान देने की कोशिश नहीं की। बीड़ी, माचिस, सिगरेट और लाइटर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। कोरोना में रोग से बचाव के लिए दूसरे से हाथ मिलाना भी मना है लेकिन शहरी क्षेत्र हों या ग्रामीण इनमें बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले एक दूसरे के बीड़ी सिगरेट माचिस लाइटर इस्तेमाल करते हैं।  गांव की परंपरा रही है हुक्का और पानी अतिथि को सर्वप्रथम दिए जाते थे। कुछ जगह हुक्का अभी चल रहा है जिसे कई लोग एक समय में हाथों से पकड़कर पीते हैं। जहां हुक्का नहीं हैं वहां बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल होता है। यह आम है कि एक धूम्रपान करने वाला दूसरे धूम्रपान करने वाले को बीड़ी सिगरेट पेश करता है। ऐसा हजारों की संख्या में लोग करते हैं। कभी किसी से माचिस मांग लेते हैं कभी बीड़ी या सिगरेट। इससे लेने और देने वाले दोनों ही संक्रमित हो सकते हैं और धूम्रपान के समय मास्क वाली सावधानी भी धुएं उड़ जाती है। कोरोना की रोकथाम के लिए जहां

किशोरी का अपहरण, चौकी थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई

किशोरी का अपहरण, चौकी थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई   मुरादनगर। पुलिस कप्तान जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। मुरादनगर एक किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बारे में किशोरी के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी गाजियाबाद राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करते हुए कहा है कि मेरी पुत्री स्नेहा 17 वर्ष को आज दिनांक 30 जून सुबह 6 बजे विक्की पुत्र सुनील निवासी गांव समशेरपुर जबरन अपने साथ ले गया। उसके पास हथियार भी था इसलिए विरोध करने के लिए कोई सामने नहीं आया है। इसकी सूचना मैंने तुरंत ही संबंधित चौकी पर दी लेकिन बहादरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने मेरी पुत्री की आयु बालिग बताते हुए मुझे वहां से भगा दिया। थाना मुरादनगर में भी मैंने स्वयं सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज करा कर मेरी पुत्री बरामद कराने में मदद करें। 

एक वर्ष का मासूम तीसरी मंजिल से गिरा फिर भी रहा सुरक्षित

एक वर्ष का मासूम तीसरी मंजिल से गिरा फिर भी रहा सुरक्षित   मुरादनगर। "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" यह उक्ति आज लोगों ने अपनी आंखों से देखी। एक वर्ष का मासूम बच्चा खेलते हुए तीसरी मंजिल से गिरा। वहां से गुजर रहे बिजली के लाइनों से भी टकराया। इतना होने के बाद भी वह सही सलामत है। परिजनों ने सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया है। न्यू डिफेंस कॉलोनी में अभिनव अपने परिवार के साथ यहां एक मकान में किराए पर रहता है। उनका 1 वर्ष का बच्चा है जिसे घर में सभी छोटू कहकर बुलाते हैं। यह परिवार मकान की तीसरी मंजिल पर रहता है। इस बारे में अभिनव ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहा था। पत्नी उसके लिए नाश्ता तैयार कर रही थी। उसी दौरान छोटू खेलते हुए तीसरी मंजिल से नीचे गिरा। बीच में बिजली की लाइनों के तारों से भी वह टकराया और जमीन पर गिर गया। उसके बारे में पता चलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

देश की रक्षा के लिए मां बहनों ने भी बेच दिए थे जेवर - विनोद जिंदल

Image
देश की रक्षा के लिए मां बहनों ने भी बेच दिए थे जेवर - विनोद जिंदल मुरादनगर। शिक्षाविद समाजसेवी व्यापारी विनोद जिंदल का कहना है कि सरकार ऐसा रास्ता निकाल ले जिससे मजदूर और व्यापारी दोनों का भला हो। जिंदल ने बताया कि आज पूरी रेलवे बंद पड़ी है और इनकम शून्य है लेकिन कर्मचारियों की सैलेरी पूरी है।    देश के करोड़ों पेंशन धारी को पेंशन पूरी सरकारी रोडवेज की बसे बंद है पर सेलेरी पूरी लाखों कोरोना मरीजों का इलाज और जांच फ्री गरीबों को राशन मुफ्त या कंट्रोल से कम दामों पर सरकार के सारे इनकम सोर्स बंद व्यापार का टैक्स अभी लगभग बंद   ऐसी आपदा के समय में चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के मोर्चे खुल गये है अगर युद्ध हुआ तो पैसा क्या बहुत कुछ बलिदान करना पड़ेगा देश को   जिंदल ने बताया कि ऐसे ही समय में एक बार देश के लिए माँ-बहनों ने अपने गहनों का दान दिया था। पर आज की पीढ़ी देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य क्यों नहीं देख पा रही है। पैसा कहां से आएगा। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अगर टैक्स बढ़ा भी दिया तो क्या गलत कर दिया। आज के हालात में मुस्किल से महीने भर में पेट्रोल पर 500 से 600 रू का अतिरिक्त खर्चा

अवैध रूप से चल रहा है सूदखोरी का धंधा

अवैध रूप से चल रहा है सूदखोरी का धंधा   मुरादनगर। अवैध रूप से सूदखोरी का धंधा चल रहा है। इस बारे में जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मुरादनगर निवासी मुनेश जिंदल ने कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुरादनगर कस्बे में कुछ लोग अवैध रूप से ब्याज पर रुपए देने का काम कर रहे हैं जिनका ब्याज प्रतिदिन के हिसाब से होता है। यदि किसी पर उनको रुपया देने के लिए नहीं होता है तो उस पर पेनल्टी लगाई जाती है जिसमें यह लोग उसके मकान दुकान तक अपने नाम लिखवा लेते हैं। अपने पास बाउंसर टाइप के व्यक्ति रखे हुए हैं जो लोगों को धमकाने के लिए हथियार भी अपने पास रखते हैं। ब्याज पर रुपए देने वाले कुछ लोग अमीर घराने के बिगड़े लड़कों को रुपए देते हैं और मोटे ब्याज सहित वापस लेते हैं। उसके लिए चाहे उसे अपने ही घर में चोरी क्यों न करनी पड़े जिस तबके के युवाओं को वह रुपए उधार देते हैं। बदनामी से बचने के लिए लोग किसी तरह से उनका पैसा देकर अपनी जान बचाते हैं।

शराब के ठेकों पर खुलेआम चल रही है ओवर रेटिंग

Image
शराब के ठेकों पर खुलेआम चल रही है ओवर रेटिंग मुरादनगर। शराब के ठेकों पर खुलेआम ओवर रेटिंग हो रही है और संबंधित क्षेत्र की पुलिस को यह पता न हो। ऐसा लगता है कि यहां के ठेकेदारों ने कोरोना काल की कमाई पूरी करने का इंतजाम कर लिया है। शराब के ठेकों का खुलने व बंद होने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया हुआ है। उस समय 5 से ₹20 तक अधिक लिए जा रहे हैं। वहीं तय समय के बाद भी शराब के ठेके से शराब बेची जा रही है लेकिन उसमें ओवर रेटिंग सामान्य समय से दुगनी है। ठेकों पर अंकित वह बोतलों पर छपे मूल्य से अधिक पैसे वसूले जाने के विरोध में कई बार मारपीट तक हो चुकी हैं। आबकारी विभाग प्रशासन ओवर रेट किए जाने के सख्त खिलाफ है लेकिन यहां के मदिरा ठेका धारक सब को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। 

पर्यावरण के मुद्दे भारत के विकसित देश बनने में बाधा हैं - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
पर्यावरण के मुद्दे भारत के विकसित देश बनने में बाधा हैं - डॉ. मोहम्मद वसी बेग हमारा देश भारत दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश, क्षेत्रफल के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा देश और दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला लोकतंत्र है। हमारा देश विकासशील देश है जो बहुत जल्द विकसित देश बनने जा रहा है। हमने बहुत से सामाजिक मुद्दों को दूर किया है, लेकिन अभी भी हम पर्यावरण के मुद्दों से थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं। भारत में कई पर्यावरणीय मुद्दे हैं जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ठोस अपशिष्ट। विश्व बैंक के विशेषज्ञों के डेटा संग्रह और पर्यावरण मूल्यांकन अध्ययनों के अनुसार, 1995 से 2010 के बीच, भारत ने अपने पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने और दुनिया में अपनी पर्यावरण गुणवत्ता में सुधार करने में कुछ सबसे तेज प्रगति की है। श्रेय शिक्षक, पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, इंजीनियर, सरकार आदि को जाता है, लेकिन फिर भी, हमें विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समान पर्यावरणीय गुणवत्ता तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। अगर हम पर्यावरण के मुद्दे पर काबू पा लेते हैं और कोई भी हमें विकसित देश बनने

बिजली की किल्लत को लेकर मुजीब सैफी ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र

बिजली की किल्लत को लेकर मुजीब सैफी ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र   मुरादनगर। भीषण गर्मी ऊपर से लाइट गायब लोगों का जीना हुआ दुश्वार आम आदमी पार्टी ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि हालात यही रहे तो लोगों को सड़कों पर आना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी की ओर से मुजीब सैफी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि गर्मी अपनी चरम सीमा पर है तथा लोगों का इस भीषण गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। ऐसे में विद्युत कटौती ने गर्मी को बढ़ाने में करेले पर नीम वाला काम किया है। इस पर शहर में 6 से 8 घंटे अथवा उससे भी अधिक विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम जनता का इस भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है लेकिन विद्युत विभाग इस सब से बेख़बर है। आम आदमी पार्टी माँग करती है कि आम जनता को इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिये शहर में बिजली कटौती को तुरंत बंद किया जाये तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से किया जाये ताकि आम जनता को इस भीषण गर्मी से राहत दिलाई जा सके।

विवाहिता रहस्यमय तरह से लापता

Image
विवाहिता रहस्यमय तरह से लापता लापता महिला की फाइल फोटो    मुरादनगर। विवाहिता 2 वर्ष के मासूम बच्चे सहित रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। दोनों को लापता हुए 2 महीने हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने उनकी तलाश तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं करी है। पुरानी गुड़ मंडी निवासी मयंक त्यागी की पत्नी मोना 23 वर्ष पुत्र आरव 2 वर्ष अप्रैल माह में घर से संदिग्ध हालातों में गायब हो गए। इस बारे में स्थानीय पुलिस को उसी समय इस बारे में सूचना दे दी गई थी। वह भी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रहा था लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। पहले पीड़ित को लॉक डाउन के बहाने टरकाया गया। वह लगातार थाने चौकी के चक्कर काट रहा है। मयंक त्यागी ने बताया कि अब उससे थाने में दोबारा से लिखित शिकायत मांगी गई है। उसने प्रार्थना पत्र देते हुए उनके साथ अनिष्ट की भी आशंका जताई है।

कोविड-19 महामारी को लेकर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जन सामान्य के लिए एडवाइजरी की जारी

कोविड-19 महामारी को लेकर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जन सामान्य के लिए एडवाइजरी की जारी   गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे है। ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अतः जनपद के सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य किया जाए। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक म

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए

Image
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए मुरादनगर। वैश्विक महामारी के दौरान आज लम्बे इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें दिल्ली मेरठ रोड़ मुरादनगर स्थित पूर्णज्ञानांजलि इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल अति उत्तम रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुमारी रूचि ने सर्वाधिक 84.17% जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में अंकुर 82.40 % अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ बच्चों एवं अध्यापको को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी राठौर ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी प्रेरित भी किया। आयुध निर्माणी स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के त्यागी ने बताया कि परीक्षा प्रतिशत अच्छा रहा है। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के श्री हंस इंटर कॉलेज का परिणाम भी अच्छा रहा है। प्रधानाचार्य सुखपाल तोमर ने छात्रों को

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए

Image
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए मुरादनगर। वैश्विक महामारी के दौरान आज लम्बे इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें दिल्ली मेरठ रोड़ मुरादनगर स्थित पूर्णज्ञानांजलि इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल अति उत्तम रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुमारी रूचि ने सर्वाधिक 84.17% जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में अंकुर 82.40 % अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ बच्चों एवं अध्यापको को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी राठौर ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी प्रेरित भी किया। आयुध निर्माणी स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के त्यागी ने बताया कि परीक्षा प्रतिशत अच्छा रहा है। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के श्री हंस इंटर कॉलेज का परिणाम भी अच्छा रहा है। प्रधानाचार्य सुखपाल तोमर ने छात्रों को

पति पत्नी मिलकर कर रहे है समाज सेवा 

Image
पति पत्नी मिलकर कर रहे है समाज सेवा  मुरादनगर।   पति पत्नी दोनों समाज को संवार रहे हैं। कामकाजी दंपति अपने कार्यों में इतने उलझ जाते हैं कि उनके दांपत्य जीवन में दरार आ जाती है और कभी कभी स्थिति तलाक तक भी पहुंच जाती है। नौकरी व्यापार राजनीति हर स्थान पर महिला की बराबर भागीदारी बढ़ रही है। ऐसे में वह तनाव के शिकार भी हो जाते हैं। हमारे क्षेत्र में ऐसे पति पत्नी भी हैं जो दोनों ही राजनीति में हैं। ऐसी स्थिति में भी वह लोगों के बीच रहते हैं।  क्षेत्र के गांव खिमावती गांव के प्रधान अनिल त्यागी और उनकी पत्नी सुनीता चौधरी दोनों ही जनप्रतिनिधि होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। सुनीता चौधरी जहां नगर पालिका परिषद मुरादनगर के वार्ड तेरह वर्तमान में आठ से चुनाव जीत सभासद बन नगर पालिका बोर्ड में पहुंची और अपने वार्ड में विकास कार्य करा कर लोगों का विश्वास जीता। गत ग्राम पंचायत चुनाव में अनिल त्यागी अपने गांव के प्रधान निर्वाचित हुए। अब वह पूरे गांव की समस्याएं दूर करते हैं। बेटी पूर्वा 10 वर्ष बेटे केशव 7 वर्ष को भी पूरा समय दे रहे हैं। इस बारे में अनिल त्यागी बताते हैं कि शुरुआती दिनों में कुछ द

कर्फ्यू के दौरान बिजली गुल, लोग आए सड़कों पर 

कर्फ्यू के दौरान बिजली गुल, लोग आए सड़कों पर    मुरादनगर। शुक्रवार देर रात बिजली घर में कुछ दिक्कत आई जिसके कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। भीषण गर्मी उमस में कूलर पंखे सब बंद हो गए। गर्मी से राहत पाने की चाहत से लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। मुरादनगर शहर की बड़ी आबादी तंग गलियों में रहती है। वहां के लोगों को गर्मी के समय विद्युत उपकरणों के सहारे ही रहना पड़ता है। छोटा क्षेत्र होने के कारण लोग चौड़े स्थानों की ओर चल पड़ते हैं लेकिन लोगों का धैर्य रहा कि वह बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर नहीं आए। इस बारे में उपखंड अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि ट्रांसमिशन में थोड़ी सी दिक्कत है जिस में सुधार के लिए टीम लगी हुई हैं।   

थाने में संस्था द्वारा कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा उपलब्ध कराई

Image
थाने में संस्था द्वारा कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा उपलब्ध कराई मुरादनगर। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही सामाजिक संस्था उत्थान एक नई पहल के द्वारा कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर जयिता चौधरी के नेतृत्व में टीम ने पुलिस कर्मियों को प्रतिरोधक दवा उपलब्ध कराई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज प्रजापति रामप्रीत जाटव रेनू गोस्वामी थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। 

कोरोना पिला रहा दारु

कोरोना पिला रहा दारु   मुरादनगर। गांवों में आजकल कोरोना दारू पिला रहा है। ग्राम पंचायतों के चुनाव निकट है। कौन बनेगा, कौन बना रहेगा? इसका माहौल अभी से तैयार करने की कोशिश शुरू हो गई हैं। महामारी के संक्रमण के कारण कुछ समय के लिए ग्राम पंचायत चुनाव स्थगित हो सकते हैं लेकिन यह भी तय है कि चुनाव होंगे। कोरोना के समय भावी प्रत्याशी अपने अपने संभावित मतदाताओं के हाल-चाल पूछ रहे थे और उनकी कुछ मदद भी कर रहे थे लेकिन उस समय शराब की बिक्री बंद कर दी गई थी। ब्लैक में महंगी शराब पिला नहीं सकते थे इसलिए पीने पिलाने वालों को यह आश्वासन जरूर मिलते थे कि ठेका खुलने दो जी भर कर पी लेना। कई महीने लॉकडाउन के कट चुके हैं। कुछ दिन बाद इस संकट के बादल भी हट जाएंगे। गांव में अब राशन पानी की सेवा लगभग बंद हो गई है क्योंकि सब कुछ धीरे धीरे सामान्य हो रहा है। अब ग्राम पंचायतों के चुनावों में उम्मीदवार बन चुनाव जीतने की कोशिशें उम्मीदवारों ने शुरू कर दी हैं। अपने बारे में राय भी ले रहे हैं। विरोधी की कमियां भी उनके सामने रख रहे हैं। दिन का ढलना गांव में अब जल्दी शुरू हो गया है। दावतों के दौर शुरू हो गए हैं और

फायरिंग कर लोगों में फैलाई दहशत 

फायरिंग कर लोगों में फैलाई दहशत    मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव खुर्रम पुर में रात्रि में फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला रहे तीन युवकों में से 1 को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पकड़े गए युवक के विषय में जानकारी एकत्र कर उसके दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। रात्रि में गांव खुर्रम पुर में एक बाइक पर सवार तीन युवक अचानक गांव के बीच में पहुंचे। कुछ देर वहां शोर-शराबा करने के बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनने से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से निकल बाहर आ गए।  ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों पर भी फायरिंग कर दी। पीछे बैठे तीसरे युवक को लोगों ने बाइक से खींच लिया जबकि दो युवक बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  

कप्तान के निर्देश पर लगे सेक्शन बोर्ड आवश्यक सूचनाएं है दर्ज

Image
कप्तान के निर्देश पर लगे सेक्शन बोर्ड आवश्यक सूचनाएं है दर्ज मुरादनगर। पुलिस के जो सेक्शन बोर्ड पहले थानों की दीवारों के अंदर ही रहते थे इसे कोरोना को लेकर आपात हालात या अन्य स्थितियों से निपटने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन के लिए चौकियों पर लगाए गए हैं। पुलिस सेक्शन बोर्ड में जहां संबंधित पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले चिकित्सा शिक्षा संस्थान होटल समस्त लाइसेंस असला धारियों की सूची आपात हालातों में लोगों को कहां रोका जा सकता है, ऐसे स्थान भी चिन्हित किए गए हैं, वहीं चौकी क्षेत्र में पड़ने वाली कालोनियों उनके सभासदों हिस्ट्रीशीटर की भी सूची प्रदर्शित की गई है जिसमें संबंधित संस्थानों व्यक्तियों टेलीफोन नंबर भी दर्शाए गए हैं। रेलवे रोड़ पुलिस चौकी पर लगा सेक्शन बोर्ड लोगों को कई जानकारियां उपलब्ध करा रहा है। इस बारे में चौकी प्रभारी सर्वेश यादव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर बोर्ड इसलिए लगाए गए हैं कि आपात स्थिति में क्षेत्रवासी संबंधित जगह के बारे में जान सके साथ ही नए आने वाले पुलिसकर्मी भी इन सूचियों का लाभ उठा पाएंगे। 

पीड़िता को मिले न्याय अन्यथा होगा आंदोलन

Image
पीड़िता को मिले न्याय अन्यथा होगा आंदोलन मुरादनगर।  जाट समाज ने बैठक की जिसमें युवती को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। युवक ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर धोखे से धर्म परिवर्तन करा शादी करने दुष्कर्म व जबरदस्ती गर्भपात कराने के मामले में जाट समाज ने युवती को न्याय मिलने की मांग करते हुए बैठक की। युवती को न्याय ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बता दें कि पुलिस ने एक युवती की शिकायत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित युवती की शिकायत थीं कि आरोपित युवक ने उसे फेसबुक पर दोस्ती कर धोखे से धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली। एक होस्टल के कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। वह करीब तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा था। तीन बार गर्भवती होने पर जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया। जाट समाज ने युवती को न्याय दिलाने की मांग करते हुए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए जाट समाज उसके साथ खड़ा है। यदि युवती को न्याय नहीं मिला तो जाट समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने युवती क

युवा और महिला मंडलों को खेल सामग्री वितरित कर किया प्रोत्साहित

Image
युवा और महिला मंडलों को खेल सामग्री वितरित कर किया प्रोत्साहित ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा के निर्देशन और वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्य कर रहे युवा/महिला मंडलों को खेल सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।  इस कार्यक्रम में पूरे जनपद के बारह युवा मंडलो जिनमे राष्ट्रीय युवा मंडल विजयनगर, युवा विकास मंडल कंचन पार्क, नेहरू युवा मंडल, नूरपुर, नेहरू युवा मंडल नूरनगर सिहानी, कलाम युवा मंडल अशोक विहार, नेहरू महिला मंडल सारा, , नेहरू युवा मंडल कुशालिया, नेहरू युवा मंडल घुकना को आज खेल सामग्री वितरित की गई शेष युवा/महिला मंडलो को अगली निश्चित तिथि पर खेल सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि जो युवा महिला मण्डल अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें भी शीघ्र खेल सामग्री वितरित की जायेगी. जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा ने कहा कि युवा मण्डल सामाजिक कार्यों में अपना योगदान करते रहें नेहरू युवा केन्द्र उनके प्रोत्साहन के लिए उनके साथ है।

सरकार दमन कर रही है - कुंवर फारुख चौधरी

Image
सरकार दमन कर रही है - कुंवर फारुख चौधरी मुरादनगर। सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है। जनहित के मुद्दों को उठाने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज इसी मानसिकता का परिचायक है। यह बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर फारुख चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने लोगों को महंगाई के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। अभी तक देश में डीजल के रेट किसानों द्वारा उसके इस्तेमाल को देखते हुए किए जाते थे लेकिन इस सरकार ने डीजल को पेट्रोल से भी महंगा कर दिया जिससे किसान कि खेती की लागत में भारी वृद्धि हुई है। व्यापारी वर्ग भी आहत है। सपा कार्यकर्ता जनता की आवाज उठाने गए थे लेकिन सरकार ने दमनकारी कार्रवाई कर यह साफ कर दिया है कि जो उसके खिलाफ बोलेगा वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित में डीजल पेट्रोल के दाम घटाने चाहिए।

हमें अपने समाज में विधवाओं के पुनर्विवाह की एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
हमें अपने समाज में विधवाओं के पुनर्विवाह की एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए - डॉ. मोहम्मद वसी बेग अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा "कई देशों में लाखों विधवाओं और उनके आश्रितों द्वारा सामना की जाने वाली गरीबी और अन्याय" को दूर करने के लिए कार्रवाई का एक संयुक्त राष्ट्र दिवस है। दिन 23 जून को सालाना होता है। 2010 में प्रकाशित पुस्तक के अनुसार, दुनिया भर में 245 मिलियन विधवाएं हैं, जिनमें से 115 मिलियन गरीबी में रहती हैं और सामाजिक कलंक और आर्थिक अभाव से पीड़ित हैं क्योंकि वे अपने पति को खो चुकी हैं। कोई भी शब्द जीवन में साथी को खोने के दर्द को परिभाषित नहीं कर सकता है। अपने जीवन साथी को खोने के बाद दुनिया भर में कई महिलाएं कई चुनौतियों का सामना करती हैं और बुनियादी जरूरतों, उनके अधिकार और सम्मान के लिए लंबे समय तक संघर्ष करती हैं। यहां मैं विश्लेषण करना चाहूंगा कि हमारे देश में विधवा के सामने कौन-कौन सी बड़ी समस्याएं हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, हमारे भारतीय परिवार को जब भी आवश्यकता होती है, भावना और शारीरिक सहायता के साथ एक सामाजिक संस्था माना जाता है। लेकिन य

गंदा धंधा कराने के लिए किया जा रहा है प्रताड़ित

गंदा धंधा कराने के लिए किया जा रहा है प्रताड़ित   मुरादनगर। एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी सास ननंद उससे देह व्यापार कर रुपए कमाने का दबाव बना रही हैं। उनका कहा ना मानने पर उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है। महिला का आरोप है कि उसकी सास और ननद ने मिलकर उसके पति को झूठे केस में पकड़वा दिया और अब उस पर दबाव बना रही हैं कि धंधा कर रुपए कमाकर ला तभी घर में रह पाएगी और पति की जमानत भी तभी होगी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मां व तीन मासूमों को घर से निकाला

Image
मां व तीन मासूमों को घर से निकाला मुरादनगर। एक महिला को तीन मासूम बच्चों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपियों ने उसके पति को पहले ही मारपीट कर घर से भगा दिया गया है। नगर की नूरगंज कॉलोनी निवासी रुखसाना पत्नी जुनैद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह 8 वर्ष पूर्व जुनेद से हुआ था। इसी दौरान वह तीन बच्चों की मां बन गई। ससुर सास देवर ननंद उसके पति को मारपीट कर इसलिए घर से निकाल दिया कि वह कुछ पैसे बच्चों के खर्चे के लिए उसे दे देता था। आरोप है कि देवर उसके साथ जबरदस्ती करना चाहता है। सास ससुर से शिकायत करने पर वह धमकाते हैं कि चुप रह नहीं घर से चली जा। महिला के साथ 7 वर्ष की पुत्री 5 व 2 वर्ष का पुत्र को भी घर से बाहर निकाल दिया। महिला का कहना है कि उसके बच्चों को खाने तक को नहीं दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की, की गई थी हत्या - डॉ अनिला सिंह सिंह आर्य

Image
आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की, की गई थी हत्या - डॉ अनिला सिंह सिंह आर्य मुरादनगर। सरकार का विपक्षियों के लिए घोषित काला दिवस है। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल की घोषणा हुई थी लोकतंत्र की हत्या की गई। 25-6-1975 की अर्धरात्रि को आपातकाल की घोषणा होना शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी होना, धीरे-धीरे अन्य कार्यकर्ता गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या की ओर बढ़ते कदम थे। यह बातें वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ अनिला सिंह ने कहते हुए बताया कि जब जनता जागरूक होती है तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। अनेक दलों के एकीकरण से कांग्रेस पराजित हुई ओर एकीकृत दल जीते और जनता पार्टी की सरकार बनी। ऐसे समय में जेल की यातना सहने वालों में अधिवक्ता जयप्रकाश बंसल जिनकी गिरफ्तारी खैर कस्बे से हुई थी और वर्तमान में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में रहते हैं। भाजपा के अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हैं। आज प्रातः जाकर उनका व उनकी पत्नी सरोज बंसल का पटका पहनाकर, फूलों की वर्षा करके अभिनंदन किया तथा कुछ अनुभव साझा किए।  डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य पूर्व चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, सरकार द्व

पत्नी धमका रही है, मेरी मान नहीं तो भिजवा दूंगी जेल

पत्नी धमका रही है, मेरी मान नहीं तो भिजवा दूंगी जेल   मुरादनगर। पत्नी कह रही है कि मेरे साथ अकेले घर बसा जबकि उसके परिवार में माता पिता छोटे भाई बहन भी हैं। पत्नी धमका रही है कि मेरा कहा मान अन्यथा जेल भिजवा दूंगी। इस बारे में थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बड़े भाई विवाह के बाद शहर छोड़ कर चले गए वह परिवार से कोई वास्ता नहीं रखते। बुजुर्ग माता पिता दो छोटे भाई बहन भी परिवार में है। वह पूरे परिवार का गुजारा करना चाहता है लेकिन पत्नी ऐसा नहीं होने देना चाहती। वह उसके द्वारा कमाए गए एक एक पैसे का हिसाब मांगती है और परिवार के लिए किए गए खर्च को लेकर उसका उत्पीड़न कर रही है।  शिकायत में आग्रह किया गया है कि ऐसी कार्रवाई की जाए जिससे उसकी पत्नी उसके परिजनों का उत्पीड़न ना कर सके और यदि वह कोई मनमानी करती है तो उसके लिए जवाबदेही तय की जाए। पीड़ित ने पत्नी पक्ष के लोगों को भी बुलाकर जांच का आग्रह करते हुए पत्नी के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने की मांग की है।   

कोरोना ग्राम पंचायतों को प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद - अनिल त्यागी

Image
कोरोना ग्राम पंचायतों को प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद - अनिल त्यागी मुरादनगर। कोरोना संकट के समय संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन से ग्राम पंचायतों को कोई सहयोग नहीं मिला है। गांव खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के संसाधन ग्राम पंचायतों को देने की बात कही जा रही है लेकिन जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायतों को कोई मदद नहीं मिली। अनिल ने बताया कि संचार माध्यमों से लोगों को पता चल रहा है कि सरकार द्वारा गांव में पंचायत द्वारा सैनिटाइजेशन मशीन सफाई के उपकरण व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन अभी तक वह सहायता किसी भी ग्राम प्रधान को नहीं मिली। जिसके कारण ग्रामीण भी प्रधानों पर ही योजनाओं को ना लाने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सभी ग्राम प्रधान अपने गांव अपने मतदाताओं की सुरक्षा सर्वप्रथम सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की शुरुआत से अभी तक वह गांव में कई बार सैनिटाइजेशन करा चुके हैं। उसका भी कोई भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा।  ग्राम प्रधान को ही वह खर्च करना पड़ रहा ह

शिक्षा विभाग छात्र हित में ही फैसला लेगा - चौधरी योगेंद्र सिंह 

Image
शिक्षा विभाग छात्र हित में ही फैसला लेगा - चौधरी योगेंद्र सिंह  मुरादनगर। लॉक डाउन के चलते पिछले कई माह से स्कूल कॉलेज उच्च शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं। जिससे छात्र छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उत्तर प्रदेश ने 1 जुलाई से अध्यापकों की उपस्थिति कॉलेज में आवश्यक की गई है। वहीं शिक्षण कार्य को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट आदेश न मिलने के कारण अध्यापक छात्र अभिभावक असमंजस की स्थिति में हैं। इस बारे में पूर्णज्ञानाजली इंटर कॉलेज के प्रबंधक चौधरी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक शासन की ओर से स्कूल खोलने संबंधी कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिले हैं। 25 जून को उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की एक बैठक होगी उसी में आगामी सत्र की रूपरेखा के बारे में उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे।  सीबीएससी बोर्ड की 26 जून को ऑनलाइन मीटिंग होगी जिसमें अधिकारी स्कूल संचालक शामिल होंगे। जिसमें जुलाई के सत्र के बारे में सलाह की जाएगी जो भी होगा फैसला छात्र हित में ही होगा। उसी का पालन स्कूल संचालकों छात्रों अभिभावकों को पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता लेने वाले स्कूलों से भी 30 ज

मवाना पुलिस का एक और नया कारनामा आया सामने

Image
मवाना पुलिस का एक और नया कारनामा आया सामने मेरठ। मवाना क्षेत्र के गाँव कोल का एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही आरोपी बनाकर जेल भेजा। दिनांक 19.01.2020को गाँव के ही रहने वाले ब्रजपाल नामक व्यक्ति ने कक्षा 11 की छात्रा के साथ बलात्कार किया। जब पीड़ित परिवार अपनी तहरीर करने थाना मवाना पहुँचा तो परिवार की थाना मवाना ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। जब यह जानकारी आसपास के गाँव के जिम्मेदार व्यक्तियों को मालूम चला तो उनकी बड़ी सिफारिश करने के बाद थाना मवाना ने दिनांक 25.01.2020 को पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिला। दिनांक 12.02.2020 को उसने अपनी जीवनलीला आत्महत्या करकर समाप्त कर ली।  पीड़ित परिवार  बताया जा रहा है कि उस छात्रा ने चार से पांच लाईन का एक सुसाइट नोट भी लिखा था। जिसमें लिखा था कि "मेरी जिंदगी ब्रजपाल ने खराब की है।" पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष मवाना राजेंद्र त्यागी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजेंद्र त्यागी ने छात्रा के उस पत्र को कहीं गुम कर दिया और अपना कारनामा छुपाने के लिए एक ऑडियो क्लिप को

कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ प्रदर्शन 

Image
कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ प्रदर्शन  मुरादनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर चीन की सीमा पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तथा चीनी उत्पादों के इस्तेमाल बंद करने का अनुरोध किया। भाजपा कार्यकर्ता यहां पुरानी गुड़ मंडी पर एकत्र हो रावली रोड़ तक पहुंचे और समापन स्थल पर चीन के राष्ट्रपति व चीन निर्मित सामानों का पुतला दहन किया।  इस अवसर पर मुकेश पारचा, शिवा पंडित, गौरव वाल्मीकि, भाजपा नेता बाबा सिरोही, मनीष पंडित, रोहित शर्मा, शिवम, राहुल, आरिफ, रवि आदि मौजूद रहे। 

फेस बुक आईडी हैंक कर अश्लीलता 

फेस बुक आईडी हैंक कर अश्लीलता    मुरादनगर। एक युवती की फेसबुक हैक कर अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं जिसके कारण युवती का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। इस बारे में युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।  नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती की फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो व कमैंट्स आने लगे जिससे वह परेशान हो गई। इसके बारे में जब पता किया गया तो पता चला कि उसकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है। उसी के द्वारा पहले औरों को अश्लील मैसेज भेजे गए। उसके बाद उसकी आईडी पर एक के बाद एक लगातार अश्लील मैसेज वह वीडियो आ रही है। मैसेज वायरल होने की वजह से उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। 

मनोज को फिर मिला सम्मान 

Image
मनोज को फिर मिला सम्मान  मुरादनगर। नगर की सामाजिक संस्था उत्थान एक नई पहल को मुंबई ग्लोबल क्लब की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया है। इस बारे में संगठन के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया कि संस्था ने उनकी संस्था द्वारा कोरोना संकट के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की है कि वह भविष्य में भी जनकल्याण के कार्यों में जुटे रहेंगे। ग्रुप एडिटर राजकुमार तिवारी द्वारा मुंबई ग्लोबल सम्मान पत्र भेजे गए हैं। 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए खुद को बलिदान किया - गोपाल अग्रवाल

Image
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए खुद को बलिदान किया - गोपाल अग्रवाल मुरादनगर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एकता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। वह संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। गोपाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार नीतियां आज भी प्रसांगिक हैं। उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही हो सकती है कि हम सभी देश के विकास अखंडता के लिए समर्पित होकर कार्य करें।  इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर अनिल शर्मा, महिपाल सिंह, तरुण, लाला गंगा शरण, मुनेश जिंदल आदि लोग उपस्थित रहे। 

चीन धोखेबाज है बहिष्कार करें - फारुख चौधरी 

Image
चीन धोखेबाज है बहिष्कार करें - फारुख चौधरी  मुरादनगर। कुंवर फारुख चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने अपने जिला पंचायत मार्केट स्थित कार्यालय पर गलवान घाटी में शहीद हुए अपने जवानों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।  उन्होंने कहा की हमारे नेता मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मन्त्री ने कहा था की चीन धोखेबाज देश है वो अपनी आंखे हमारी ज़मीन पर लगाये हुये बैठा है। हमें अन्य देशो के मुक़ाबले चीन से खतरा सबसे ज्यादा है और लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद उनकी एक एक बात सच होती नज़र होती आ रही है। अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले। उसे न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी जवाब दिया जाना चाहिए।  चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है। धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। जो चीनी सैनिक तम्बू लगाये हमारे देश की सरहदों पर बैठे हुए हैं उन्हें वहां से तुरंत खदेड़ना चाहिए। एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और दूसरी तरफ भारत के दुश्मनों को बढ़ावा भी दे रहा है। इसके अलावा अपना सस्ता उत्पाद बेचकर ना सिर्फ भारतीय औद्योगिक उत्पादों व प्रतिष्ठानों को

बैठ रही है हाईवे की सड़क हो सकता है बड़ा हादसा 

Image
बैठ रही है हाईवे की सड़क हो सकता है बड़ा हादसा  मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे नीचे से जा रहे नाले के ऊपर से दरकने लगा है जिसके कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है लेकिन जिम्मेदार विभाग की घोर लापरवाही अनदेखी कभी भी रोड़ पर चलने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के निकट हाईवे के नीचे से नाला जा रहा है जिसमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस स्टैंड आदि का पानी सड़क के पार मलिक नगर नाले में गिरता था। काफी लंबे समय से नाले की अंदर से सफाई नहीं हुई। यहां बने टी प्वाइंट से आगे पानी की निकासी न होने के कारण रुका हुआ है। पानी पुलिया को पार कर सड़क के नीचे तक पहुंच गया जिसके कारण उसी स्थान से सड़क बैठने लगी है। अभी सड़क पर सड़क धंसने के कुछ संकेत ही मिलने शुरू हुए हैं।  हाईवे से रात दिन हल्के भारी वाहन गुजरते हैं जिस स्थान पर सड़क का भाग नीचे धसना शुरू हुआ है यदि कोई भारी मालवाहक वाहन या बड़ा यात्री वाहन तेजी से वहां से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। दिन के समय भी रोड़ पर अचानक सामने आया गड्ढा नहीं दिखलाई पड़ता। ऐसे में नीचे बैठ रही सड़क का आसानी से किसी को

कांवड़ यात्रा को भी मिलनी चाहिए अनुमति - विजय गौड़ एडवोकेट 

Image
कांवड़ यात्रा को भी मिलनी चाहिए अनुमति - विजय गौड़ एडवोकेट  मुरादनगर। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को शर्तों के साथ निकालने की अनुमति मिलने से शिव भक्त भी गदगद हैं। भोले भंडारी के नाम का जल लेकर आने वाले लोग अभी तक कावड़ यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। सरकार ने भी इस बार कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बारे में बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ का कहना है कि जब सरकार मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे खोल सकती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कावड़ यात्रा की भी अनुमति दी जा सकती है क्योंकि कावड़ यात्रा से हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। इसलिए कुछ नियम बनाकर इस यात्रा को अनुमति दे देना उचित होगा। गौड़ का कहना है कि उत्तरी भारत में कांवड़ जन भावनाओं से जुड़ी हुई है। अनेकों ऐसे समय देश ने देखे हैं और मुकाबला भी किया है तब भी लोगों की आस्था से जुड़े इतने बड़े आयोजनों को रोका नहीं गया। उन्होंने कहा कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए शर्तों के साथ अनुमति दी गई है। सभी श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे लेकिन उनकी श्रद्धा के लिए इतना ही काफी है कि

अजीत पाल त्यागी का भाजपा में और ज्यादा रुतबा बढ़ा 

Image
अजीत पाल त्यागी का भाजपा में और ज्यादा रुतबा बढ़ा  मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनसंवाद रैली के दौरान मुरादनगर विधानसभा सदस्य अजीत पाल त्यागी को नाम लेकर संबोधित करने से यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी पहचान पार्टी में अब बहुत आगे तक पहुंच चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व ब्रज क्षेत्र के लिए आयोजित इस जनसंवाद रैली में अनेकों दिग्गज जुड़े हुए थे लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कुछ गिने-चुने नाम ही लिए जिनमें अजीत पाल त्यागी का नाम शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी में होने के बावजूद भी जो लोग अजीत पाल त्यागी का विरोध करने का प्रयास करते थे उनके प्रयासों पर भी कुठाराघात हुआ है। भारतीय जनता पार्टी कि इस रैली से लाखों लोग जुड़े हुए थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी शामिल रहे। उस मंच से क्षेत्रीय विधायक का नाम बुलाया जाना क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। अभी विधानसभा चुनाव होने में लंबा समय है लेकिन फिर भी अजीत पाल त्यागी विरोधी कुछ लोग अगले चुनाव तक चर्चाओं में पार्टी से उनका टिकट ही काट रहे थेे। राष्ट्रीय अध

मालिक दावत में चोरों ने घर किया साफ

मालिक दावत में चोरों ने घर किया साफ   मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी में चोर मकान के ताले तोड़ नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग ₹50000 बताई जा रही है। यहां रेलवे स्टेशन के निकट बंबे पर स्थित बालाजी नगर कॉलोनी निवासी सुनीता पत्नी दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सुबह वापस लौटने पर उन्हें घर के ताले टूटे मिले। घर में देखने पर सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर व ₹25000 नगद गायब मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डीजल पेट्रोल मूल वृद्धि किसानों पर भारी - वीरेंद्र सिंह

Image
डीजल पेट्रोल मूल वृद्धि किसानों पर भारी - वीरेंद्र सिंह मुरादनगर। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी विरेन्द्र सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदी और बढ़ती बेरोजगारी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा वृद्धि की वजह से किसानों को खेत की जुताई और धान की सिंचाई भारी पड रही है। आज किसान, छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक लाॅकडाउन के बाद आर्थिक रुप से कमजोर हो गया है। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार संकट की इस घड़ी में भी लोगों को लूटकर अपना खजाना भरने में मस्त है l  उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ जाएगा और जरूरत की चीजे महंगी हो जाएंगी। इसका सीधा असर गरीबों की जेब पर पड़ेगा। जिससे ये भुखमरी के कगार पर खड़े गरीबों को तबाह और बर्बाद कर देगी। आज गरीब व मजदूर के सामने पहले से ही रोजी-रोटी का संकट है। उस पर प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से अजीब संकट में फंस कर रह गया है। काँग्रेस नेता ने सरकार से अपील की है कि यदि सरकार लोगों को राहत नहीं दे सकती तो कम से कम पीड़ा भी न दे, साथ ही साथ श्री सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग

लॉक डाउन का नहीं हो रहा पालन 

लॉक डाउन का नहीं हो रहा पालन    मुरादनगर। यहां नगर सब कुछ हो रहा है नहीं हो रहा तो लॉकडाउन का पालन। किराना की दुकान में सब्जी मंडियों की भीड़ को चुनौती दे रही हैं। मटन शॉप खुल गए हैं जिन पर लॉकडाउन के किसी नियम कायदे का पालन होता नहीं दिखलाई दे रहा है। परचून की दुकान पर न कोराना को लेकर गंभीर दिखलाई दे रहे और ना ही ग्राहक मटन शॉप पर एक सीट पर कई लोग बैठकर खाना खा रहे हैं। इस ओर से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी लापरवाह दिखलाई दे रहे हैं। सप्ताह में 3 दिन बाजार खुलने का प्रावधान प्रशासन की ओर से किया गया है।  रविवार को नगर में सभी प्रकार की दुकानों के लिए अवकाश घोषित किया गया है परंतु उसका भी पालन नहीं किया जा रहा जिससे लगता है कि उनकी निगाह में प्रशासन के आदेश कोई मायने नहीं रखते। आवश्यक वस्तुओं लोहा कपड़ा आदि की खुल रही दुकाने अन्य कारोबारियों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही हैं। मेन रोड़ पर स्थित इन दुकानों को देखने वाला कोई नहीं है। सारे अधिकारी इसी रास्ते से होकर निकलते हैं लेकिन उन दुकानदारों को कोई रोकने का प्रयास नहीं करता और वह समय सारणी को झूठा बताते हुए दुकानें खोले रखत

व्यक्ति की मौत कोरोना की आशंका

व्यक्ति की मौत कोरोना की आशंका   मुरादनगर। एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मौत हो गई मृत्यु के कारणों के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस कॉलोनी में मृतक रहता था। उस कॉलोनी मे यह अफवाह फैल रही है कि उसकी मौत कोरोना के कारण हुई है। कॉलोनी वासियों ने इस बारे में नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी लेकिन पालिका के एक कर्मचारी ने संबंधित गली में सैनिटाइज किया बाकी किसी विभाग ने कॉलोनी वासियों की नहीं सुनी।  कॉलोनी वासी 40 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों से उसे बुखार आदि था। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया था वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई कि मृत्यु का क्या कारण था लेकिन कॉलोनी वासियों में कोरोना का भय फैल गया है। मृतक के परिजन मेरठ के अस्पताल से शव लेने के लिए रवाना हो गए लेकिन मृत्यु के स्पष्ट कारण उन्हें भी नहीं पता चल सके। 

मां की मौत बेटा गया जेल, बेटे द्वारा हत्या की आशंका

मां की मौत बेटा गया जेल, बेटे द्वारा हत्या की आशंका    मुरादनगर। थाना अंतर्गत गांव सुराना में हुई वृद्धा की मौत के मामले में पुलिस ने पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गांव वासी कमल सिंह की पत्नी सुंदरी देवी 60 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका का शव गांव के एक पेड़ पर लटका मिला था। गांव में महिला की हत्या किए जाने की चर्चा फैल गई। किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के पति ने अपने पुत्र उदय सिंह उर्फ बाबू के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मौत को लेकर गांव वासियों में कई तरह की चर्चाएं हैं। 

महिला स्वयं सहायता समूह गठित 

Image
महिला स्वयं सहायता समूह गठित  मुरादनगर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में उत्थान एक नई पहल के तत्वाधान में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने इस बारे में विस्तार से बताया कि संस्था महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उन्हें व उनके परिवारों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार समूह से जुड़ी महिलाओं के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा उनकी सहायता के लिए सुधार जागरूक कार्यक्रम का आयोजन तथा उन्हें तकनीकी ज्ञान देना भी संस्था का उद्देश्य है।  उन्होंने बताया कि सहायता समूहों को समय की आवश्यकता देखते हुए मास्क बनाना, डिटर्जेंट पाउडर, अचार व अन्य गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने तथा उनके वितरण के बारे में समूह की सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हो अपने परिवार के पालन में सहयोगी बन सके। मनोज प्रजापति ने बताया कि अभी लघु समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद आवश्यकता के अनुसार समूहों का विस्तार किया जाएगा। 

मोदीनगर डेंटल कॉलेज में बनाए गए 257 बेड जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
मोदीनगर डेंटल कॉलेज में बनाए गए 257 बेड जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण मोदीनगर। ज्योति डेंटल कॉलेज में बनाए गए 257 बेड के अस्पताल का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे एडीएम प्रशासन, संतोष कुमार, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश आदि सहित जिलाधिकारी यहां निरीक्षण करने पहुंचे। कॉलेज प्रबंधक डॉ उषा रितिक जस्सर मौके पर मौजूद रहे। 

बायो मेडिकल कचरा हमारे पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
बायो मेडिकल कचरा हमारे पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग चिकित्सा देखभाल हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन चिकित्सा गतिविधियों से उत्पन्न अपशिष्ट जीवित प्रकृति और मानव दुनिया की एक वास्तविक समस्या का प्रतिनिधित्व करता है। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में उत्पन्न कचरे के अनुचित प्रबंधन से समुदाय, स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों और पर्यावरण पर सीधा स्वास्थ्य प्रभाव पड़ता है। हर दिन, स्वास्थ्य देखभाल अस्पतालों और दुनिया भर में सुविधाओं में अपेक्षाकृत बड़ी मात्रा में संभावित संक्रामक और खतरनाक अपशिष्ट उत्पन्न होते हैं। जैव-चिकित्सा अपशिष्ट (बीएमडब्ल्यू) या अस्पताल के कचरे का अंधाधुंध निपटान और ऐसे कचरे के संपर्क में पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है जिसके अंतिम निपटान से पहले विशिष्ट उपचार और प्रबंधन की आवश्यकता होती है। इसलिए, स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों का समर्थन और वित्तपोषण करने वाले सभी लोगों की जैव-चिकित्सा अपशिष्ट (बीएमडब्ल्यू) का सुरक्षित और स्थायी प्रबंधन सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारी है। स्वस्थ मनुष्यों और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रभावी बीए

इनाम के चक्कर में अपने रुपए भी गवाएं

इनाम के चक्कर में अपने रुपए भी गवाएं   मुरादनगर। इनाम के चक्कर में एक व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में मौजूद रुपयों से हाथ धो बैठा। ठगों ने इनाम मिलने का झांसा देकर लिंक भेजा जिसको खोलते ही उसके खाते से ₹10000 साफ हो गए। नगर की ब्रिज विहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार का यहां एक बैंक में बचत खाता है। उसके मोबाइल पर एक लिंक आया जिस पर लिखा हुआ था लिंक खोलो इनाम पाओ। वह उस लिंक को खोल कर कुछ समझने की कोशिश कर रहा था। उससे पहले ही उसके मोबाइल पर उसके खाते से रुपए निकालने का मैसेज आया जिससे उसके होश उड़ गए। बैंक में शिकायत पर सलाह दी गई कि वह पुलिस से शिकायत करें। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

भाजपा नेत्री जुटी है मुस्लिम बहुल गांव में कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 

Image
भाजपा नेत्री जुटी है मुस्लिम बहुल गांव में कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए    मुरादनगर। मुस्लिम बाहुल्य गांव में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण की मांग करते हुए भाजपा नेत्री ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेज कर कन्या डिग्री कॉलेज शीघ्र बनवाए जाने की मांग करते हुए अन्य प्रबुद्ध जनों से भी अपील की है कि वह भी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर कॉलेज के निर्माण में सहयोग करें। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर अनिला सिंह आर्य मुस्लिम बाहुल्य गांव कलछीना में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के प्रयास में काफी समय से जुटी हुई हैं। सत्ताधारी दल से होने के बावजूद भी उनकी यह मांग कई स्थानों पर सरकारी फाइलों में दबी हुई है। कलछीना बड़ी आबादी वाला गांव है। आसपास के भी कई गांव कलछीना से जुड़े हुए हैं। डिग्री कॉलेज न होने के कारण इस क्षेत्र में बेटी पढ़ाओ का लोगों का इरादा कमजोर पड़ रहा है क्योंकि न अभिभावक बच्चियों को दूर भेज कर शिक्षा दिलाना नहीं चाहते। वहीं कुछ पढ़ाना बढ़ाना भी चाहते हैं। उनके आगे आर्थिक समस्या आड़े आ जाती है। इस समस्या को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अमृत सेवा ट्रस्ट से जुड़े

कांवड़ यात्रा को लग सकता है कोरोना का ग्रहण

Image
कांवड़ यात्रा को लग सकता है कोरोना का ग्रहण मुरादनगर। इस बार कांवड़ यात्रा होगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ सेवा शिविर लगाने वाले लोग अभी तक असमंजस में है। किसी शिविर की भी कोई तैयारी नहीं की जा रही हैं जबकि कुछ शिविर संचालक यात्रा से महीनों पूर्व सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर शिविर में होने वाले खर्च आदि का इंतजाम करने में लग जाते थे लेकिन इस बार कोरोना के साए की वजह से कांवड़ यात्रा पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और लोग भी सरकार के आगामी निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  गोमुख ऋषिकेश हरिद्वार से राजस्थान हरियाणा आदि दूरस्थ क्षेत्रों के कांवड़ यात्री क्षेत्र में महाशिवरात्रि से 2 सप्ताह पहले ही मुरादनगर पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 19 जुलाई को पड़ रहा है। इस बारे में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा ने बताया कि दूरदराज से जल लेकर जाने वाले मुख्य पर्व से लगभग 1 माह पहले यात्रा के लिए चल देते हैं। इस दौरान अपनी श्रद्धा अनुसार चार धाम यात्रा आदि भी लोग कर कावड़ लेकर समय पर अपने गंतव्य

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के स्वयंसेवकों ने लॉकडाउन के दौरान की लोगों की मदद

Image
नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के युवा स्वयंसेवकों ने लॉकडाउन के दौरान की लोगों की मदद गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण देश में हुए लाकडाउन में जहाँ सरकारी स्तर पर काम किये जा रहे है, वहीं स्वयंसेवी संस्थायें भी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहीं है। उनमें नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के युवा स्वयंसेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। युवाओं को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा और लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा कर रहे है। ऐसे युवाओं की पहचान एक समाज सेवी के रूप में हो इसके लिए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के काम की जानकारी की हम तृतीय श्रृंखला प्रकाशित कर रहे हैं।  *मौहम्मद तालिब-* इनकी आयु 19 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 10 युवा विकास मंडल, कंचन पार्क लोनी में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत तालिब नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद से वर्ष 2018 में जुड़े। इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में अपने युवा मंडल से 250 मास्क बनाकर वितरित किये। तथा 100 लोगों को आरोग्य सेतु अप्प डाऊनलोड करवाया इसके अलावा 50 दीक्षा एप

जनता को गुमराह कर रही है भाजपा : श्याम सिंह भाटी

Image
जनता को गुमराह कर रही है भाजपा : श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है और महामारी का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार वृद्धि कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है तथा देश के अस्थिर हालात में भाजपा के नेता घर घर जाकर सरकार की उपलब्धि गिना कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। यह कहना है समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट का। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश के हालात बिगड़े हुए है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के आगे सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। देश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी है। लेकिन भाजपा के सांसद विधायक और कार्यकर्ता जनता को मुद्दे से भटकाने के लिये सरकार की फर्जी उपलब्धियों का गुणगान कर रहे हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग ऐसे हालतों में जनता की बुनियादी समस्याओं को नजरंदाज करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।  

लाक डाउन में विवाह हुआ सादगी से संपन्न

Image
लाक डाउन में विवाह हुआ सादगी से संपन्न मुरादनगर। लॉक डाउन के कारण लोगों के बहुत से आवश्यक कार्य अटके हुए हैं। लोग कोरोना को लेकर सरकारी दिशानिर्देशों के कारण धूम धाम वाले कार्यक्रम भी सादगी से निपटा रहे हैं। यहां ब्रिज विहार निवासी महेंद्र सिंह त्यागी की पुत्री गीता का विवाह गाजियाबाद निवासी युवक श्याम से तय हुआ था। विवाह का समय आ गया लेकिन कोरोना के कारण दोनों पक्ष समय पर कार्यक्रम करने के लिए परेशान। ऐसे में सादगी से घर में ही कुछ परिजनों की मौजूदगी में सादगी से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया।

नगर पालिका अधिकारी सभासदों की भी नहीं सुन रहे कर रहे हैं भेदभाव

नगर पालिका अधिकारी सभासदों की भी नहीं सुन रहे कर रहे हैं भेदभाव   मुरादनगर। नगर में अब सभासदों की मांग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। सभासद द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद भी उनके वार्ड में नाले की सफाई नहीं कराई जा रही। अब वार्ड 4 के सभासद दिनेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। पालिका सभासद का कहना है कि उनके वार्ड में बड़ा नाला है जो कूड़े के कारण पूरी तरह बंद हो गया है जिसके कारण संबंधित नालियों का पानी वापस घरों में जाने के साथ ही थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। जिस कारण भारी गंदगी फैली हुई है। इस गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। सभासद ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी को कई बार स्थिति से अवगत करा कर सफाई का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन फिर भी सफाई नहीं कराई गई। पत्र में कहा गया है कि यदि आगामी बरसात से पूर्व नाले की सफाई नहीं कराई गई तो पूरी कॉलोनी के लिए खतरा बन जाएगा। पालिका सभासद का कहना है कि वार्ड के लोग उनसे तुरंत नाला साफ कराने की मांग कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होकर गुजरने वाले नाले की

थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन बनी शो पीस

Image
थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन बनी शो पीस मुरादनगर। थाने में आयुध निर्माणी द्वारा सैनिटाइजर मशीन स्थापित कराई थी जिसका उद्घाटन आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी मोहंती ने किया था। उस समय थाना प्रभारी ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि थाने में बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं। सावधानी के तौर पर सैनिटाइजर मशीन आयुध निर्माणी के सौजन्य से थाने में लगी है। मशीन में बिना हाथ लगाए ही पैर से हैंडल दबाकर हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा दी गई है। कोरोना काल अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है लेकिन थाने में लगी हैंड सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइजर गायब हो चुका है। काफी दिनों से मशीन का ढांचा वहां खड़ा तो दिख रहा है। पहले तो लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है और जिन्हें जानकारी है वह सैनिटाइजर न होने की वजह से निराश हो जाते हैं। कायदे में थाने या ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग आते हों वहां सैनिटाइजर जैसी व्यवस्था खुद पुलिस को करानी चाहिए। थाने में एक पुलिसकर्मी पहरा के रूप में गेट पर तैनात रहता है। कोरोना महामारी के काल में पुलिस को थाना स्तर पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था एक आवश्यक पहरा की तरह क

विद्युत ट्रांसफार्मर व लाइनों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार बर्तन व्यापारी सहित 10 गिरफ्तार

Image
विद्युत ट्रांसफार्मर व लाइनों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार बर्तन व्यापारी सहित 10 गिरफ्तार मुरादनगर। एनसीआर क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा चोरी के तार व ट्रांसफार्मर के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार एवं दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं और 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कश्यप गैंग लीडर पुत्र बिजेंद्र, तरुण कश्यप पुत्र राम सिंह, सुनील उर्फ पुत्र सूरज, अंकित पुत्र सूरज कश्यप, वसीम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ राजू सैफी, टीनू पुत्र समीर सैफी, फुरकान पुत्र जुल्फिकार, सलमान पुत्र जुल्फिकार, फिरोज पुत्र जुल्फिकार, निवासी गण ग्राम भनेड़ा, आयुष गोयल पुत्र अनिल गोयल, निवासी टंकी रोड कस्बा मुरादनगर को चोरी किए गए बिजली के ट्रांसफार्मर के उपकरण बिजली के लाइन के तार प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक कार बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी समय से मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर व मसूरी तथा एनसीआर के बागपत क्षेत्र से विद्युत के तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी करने का काम करते हैं और चोरी का सामान बर्

छात्रों की शिक्षा नहीं होगी प्रभावित प्रवेश प्रारंभ - योगेंद्र सिंह 

Image
छात्रों की शिक्षा नहीं होगी प्रभावित प्रवेश प्रारंभ - योगेंद्र सिंह  मुरादनगर। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण अभी तक स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं। नौनिहालों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए भी कॉलेज व सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी लोक डाउन में लोगों को कितने दिन और रहना पड़ेगा यह भी नहीं कहा जा सकता। छात्रों का आगामी सत्र खराब ना हो इसके लिए जहां स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं वहीं सीबीएसई बोर्ड के छात्र यदि कहीं दूर फंसे हुए हैं तो वह वहीं अपने निकटतम परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकता है।  यह बातें पूर्णज्ञानंजली इंटर कॉलेज के प्रबंधक चौधरी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण कॉलेज बंद चल रहे हैं। छात्र-छात्राओं का वर्ष खराब ना हो इसके लिए अन्य विकल्पों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। उसके लिए आवश्यक स्टाफ कॉलेज टाइम में मौजूद रहता है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं का अभी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यदि आगामी सत्र तक लॉक डाउन की स्थिति रहती है तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों

हमें अपने देश में और अधिक ब्लड बैंक खोलने की आवश्यकता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
हमें अपने देश में और अधिक ब्लड बैंक खोलने की आवश्यकता है - डॉ. मोहम्मद वसी बेग पूरे विश्व में 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, अवलोकन का उद्देश्य रक्तदान की तात्कालिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके समर्थन के लिए रक्त दाताओं को स्वीकार करना और उनकी सराहना करना है। हम सभी जानते हैं कि अस्पताल में इलाज के लिए या तो नियोजित उपचारों के लिए या प्राकृतिक आपदा, दुर्घटनाओं, सशस्त्र संघर्षों, युद्धों आदि के लिए चिकित्सा के लिए रक्त एक महत्वपूर्ण संसाधन है। विभिन्न स्रोतों से भारत में रक्त संग्रह में दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है। वर्तमान में, हमारे देश में लगभग 2800 ब्लड बैंक संग्रह इकाइयाँ हैं, लेकिन इनमें से 2 मिलियन यूनिट्स की आवश्यकता है। रक्तदान की कमी के कारण हमारे दिमाग में कुछ मिथक हैं, जैसे रक्तदान थकान का कारण बनता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि, दाताओं को एक घंटे के बाद फिर से काम शुरू किया जा सकता है। एक और मिथक है रक्तदान एक दर्दनाक प्रक्रिया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि, केवल दर्द त्वचा को चुभाने वाली सुई का है। यहां मैं डब्ल्यूएचओ संदेश साझा कर रहा हूं जो

सभासद के पति शकील की हत्या के केवल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
सभासद के पति शकील की हत्या के केवल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुरादनगर। सभासद के पति की पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड से जहां मृतक पक्ष में कोहराम मच गया वहीं पुलिसिया निगरानी की भी पोल खुल गई है। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से मात्र दो की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लॉकडाउन के चलते पुलिस किसी को हिरासत में नहीं रख सकती लेकिन मुरादनगर पुलिस सभी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगी है। यदि नगर की चर्चाओं पर विश्वास करें तो पुलिस समस्त आरोपियों को नामजद के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। समस्त मीडिया कर्मियों को अलग-अलग पुलिस अधिकारी जिनमें सीओ सदर, थाना प्रभारी मुरादनगर गिरफ्तारी बता रहे हैं लेकिन पुष्टि से बच रहे हैं। इस बारे में इसे पुष्ट करना हमारा कर्तव्य है।  शकील कुरेशी यहां रावली रोड़ पर लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी की आढ़त किसान की सब्जी आगे बेचने का काम करता था। पास में ही दूसरा पक्ष भी इसी कार्य को करता था। शनिवार सुबह 5:00 बजे आढत का ठेला लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया जिस पर

मुरादनगर मानव रक्षक सम्मान पत्रों का वितरण 

Image
  मुरादनगर मानव रक्षक सम्मान पत्रों का वितरण  मुरादनगर। अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति मुरादनगर के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को मानव रक्षक सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया समिति के सचिव राजनाथ सिंह ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में इस अच्छे कार्य के लिए समिति की सराहना की और कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय बताएं जैसे हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, इत्यादि वक्तव्य दिया एवं मुरादनगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मानव रक्षक सम्मान पत्र प्रदान किए। अंत मे अध्यक्ष आवेश गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया जिसमें समिति के सतीश कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय महासचिव, लाला गंगा शरण राष्ट्रीय सचिव, राजनाथ सिंह सचिन, आवेश गर्ग अध्यक्ष, मुनेश जिंदल कोषाध्यक्ष, के पी सिंह जिला उपाध्यक्ष, रमेश चंद शर्मा कानूनी सलाहकार, अशोक पाल, राजीव शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष माधुरी चौहान महिला विंग अध्यक्ष, सीमा रानी सचिव एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य पुनर्गठन के लिए की गई बैठक

Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य पुनर्गठन के लिए की गई बैठक कार्य वाहक अध्यक्ष बने पत्रकार जितेन्द्र सिंह कुंडू मुरादनगर। श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए हुई। बैठक में सभी सदस्य व नए सदस्य भी शामिल हुए। संगठन की निष्क्रियता को लेकर काफी दिनों से सदस्य पुनर्गठन व मीटिंग के लिए आग्रह कर रहे थे। उसको देखते हुए संस्थापक मुकेश सोनी ने सभी सदस्यों को सूचित किया था लेकिन किन्ही कारणों वश वर्तमान अध्यक्ष तौसीफ हसन गुड्डू, महासचिव नासिर मंसूरी तथा उपाध्यक्ष राशिद अली मौजूद नहीं हो पाए। उनकी समस्याओं को देखते हुए 3 माह के लिए सर्वसम्मति से चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गए। अगली बैठक में सभी की उपस्थिति में दोबारा जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा जाएगा। संस्था में कानूनी सलाहकार के रूप में विजय गौड़ एडवोकेट सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद, एडवोकेट पूजा वर्मा को रखा गया है। वहीं संरक्षक मंडल में राकेश मोहन गोयल, रणवीर गौतम, संदीप सिंघल, अनिल मित्तल, रामकिशन बंधु रहेंगे। कार्यभार संभालने के बाद चौधरी जितें

पुलिस ने बेगुनाह युवक को फंसाया झूठे मुक़दमे में 

Image
पुलिस ने बेगुनाह युवक को फंसाया झूठे मुक़दमे में  वसीम उर्फ गोविंदा मुरादनगर। पुलिसिया कार्यवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं। एक व्यक्ति को नशे की गोलियां रखने के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर उचित जांच व कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि दिनांक 4 मई को थाना मुरादनगर पुलिस शाम 7:12 बजे पीड़ित के घर गई थी। वहां से मेरे भाई वसीम उर्फ गोविंदा को यह कह कर थाने ले गई थी कि उससे कुछ पूछताछ करनी है। अगले दिन उसको पता चला कि उसके भाई वसीम गोविंदा पर 150 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर लगाकर उपरोक्त अपराध में फर्जी बरामदगी दिखाते हुए चालान कर दिया। वसीम उर्फ गोविंदा की गिरफ्तारी भी थाना मुरादनगर पुलिस ने कहीं और की दिखाई है।  भाई को जब मुरादनगर पुलिस ले गई थी तो उसकी रिकॉर्डिंग घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी। फुटेज की रिकॉर्डिंग उनके पास है, जिससे यह साबित होता है कि उसके भाई को घर से उठाकर फर्जी बरामदगी दिखाते हुए उपरोक्त अपराध में चालान कर दिया है। ऐसी स्थिति एवं न्याय हित में उपरोक्त मामले की जा

लाॅकडाउन के बाद पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से गरीब और मध्यमवर्गीय बेहाल - महताब पठान

Image
लाॅकडाउन के बाद पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से गरीब और मध्यमवर्गीय बेहाल - महताब पठान मुरादनगर। मंदी और बढ़ती बेगारी के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से किसानों को खेत की जुताई और ट्रॉली पम्म से धान की सिंचाई भारी बन रही है। आज किसान छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक लाॅकडाउन के बाद आर्थिक रुप से कमजोर हो गया है।  पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ जाएगा और जरूरत की चीजे महंगी हो जाएंगी। इसका सीधा असर गरीबों की जेब पर पड़ेगा। खमरी के कगार पर खड़े गरीबों को तबाह और खत्म कर देगी। आज गरीब के सामने पहले से ही रोजी-रोटी का संकट है। उस पर रोज रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने से अजीब संकट में है। काँग्रेस नेता महताब पठान ने सरकार से अपील की है कि उद्योगपतियों के बजाए गरीबों के बारे में सोचे और बढ़ती कीमतों पे लगाम लगाए। 

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 

Image
सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही  गाजियाबाद। जनपद में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर तहसील मोदीनगर के अंतर्गत संबंधित राशन विक्रेता एवं खरीदने वाले व्यापारी पर जिला प्रशासन पुलिस एवं संबंधित विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों मुलजिमों को थाने में बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। साथ ही 98 कुंटल राशन के साथ संबंधित ट्रक को भी थाने में बंद कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को संबंधित राशन डीलर के संबंध में विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में तत्काल तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार मोदीनगर को जिलाधिकारी से रात लगभग 10:00 बजे प्राप्त सूचना के उपरांत उनके द्वारा पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर तथा भोजपुर पुलिस के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर मोहम्मदपुर सुजानपुर में राशन डीलर राजकुमार द्वारा हेमंत निवासी पिलखुआ को कालाबाजारी द्वारा सरकारी राशन लगभग 98 कुंतल ट्रक में भरकर के बेचा जा रहा था, जिसको मौके पर पकड़ लिया गया तथा