Posts

Showing posts with the label नोएडा

श्मशान घाट में हुए हादसे की को उच्च स्तरीय जांच : श्याम सिंह भाटी

Image
श्मशान घाट में हुए हादसे की को उच्च स्तरीय जांच : श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट में बने चबूतरे की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर इकाई के जिला महासचिव एवं जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि  मुरादनगर के शमशान घाट की चबूतरे की छत गिर जाने से हुए दर्दनाक हादसे में कई जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और हादसे के कारण का पता चलना चाहिए तथा इससे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार से हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं घायलों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद  करने एवं समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की। और कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर कायम है जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनाई

Image
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनाई ग्रेटर नोएडा।  शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए कैम्प कार्यालय दनकौर में एकत्रित होकर आपस मे विचार विमर्श किया कि जो फैसला मा० हाई कोर्ट ने 27 मई 2020 को दिया है उसमें क्षेत्र के किसान और क्षेत्रीय जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है जिससे स्थानीय किसानों में काफी आक्रोश है और किसानों द्वारा एक याचिका हाईकोर्ट में पुनर्विचार के लिए डालने की भी सहमति बनी। सभी पदाधिकारियों ने आपस मे विचार करके निर्णय लिया कि किसी भी संगठन का प्रथम उद्देश्य किसानों और क्षेत्र की जनता का भला करना ही है। इसलिए इस लड़ाई को सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर लड़ने का काम करें जिससे सभी किसानों को उनका हक मिल सके। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण जानबूझकर किसानों का अहित करने में लगी हुई है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब यह लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी इसके लिए सभी प्रभावित किसानों से स

गर्भवती महिला की मौत ने स्वास्थ विभाग की नाकामी की खोली पोल - श्याम सिंह भाटी 

Image
गर्भवती महिला की मौत ने स्वास्थ विभाग की नाकामी की खोली पोल - श्याम सिंह भाटी  ग्रेटर नोएडा। शनिवार को गर्भवती महिला के इलाज न मिलने के कारण एम्बुलेंस में ही दम तोड़ने पर, इसे स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी नाकामी बताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि गर्भवती महिला की ईलाज के अभाव में हुई मौत काफी दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, इस प्रकरण ने उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है और यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी को बेहतर ईलाज मिलना तो दूर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के जिले में चार बड़े अस्पताल हैं, लेकिन उन अस्पतालों में केवल पूजीपतियों का ईलाज होता है। जब कोरोना जैसी महामारी से देश लड़ रहा है, ऐसे में पेशे से डॉक्टर सांसद की जिम्मेदारी और बढ़ जाती, लेकिन जनता को अपने हाल पर छोड़ सांसद भूमिगत हो गये है। मामले में उन्हें जनता के सामने आना चाहिए।

आईएएस रानी नागर  के साथ खड़ा है समस्त गुर्जर समाज - श्याम सिंह भाटी

Image
आईएएस रानी नागर  के साथ खड़ा है समस्त गुर्जर समाज - श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। बादलपुर गांव की रहने वाली आईएएस रानी नागर के उत्पीड़न को लेकर अब समस्त गुर्जर समाज इकट्ठा हो रहा है। रानी नागर हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर सोशल मीडिया पर वीडियो व पोस्ट शेयर की थी। उसमें उन्होंने अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा देने की बात भी कही है। इस पोस्ट के बाद समस्त गुर्जर समाज अब रानी नागर के समर्थन में आ गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम शुरू कर दी है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा है कि प्रशासनिक सेवा में पद पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है और कोई अधिकारी यदि इस्तीफा देने की बात करता है तो उसके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण दिखाई दे रहा है।  इसीलिए समस्त गुर्जर समाज ने तय किया है कि लॉक डाउन के बाद एक महापंचायत रानी नागर के समर्थन में की जाएगी। इस महापंचायत में सभी गुर्जर समाज के सभी नेताओं को बुलाया जाएगा और सड़क से

बादलपुर थाना प्रभारी की हो रही है चारों तरफ तारीफ

Image
बादलपुर थाना प्रभारी की हो रही है चारों तरफ तारीफ ग्रेटर नोएडा। कोरोना के खिलाफ जंग में बादलपुर थाना प्रभारी पटनीश कुमार का योगदान दूसरों के लिए सीख है। वह एक पिछले एक माह से घर नहीं गए और 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। इसके अलावा उन्होंने बादलपुर थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की मदद से एक बड़ा योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा के एक बड़ी मिसाल पेश की है। आज पुलिस विभाग में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वह हमेशा ड्यूटी पर दिखाई देते हैं। बुधवार को ग्रामीणों द्वारा उनकी समस्त टीम का फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और पटनीश कुमार व उनकी समस्त टीम का आभार जताया और कहा कि वह इतनी मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में रियल हीरो है। इसके लिए  सभी स्थानीय लोग उनके आभारी हैं।

सभी प्रवासी मजदूरों को वापिस बुलाए सरकार - श्याम सिंह भाटी 

Image
सभी प्रवासी मजदूरों को वापिस बुलाए सरकार - श्याम सिंह भाटी  नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरह से सरकार ने कोटा में फंसे हुए छात्रों के लिए बसें भेज कर वापिस प्रदेश में बुला लिया है। उसी तरह से उत्तर प्रदेश के जितने भी प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं उन सभी को वापिस लाकर उनके घर पहुंचाने का काम किया जाए। क्योंकि ये लोग मजदूरी करने के लिए अन्य प्रदेशों में गए थे लेकिन लॉक डाउन के चलते वहां पर काम बंद हो गए है और ये सभी मजदूर जहां पर भी थे वहीं पर फंस गए हैं और आज स्थिति यह है कि उनके पास ना तो काम है और ना ही पैसा है जिसकी वजह से उनको जीवन यापन करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी लोग अपने घरों को वापिस आना चाहते हैं और लगातार आने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन साधन न होने के कारण वापिस घर नहीं आप आ रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार इन सभी मजदूरों को भी वापिस लाने की व्यवस्था करें।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी 

Image
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी  गौतम बुध नगर  के जिला प्रवक्ता  श्याम सिंह भाटी ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामों में प्राधिकरण की पहल पर कई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में कोरोनावायरस का फैलाव ना हो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की है परंतु प्राधिकरण द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है और यही वजह है कि घोड़ी व कई अन्य गाँवो एवं दादरी तथा अन्य क़स्बों में भी कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहें है।  लेकिन प्राधिकरण के अधिकारीयो द्वारा इस समस्या को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।  जिसके चलते यह महामारी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि प्राधिकरण के सी ई ओ की इस लापरवाही का संज्ञान लेकर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।

तहसील स्तर पर बने जांच केंद्र- श्याम सिंह भाटी

Image
तहसील स्तर पर बने जांच केंद्र- श्याम सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा। देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने सरकार से मांग की है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए सरकार को तहसील स्तर पर जांच केंद्र बनाने चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी जांच करा सकें। जांच के दौरान जो भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाये उसका इलाज भी जल्द से जल्द शुरू किये जाने का उचित प्रबंध हो। अभी तक जिला स्तर पर जांच केंद्र बने हुए हैं जहां पर लॉक डाउन के दौरान आम आदमी का पहुंचना संभव नहीं है। जिला स्तर पर उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है जिन लोगों को इस महामारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं यदि  जांच ज्यादा से ज्यादा लोगों की कराई जाएं तो इस महामारी को रोकने में आसानी रहेगी।

भाजपा सरकार में हो रहा है आम आदमी का शोषण - महेश आर्य

Image
भाजपा सरकार में हो रहा है आम आदमी का शोषण - महेश आर्य ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधान परिषद सदस्य स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज डीजल पेट्रोल आदि दैनिक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है  जिससे महंगाई बेकाबू हो गई है, जिससे आम आदमी बेदम हो गया है। देश में बेरोजगारी  बहुत बड़ा  संकट है  सरकार की  नीतियों और भ्रष्टाचार कारण शिक्षित नौजवान दर-दर की ठोकर खा रहे है और उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र आदि किसान उपयोगी वस्तु के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि  ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है, आज प्रदेश भर में किसानों के हालात बेहद नाजुक है और वह आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार

सूत कताई करके होगी आजीविका में बढ़ोतरी महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Image
सूत कताई करके होगी आजीविका में बढ़ोतरी महिलाओं को मिलेगा रोजगार दीन दयाल अन्त्योदय - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सुशीला ग्रामोद्योग संस्थान में विकास खण्ड - रजापुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों की कुल 18 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का 10 दिवसीय सूत कताई पर प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार सुधा कुमारी के कुशल नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुशीला ग्रामोधोग संस्थान में जाकर सभी 18 प्रतिभागियों से मुलाकात की। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त इन्ही महिलाओ द्वारा सूत - कताई अपने समूहो द्वारा किया जायेगा व खादी ग्रामोधोग विभाग, जिला उधोग केन्द्र, सहायक, श्रमायुक्त, गाजियाबाद से बात भी की गई है कि महिलाओं द्वारा सूत - कताई करने के उपरान्त घर से ही खरीद की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओ को यह आश्वासन दिया गया कि आप यहां प्रशिक्षण लीजिए व प्रशिक्षण लेने के उपरान्त अपने स्तर पर घर पर सूत कताई की मशीन लगाकर इस कार्य को बड़े स्तर तक ले जाना है और इस कार्य में प्रशासन की ओर से आपको भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेग

बेटी सुरक्षा दल के आकाश कुमार बने जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष

Image
बेटी सुरक्षा दल के आकाश कुमार बने जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष नोएडा। बेटी सुरक्षा दल की एक मीटिंग बहल्लोपुर जिला नोयडा में संम्पन हुई जिसमें जिला गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष आकाश कुमार को बनाया गया। इस अवसर पर बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबिता शर्मा व केन्द्रीय संयोजक डॉ० एस के शर्मा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर विकाश यादव को भी प्रदेश महा सचिव के पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर बोलते हुए बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश मे बेटियों को अगर सुरक्षित रहना है तो उनको मजबूत ओर जागरूक रहना होगा। केंद्रीय संयोजक डॉ० एस के शर्मा ने कहा कि देश की सरकार को बेटियों के लिए सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, गारंटी कानून बनना होगा ताकि देश की बेटियां सुरक्षित रहे।  इस अवसर पर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई चमन अवाना ने कहा कि देश की सरकार ने बेटियों के लिए अनेक योजनाएं दी है। बस जरूरत है उन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की। ताकि देश की हर बेटी उन सभी योजनाओं से लाभ ले सके जो बेटियो के लिए है।  समाज सेवी हर्ष शर्मा ने कहा कि अगर पु

जनपद कोषागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण 

Image
जनपद कोषागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण  नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण की उपस्थिति में जनपद कोषागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय वित्त मंत्री द्वारा सेंट्रल विल रिसिविंग रजिस्टर का बृहद निरीक्षण किया गया उक्त के साथ ही साथ कोषागार के डबल लॉक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोषागार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। माननीय विधायक जेवर विधानसभा धीरेंद्र सिंह भी निरीक्षण के दौरान माननीय वित्त मंत्री के साथ रहे। निरीक्षण में समस्त अभिलेखों का रखरखाव उत्तम कोटि का पाया गया।  यह जानकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के द्वारा दी गई है।

जनपद दीवानी एवम एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर की नई कार्यकारिणी का गठन

Image
जनपद दीवानी एवम एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर की नई कार्यकारिणी का गठन ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की सोमवार को न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हेतु आम सभा की बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित हुए। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हेतु सभी ने सर्वसम्मति से जगतपाल भाटी एडवोकेट को अध्यक्ष पद पर, देवराज बेसोया को सचिव,  विनोद शर्मा उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर जितेंद्र भाटी को मनोनीत किया। इस खुशी में जनपद, दीवानी एवं फौजदारी के परिसर में अधिवक्ताओं ने समस्त मनोनीत पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा बार एसोसिएशन में मिठाई  बांटकर खुशी मनाई तथा सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके विश्वास को हमारी कार्यकारिणी बनाए रखेगी और बार के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे। उक्त बैठक में मुख्य रूप से सतीश विकल, अलबेल भाटी, सुंदर भाटी, अजीत भाटी, ऋषि टाइगर, अनुज नागर, ओपिंदर भाटी, सुनील बंसल, अनिल भाटी, पवन भाटी, गजराज नागर, रमन नागर, मनोज डाढा, ब्रह्म सिंह  नागर, रजनीश याद

नवनियुक्त अपर जिला जजों का किया सम्मान 

Image
नवनियुक्त अपर जिला जजों का किया सम्मान  गेटर नोएडा। रविवार को उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा में चयनित होने पर मौजी राम नागर के आवास पर ग्राम दुजाना में ईश्वर नागर, रूपेंद्र तोगड़, जयवीर नागर,।राखी चौहान नागर का फूल मालाओं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी और आशा व उम्मीद की कि वे इमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे और क्षेत्र व समाज का नाम रौशन करने का काम करेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में गुर्जर समाज लगातार आगे बढ़ रहा है। जोकि पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। यदि हमारे बीच के लोग इसी तरह से उच्च पदों पर जाएंगे तो आगे आने वाले बच्चे भी और बड़े पदों पर जाने का काम करेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा की जनपद के अंदर अब शिक्षा को लेकर हमारा समाज बहुत ही गंभीर है और लगातार हमारे बच्चे हमारे साथी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, रामशरण नागर, अशोक कमांडो, नीरज भाटी, पवन

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन

Image
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा। प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, नागरिक संशोधन बिल, बिजली बिल एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेलगाम वृद्धि, बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया और महामहिम राजपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला मुख्यालय पर धरना स्थल पर पहुँचने को लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक को देश को बांटने वाला बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति एवं तानाशाही के कारण आज आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और चारों तरफ जंगलराज कायम है। हत्या, लूट, अपहरण, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म हत्या आदि आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। भाजपा सरकार के शासन काल में आज पूरे देश में बालिकाओं और महिलाओ

बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय मुंबई से महाप्रबंधक सुशांत शेखर दास नोएडा पहुंचे

Image
बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय मुंबई से महाप्रबंधक सुशांत शेखर दास नोएडा पहुंचे   कारोबार में वृद्धि, ग्राहकों की सुविधाओं और प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न     नोएडा। शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय मुंबई से महाप्रबंधक सुशांत शेखर दास बैंक के गाज़ियाबाद अंचल में हो रहे कारोबार में वृद्धि, ग्राहकों की सुविधाओं तथा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक हेतु आंचलिक नोएडा आए। जिनका स्वागत गाज़ियाबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक विवेकानंद दूबे तथा उप आंचलिक प्रबंधक सतीश कुमार वर्मा ने किया ।        महाप्रबंधक सुशांत शेखर दास  ने ग्राहकों, अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों के समक्ष बैंकिंग से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार- विमर्श किया और उनका मार्ग दर्शन किया। साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को उनके सक्रिय योगदान हेतु ढेर सारी बधाइयाँ दी कि उन सभी के योगदान से बैंक ऑफ इंडिया, गाज़ियाबाद अंचल ने जमा, अग्रिम, कृषि, विपणन, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट, सरकारी कारोबार आदि सभी कोर सेक्टर में वित्तीय वर्ष 2019-20 में उल्लेखनीय प्रगति की है।  उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित शाखा प्रबंधकों को एन