Posts

Showing posts from March, 2020

इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी सुबह शाम दो-दो हजार लोगों को करा रही है भोजन

इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी सुबह शाम दो-दो हजार लोगों को करा रही है भोजन गाजियाबाद। लॉक डाउन के चलते इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी द्वारा 4 दिन से वितरित किया जा रहा है गरीब व असहायलोगों के लिए भोजन, जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से यह भोजन गरीबों में वितरित किया जाता है।  जिला प्रशासन के सहयोग से तहसील प्रांगण में इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम को भोजन तैयार कराया जाता है, भोजन को वितरित करने के लिए भी जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाता है। इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन गौरव गर्ग ने बताया कि पिछले 4 दिन से सुबह और शाम दो-दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। भोजन वितरित करने से पहले ईश्वर को भोग लगाया जाता है और प्रसाद के रूप में यह भोजन वितरित किया जाता है, जिसमें गाजियाबाद एसडीएम प्रशांत तिवारी के सहयोग से महानगर में कहीं भी भूखे लोगों की सूचना मिलती है तो उनको तहसील कर्मचारियों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे 5 दिन और चलाया जाएगा। इस दौरान मनीष अग्रवाल, नितिन गुप्ता, विवेक गोयल, नितिन गोयल, राजकुमार चंदेला पप्पू, धर्मेंद्र अग्

बीएससी की छात्रा प्रियंका सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर की और ठोस कदम उठाने की मांग 

Image
बीएससी की छात्रा प्रियंका सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर की और ठोस कदम उठाने की मांग  मुरादनगर। "बिन वह प्रीत न होय" गुसाईं बिना डर के प्रीति भी नहीं होती। इसलिए देश और देशवासियों की भलाई के लिए हमारे प्रधानमंत्री को कुछ ऐसे कदम भी उठाने चाहिए जिनसे लोगों के मन में सरकार के प्रति भय भी रहे। तभी कोराना वायरस को लेकर लागू किया गया लॉक सफल हो सकता है और लोग बीमारी की चपेट में आने से बचते।   इस बारे में बीएससी की छात्रा प्रियंका सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि दुनिया व देश में कोरोना महामारी का रूप ले रही है। सरकार ने लोगों की भलाई के लिए बहुत से कदम उठाए हैं लेकिन लोग अभी भी सरकार के निर्देशों को नहीं मान रहे। जिसके कारण हालात और गंभीर हो सकते हैं।  इसलिए सरकार की ओर से कुछ ऐसे भी निर्णय लिए जाने चाहिए जिससे सरकार के प्रयासों को असफलता न मिले। पत्र में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री देश के मुखिया हैं और  जनहित के जितने कार्य हैं, करने में लगे हुए हैं लेकिन कुछ लोग तुच्छ मानसिकता के कारण  उनकी सफलता में रोड़ा बन रहे हैं। देश का मुखिया होने

गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आ सकती हैं राहत भरी खबर - विनोद जिंदल

Image
गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आ सकती हैं राहत भरी खबर - विनोद जिंदल मुरादनगर। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर आहूत लॉक डाउन के दौरान सरकार व सामाजिक संगठन लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं। ऐसे में गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आ सकती हैं। गैस कंपनियां लॉक डाउन के दौरान लोगों को विशेष योजना के तहत निशुल्क गैस उपलब्ध करा सकती हैं। इस बारे में भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने बताया कि इस बारे में अभी तक कंपनियों ने कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन शीघ्र ही कंपनियां लोगों को राहत के लिए कदम उठा सकती है। जिंदल ने बताया कि गैस कंपनियां घरेलू गैस के सिलेंडरों का कंपनी से ही सैनिटाइज करा कर भेज रही है। स्थानीय डिलीवरी के दौरान भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि कंपनी द्वारा सेनीटाइज किया गया गैस सिलेंडर उपभोक्ता की रसोई तक कीटाणु रहित पहुंचे। उसके लिए कर्मचारियों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है व सैनिटाइजर वे मास्क आदि भी उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं ताकि क्षेत्र में गैस की आपूर्ति निर्बाध चलत

आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा ही नारायण सेवा - गोपाल अग्रवाल

Image
आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा ही नारायण सेवा - गोपाल अग्रवाल     मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में सहायता  पहुंचाते हुए अपने आस पास भी निगाह डाल लें कि आपका कोई रिश्तेदार, मित्र या सेवक तो आर्थिक रूप से इस जंग मे कमजोर कड़ी तो नहीं साबित हो रहा। पहले उन्हें मजबूत करें। क्योंकि उन तक आप ही पहुँच सकते हैं  अधिकारी नहीं। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह आपके वो लोग है जो आपसे माँगने से हिचकिचायेंगे और सरकार इन्हे कुछ देगी नही। इन पर गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड नहीं। खुद ही हाथ बढायें.. यदि फिर भी आपके पास कुछ अधिक पैसा है तो प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमन्त्री राहत कोष मे भी जमा करें। गोपाल ने कहा कि थोड़े समय की  समस्या है देशवासियों के प्रयास, सावधानी व सरकार के उपाय से जल्दी लोगों को राहत मिलेगी।

आयुध निर्माणी मुरादनगर में भी 14 अप्रैल तक रहेगा लॉक डाउन 

आयुध निर्माणी मुरादनगर में भी 14 अप्रैल तक रहेगा लॉक डाउन    मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर आयुध निर्माणी मुरादनगर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रहेगा। आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी मोहंती ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 25 मार्च को 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश थे लेकिन कोरोना वायरस के विस्तार को देखते हुए आयुध निर्माणी में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन रहेगा। रक्षा उत्पाद बनाने वाली आयुध निर्माणी में हजारों की संख्या में निर्माणी कर्मचारी है। वह कुछ कार्यों में ठेकेदारों के आदमी भी काम करते हैं।  बीमारी के विस्तार को देखते हुए लॉक डाउन का टाइम बढ़ाया गया है। बाकी सभी नियम 25 मार्च को जारी पत्र के अनुसार रहेंगे।

लोक डाउन में भी डॉक्टर अपने क्लीनिक खोल सकते हैं - संदीप मीणा

Image
लोक डाउन में भी डॉक्टर अपने क्लीनिक खोल सकते हैं - संदीप मीणा   मुरादनगर। क्षेत्र में लोग सामान्य चिकित्सा से भी वंचित होते जा रहे हैं। लॉक डाउन के कारण डॉक्टरों की दुकानें भी बंद कराई गई थी तभी से डॉक्टर अपने क्लीनिक खोलने से डर रहे हैं। जबकि शासन के आदेश है कि डॉक्टर बीमारी से बचाव के प्रबंध कर मरीजों का इलाज कर सकते हैं। वह लॉक डाउन से बाहर रखे गए हैं लेकिन उनमें भय है। इस बारे में सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप मीणा ने बताया कि डॉक्टर अपनी क्लीनिक खोल सकते है। चिकित्सा सेवाएं लॉक डाउन से बाहर रखी गई हैं, जिससे कि जिन्हें दवा इलाज डॉक्टर की आवश्यकता है, वह लोग डॉक्टर को दिखा सकें। मीणा ने कहा कि डॉक्टर सरकारी दिशानिर्देशों को भलीभांति जानते, समझते हैं और इस आपदा के बारे में भी उन्हें पता है। इसलिए वह जनहित में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने क्लीनिक खोल सकते हैं। सावधानी के तौर पर क्लीनिक पर एक साथ एक स्थान पर ज्यादा रोगी एकत्र ने किए जाएं क्योंकि यह रोग लोगों के एक स्थान पर जमावड़े से ज्यादा भयंकर हो सकता है। शासन ने जनहित को देखते हुए चिकित्सकों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है।

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद का किया स्थल निरीक्षण

Image
जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के संबंध में सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जनपद के असहाय एवं मजदूरों तथा श्रमिकों को सरकार के द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किया जाए अभियान। गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आज गाजियाबाद में सुबह 10ः00 बजे पहुंचकर संतोष मेडिकल कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन वार्डो का स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 महामारी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील जनपद है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा टीम भावना के साथ कार्य करते हुए इसमें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके नियंत्रण को लेकर सर्विलेंस का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी 

Image
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी  गौतम बुध नगर  के जिला प्रवक्ता  श्याम सिंह भाटी ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामों में प्राधिकरण की पहल पर कई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में कोरोनावायरस का फैलाव ना हो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की है परंतु प्राधिकरण द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है और यही वजह है कि घोड़ी व कई अन्य गाँवो एवं दादरी तथा अन्य क़स्बों में भी कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहें है।  लेकिन प्राधिकरण के अधिकारीयो द्वारा इस समस्या को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।  जिसके चलते यह महामारी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि प्राधिकरण के सी ई ओ की इस लापरवाही का संज्ञान लेकर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।

मुरादनगर अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, जिसमें हैं 24 बेड की व्यवस्था

Image
मुरादनगर अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, जिसमें हैं 24 बेड की व्यवस्था मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। मुरादनगर अस्पताल मरीजों के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएचसी में 24 बेड की व्यवस्था की गई है जो केवल कोरोनावायरस के पीड़ितों के लिए ही होंगे। 25-25 लोगों की दो टीमें रहेंगी तैनात स्वास्थ्य विभाग ने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में 24 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कर दिया है। अस्पताल में 25-25 मेडिकल स्टाफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। यह टीमें 15-15 दिन ड्यूटी करेंगी और घर नहीं जाएंगी। इसके अलावा जिला एमएमजी अस्पताल में 24 बेड का एक और आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कर दिया गया है। अब यहां आइसोलेशन के 45 बेड हो गए हैं। इसके अलावा डासना स्थित सुंदरदीप कॉलेज में 100 बेड और संतोष अस्पताल में 150 बेड का क्वेरेंटाइन सेंटर तैयार कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनके गुप्ता ने बताया मुरादनगर सीएचसी में कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। इसमें सभी संसाधन मुहैया कराने के साथ ही दो टीमें लगाई जा रही हैं। अगले एक दो दिन में इसमे

प्रशासन ने फंसे हुए लोगों के लिए नजदीकी स्कूल कॉलेजों में की टहरने की व्यवस्था

Image
प्रशासन ने फंसे हुए लोगों के लिए नजदीकी स्कूल कॉलेजों में की टहरने की व्यवस्था मुरादनगर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रशासन ने उन लोगों के लिए जो किसी तरह से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए हैं और बीच रास्ते में हैं, उसके लिए प्रशासन ने असालत नगर स्थित पूर्ण ज्ञान अंजलि इंटर कॉलेज तथा गंग नहर के निकट स्थित हंस इंटर कॉलेज को लोगों के लिए ठहरने, खाने, रहने, नहाने, टॉयलेट आदि की पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस बारे में ए एस पी संदीप मीणा ने बताया कि यह दोनों जगह मुरादनगर क्षेत्र में शेल्टर होम बनाए गए हैं। वहां पर प्रशासन की ओर से खाने रहने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मीणा ने कहा की जो लोग जहां पर हैं, वहीं पर नजदीकी स्थान पर ठहरे। सरकार ने स्थान स्थान पर ऐसे शेल्टर होम बनाए हैं। जहां लोगों की आवश्यकता की सभी चीजें उपलब्ध कराई  जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोग परेशानी के कारण खाने-पीने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं वह गलत है। स्वयंसेवी संगठनों को भी शेल्टर होम पर संपर्क कर वहां मौजूद अधिकारियों से, वहां की आवश्यकताओं के बारे में पूछ कर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी

कोरोनावायरस को लेकर सब लोग परेशान समाजसेवी कर रहे हैं मदद

Image
कोरोनावायरस को लेकर सब लोग परेशान समाजसेवी कर रहे हैं मदद मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर जहां सब जगह लोग परेशान हैं। खाने-पीने तक की सामान समाप्त हो चुके हैं लेकिन मुरादनगर क्षेत्र के समाजसेवी बराबर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी के प्रशांत गुप्ता बस स्टैंड पर देवेंद्र पायल व उनके साथी लोगों की मदद कर रहे हैं। आयुध निर्माणी क्षेत्र में भी राजनाथ सिंह गंगा शरण अशोक आदि ने प्रशासन से अनुमति लेकर आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंदों के लिए पहुंचाएं। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, अजय चौधरी, देवेंद्र पायल, सोनू सभासद, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंघल व अन्य भी बहुत से लोग लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रशासन भी उस पर पूरी नजर रखे हुए हैं। खाने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की की सहायता लोगों को पहुंचाई जा रही है। मजदूर तबका घर में राशन खत्म हो जाने के कारण खाने की तलाश में इधर उधर भटक रहा है तो कुछ लोगों ने इसका नाजायज फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर जब स्थानीय पुलिस स्वयंसेवी संगठनों को लेकर राहत सामग्री पहुंचाने गई तो लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में राशन घरों

अनिला सिंह आर्य व डॉ उपेंद्र सिंह आर्य ने गांव के लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में समझाया

Image
अनिला सिंह आर्य व डॉ उपेंद्र सिंह आर्य ने गांव के लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में समझाया मोदीनगर।  गांव कलछीना में भाजपा नेत्री अनिला सिंह व डॉ उपेंद्र आर्य ने लोगों को समझाया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनकर रहिए। दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम एक मीटर का फासला रखिये। घर पर ही रहिए। बहुत ही  जरूरी हो तब ही बाहर निकलिए। शासन आपके साथ है। किसी  भी किस्म की परेशानी हो तो 102 नंबर या फिर प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट में जो स्थान बताए गए हैं वहां संपर्क करें क्योंकि इस रोग से बचाव ही उपचार है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के पति आरिफ एडवोकेट, डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, ग्राम सचिव, फरमान, शाहिद आदि रहे।

तहसील स्तर पर बने जांच केंद्र- श्याम सिंह भाटी

Image
तहसील स्तर पर बने जांच केंद्र- श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने सरकार से मांग की है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए सरकार को तहसील स्तर पर जांच केंद्र बनाने चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी जांच करा सकें। जांच के दौरान जो भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाये उसका इलाज भी जल्द से जल्द शुरू किये जाने का उचित प्रबंध हो। अभी तक जिला स्तर पर जांच केंद्र बने हुए हैं जहां पर लॉक डाउन के दौरान आम आदमी का पहुंचना संभव नहीं है। जिला स्तर पर उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है जिन लोगों को इस महामारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं यदि  जांच ज्यादा से ज्यादा लोगों की कराई जाएं तो इस महामारी को रोकने में आसानी रहेगी।

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण संवेदनशील होकर कर रहे हैं कार्यवाही

Image
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर जनपद का पंचायत राज विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए निरंतर तत्पर गाजियाबाद। जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं समस्त जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देश पर जनपद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों एवं विकास  खंडो में सफाई से संबंधित समस्त गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं जिसमें सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर, गिलब्स, मास्क, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य सफाई से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समस्त ग्राम वासियों को सैनिटाइजर मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही अवगत कराना है जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें बाहर से एवं विदेशों से आए हुए नागरिकों के क्वॉरेंटाइन हेतु घरों पर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टीकर्स चस्पा किए गए हैं वहीं दूस

मेरे रहते हुए किसी गांव वासी को परेशानी नहीं होगी - अनिल त्यागी प्रधान 

Image
मेरे रहते हुए किसी गांव वासी को परेशानी नहीं होगी - अनिल त्यागी प्रधान  मुरादनगर। मनुष्य को मनुष्य के काम आना ही पड़ता है और आना भी चाहिए। इस समय देश का माहौल ठीक नहीं है, ऐसे में जिसकी जो भी जिस तरह की मदद कर सके। वह करनी चाहिए यह बातें खिमावती गांव के प्रधान अनिल त्यागी कहते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम वासियों को सैनिटाइजर मास्क आदि उपलब्ध कराते हुए कही। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मेरे होते हुए गांव में ना कोई भूखा रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉक डाउन के दौरान बताई गई सावधानियां हर किसी को बरतनी चाहिए ताकि स्वस्थ लोग जरूरतमंदों की सेवा कर सके। मौके पर आदेश, कपिल त्यागी, अजय त्यागी, लोकेश, रामेंद्र, रमेश, डॉक्टर संजीव कृष्ण, सुखबीर प्रजापत, कृष्ण पाल, दिलशाद, मंगू सिंह, पिंटू शर्मा, जय चंद शर्मा, सुभाष, अश्विनी साहू, मनीष, उदय भान संती, मोहसिन ठेकेदार, मंगू सिंह ठेकेदार, विमला, लक्ष्मी, राजबाला, रजनी, रामरति, बंटी,  मनोज, आशु बाबा आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने प्रधानमंत्री के आह्वान की प्रशंसा की।

पी सी एम ए एवं बेटी सुरक्षा दल की टीम ने वितरण की खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर मास्क आदि की किट

Image
पी सी एम ए एवं बेटी सुरक्षा दल की टीम ने वितरण की खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर मास्क आदि की किट मोदीनगर। बेटी सुरक्षा दल एवं पी सी एम ए की टीम ने मलिन बस्ती लंका पूरी मोदीनगर की झुगी झोपड़ी में जाकर लोगों को किया। कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक साथ ही जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, सेनिटाइजर व मास्क का वितरण किया।  इस मौके पर पी सी एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने बताया लॉक डाउन होने पर दिहाड़ी मजदूरों के सामने परिवार को पालने का संकट आने लगा है। ये लोग कई दिनों से भूखे थे और बीमार हो रहे थे। यहाँ पर लगभग 500 लोग गरीब झुगी बस्ती दिहाड़ी मजदूर वाले गरीब रहते हैं। अभी तक भी इनके खाने पीने की कोई व्य्वस्था प्रशासन ने नहीं की है। हम लोग व हमारी संस्था के चिकित्सक व साथी ही इनकी सेवा में लगे है।  इनको कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर उसके बचाओ के बारे में भी इन सभी को जागरूक किया गया। साथ ही इन लोगों को खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर, मास्क आदि सामग्री उपलब्ध कराई ताकि ये सब भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाये।  इस दौरान डॉ आर के शर्मा ने इनको सेनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बत

हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने के तरीके की हो रही खूब तारीफ

Image
हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने के तरीके की हो रही खूब तारीफ मुरादनगर। यूं तो कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। सभी लोग अपने अपने तरीके से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। लेकिन हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने का अंदाज अलग ही है। उनके इस अंदाज को लोगों ने खूब सराहा है। गरीबों की मदद करने के साथ साथ उन लोगों की भी पहचान छुपा रहे हैं,  जिनकी उन्होंने मदद की है। क्योंकि उनका मानना है कि अगर जरूरतमंदों की मदद की जाए तो उन जरूरतमंदों की पहचान समाज के सामने नहीं आनी चाहिए। उनको मदद करते हुए फोटो खींचकर समाज में दिखाकर जलील करना एक गुनाह है। हाजी परवेज चौधरी अपने दोस्तों के साथ खुद ऐसे लोगोंं की लिस्ट मोहल्ला वाइज तैयार करा कर आटा व जरूरत की चीजें बाँट रहै हैं। खास बात यह है कि वो रात के अंधेरे मे बाँट रहे हैं जिससे मदद लेने वाले की बदनामी न हो। इसी सोच के तहत वे किसी का फोटो करके मीडिया या सोशल मीडिया में प्रचार से बच रहे हैं। उनका मानना है कि हम किसी की मदद करके उसको पब्लिक में रूसवा करेंगे तो मदद लेने वाले परिवार की आने वाली 3 पीढ़ियों को लोग हि

लॉक डाउन का उल्लंघन मदरसे का मौलाना  वह साथी गिरफ्तार मदरसे में पढ़ा रहे थे बच्चों को 

लॉक डाउन का उल्लंघन मदरसे का मौलाना  वह साथी गिरफ्तार मदरसे में पढ़ा रहे थे बच्चों को  मुरादनगर। सरकार जानलेवा कोरोना से लोगों की रक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन लोग हैं की सरकार के दिशानिर्देशों को भी नहीं मान रहे। सभी स्कूलों की बंदी के साथ ही पूरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में भी एक मौलाना मदरसे में बच्चों को पढ़ाता हुआ मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लॉक डाउन का मुरादनगर में यह पहला मामला दर्ज वह गिरफ्तारी हुई है। इस बारे में पुलिस का कहना है की जनपद गाजियाबाद कोविड 19 खतरनाक वायरस के संक्रमण  को रोकने हेतु लागू धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर मदरसे के मौलाना व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कोरोना वायरस के सक्रांमण दृष्टिगत घोषित एविडेमिक डिजीज एक्ट 1997 की धारा (2) (3) (4) एंव उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 विनियमावली 2020 मे के दृष्टिगत कोरोना वायरस के सक्रामण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश मे लाँकडाउन घोषित किया गया है तथा जिलाधिकारी गाजियाबाद के द्वारा धारा 144  लागू की गई है। मुखबिर ने सूचना दी कि मौ0 कच्ची सराय स्थित मदरसा एम जामिया के मालिक म

लोक डाउन के दौरान गरीबों को मुहैया कराई जाएगी खाने की रसोई सामग्री - आशु मलिक

Image
लोक डाउन के दौरान गरीबों को मुहैया कराई जाएगी खाने की रसोई सामग्री - आशु मलिक मुरादनगर । लॉक डाउन के दौरान किसी को भी खाने पीने की वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए जो भी कदम उठाने पड़े वह उठाए जाएंगे। क्योंकि लोगों के जीवन से महत्वपूर्ण हमारे लिए कुछ भी नहीं है। यह बातें समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आशु मलिक ने एक मुलाकात के दौरान कहते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर खाने पीने की वस्तुओं की किल्लत सामने आई थी। वहां रसोई के सामान की किट जिसमें आटा, दाल, चीनी, चावल, नमक, तेल व मसाले मंगाकर उनकी किट बनवा कर प्रशासन की मदद से वहां के लोगों को भिजवाई गई हैं।   उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का फैलना बंद नहीं होगा तब तक फिलहाल लॉक डाउन ही बचाव का एकमात्र रास्ता है। लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित वह लोग होंगे जो रिक्शा चालक, बेलदारी चिनाई, असंगठित क्षेत्र के मजदूर गरीब व किसान होंगे। इसलिए यह तय किया गया है कि लॉक डाउन होने तक कोई भूखा  रहे इसके लिए प्रशासन से वार्ता कर वह प्रयास कर रहे हैं कि भूखे लोगों को फ्री खाना उपलब्ध क

विदेश से घूम कर आए लोगों में कोरोना को लेकर आशंका, प्रशासन में हड़कंप, लोगों को दी घरों में रहने की हिदायत

विदेश से घूम कर आए लोगों में कोरोना को लेकर आशंका, प्रशासन में हड़कंप, लोगों को दी घरों में रहने की हिदायत मुरादनगर।  कोरोना का खौफ प्रशासन में इतना है कि विदेश से घूम कर आए लोगों में कोरोना की आशंका को लेकर आयुध निर्माणी व प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्ध लोगों को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है। वहीं उनके परिजनों को भी स्थिति स्पष्ट न होने तक घर से बाहर न जाने को कहा गया है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम मुरादनगर पहुंची और शक के घेरे में आए लोगों को जांच के लिए भेज उनके घरों पर होम अंडर कवैरंटाईन ए सी सी के नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। आयुध निर्माणी कॉलोनी परिसर में रहने वाले आयुध निर्माणी के 5 कर्मचारी थाईलैंड, दुबई घूम कर आए थे, वह दो युवक इंडोनेशिया से आए हैं। आयुध निर्माणी क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में विदेशों से आए लोगों की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रास सोसायटी की टीम यहां पहुंची और विदेश से आए लोगों के बारे में जानकारी ली। आयुध निर्माणी सुरक्षा विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।  विदेशों से होकर आए लो

इम्युनिटी बढ़ाएं कोरोना को भगाएं

Image
इम्युनिटी बढ़ाएं कोरोना को भगाएं लेखक - शिखा धामा  ए क्सरसाइज   एक्सरसाइज करने से शरीर के ब्लड़ सर्कुलेशन में बढ़ोतरी होती है, मसल्स टोन होती हैं, कार्ड़िएक फंक्शन बेहतर होता है, और रोम प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। शरीर सेे जहरीले पदार्थ निकालने में भी एक्सरसाइज मदद करती है। क्योंकि एक्सरसाइज के दौरान हमें पसीना भी आता है। पसीने के जरिये भी शरीर से गंदे पदार्थ बाहर निकलते हैं। शोध के अनुसरा अगर रोजाना 45 मिनट तेज चाल से टहला जाए तो सांस से संबंधित बीमारियां दूर होती हैंऔर बार-बार बीमारी होने की आशंका को आधा किया जा सकता है।  इम्युनिटी बढ़ाएं कोरोना को भगाएं इम्युनिटी हमारे शरीर को रोगो से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। इम्युनिटी कां हिंदी में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कहा जाता है।  शुरुआत में इम्युनिटी को केवल इन्फेक्शन या संक्रामक बीमारियों के लिए जीव की प्रतिरक्षा के रूप में माना जाता था किन्तु बाद में पता चला कि यह हमारे शरीर को सभी तरह बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है और साथ ही यह बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की सेल्स को भी बदल देती है।  उदाहरण के लिए यदि आपकी इम्युनिटी अ

नगर पालिका परिषद में नेत्री सहित 5 भाजपाई सभासद मनोनीत हुए

Image
नगर पालिका परिषद में नेत्री सहित 5 भाजपाई सभासद मनोनीत हुए     मुरादनगर। नगर पालिका परिषद में नेत्री सहित 5 भाजपाई सभासद मनोनीत हुए। नामित सभासदों की सूची जारी होते ही जहां नामित किए गए भाजपाई गदगद दिखलाई दिए वहीं उनके समर्थक भी जोश खरोश से लबरेज दिख रहे हैं। कुछ समर्थक तो यह तक कह रहे हैं कि सरकार ने देरी से ही सही उचित कदम उठाया है। समाज के विभिन्न वर्गों से पांच सभासद मनोनीत हुए हैं। इससे जहां जातीय समीकरण साधने के प्रयास बताए जा रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रति कर्मठता को कारण बताकर सभासद मनोनीत कर भाजपा ने यह भी साफ़ कर दिया है कि सेवा का फल भाजपा में मीठा ही होता है। नामित किए सभासद भाजपा की पृष्ठभूमि के हैं और अभी तक किसी ना किसी रूप से पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे थे। पांच नामित सभासदों के आने से नगर पालिका बोर्ड में भी भाजपा का दबदबा हो गया है। नामित पांच सभासदों के नामों की घोषणा होते ही जहां मनोनीत सभासदों के समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं कुछ लोगों के अरमानों पर पानी भी फिरा है। जिन्हें अभी तक विभिन्न स्तरों से मनोनीत  कराने के आश्वासन मिलते आ रहे थे। मनोनीत सभासदों की सूची

नवाब सोनी के आप पार्टी से प्रदेश सचिव बनाए जाने पर एक खास साक्षात्कार

Image
नवाब सोनी के आप पार्टी से प्रदेश सचिव बनाए जाने पर एक खास साक्षात्कार     मोदीनगर। आप पार्टी से प्रदेश सचिव नवाब सोनी  का कहना है कि भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार और ज्यादा चरम पर है गन्ना किसान परेशान है लेकिन राजनीतिक दल उनकी परेशानियों पर अपनी रोटियां सेक रहे हैं गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मेरठ में विशाल आंदोलन करने की रणनीति बना रही है  छात्र राजनीति से अपने से ही सक्रिय रहे नवाब सिंह सोनी कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहे लेकिन किसी पार्टी की नीतियां अच्छी नहीं लगी उसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ अपने  राजनीतिक जीवन की शुरुआत की इस दौरान कई खट्टे मीठे अनुभव भी मिले हालांकि वह अलग-अलग और भी कई पार्टियों में  विभिन्न जिम्मेदारियों  पर रह चुके हैं उनके कर्मठ लगन शील जुझारू व ईमानदार व्यवहार को देखकर आम आदमी पार्टी ने उनको इस पद से नवाजा गया है उनके साथ खास बातचीत के अंश.......     राजनीति में आप कब आए क्या इससे पहले भी आप किसी राजनीतिक पार्टी में रहे हैं?    ◆ मैं राजनीति में सन 1989 में केसी त्यागी जनता दल में रहा। यह दल सामाजिक

कोरोना पीड़ितों की सहायता को दिए आशु मलिक ने 10 लाख रुपए

Image
कोरोना पीड़ितों की सहायता को दिए आशु मलिक ने 10 लाख रुपए     मुरादनगर। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आशु मलिक ने कोरोना प्रभावित लोगों के लिए अपनी विधान परिषद निधि से एक लाख रुपए की सहायता करने की घोषणा की है। आशु मलिक ने बताया कि इस महामारी से निपटने में सरकार की सहायता करना हर देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना रोकथाम के प्रबंध सैनिटाइजर मास्क आदि लोगों को  उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अपनी निधि से 10 लाख रुपए अवमुक्त किए जाने के लिए उन्होंने जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखकर गाजियाबाद जनपद में उनकी निधि से महामारी बनते जा रहे। कोरोना वायरस को रोकने में कारगर का इंतजाम करने के लिए एक लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। जिनसे जिले में जहां भी आवश्यकता होगी राहत और बचाव कार्य कराए जा सकते हैं। मलिक ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर कई रूपों में हमारे सामने आ जाती हैं। उनसे लोगों को डटकर मुकाबला करना चाहिए और समाज के लोगों को भी ऐसी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की इलाज में मदद करें।  उन्होंने कहा कि

चिकित्सा व शिक्षा दोनों ही मुरादनगर में हुए उपलब्ध दवा बैंक शुरू करने के प्रयास

Image
चिकित्सा व शिक्षा दोनों ही मुरादनगर में हुए उपलब्ध दवा बैंक शुरू करने के प्रयास....    मुरादनगर। डॉक्टरी में डिप्लोमा की पढ़ाई और उचित सुलभ चिकित्सा वह भी हर समय और प्रयास किया जा रहा है की मुरादनगर में एक दवा बैंक की शुरुआत की जाए जिसमें लोग इस्तेमाल से  बच जाने वाली दवाएं  फेंकने के स्थान पर  वहां दें और वहां से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ही वह दवाई उपलब्ध कराई जाए यह बातें यहां रावली रोड स्थित रिम्स हॉस्पिटल के  संस्थापक डॉक्टर राशिद सैफी ने कहते हुए बताया कि मुरादनगर जैसे  ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से चिकित्सा वह शिक्षा दोनों ही उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें छात्रों को  प्रमाण पत्रों के साथ अनुभव के साथ चिकित्सकीय कार्य की शिक्षा भी उपलब्ध कराई जा रही है के  उन्होंने बताया कि रूरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम से लगभग 6 - 7  वर्षों से यह संस्थान चलाया जा रहा है। यह संस्थान 2014 में स्थापित किया गया। संस्थान के संस्थापक डॉ० राशिद सैफी का कहना है कि यह संस्थान हम ने इसलिए शुरू किया जिससे आर्थिक रूप से कमजोर और पढ़ाई में होनहार बच्चे यहां से डॉक्टरी में डिप्लोमा वह प्रेक्टिकल अनु

शहर में भी फिजियोथैरेपी नेचुरोपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध 

Image
शहर में भी फिजियोथैरेपी नेचुरोपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध  मुरादनगर। क्षेत्र में फिजियोथैरेपी नेचुरोपैथी अस्पताल लगभग 12 वर्षों से खुला हुआ है। जहां पर इससे संबंधित मरीजों की चिकित्सा बड़े अच्छे ढंग से की जाती है। जी हां डॉ शोभित त्यागी जो कि मांसपेशी, जोड़ दर्द व फालिस रोग सीनियर चिकित्सक हैं। उन्होंने लगभग 2007 में इस अस्पताल की शुरुआत की और शहर के सभी गणमान्य लोगों के प्रशंसा पत्र प्राप्त कर सम्मान भी प्राप्त किया है। डॉ शोभित त्यागी का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही सामाजिक सेवा करने की बात अपने मन में ठानी हुई थी और यह सामाजिक सेवा उन्होंने फिजियोथैरेपी चिकित्सक के रूप में चुनी जो कि आज कारगर साबित हो रही है और वह लोगों की फिजियोथैरेपी के माध्यम से चिकित्सा में सेवा कर रहे हैं। डॉ शोभित त्यागी हॉस्पिटल ऑफ फिजियोथेरेपी नेचुरोपैथी में लगभग 12 सालों से चला आ रहा है। जहां पर विभिन्न रोगों का इलाज फिजियोथैरेपी द्वारा किया जाता है। सबसे पहले हम यह जान लें कि फिजियोथेरेपी में रोगी को चिकित्सा कैसे दी जाती है। जो रोगी हाथों के या अन्य मांसपेशियों के किसी भी रोग से पीड़ित हैं तो उन्हें इस थ

लॉक डाउन के साथ-साथ सरकार को गरीबों के लिए भी कुछ कदम उठाने पड़ेंगे, जिससे गरीब लोग भूखे ना मरे -  असलम खान

Image
लॉक डाउन के साथ-साथ सरकार को गरीबों के लिए भी कुछ कदम उठाने पड़ेंगे, जिससे गरीब लोग भूखे ना मरे -  असलम खान     मुरादनगर। कोरोना जैसी जानलेवा गंभीर बीमारी से निपटने के लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है वहीं लॉक डाउन भी शामिल है। सरकार जनता की भलाई के लिए जो भी कदम उठा रही है वह अभी नाकाफी है। लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर जो सुबह से शाम तक रोज काम कर परिवार का लालन पालन कर रहा है। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से उनके घरों में ही सहायता मुहैया कराई जाए। यह बातें पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव असलम खान ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजकर लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए कही। उन्हें सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। असलम ने कहा कि सर्वप्रथम अपना देश शहर समाज को सुरक्षित रखना है। उसके लिए सरकार कुछ कड़े कदम भी उठा रही है। लोगों को बीमारियों से बचा उनकी जान बचाने के लिए जो भी प्रयास हो किए जाने चाहिए और लोगों को भी सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशानिर्देशों को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुरादनगर जैसे क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं,

पीसीएमए के 100 चिकित्सक जिले में 24 घंटे रहेंगे कोरोना संक्रमित रोगियों के प्राथमिक इलाज के लिए तैयार

Image
पीसीएमए के 100 चिकित्सक जिले में 24 घंटे रहेंगे कोरोना संक्रमित रोगियों के प्राथमिक इलाज के लिए तैयार मोदीनगर। पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने जिला गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद से की मुलाकात  पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने जिला स्वास्थ्य विभाग को अपनी संस्था के 100 चिकित्सकों कोरोना संक्रमित मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए एक विशेष मेडिकल ट्रेनिंग देने की मांग की। पीसीएमए संस्था ने इस ट्रेनिंग लेने के लिए 100 चिकित्सक तैयार किये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने संस्था के इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि जल्दी मेडिकल टीम बना कर आपकी मांगो पर काम कर आपको बता दिया जाएगा। ऐसी आपदा में साथ मिल कर काम किया जा सकता है।  इस दौरान पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने बताया कि अगर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन संस्था से जुड़े चिकित्सकों को कोरोना वायरस के बारे में मेडिकल विशेष ट्रेनिंग देता है तो संस्था के 100 मेडिकल वॉलिंटियार टीम के चिकित्सक सदस्य तैयार है। स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करने के लिए। साथ ही संस

कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर गांव में सफाई व्यवस्था जरूरी - अनिल त्यागी

Image
कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर गांव में सफाई व्यवस्था जरूरी - अनिल त्यागी   मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर सरकारी विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है। लेकिन यहां ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कुछ नहीं दिखलाई दे रहा कि देश पर संकट गहरा रहा है। ऐसी हालातों में भी गांव में सफाई की व्यवस्था तक नहीं है। गांव खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि कुछ समय पहले तक गांव में ब्लॉक की तरफ से एक सफाई कर्मचारी आता था अब वह भी नहीं आ रहा है। जबकि इस बारे में अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। अनिल ने बताया कि कोरोना जागरूकता बचाव के लिए वह अपने स्तर से गांव में कार्य कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके कार्यकाल में गांव में ताबड़तोड़ विकास कार्य हुए हैं। गांव में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। ग्राम प्रधान के प्रयास से गांव के सरकारी स्कूल भी अब पब्लिक स्कूल की होड़ कर रहे हैं। अनिल त्यागी ने बताया कि उन्होंने यहां बच्चों को शिक्षा की हर व्यवस्था करने के उन्होंने प्रयास किए हैं और करते रहेंगे। गांव में नाली खरंजा रास्ते आदि जैसे कार्

कोरोना के डर से हुए लॉक डाउन के चलते हजारों मजदूर खड़े हैं भुखमरी की कगार पर - निजाम चौधरी

Image
कोरोना के डर से हुए लॉक डाउन के चलते हजारों मजदूर खड़े हैं भुखमरी की कगार पर - निजाम चौधरी मुरादनगर। शहर में रहकर दूरदराज से आए आर्थिक कमजोर लोग यहां हैंडलूम पावरलूम उद्योग में काम  करते हैं। यहां जितना काम अपना मेहनताना के हिसाब से मजदूरों से कार्य लिया जाता है। मुरादनगर  हैंडलूम पावर लूम मजदूर एसोसिएशन के अध्यक्ष  निजाम चौधरी ने जिला अधिकारी गाजियाबाद को पत्र भेजकर मांग की है कि लॉक डाउन जो मजदूर  अपने घर में  बैठ गए हैं उन्हें रोटी तक नसीब नहीं हो रही क्योंकि कोरोना के डर व प्रशासन की शक्ति  के कारण फैक्ट्रियां बंद कर दी गई हैं। जिससे  मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। निजाम ने पत्र में अनुरोध किया है कि लॉक डाउन और बंदी की वजह से मुरादनगर का करीब 3- 4 हजार मजदूर पॉवरलूम फ़ैक्टरिया बंद होने से परेशान हैं, राशन के लिए मोहताज है। सरकार इनके लिए राशन का इंतजाम कराने की व्यवस्था करे। निजाम ने कहा कि मुरादनगर में काम करने वाला मजदूर सुबह से शाम तक काम करता है। जब उसके परिवार को रूखी सूखी रोटी मिल पाती है। लॉक डाउन के कारण फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है। जिसके कारण वह लोग भू

भाजपा नेत्री अनिला सिंह आर्य ने शहीदों शहीदों को की सुमन श्रद्धांजलि अर्पित

Image
भाजपा नेत्री अनिला सिंह आर्य ने शहीदों शहीदों को की सुमन श्रद्धांजलि अर्पित     मोदीनगर। जिन्होंने हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। ऐसे ही महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपने आप को देश पर समर्पित कर दिया था। पूरा देश उन्हें देश नमन करता है। हर कोई आज उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। जो हँसते हँसते गुलामी की बेड़ियों को काटने के लिए फाँसी के फंदे को गले में पहन झूले और देश पर कुर्बान हो अनजानी राह पर चले गये। यह भी न सोचा कि अभी कुछ जीवन जीया भी नहीं। नहीं सोचा माँ का सीना कैसे तार तार होगा। धरती फटेगी नहीं वह तड़पेगी। ऐसी ज्वाला और ठंडक वाली बारिश होगी नहीं। शहीदों के परिजनों की आवाज मित्रों रोने कीे चरम पर निकली तो होगी परंतु सुनाई नहीं दी होगी। शहीद देश पर मिटने वाले अवैतनिक थे। बच जाते तो कोई पैंशन या फण्ड का प्रावधान नहीं था। न ही इस उम्मीद को लेकर फाँसी का फंदा जयमाला की तरह चूम कर पहना था कि पीछे वालों की जिंदगी सुरक्षित होगी। डॉक्टर अनिला सिंह ने कहा कि हम शहीदों के  सपनों वो जुनून के गुलाम थे आजादी के दीवाने थे मातृभूमि के भक्त थे। दिन

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप   पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही जांच    मुरादनगर। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। संदिग्ध मरीज होने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की।  युवक ने पुलिस से मेडिकल जांच होने की बात कही  है। पुलिस मेडिकल जांच के कागजों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना होने पर सूचना देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  थानाक्षेत्र के गांव जलालाबाद निवासी एक व्यक्ति के गन्ना क्रेशर पर एक व्यक्ति काम कर रहा है। ग्रामीणों को उसके कोरोना मरीज होने का शक था। संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दहशत में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध मरीज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के युवक को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने राहत की

जनता कर्फ्यू में  हाईवे रेलवे स्टेशन व काॅलोनियों में छाया सन्नाटा

पुलिस ने लोगों से की जनता कर्फ्यू में  सहयोग करने की अपील   एक दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में     मुरादनगर। कोरोना वायरस की सुरक्षा व बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोगो ने स्वागत करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन किया। जिसके चलते हुए व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। नगर के रेलवे रोड़, बस स्टैंड, ओलंपिक तिराहा, मेन रोड़, रावली रोड़ व मेन बाजार बंद रहे। हाईवे पर वाहनों व लोगों की आवाजाही बंद रही। नगर की मेन रोड़, जलालपुर रोड़ व रेलवे रोड़ सहित रोड़ पर लोगों व वाहनों की आवाजाही बंद रही। छुटपुट वाहन हाईवे व सड़कों पर आते-जाते दिखाई दिए। इस दौरान ट्रेनों के बंद होने से रेलवे स्टेशन खाली दिखाई दिए। वहीं हाईवे,  सड़कों सहित काॅलोनी की गलियों  में सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान सीओ सदर प्रभात कुमार,  तहसीलदार उमाकांत तिवारी व थाना प्रभारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ मेन बाजार,  रावली रोड़ सहित अनेक स्थानों पर लाउडस्पीकर से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने क

कार लूट की फर्जी सूचना देने पर गिरफ्तार 

कार लूट की फर्जी सूचना देने पर गिरफ्तार    मुरादनगर।  बदमाशों के कार लूटने की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार लूटने की सूचना फर्जी मिली। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोपितों को गिरफ्तार कर शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के गांव रावली कलां निवासी अनुज, सोनू व प्रदीप बैठे शराब पी रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। आरोपित अनुज ने पुलिस को सूचना दी कि बदमाशों ने उसकी सेंट्रो कार छीन ली है। कार लूटने की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके साथ प्रदीप व सोनू ने मारपीट की थी। लूट की सूचना पर पुलिस जल्दी पहुंचती है। इसलिए पुलिस को कार लूट की सूचना दी थी। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपितों को शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है।    

महिला ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती 

महिला ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती    मुरादनगर। गृहक्लेश के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। स्वजनों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी एक 32 वर्षीय महिला का घर में विवाद हो गया। स्वजनों के डांटने पर वह गुस्सा होकर कमरे में चली गई। काफी देर तक महिला के कमरे से बाहर ना निकलने पर स्वजनों को शक हुआ। कमरे में जाकर देखा तो महिला बेहोश हालत में पलंग पर पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। महिला की गंभीर हालत देख स्वजनों में हंडकप मच गया। आनन-फानन में महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

कच्ची सड़क पर बाइक फिसलने से चौकी प्रभारी घायल

कच्ची सड़क पर बाइक फिसलने से चौकी प्रभारी घायल   मुरादनगर। रैपिड ट्रेन के मद्देनजर हाईवे पर हो रहे सड़क निर्माण में किनारे  पर।इस पड़ी रोड़ी पर चौकी प्रभारी की बाइक फिसल गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने चौकी प्रभारी की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें चौकी प्रभारी घायल हो गया। घायल चौकी प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया है । रेलवे रोड़ स्थित चौकी प्रभारी सर्वेश यादव बीती देर रात को चौकी से थाना बाइक से वापस लौट रहे थे कि थाने के निकट हाईवे स्थित बीयर बार के सामने निर्माणाधीन सड़क पर कच्ची रोड़ी पड़ी थी। जिसमें चौकी प्रभारी की बाइक का पहिया फिसल गया । फिसलने से बाइक सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने चौकी प्रभारी की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें चौकी प्रभारी घायल हो गए। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि घायल चौकी प्रभारी को अस्पताल भेज दिया है।

मुरादनगर के शांतिदूत कहे जाने वाले भूरे चौधरी ने एकता की मिसाल पेश की

Image
मुरादनगर के शांतिदूत कहे जाने वाले भूरे चौधरी ने एकता की मिसाल पेश की मुरादनगर। यूं तो बुरे चौधरी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते आए हैं और जब जब क्षेत्र में यदि कोई शांति भंग वाला मामला होता है तो भी भूरे चौधरी आगे आते हैं और क्षेत्र में शांति का पैगाम  फैलाते हैं। 21 मार्च को भी उन्होंने कुुछ ऐसी ही एक मिसाल पेश की जिससे समाज में चारों तरफ उनकेे इस सराहनीय कदम से समाज के लोगों मेंं वाहवाही हो रही है। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी के बड़े भाई व मुरादनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन भूरे चौधरी व उनका परिवार हमेशा की तरह, अपने परिवार की संस्कृति के अनुसार, अपने पुत्र दानिश चौधरी की शादी में हिन्दु व मुस्लिम दोनोों धर्मस्थलों, बस अड्डे वाली मस्जिद में 51000  व बस स्टैन्ड स्थित शिव मन्दिर में भी 51000 बतौर इमदाद के लिए दिए। इसके अलावा हिन्दू समाज की  पंचायती धर्मशाला 11000 व मुस्लिमो की  चोपाल मे  11000 देकर शहर मे सोहार्द के लिये  नया संदेश देने का कार्य किया है जिसकी चारो और तारीफ की जा रही है।

सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनता कर्फ्यू को लेकर कार्यक्रम किया रद्द

Image
सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनता कर्फ्यू को लेकर कार्यक्रम किया रद्द 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर होना था बिन पानी सब सून पर कार्यक्रम सरूरपुर। राष्ट्र के नाम संदेश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जिसके चलते सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा सरूरपुर ब्लॉक के कस्बा हर्रा में विश्व जल दिवस 22 मार्च को होने वाले समारोह को रद्द करते हुए फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से माननीय प्रधानमंत्री के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिसे लेकर क्षेत्रिय कार्यलय हर्रा पर पेस वार्ता करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुके कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। साथ ही 60-65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है। जिसके चलते सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन की चेयरमैन जैनब खान ने अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रे

निर्भया मामले का आखिरकार 7 साल, 3 माह और 4 दिन बाद इंसाफ मिल ही गया

निर्भया मामले का आखिरकार 7 साल, 3 माह और 4 दिन बाद इंसाफ मिल ही गया दिल्ली। निर्भया के दोषियों की फांसी के साथ ये मामला हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसके बाद भी ये मामला भविष्‍य में हमेशा याद रखा जाएगा। इस मामले की शुरुआत 16 दिसंबर 2012 की रात को शुरू हुआ था, जब निर्भया अपने एक दोस्‍त के साथ साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में 'लाइफ ऑफ पाई' मूवी देखकर वापस आ रही थी। घर लौटने के लिए उन्होंने करीब रात 8 बजे ऑटो लिया। लेकिन उन्‍हें उस भयानक पल का अंदाजा नहीं था जो उनका इंतजार कर रहा था।  निर्भया के दोस्‍त ने ऑटो से ही सीधा घर जाने का मन बनाया था लेकिन ऑटो वाला तैयार नहीं हुआ। इसकी वजह से वह रात करीब 8:30 बजे ऑटो से मुनिरका उतर गए थे। उस वक्‍त वहां पर एक सफेद रंग की बस पहले से खड़ी थी। इसमें से एक लड़का बार-बार पूछ रहा था कहां जाना है। उसने निर्भया को दीदी कहकर पुकारा था। उसने इन दोनों से पालम गांव जाने की बात कही थी। इसके बाद ये दोनों ही बस में बैठ गए। इसमें पहले से ही इस लड़के को मिलाकर छह लोग मौजूद थे। अन्‍य लोग किसी सवारी की तरह ही अलग-अलग सीटों पर पीछे बैठे थे। इन दोनों को इस बात

सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से ऐहतियातन सीकरी मेले को स्थगित करनें की अपील

Image
सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से ऐहतियातन सीकरी मेले को स्थगित करनें की अपील मोदीनगर। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जानलेवा बीमारी के चपेट में आनें की आशंका के मद्देनजर मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने एक संयुक्त विचार विमर्श के उपरांत एकमत हो उपजिलाधकारी मोदीनगर को ज्ञापन सौंप सीकरी मेले को स्थगित करने की मांग की। सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास मोदीनगर, निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर, स्वाभिमान ट्रस्ट मोदीनगर, एहसास महिला समिति मोदीनगर, वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति मोदीनगर, इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन मोदीनगर, लायनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप, यूवी-केन ब्रिंगिग स्माईल मोदीनगर तथा न्यू फोटोग्राफर एसोसिएशन मोदीनगर के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से उपजिलाधकारी मोदीनगर सौम्या पांडेय से मुलाकात कर अपने -अपने प्राथना पत्र दिये और एहतियातन सीकरी मेले को इस बार रद्द करने की अपील की। उपजिलाधकारी मोदीनगर नें सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनकर जनहित में निर्णय लेनें का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान ब्लैक कैट जुगाड़ तिगड़ी नकेल की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां

Image
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान ब्लैक कैट जुगाड़ तिगड़ी नकेल की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां मुरादनगर। क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान नकेल, तिगड़ी, ब्लेक केट जुगाड़ जैसे अभियानों कीी धज्जियां उड़ाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का कहना यह है कि इस तरह की कोई भी वाहन मिलता है जो मॉडिफाई है, बंद किया जाए। इस तरह के वाहन कस्बा मुरादनगर में काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। जिन प्रशासन का अभी तक कोई ध्यान नहीं गया है या यूूँ कहिये यह वाहन मुरादनगर  पुलिस की मिलीभगत से चल रहे हैं चल रहे हैं। तभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर डीएम ऑफिस के नाम से फर्जी मैसेज चलाने वाले हो जाएं सावधान

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर डीएम ऑफिस के नाम से फर्जी मैसेज चलाने वाले हो जाएं सावधान मुकदमा कराया जा रहा है दर्ज, होगी कड़ी कार्यवाही गाजियाबाद। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर डीएम ऑफिस गाजियाबाद के नाम से गलत मैसेज संचालित किया गया है जिसमें अफवाह फैलाने के उद्देश्य से कहा गया है कि कल अर्थात 19 मार्च से आगे 7-8 दिन यदि आप अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचा ले जाएं तो आधी से ज्यादा जंग हमने जीत  ली है दरअसल ऐसा कोई भी मैसेज भी डीएम ऑफिस गाजियाबाद से जारी नहीं किया गया है। संबंधित मैसेज चलाने वाले के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार का मैसेज संचालित किया जाता है तो उनके विरूद्घ भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में प्रेस एवं अन्य को जानकारी उपलब्ध कराने के

बैंकों में पड़े लंबित आवेदन पत्रों को 3 दिन के अंदर निस्तारित करें- सीडीओ

बैंकों में पड़े लंबित आवेदन पत्रों को 3 दिन के अंदर निस्तारित करें- सीडीओ गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक , इलाहाबाद बैंक एवं सिंडीकेट बैंक के जिला समन्वयक  के साथ विकास भवन सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा योजनाओं से संबंधित बैंकों में पड़े सभी लंबित आवेदन पत्रों को 3 दिन के अंदर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में इलाहाबाद बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इलाहाबाद बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करते हुए आख्या अपने सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सिंडिकेट बैंक गोविंदपुरम गाजियाबाद के शाखा प्रबंधक की शिकायत करते हुए संबंधित आवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि शाखा प्रबंधक द्वारा उनसे जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया

दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक कलंक - डॉक्टर अयूब सर्जन

Image
दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक कलंक - डॉक्टर अयूब सर्जन पीस पार्टी ने दंगा पीड़ितों के लिए जारी की हेल्पलाइन दिल्ली। (मौ० मुशाहिद) कुदरत ने यह जीवन दुनिया में मानव सेवा के लिए दिया है और यही सबसे बड़ा धर्म है। जीवन को मानवता के लिए समर्पित करना ही सच्ची मानव सेवा है। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयोग सर्जन दिल्ली स्थित दंगा प्रभावित क्षेत्र मुस्तफाबाद, ईदगाह दंगा पीड़ित कैंप पहुंचे और मरीजों को देखा व दवा वितरण करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। डॉ० अयूब सर्जन वहां कैंप में मरीजों को देखा और दवा वितरण करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने दंगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक दाग़ है। जहां दंगों को लेकर पूरी दुनिया देश को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है वहीं संयुक्त राष्ट्र की मानव अधिकारी इकाई को हस्तक्षेप कर उच्चतम न्यायालय में रिट दायर करना पड़ा। इधर सरकार अपने समर्थक संप्रदायिक चारों दंगा भड़काने वाले कपिल मिश्रा आदि को कई श्रेणी की सुरक्षा देकर उनका पूरी तरह बचाव कर रही है।  पुलिस पक्षपात कर केवल

करोना से  बचाव के इंतजाम  नहीं हुए तो 18 मार्च से वकील चले जाएंगे हड़ताल पर - विजय गौड़ सचिव 

Image
करोना से  बचाव के इंतजाम  नहीं हुए तो 18 मार्च से वकील चले जाएंगे हड़ताल पर - विजय गौड़ सचिव गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद की कार्यकारिणी की एक मीटिंग सुनील दत्त त्यागी (भगत जी) एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बारे में सचिव विजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराए जाने के विरोध में एक प्रस्ताव हुआ। प्रस्ताव यह है, कोरोना वायरस की चपेट में पूरा संसार आ चुका है। यह महामारी भारत में भी प्रवेश कर चुकी है। इस महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद भी जनपद गाजियाबाद के जिला प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ता परिसर में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई  व्यवस्था थी, जो इस बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक है, की व्यवस्था नहीं कराए जाने से अधिवक्ता गण में भारी रोष है। जिला न्यायालय व कलेक्ट्रेट में रोजाना लगभग 20000 व्यक्तियों का आना जाना रहता है

कोरोना से बचने के लिए सफाई व शाकाहार अपनाएं - संदीप मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक 

Image
कोरोना से बचने के लिए सफाई व शाकाहार अपनाएं - संदीप मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक      मुरादनगर। कोरोना वायरस से बचाव के इंतजाम थाना परिसर में भी किए जाएंगे। उसके लिए सैनेटाइजर व अन्य बचाव की सामग्री थाने में उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाकाहार सबसे अच्छा है इसलिए शाकाहार अपनाएं तथा बीमारी की रोकथाम के प्राथमिक बचाव के इंतजाम जरूर रखें।  करीब 3 लाख रुपए कीमत के कार्बन पेपर के रोल जो कि दवा कंपनियों में काम आते हैं की चोरी 17 मार्च को राजेश सिंघल न्यू पोर फिल्ट्रेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड मेरठ रोड से चोरी हो गए थे। चोरी में कंपनी के एक कर्मचारी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ फिल्टर पेपर बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया चंद्रकिरण निवासी ग्राम सिसौना जट्ट थाना किरतपुर जिला बिजनौर फैक्ट्री में 12 वर्ष से कार्य कर रहा था। टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मकान बनाने के लिए रुपयों की जरूरत थी इसलिए शिवम पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा श

बेटी सुरक्षा दल व PCMA ने सच्चाई की रोशनी की संपादक रिहाना पंवार को किया सम्मानित 

Image
बेटी सुरक्षा दल व PCMA ने सच्चाई की रोशनी की संपादक रिहाना पंवार को किया सम्मानित   मोदीनगर। बेटी सुरक्षा दल व प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को अपने मुख्य कार्यालय मोदीनगर में पत्रकार व समाजसेवी एवं सच्चाई की रोशनी समाचार पत्र की मुख्य संपादक रिहाना पंवार को उनके द्वारा किये गए सामाजिक व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय सयोजक डॉ एस के शर्मा ने सम्मानित किया।