हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने के तरीके की हो रही खूब तारीफ

हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने के तरीके की हो रही खूब तारीफ



मुरादनगर। यूं तो कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। सभी लोग अपने अपने तरीके से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। लेकिन हाजी परवेज चौधरी के द्वारा गरीबों की मदद करने का अंदाज अलग ही है। उनके इस अंदाज को लोगों ने खूब सराहा है। गरीबों की मदद करने के साथ साथ उन लोगों की भी पहचान छुपा रहे हैं,  जिनकी उन्होंने मदद की है। क्योंकि उनका मानना है कि अगर जरूरतमंदों की मदद की जाए तो उन जरूरतमंदों की पहचान समाज के सामने नहीं आनी चाहिए। उनको मदद करते हुए फोटो खींचकर समाज में दिखाकर जलील करना एक गुनाह है। हाजी परवेज चौधरी अपने दोस्तों के साथ खुद ऐसे लोगोंं की लिस्ट मोहल्ला वाइज तैयार करा कर आटा व जरूरत की चीजें बाँट रहै हैं। खास बात यह है कि वो रात के अंधेरे मे बाँट रहे हैं जिससे मदद लेने वाले की बदनामी न हो। इसी सोच के तहत वे किसी का फोटो करके मीडिया या सोशल मीडिया में प्रचार से बच रहे हैं।



उनका मानना है कि हम किसी की मदद करके उसको पब्लिक में रूसवा करेंगे तो मदद लेने वाले परिवार की आने वाली 3 पीढ़ियों को लोग हिक़ारत की नजरो से देखेंगे जो सही नही है। वो लोगों को लाईन लगाकर दान देने के खिलाफ आवाज भी मुखर कर रहे हैं। उनका कहना है ऐसे कुछ लोग जरूरत से ज्यादा सामग्री ले जाते है और कुछ लोगों को कुछ भी नहीं मिलती। उन्होंने एक अपील भी लोगो से की, एक बहुत बड़ा तबका जिसकी ग़ैरत उसे हाथ फैलाने नही दे रही है वो भूखा मर रहा है।  आप अपने आस पड़ोस में नजर मारेंगे तो ऐसे बहुत से जरूरतमंद मिलेंगे जो ग़ैरत की वजह से भूखे रह रहै हैं। उन्हें चुपचाप जाकर मदद कीजिये बड़ा पुण्य मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित