गर्भवती महिला की मौत ने स्वास्थ विभाग की नाकामी की खोली पोल - श्याम सिंह भाटी 

गर्भवती महिला की मौत ने स्वास्थ विभाग की नाकामी की खोली पोल - श्याम सिंह भाटी 



ग्रेटर नोएडा। शनिवार को गर्भवती महिला के इलाज न मिलने के कारण एम्बुलेंस में ही दम तोड़ने पर, इसे स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी नाकामी बताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि गर्भवती महिला की ईलाज के अभाव में हुई मौत काफी दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, इस प्रकरण ने उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है और यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी को बेहतर ईलाज मिलना तो दूर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के जिले में चार बड़े अस्पताल हैं, लेकिन उन अस्पतालों में केवल पूजीपतियों का ईलाज होता है। जब कोरोना जैसी महामारी से देश लड़ रहा है, ऐसे में पेशे से डॉक्टर सांसद की जिम्मेदारी और बढ़ जाती, लेकिन जनता को अपने हाल पर छोड़ सांसद भूमिगत हो गये है। मामले में उन्हें जनता के सामने आना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित