तीन दिवसीय सामूदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन

तीन दिवसीय सामूदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन


मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में नेहरू युवा केन्द्र मेरठ द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। जिसमें तीसरे दिन जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमां बांधा वहीं साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बाद में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।



नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा अधिकारी बिधु भूषण मिश्र ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए युवा वर्ग को आगे आने की अपील की। इस दौरान उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने को लेकर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा वर्ग समाज में अफवाह फैलाने वालों का विरोध करें। जबकि इस दौरान प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।



वहीं समापन से पूर्व मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी, रानी लक्ष्मीबाई बाई अवार्डी व सहायक प्रशिक्षिका ज़ैनब खान ने सरकार की योजना जैसे स्वच्छ भारत, जनधन योजना, स्किल इंडिया, आदर्श ग्राम योजना, नमामि गंगे, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। जबकि वरिष्ठ लेखाकार नरेंद्र त्यागी ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं बाद में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व किट वितरित किये। इस अवसर पर लुक़मान चौहान, शाह आलम त्यागी, प्रिंस अग्रवाल, महताब अली, अमरीश सोम, शिवम शर्मा, वर्षा शर्मा, मोहम्मद अली, स्वाति आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित