Posts

Showing posts from January, 2020

सूत कताई करके होगी आजीविका में बढ़ोतरी महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Image
सूत कताई करके होगी आजीविका में बढ़ोतरी महिलाओं को मिलेगा रोजगार दीन दयाल अन्त्योदय - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सुशीला ग्रामोद्योग संस्थान में विकास खण्ड - रजापुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों की कुल 18 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का 10 दिवसीय सूत कताई पर प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार सुधा कुमारी के कुशल नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुशीला ग्रामोधोग संस्थान में जाकर सभी 18 प्रतिभागियों से मुलाकात की। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त इन्ही महिलाओ द्वारा सूत - कताई अपने समूहो द्वारा किया जायेगा व खादी ग्रामोधोग विभाग, जिला उधोग केन्द्र, सहायक, श्रमायुक्त, गाजियाबाद से बात भी की गई है कि महिलाओं द्वारा सूत - कताई करने के उपरान्त घर से ही खरीद की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओ को यह आश्वासन दिया गया कि आप यहां प्रशिक्षण लीजिए व प्रशिक्षण लेने के उपरान्त अपने स्तर पर घर पर सूत कताई की मशीन लगाकर इस कार्य को बड़े स्तर तक ले जाना है और इस कार्य में प्रशासन की ओर से आपको भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेग

ग्राम गनौली तहसील लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

Image
ग्राम गनौली तहसील लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न गाज़ियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर   तहसील विधिक सेवा समिति तहसील लोनी गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में ग्राम सभा गनोली लोनी गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर की अध्यक्षता महेश यादव नामित अधिवक्ता गाजियाबाद ने की संचालन शहजाद अली ने किया। शिविर में उपस्थित, महेश यादव नामित अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को  जागरूक किया। क्षेत्रीय लेखपाल तहसील लोनी के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक  किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में उपस्थि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर शुरू की गई नई योजना

Image
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर शुरू की गई नई योजना के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का अविरल प्रयास कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा समस्त लेखपालों को नई योजना संबंधी डायरी कराई उपलब्ध एक वर्ष तक समस्त लेखपाल अपने शासकीय दैनिक कार्यों में सबसे अच्छे कार्य का डायरी में प्रत्येक दिन करेंगे अंकन गाज़ियाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ को समाज के लिए सार्थक बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा एक नई पहल जनपद में  उनके बलिदान दिवस 30 जनवरी 2020 को शुरू की गई थी। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा समस्त लेखपालों को बापू के आदर्शों को अपनी कार्यशैली में अपनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज  कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहां कि सभी लेखपालों को एक डायरी दी गयी है, जिस डायरी पर लिखा है 'बापू के लिए'। डायरी देने का उद्देश्य सभी को बताया गया है कि रोजाना अपने  शासकीय  निष्पा

युवा पीढ़ी एवं बच्चों को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों का बड़ा प्रयास

Image
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में नशा मुक्ति के संबंध में की गई महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज नशे  की ड्रग्स की रोकथाम के लिए जिला नशा नाश  योजना (डी एन एन वाई) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनका कोई गार्जियन नहीं है। वह बच्चे एक तरह से सड़कों पर रहते हैं तथा नशे के आदी हो जाते हैं। इसलिए हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे बच्चों को इलाज के लिए चिन्हित करते हुए उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा नशे में संलिप्त है तो उसके अभिभावकों को समस्या को गहराई से समझते हुए अपने बच्चे को उस सर्किल से बाहर निकालने का प्रयास करना चाहिए। समीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 120 स्कूलों में नशा सावधान समिति का गठन कराया जा चुका है और शीघ्र ही शेष बचे हुए स्कूलों में भी समिति का गठन करा दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे 28 संवेदनशील हॉट

प्रदेश सरकार की गंगा यात्रा प्रदेश में लायेगी आर्थिक समृद्धि

प्रदेश सरकार की गंगा यात्रा प्रदेश में लायेगी आर्थिक समृद्धि भारतीय जन-मानस में गंगा नदी केवल सबसे अधिक पवित्र और नश्वर जीवों का शुद्धीकरण करने वाली नदी ही नहीं, बल्कि जीती-जागती देवी ‘‘माँ गंगा’’ मानी गई है। गंगा नदी की जल गुणवत्ता को प्राचीन काल से इसकी जीवन प्रदायिनी और चिकित्सा करने की गुणवत्ता के कारण मान्यता दी गई है। करोड़ों लोग आज भी गंगा नदी में स्नान करते हैं। स्नानार्थियों की यह धारणा होती है कि गंगा में स्नान करने से पुण्य प्राप्त होगा और बीमारियां समाप्त हो जायेंगी। गंगा की खूबसूरती उसकी सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही गंगा जीविकोपार्जन,पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत महत्व रखती हैं। गंगा बेसिन में 11 राज्य हैं। भारतीय जल संसाधनों में इसका 28 प्रतिशत योगदान है। मां गंगा पर 43 प्रतिशत आबादी निर्भर है, इससे 1.3 करोड़ लोगों को जीविका मिलती है, इसमें जीव-जन्तुओं की 378 प्रजातियां पायी जाती हैं और गंगा भारत की 57 प्रतिशत भू-भाग को उपजाऊ बनाती है। गंगा को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। इसी प्रयास में भारत सरकार के मा0 प्रधानमंत्री श्र

सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनपद में बालिकाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर

Image
सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनपद में बालिकाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनपद की बालिकाओं को दी जा रही जानकारी, उन्हें किया जा रहा है जागरूक। गाज़ियाबाद। सरकार के द्वारा बालिकाओं को सुदृढ़ एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान का जनपद में समस्त बालिकाओं को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में प्रोबेशन विभाग, महिला कल्याण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ताकि सभी बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस क्रम में पूरे जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान विभागीय

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने एवं सृष्टि ऐप के अनुसार जियो टैगिंग करने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर

Image
जनपद की समस्त सड़कों को शासन की मंशा के अनुरूप गड्ढा मुक्त करने एवं सृष्टि ऐप के अनुसार जियो टैगिंग करने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा जिला सड़क नियंत्रण समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने एवं सभी सड़कों के रखरखाव से संबंधित सूचना की जियो टैगिंग एवं सृष्टि ऐप के अनुसार तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला सड़क नियंत्रण समिति की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी सड़कों के निर्माण एजेंसी एवं विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए जनपद की सभी सड़कों की जियो टैगिंग एवं सृष्टि ऐप

तीन दिवसीय सामूदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन

Image
तीन दिवसीय सामूदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में नेहरू युवा केन्द्र मेरठ द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। जिसमें तीसरे दिन जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमां बांधा वहीं साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बाद में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा अधिकारी बिधु भूषण मिश्र ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए युवा वर्ग को आगे आने की अपील की। इस दौरान उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने को लेकर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा वर्ग समाज में अफवाह फैलाने वालों का विरोध करें। जबकि इस दौरान प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्त

समस्त सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली में बापू के आदर्शों पर कार्य करने के लिए "बापू के लिए" नाम से नई योजना की शुरुआत

Image
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का अविरल प्रयास कलेक्ट्रेट की सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नई योजना संबंधी डायरी कराई गई उपलब्ध एक वर्ष तक समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण अपने शासकीय दैनिक कार्यों में सबसे अच्छे कार्य का डायरी में प्रत्येक दिन करेंगे अंकन महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ को समाज के लिए सार्थक बनाने के लिए डीएम की एक नई पहल, समस्त अधिकारियों कर्मचारियों से सहयोग की, की गई अपेक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ को समाज के लिए सार्थक बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा एक नई पहल जनपद में आज शुरू की गई है, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा 1 वर्ष तक बापू के आदर्शों को अपनी कार्यशैली में अपनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा आज  कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  पर आधारित  नई योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि सभी अधिकारियों/ कर्मच

जल्द ही रिलीज होगा डीके ठाकुर का का नया  गाना "योद्धा राजपूत"

Image
जल्द ही रिलीज होगा डीके ठाकुर का का नया  गाना "योद्धा राजपूत" हरियाणवी सिंगर डीके ठाकुर अब जल्द ही एक गाना योद्धा राजपूत ला रहे हैं जो कि 1 फरवरी को रिलीज होगा। जिसमें मुख्य रूप से राहुल राजपूत, शेर सिंह राणा, सुखदेव सिंह गोगामेडी, सूरजपाल अम्मू, वह राजपूताना कम्युनिटी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर गुलशन राजपूत ने बताया कि इस गाने का ट्रेलर आते ही इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वह टिक टॉक पर 12 सौ से ज्यादा वीडियो बन चुकी हैं और यह भी बताया कि इस गाने से बहुत से राजपूत एक होंगे। यह गाना 1 फरवरी को रिलीज होगा।' डीके ठाकुर से बातचीत में पता चला कि इस गाने के द्वारा बहुत से बिखरे हुए राजपूतों को एक किया जा रहा है। उनके इस गाने के लिए फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को बताया कैसे करें प्रभावी संवाद

Image
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को बताया कैसे करें प्रभावी संवाद मेरठ। नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन युवाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को प्रभावी ढंग से संचार करने के तरीके बताये गये। इसके अलावा समाज से नशा उन्मूलन के लिए भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हिन्दी पत्रकारिता के बारे में बताया गया। शाम के समय सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई। बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन युवाओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया। जिसमें दूसरे दिन समाज में फैली बुराईयों पर समूह परिचर्चा हुई। जबकि युवा मंडल के सदस्यों को युवा नेतृत्व और सामाजिक सद्भावना मजबूत करने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने सामुदायिक विकास के बारे में चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को प्रभावी ढंग से बातचीत करने के तरीके बताये। जबकि सहायक प्रशिक्षिका ज़ैनब खान ने युवा नेतृत्व को लेकर युवाओ

गंगा की निर्मलता के लिए प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य

गंगा की निर्मलता के लिए प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य भारत की सांस्कृतिक पहचान की गंगा नदी/गंगा माँ उत्तराखण्ड में हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी सुन्दरवन तक देश के विशाल भू-भाग को सींचती है। गंगा नदी देश की प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं, जन-जन की भावनात्मक श्रद्धा और आस्था का आधार भी है। सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण गंगा का अति विशाल उपजाऊ मैदान अपनी घनी जनसंख्या के कारण भी जाना जाता है। भारत के पौराणिक ग्रन्थों और साहित्य में इसके सौन्दर्य की प्रशंसा गौरवमयी व वैभवशाली इतिहास और जन-जन से जुड़ाव का भावुकतापूर्ण वर्णन किया गया है। गंगा की घाटी में एक ऐसी सभ्यता का उद्भव और विकास हुआ, जिसका प्राचीन इतिहास गौरवमयी तथा वैभवशाली रहा है। इस घाटी में ज्ञान, धर्म, अध्यात्म एवं सभ्यता एवं संस्कृति की ऐसी किरण प्रस्फुटित हुई जिससे न केवल भारत बल्कि पूरा संसार आलोकित हुआ। पाषाण, प्रस्तरयुग का जन्म और विकास इस घाटी में होने के अनेक साक्ष्य मिले हैं। इसी घाटी में रामायण और महाभारत कालीन युग का उद्भव और विलय हुआ। वैदिक काल में अनेक ग्रन्थों में गंगा को गंगा माँ का स

जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गण संवेदनशील

  प्रदेश सरकार के आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी को निस्तारण करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय चलाया जाएगा विशेष अभियान समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास करते हुए डिफाल्टर की श्रेणी के सभी आवेदन पत्र निस्तारित करने की, की जाएगी कार्यवाही  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को डिफाल्टर श्रेणी की भेजी गई रिपोर्ट। गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के डिफाल्टर श्रेणी के प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर आगामी 3 दिनों में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंन

सरकार के पोषण कार्यक्रम का लाभ जनपद के समस्त लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर

Image
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में पोषण कार्यक्रम को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक संबंधित अधिकारियों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के दिए गए कड़े निर्देश। गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का लाभ सभी कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा संवेदनशील होकर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी कुपोषित बच्चों को पुष्ट बनाया जा सके और सभी गर्भवती महिलाओं को सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा लाभ प्राप्त हो सके। इस श्रृंखला में आज मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम की गहनता के साथ समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस अवसर पर निर्देश देते हुए कहा कि राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पोषित करने के उद्देश्य से

सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं का  उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का बड़ा प्रयास

Image
सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं का  उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का बड़ा प्रयास इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 बालिकाओं का चयन करते हुए भविष्य में वह जो बनना चाहती हैं उसका उन्हें अनुभव कराने के उद्देश्य से अधिकारियों का प्रतीकात्मक रूप से कार्य सौपते हुए कराया गया कार्य विभिन्न पदों पर  अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार से किया जाता है कार्य उस संबंध में  कराया गया अनुभव गाज़ियाबाद। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जनपद की बालिकाओं का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज अविरल प्रयास करते हुए 9 बालिकाओं का चयन किया गया और भविष्य में वह जो बनना चाहती हैं संबंधित पदों पर प्रतीकात्मक स्वरूप से उन्हें संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य सिखाया गया ताकि उन्हें संबंधित अधिकारी पदों का अनुभव महसूस हो सके और उनका उत्साह वर्धन होकर भविष्य में वह अपनी उड़ान भर सकें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा आज जनपद की 9 स्कूली छत्राओं को च

सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आये युवा

Image
सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आये युवा मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी परिसर में नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान युवा मंडलों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन युवाओं को समाज में फैली बुराईयों से लडऩे के लिए जागरूक किया गया। वहीं इस दौरान युवाओं को राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाल अधिकार व युवा नेतृत्व के बारे में बताया गया। मगंलवार को मेरठ इस्टीटयूट ऑफ टैक्नोंलॉजी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पशिक्षण शिविर के पहले दिन युवाओं को सामाजिक विकास, साम्प्रदायिक सद्भाव, के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाल अधिकार के बारे में व बाल श्रम से मुक्ति के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। जिसके चलते नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने युवाओं को सम्बोधन करते हुए कहा कि सामाजिक समस्याओं के निराकरण एवं विकास के लिए युवाओं की भूमिका समाज में जरूरी है। जिसके चलते राष्ट्र के विकास के लिए राष्ट्रीय एकता, व सद्भावना को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस

औद्योगिक विकास की दृष्टि से गाजियाबाद अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद

Image
संबंधित अधिकारीगण  जनपद के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में  उद्यमियों का  करें पूर्ण सहयोग,  निर्धारित समय अवधि पर उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं एवं  कठिनाइयों का  किया जाए निराकरण जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  ने कलेक्ट्रेट के सभागार में  मासिक उद्योग बंधु  की बैठक में अध्यक्षता करते हुए  संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उद्योगों से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास को और अधिक आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मासिक उद्योग बंधु बैठक एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। मासिक उद्योग बंधु में उद्यमियों की जो समस्याएं एवं कठिनाइयां प्राप्त हो रही हैं संबंधित अधिकारियों के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सरकार की मंशा के अनुरूप निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद गाजियाबाद का औद्योगिक विकास और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके। बैठक में अतिक्रमण संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी

केवल योग 30 मिनट  योग से करें माइग्रेन का उपचार 

Image
केवल योग 30 मिनट, योग से करें माइग्रेन का उपचार    शिखा धामा   माइग्रेन एक प्रकार का सर दर्द है जो अक्सर हमारे सिर के एक ओर होता है। माइग्रेन की समस्या हल्की सी आवाज,  सूंघ या उल्टी आने से भी होती है।    माइग्रेन के लक्षण     इस बीमारी में मनुष्य के हमेशा सिर में दर्द की समस्या बनी रहती है। इस बीमारी में मुख्यतः निम्नलिखित लक्षणों का सामना करना पड़ता है। जैसे ----   इस में दर्द सिर के हिस्से में शुरू होकर किसी भी हिस्से तक जा सकता है।   सिर के कौन से हिस्से में होगा यह भी नहीं पता होता।   शारीरिक अभ्यास में भी यह दर्द बना रहता है।   दैनिक दिनचर्या भी मनुष्य दर्द के कारण ढंग से नहीं कर पाने में असमर्थ होता है।   इस बीमारी के दौरान मरीज को हमेशा कमजोरी, चिड़चिड़ापन, उल्टी आना, जी मिचलाना, जी घबराना आदि महसूस होता है।   ऐसी परिस्थिति में मरीज को किसी भी प्रकार की आवाज में, लाइट से भी चिड़चिड़ापन महसूस होता है। इसलिए वह अंधेरे कमरे में अकेला रहना पसंद करने लगता है।   कुछ लोगों को दूसरे लक्षणों का सामना भी करना पड़ता है। जैसे--- शरीर का तापमान बढ़ जाना, पसीना आना, पेट दर्द होना या डायरिया आ

मोदीनगर का मोदी मंदिर जहां बनते हैं सात जन्मों के रिश्ते 

Image
मोदीनगर का मोदी मंदिर जहां बनते हैं सात जन्मों के रिश्ते    संस्थापकों ने  मंदिर का धर्म लाभ दर्शन भजन के लिए  निर्माण कराया था लेकिन उससे भी ज्यादा आज समाज काम के आ रहा है। यहां एक दूसरे के जीवन साथी बनने वाले जोड़ें मिलते हैं और मे ही मंदिर में सात जन्मों के रिश्ते तय हो जाते हैं।     मोदीनगर। सन 1955 में अवधूत कृष्णा नंदी महाराज ने  मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की थी। उसी प्राण प्रतिष्ठा को साकार किया सेठ स्वर्गीय राय बहादुर गुजरमल मोदी ने। अपनी धार्मिक प्रवृत्ति के कारण ही उन्होंने सन् 1955 में श्री लक्ष्मी नारायण के नाम से अद्भुत मंदिर का निर्माण कराया। यह मंदिर मोदीनगर में स्थित है जो आज मोदी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। वैसे तो यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण जी का है लेकिन इसमें और भी कई देवी-देवताओं के  प्रतिमा की स्थापना भी की गई है। जिनमें शिव पार्वती मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, राम लक्ष्मण सीता मंदिर, बालाजी मंदिर और संतोषी मां का मंदिर है। कुल मिलाकर 7 और मंदिरों की स्थापना की गई है। पूजा के अलावा इस मंदिर में सामाजिक और धार्मिक कार्य भी कराए जाते हैं। मंदिर में धार

उद्योगों के हितों के लिए और उसके बढ़ावे के लिए काम कर रही है मुरादनगर हैंडलूम पावरलूम एसोसिएशन

Image
उद्योगों के हितों के लिए और उसके बढ़ावे के लिए काम कर रही है मुरादनगर हैंडलूम पावरलूम एसोसिएशन     मुरादनगर। "मुरादनगर हैंडलूम पावर लूम एसोसिएशन" है जो हैंडलूम पावर लूम के हितों के लिए कार्य कर रही है, जिसके संरक्षक चौधरी सतपाल हैं। यह संघ उस वक्त बना जब हाथ  की मशीन  हुआ करती थी। फिर पावर लूम वजूद में आई। उसके बाद ऑटोमेटिक लूम वजूद में आ गई जिसके आने से उद्योगों को काफी लाभ पहुंचा। इस संघ में उद्योगों के लिए 450 फैक्ट्रियां आती हैं। यह संघ उद्योगों में आई परेशानियों को देखता है। सतपाल चौधरी का कहना है कि पिछले सालों में बिजली का एक रेट फिक्स था 150 रुपए। लेकिन अब सरकार यह नियम बदलने को कह रही है। अगर नियम बदला तो पावर लूम उद्योगों को काफी नुकसान होगा और उद्योग घाटे में चला जाएगा। उद्योग धंधे चौपट हो जाएंगे। उनका कहना है कि छोटे उद्योग व्यापार ₹200 किलोवाट हो जाए, उससे बड़े उद्योग व्यापार ₹400 किलोवाट हो जाए और जो उससे भी बड़े व्यापार हैं वह ₹600 किलोवाट के रेट पर हो जाए तो बेहतर होगा। उससे सरकार का भी फायदा होगा और उद्योग धंधे भी चौपट ना हो पाएंगे। सतपाल चौधरी ने बताया कि ह

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय  संवार रहा है बेटियों का भविष्य

Image
2008 में की गई थी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शुरुआत   सरकार की शिक्षा को लेकर एक पहल, जो कारगर साबित हुई   मुरादनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नाम से एक शिक्षण संस्थान खुला हुआ है।  सरकार ने 2008 में शिक्षा को लेकर एक नई पहल की जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नाम से चलाई गई। जो केवल अल्पसंख्यक बच्चों के लिए ही है। जिसमें सिक्ख, जैन, बौद्ध और इसाई के लिए 7% आरक्षण और बाकी आरक्षण मुस्लिम बच्चों के लिए है। पूरे उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की 746 शाखाएं है।  जिसमें 4 शाखाएं रजापुर, लोनी, गाज़ियाबाद और पिलखुुआ में हैं। मुरादनगर क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 100 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैैं। जिनका रहने खाने-पीने, ड्रेस बैग कोर्स आदि का खर्चा केंद्र सरकार ही वहन करती है। यह विद्यालय छठी से लेकर आठवीं क्लास तक का है जिसमें हर साल 100 लड़कियां पढ़कर निकलती हैं और 100 लड़कियां पढ़ने के लिए आती हैं। इसमेंं मुस्लिम बच्चियां पढ़कर अपना भविष्य सुधार रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की उन बच्चियों के लिए

स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाता ग्राम भोजपुर

Image
स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाता ग्राम भोजपुर   मोदीनगर । जहां मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही है वहीं ग्राम भोजपुर स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाता नज़र आ रहा है। मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम भोजपुर में सफाई का कोई नामोनिशान नहीं है। हर जगह गंदगी का ढेर ही दिखाई पड़ता है। गांव के रास्तों पर कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं तो वहीं नालियां भी कूड़े से भरी मिलेंगी। हालांकि ग्राम प्रधान का यह दायित्व बनता है कि वह गांव की साफ सफाई को लेकर जागरूक रहे लेकिन ग्राम प्रधान ने भी जैसे स्वच्छ भारत मिशन को नज़र अंदाज़ किया हुआ है। जिस कारण प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का सपना अधूरा ही दिखाई दे रहा है। गांव में कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता और न ही गांव में एक भी नगरपालिका द्वारा रखा गया कोई कूड़ेदान नज़र आएगा। गांव का सारा कूड़ा कचरा गांव के ही बीचों बीच एक स्थान पर फेंक दिया जाता है। जिससे वहां पर कूड़े कचरा का अंबार लगा हुआ है। गांव की नालियों का भी ठीक ढंग से निर्माण नहीं हुआ है जिससे बारिश पड़ने पर नालियों का पानी रास्ते पर आ जाता है। ग्राम प्रधान से कई बार

बेटी पढ़ाओ नहीं धरातल पर कॉलेज हैं अध्यापक नहीं देनी पड़ती है फीस

Image
बेटी पढ़ाओ नहीं धरातल पर कॉलेज हैं अध्यापक नहीं देनी पड़ती है फीस   मुरादनगर। सरकार एक तरफ तो बालिका शिक्षा के लिए अनेक प्रयत्न कर रही है लेकिन सरकारी मशीनरी उसको पलीता लगाने में लगी हुई है। बालिका शिक्षा के नाम पर कॉलेज है मगर पूरा शिक्षण न होने के कारण बच्चियों के अभिभावकों को अभी भी शिक्षा के नाम पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि गरीब की बेटी कैसे पड़ेगी और कैसे बढ़ेगी। मुरादनगर के आयुध निर्माणी क्षेत्र में आसपास का इकलौता कन्या इंटर कॉलेज "जवाहरलाल स्मारक कन्या इंटर कॉलेज" में बच्चों से सरकार के सभी नियम कायदे को ताक पर रखकर फीस वसूल की जा रही है और फीस भी इस नाम पर जिसे देने से कोई अभिभावक इनकार करने की स्थिति में नहीं है। नियमानुसार कक्षा 8 तक किसी छात्र से फीस नहीं वसूली जा सकती लेकिन यहां छात्राओं से जमकर वसूली हो रही है। वह भी शिक्षक/अभिभावक संघ के नाम पर। इस स्कूल में आयुध निर्माणी क्षेत्र के अलावा मुरादनगर शहर व आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों की बच्चियां भी शिक्षार्थ इस स्कूल के सहारे हैं। मुरादनगर क्षेत्र तेजी से शिक्षा के हब के रूप में

मनुष्य के अंधकारमय जीवन को रोशन करती है सच्चाई की रोशनी

Image
मनुष्य के अंधकारमय जीवन को रोशन करती है सच्चाई की रोशनी     जब मनुष्य जीवन के अंधकार में खो जाता है तो उसे किसी एक ऐसी रोशनी की जरूरत पड़ती है जो उसके जीवन को रोशनमय कर दे। और वह रोशनी सिर्फ सच्चाई से ही उसको प्राप्त हो सकती है। अतः सच्चाई एक ऐसी रोशनी है जो जीवन के अंधकार को पूर्ण रूप से खत्म करके मनुष्य के जीवन में रोशनी ही रोशनी फैला देती है। अतः सच्चाई जीवन की वह रोशनी है जो जीवन के अंधकार को दूर करती है। सच्चाई एक ऐसी मशाल है जिसको साथ लेकर व्यक्ति अंधकारमय रास्ते पर चले तो उसका जीवन सच्चाई की रोशनी से भर जाएगा। विश्व के महान संतों और ऋषि-मुनियों ने सच्चाई के पथ को चुना इसीलिए उनका जीवन सच्चाई की रोशनी से भर गया। उनके रास्तों पर झूठ के अंधकार का साया भी पड़ा लेकिन सच्चाई की रोशनी ने उनके रास्ते को रोशन कर दिया। जिससे वह व्यक्ति महान बनकर विश्व के इतिहास में हमेशा के लिए अपना नाम छोड़ गए। गांधी जी ने अपने जीवन में हमेशा सच को ही अपना अस्त्र बनाया और इसी सच्चाई की रोशनी से उन्होंने अपना पूरा जीवन रोशन रखा। उनके जीवन में अनेक कठिनाइयां आईं। लेकिन उन्होंने अपने जीवन को सच की रोशनी से

बॉक्स के बाहर लिखना होगा रोल नंबर का पहला अंक

Image
बॉक्स के बाहर लिखना होगा रोल नंबर का पहला अंक   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को इस बार 8 अंकों के रोल नंबर को भरने ओएमआर शीट में एक बॉक्स खुद बनाना होगा। दरअसल, ऐसी सूचना आ रही है कि बोर्ड द्वारा प्रिंट कराई गई ओएमआर शीट में सिर्फ रोल नंबर भरने सिर्फ 7 बॉक्स बने हैं, जबकि बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी प्रवेश पत्र में 8 अंकों का रोल नंबर जारी किया गया है। इस संबंध में संबद्ध स्कूलों को सीबीएसई द्वारा सूचना भेजे जाने की बात कही जा रही है।   बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने नियमित छात्र-छात्राओं के लिए 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र रविवार देर शाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई से संबद्ध स्कूल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट इबमजी.हैब.ैह से प्रवेश पत्र के अलावा केंद्र की जानकारी भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा। ध्यान रखें कि स्कूल प्राचार्य के सील व हस्ताक्षर वाले प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे।  प्रवेश पत्र

जिला जेल प्रशासन द्वारा जेल में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान 

Image
जिला जेल प्रशासन द्वारा जेल में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान  मुरादनगर। गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह पर जिला जेल डासना गाजियाबाद के जिला जेल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ जेल प्रशासन ने किया। जेल में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज सेविकाएं व सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित इस अवसर पर जेल के अधीक्षिक मिश्रा व जिला जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ल, जेल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० एसपी त्यागी ने pcma के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के शर्मा, उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्य डॉ० आरके शर्मा, डॉ० जमील खान, डॉ० अनिल कोरी का जेल में किये गए उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया।           

अमर शहीदों का करें सम्मान- यशपाल भाटी

Image
अमर शहीदों का करें सम्मान- यशपाल भाटी दादरी। दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष यशपाल भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपाल सिंह ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यशपाल सिंह भाटी ने कहा कि हमें सभी अमर शहीदों का सम्मान करना चाहिए।  उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया और कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि देश की तरक्की में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जो लोग मेहनत करते हैं वह हमेशा आगे जाते हैं। इसलिए सभी छात्रों को पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। जिससे उनका उज्जवल भविष्य हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से महेश भाटी, नारायण वीर सिंह, श्याम सिंह भाटी, एडवोकेट राव संजय भाटी, जगदीश, नंबरदार विजेंदर सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

मदरसा मदीनातुलना उलूम में गणतंत्र दिवस मनाया गया हर्षोल्लास से 

Image
मदरसा मदीनातुलना उलूम में गणतंत्र दिवस मनाया गया हर्षोल्लास से मुरादनगर। मलिक नगर के मदरसा मदीनातुलना उलूम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वहाँ के सभी मौजिज बस्ती वाले मुफ़्ती मज़हर, मुफ़्ती असद, डाॅ. इस्लामुद्दीन, इंतखाब आलम, हाजी अब्दुल जलील, मो. रहीसु, मो.अलाउद्दीन मालिक औऱ मदरसे के सभी मुअल्लिम कारी सलीम, मुफ़्ती सुएब, कारी मेहरबान, कारी अब्दुल ख़ालिक़, मुफ़्ती आरिफ़, कारी अब्दुल हमीद, हाफ़िज़,  मौ. जैद एवं बच्चों ने मिलकर झंडा फहराया एवं राष्ट्रगान हुआ।   कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने वतन पर नआते सुनाई पढ़कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। साथ में मुफ़्ती मज़हर ने सभी बच्चों को देश के सभी शहीदों के बारे में बताया। बच्चों से उनके अपने भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने देश के लिए सेना में भर्ती होने की बात कही और लड़कियों ने भी वायु सेना में जानें की तमन्ना ज़ाहिर की।   मुफ़्ती असद ने कहा हम अपने बच्चों को वतन परस्ती, इंसानियत सिखाते है देश के लिए हर मुसलमान का एक एक ख़ून का कतरा ज़रूरत पड़ने पर देश के लिए  कुर्बान है। इंतखाब आलम ने कहा कि हिंदुस्तान के हर सच्चे म

मुरादनगर की ईदगाह कालोनी मे गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

Image
मुरादनगर की ईदगाह कालोनी मे गणतंत्र दिवस पर किया गया  ध्वजारोहण   मुरानगर। मदरसा दारुलउलूम सादिया फिरदौस मस्जिद चौड़ा खडंजा ईदगाह कालोनी मुरादनगर में हर वर्ष की तरह बच्चों ने कौमी तराना पेश किया और रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने देश की एकता और अखंडता पर जोर देकर कहा अपने मुल्क की तरक्की के लिए आपसी भाईचारे की जरूरत है।     इस मौके पर मुख्य अतिथि इंडिया इस्टाईल फैस्ट के डायरेक्टर राजीव बिल्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान, मदरसा मोहतमीम कारी खलील मौलाना, रिजवान मुफ्ती असद, मौलाना जिकरया, कारी अमीर, कारी जुबेर, मौलाना असजद, मुफ्ती शहाआलम, मास्टर एहतेशाम मास्टर आबिद आदि मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर काफी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय गान गाकर फहराया झंडा

Image
समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर काफी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय गान गाकर फहराया झंडा   मुरादनगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में फारुख चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर काफी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय गान गाकर झंडा फहराया। सभी ने हाथों में झंडे लेकर जोर शोर से राष्ट्रीय गान गाया। फारुख चौधरी ने इस अवसर पर कहा हम सभी यहां बेहद खास अवसर पर 71 वां गणतंत्र दिवस मनाने इकट्ठा हुए हैं। भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है। अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। जिला पंचायत मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक शहजाद चौधरी ने कहा कि भारत का संविधान एक लिखित संविधान है। हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से गणतन्त्र दिवस की 71वीं जयंती पर ध्वजारोहण

Image
अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से गणतन्त्र दिवस की 71वीं जयंती पर ध्वजारोहण   मोदीनगर। कृष्णानगर मोदीनगर में अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से गणतन्त्र दिवस की 71वीं जयंती पर ध्वजारोहण करके शहीदों को नमन् व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।वंदेमातरम्, भारतमाता की जय के  उद्घोष से कालोनी गूँज उठी। बच्चों  की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्र भाव उत्पन्न करना था। ये हमारे देश का भविष्य हैं।    ध्वजारोहण में गरिमामयी उपस्थिति देवी शरण कश्यप, डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य,  राजकुमार तँवर, दीपक कर्दम, रघुनाथ गिरी, डाक्टर ब्रम्हपाल सिंह आर्य, ब्रजेश कर्दम, पंकज पंडित, पारितोष बरमूला, सीमा, गुड्डी, ममता, आकसी, विभोर आदि के साथ अनेक बच्चों की उपस्थिति रही। अंत में आगंतुकों को प्रसाद वितरण करके अनिला सिंह आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित  किया।

पुलिस पस्त आरोपी मस्त

Image
पुलिस पस्त आरोपी मस्त मुरादनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ चंद घण्टी में अपराधों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजना का दावा कर रही हैं वहीं थाना मुरादनगर क्षेत्र के जलालाबाद गाँव का एक मामला सामने आया है। दिनांक 17 .1. 2020 समय लगभग 10 बजे अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश की। मुरादनगर के रहने वाले संतराम ने 11 वर्ष पहले अपनी पुत्री की शादी पास के गाँव में रहने वाले कैलाश पुत्र नाथूसिंह के साथ बड़ी धूमधाम से किया था। मगर कुछ समय बाद ही जलालाबाद की ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध के चलते तरह - तरह की मांग करने लगा और मारपीट भी करने लगा। मगर पीड़ित परिवार समझाबुझा कर मामले को शान्त कर देते। लेकिन हद तो तब हो गयी जब पत्नी ने पति को उस महिला के साथ उसके घर पर आपत्ति जनक हालत में देख लिया। जब पत्नि ने विरोध किया तो गुस्साए पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर पत्नी सीमा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सीमा को आग लगाने की सूचना गाँव के ही युवक ने परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पीड़िता महिला का भाई मोनू सैनी अपनी बहन को नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार के ल

कलेक्ट्रेट के सभागार में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न

Image
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में निर्धारित समय पर किया गया झंडारोहण, सामूहिक राष्ट्रगान में लिया भाग गाज़ियाबाद। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही उल्लास, उत्साह एवं परंपरागत ढंग से मनाया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरिया पूरे जनपद में निकाली गई और भारतीय संविधान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण निर्धारित समय पर किया गया तदोपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए पौधारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान का संकल्प भी दिलाया गया। तदोपरांत कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ यहां पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन 

Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन  गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा जिला प्रोबेशन आधकारी, गाजियाबाद के निर्देशन में शनिवार को मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद ग्राम त्यौरी, सहविस्वा, ब्लाक भोजपुर, गाजियाबाद मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, गाजियाबाद से उपस्थित लोकेन्द्र सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा समाज में बेटियों को समानता का अधिकारी दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में मदरसे के प्रबन्धक उमर फारूख द्वारा वताया गया कि मुस्लिम धर्म में लगभग 1400 वर्षों से बेटियों को बचाने का संदेश दिया जा रहा है । समाज में फैली लैंगिक असमानता को दूर करने का हर संभव प्रयास मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा है। मदरसे के अध्यापक परवीन यम दागमी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा समन्धी समस्या

कस्बा ब्रांच टॉप करने पर असना इरा को किया गया सम्मानित

Image
कस्बा ब्रांच टॉप करने पर असना इरा को किया गया सम्मानित मुरादनगर। समाजवादी पार्टी के नेता प्रवेज़ चौधरी की बेटी असान इरा को लीलावती रामगोपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी क्लास में कस्बा ब्रांच टॉप करने पर मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार  से सम्मानित किया गया।  इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से उद्योगपति पूरणमल जिंदल,  विनोद जिंदल, सुमित गुप्ता, अरविंद भारतीय पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रधानाचार्य सोनगिरी उपस्थित रहे। बिटिया मोमेंटो विजय गौड़ एडवोकेट सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सानिध्य में प्राप्त हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बेटियों के जन्म लेने पर दम्पत्ति को बधाई दी 

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डासना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया 68 बच्चियों को बेबी किट तथा फलदार पौधों का वितरण किया गया उज्जवल भविष्य हेतु बेटियों का सही पालन पोषण करने एवं उन्हें अच्छी शिक्षा दे- अस्मिता लाल  गाज़ियाबाद। महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा  मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 25 जनवरी 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डासना गाजियाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सालय में जन्म लेने वाली 68 बच्चियों को बेबी किट तथा फलदार पौधों का वितरण किया गया तथा उनके माता पिता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बेटियों के जन्म लेने पर दम्पत्ति को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु बेटियों का सही पालन पोषण करने एवं उन्हें अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिये प्रोत्साहित किया । श्री विकास चन्द्र , जिला प्रोबेशन अधिकारी , गाजियाबाद के द्वारा बेटी के जन्म लेने पर सम्बन्धित दम्पत्तियों को बेटियों के

नेहरू युवा केंद्र द्वारा शहीदों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
नेहरू युवा केंद्र द्वारा शहीदों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेरठ। नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्ववाधान में शनिवार को सरधना ग्रीन फार्म्स नाज सिनेमा में एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने देशभक्ति, क्षेत्रिय संस्कृति, लोक संस्कृति व गायन कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुति देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। साथ ही शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा  नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से  कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक सरधना, सरूरपुर, रोहटा, मेरठ, जानीखुर्द, दौराला, के नेहरू युवा केन्द्र के युवा व महिला मण्डल के सदस्यों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं ने एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, लघु नाटिका,आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से दर्शकों की आंखे नम हो गई। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के