Posts

Showing posts from July, 2020

दिनदहाड़े दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली

दिनदहाड़े दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली   मुरादनगर। एक व्यक्ति को दिन निकलते ही गोली मार देने की घटना से इलाका दहल उठा। गोली की आवाज से लोगों में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े गोलीकांड की खबर से पुलिस में भी हड़कंप मच गयाा। गोली लगने से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आर्य नगर कॉलोनी में सुबह अफजल 35 वर्ष पुत्र रफीक को गोली मार दी गई। गोली की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की आवाज सुन लोग उसकी ओर दौड़े। मौके पर घायल अवस्था में अफजल पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि अफजल शराब पीने का आदी है। गुरुवार को रास्ते चलते एक बाइक सवार से उसका विवाद हो गया था। उनका विवाद शांत कराने के लिए बीच में तालिब पुत्र सगीर निवासी आर्य नगर पहुंच गया था। उसी दौरान अफजल ने तालिब के साथ भी मारपीट कर दी थी। उसी का बदला लेने के लिए तालिब अपने भाई बाबर के साथ अफजल के घर जा धमका और उसको गोली मार दी।  इस मामले में पीड़ित के पिता रफीक ने दोनों भाइयों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही

घर में घुसकर वृद्धा व किशोरी के साथ मारपीट

घर में घुसकर वृद्धा व किशोरी के  साथ माररपीट   मुरादनगर। दबंगों ने हमला कर वृद्धा किशोरी व पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि परिवार पर पहले भी आरोपी हमला कर चुके हैं। पुलिस द्वारा कार्यवाही ने किए जाने से उनके हौसले इतने बढ़ गए कि परिवार पर दोबारा जानलेवा हमला किया गया।  नगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय बलिराम ने पत्र में लिखा है कि वह उसका परिवार यहां रहते हैं। कुछ दिन पूर्व कॉलोनी के ही दबंग लोगों ने उसके व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उन पर दबाव बनाकर फैसला करा दिया था। आरोप है कि बलिराम उनकी पत्नी पुत्र पोत्री अपने घर में थे। अचानक ही पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने उनके परिवार पर घर में घुसकर हमला बोल दिया। सभी को लाठी-डंडों से पीटा गया जिसमें परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ना ही कोई कार्रवाई की। जिसके कारण उसके पूरे परिवा

आगरा में शूद्र परिवार के साथ हुई घटना निंदनीय - शूद्र सतीश बौद्ध

Image
आगरा में शूद्र परिवार के साथ हुई घटना निंदनीय - शूद्र सतीश बौद्ध गाजियाबाद। आगरा में शुद्र परिवार के साथ हुई घटना को लेकर शूद्र सतीश बौद्ध ने कहा कि यह घटना निंदनीय है जो कि हमारे समाज की सच्चाई को सामने लाई है।  गौरतलब हो कि आगरा में शुद्र परिवार से एक महिला की मौत हो गई थी जिसके शव को जलाने से स्वर्ण जाति के लोगों ने रोक लगाई। हमारा देश चांद तक पहुंच चुका है लेकिन अभी भी उसकी सोच धरातल पर ही अटकी हुई है। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि अभी भी जातिवाद का कुचक्र खत्म नहीं हुआ है। जब तक यह जातिवाद रहेगा हमारा देश विकसित नहीं हो सकता। महिला के शव को जलाने से रोक लगाने पर यह दर्शाता है कि आज भी समाज के अंदर शूद्र लोगों के प्रति कितनी नफरत उनके दिल में बनी हुई है। यदि यह नफरत समाज के लोगों ने अपने दिलों से नहीं निकाली तो हमारा देश इन्हीं जातियों में बंट कर रह जाएगा। 

इनाम का झांसा देकर ठगों ने युवक के बैंक खाते को किया खाली 

इनाम का झांसा देकर ठगों ने युवक के बैंक खाते को किया खाली    मुरादनगर। शातिर ठगों ने युवक को ₹4000 इनाम देने का झांसा देकर उसके बैंक खाते को खाली कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर सैंथली निवासी ललित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर कॉल आई थी कि उसके पेटीएम अकाउंट में उसके द्वारा जीती हुई ₹4000 जमा कराए गए हैं। साथ में ही उसे एक लिंक भी भेजा गया। उसके द्वारा लिंक को ओपन करते ही उसके खाते में जमा रुपए निकल गए। बैंक द्वारा रुपए निकलने का संदेश मिलने के बाद उसके होश उड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामूली बात को लेकर दबंगों ने किया घर में घुस कर हमला

Image
मामूली बात को लेकर दबंगों ने किया घर में घुस कर हमला   की जान से मारने की कोशिश, घर में घुस कर लूट पाट भी की    पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लगायी  न्याय की गुहार  पीड़ित परिवार  गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र की कॉलोनी सीनू, मयूर विहार डासना का एक मामला सामने आया है। कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने मोमिन पुत्र अल्लाउद्दीन के घर में घुस कर पहले तो परिवार वालों के साथ मारपीट की और फिर घर का सामान के साथ तोड़फोड़ कर घर में रखे दो लाख रुपये व सोने चाँदी के जेवरात लूट कर ले गये। परिजनों का कहना है कि हम पुलिस में मारपीट व लूट की शिकायत दर्ज करने गए तो पुलिस ने हम पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। लुटेरे दबंग किस्म के व्यक्ति हैं।  पीड़ित परिवार का कहना है कि हम उस घटना से इतने डरे सहमे हुए हैं कि इस घटना को 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन हम घटना वाले दिन से ही अपने घर को छोड़ कर किराए के मकान में आकर रहने को मजबूर हैं। जब पत्रकारों ने इस लूट की घटना के बारे में sho मसूरी से जानकारी प्राप्त की तो sho मसूरी ने दोनों परिवार का आपस में झगड़ा होना बताया। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने मामूली स

आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया गया

Image
आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया गया मुरादनगर। आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने इलेक्ट्रो स्पार्क नाम से पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया। यह मैगजीन आर डी इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा स्थापित रिसर्च सेंटर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस त्रिमासिक पत्रिका के चीफ एडिटर डॉक्टर शलभा चौधरी ने बताया कि कालेज के छात्र एवं अध्यापक निरंतर नवीन तकनीक से संबंधित ज्ञान अर्जित करते रहते हैं। जिसको अन्य लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस पत्रिका का आरंभ किया गया है। निदेशक डॉक्टर संजीव शर्मा, सीएफओ राजेश शर्मा, उपनिदेशक, संजय पालीवाल, डीन मो. वकील ने कालेज में आयोजित एक समारोह में पुस्तिका का विमोचन किया। कोरोना वायरस के इस दौर में, इस तरह के प्रयासों को अत्यंत ही सराहा जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया। जिसमें 350 से भी अधिक लोगों ने जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया।विभागाध्यक्ष विशाल उपमन्यु ने अपने संबोधन में पूरी टीम को बधाई दी साथ

धरना प्रदर्शन करना फिलहाल उचित नहीं - विजय गौड़ 

Image
धरना प्रदर्शन करना फिलहाल उचित नहीं - विजय गौड़  मुरादनगर। पुलिस अपना कार्य कर रही है। न्यायपालिका भी अपने फर्ज से विमुख नहीं है। ऐसे में धरने प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद को ऐसे किसी कार्यक्रम का समर्थन नहीं है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि एडवोकेट पर हुए हमले में मुकदमा लिखने के बावजूद गिरफ्तारी ने किए जाने पर मामले की जांच दूसरे थाने को सौंप दी गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के पूरे प्रयास कर रही है। ऐसे में किसी धरने प्रदर्शन की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया है कि साथी अधिवक्ता पर दिल्ली पुलिस कर्मी साथियों द्वारा किए गए हमले में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों ने दूसरे थाने को जांच सौंपी है।  पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन वह फरार हैं। आरोपी के विभाग को भी पुलिस ने न्यायालय के आदेशों की तामील करा दी है। न्यायालय ने आरोपियों की अग्रिम जमानत निरस्त कर दी है। बार एसोसिएशन इस कार्रवाई से इत्तेफाक रखती है

अपनी सुरक्षा अपने हाथ

Image
अपनी सुरक्षा अपने हाथ मुरादनगर। उद्योग व्यापार मंडल एवं सर्राफा व्यापार मंडल द्वारा सर्राफा बाजार सक्कों वाली गली के प्रवेश द्वार के साथ ही सर्राफा बाजार ओलंपिक तिराहे को कैमरों से लैस किया गया। साथ ही नगर की चामुंडा चौकी के भी कैमरे चालू कराकर नई वायर के साथ अन्डरग्राउड किया गया।  थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग, पार्षद पति योगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय वर्मा, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश वर्मा की मौजूदगी में बीस से अधिक कैमरों का उद्घाटन किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने कहा गया कि मुहिम से अपराध में कमी आयेगी और अपराधिक घटनाओं को खोलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सर्राफा बाजार से प्रारंभ हुई इस पहल के साथ ही नगर के सभी प्रमुख चौराहे और बाजार भी सीसीटीवी कैमरे से युक्त किये जायेंगे। थाना प्रभारी ने व्यापारियों की इस पहल पर उद्योग व्यापार मंडल व सर्राफा व्यापार मंडल को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अच्छे काम का लोग सहयोग हमेशा करते हैं यह अच्छी बात हैै। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को हर

बारिश से रेल्वे के निकट रह रहे लोगों को बने गड्ढों में पानी भरने से हो सकती है परेशानी 

Image
बारिश से रेल्वे के निकट रह रहे लोगों को बने गड्ढों में पानी भरने से हो सकती है परेशानी  मुरादनगर। ऐसी भीषण गर्मी उमस में जहां सभी लोग बारिश होने की कामना कर रहे हैं लेकिन मुरादनगर रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाले लोग ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश न हो क्योंकि रेलवे क्वार्टर तथा निकटवर्ती कॉलोनी के निकट से रेलवे द्वारा मिट्टी खुदाई के कारण बड़ा गड्ढा बन गया है। लोगों को भय है कि बारिश पड़ते ही खुदाई के कारण बने गड्ढे में पानी भरेगा जोकि आसपास के मकानों के लिए खतरनाक हो सकता है।  रेलवे ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के ऊंची करण चौड़ीकरण का कार्य कराया है। प्लेटफार्म की चौड़ाई ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिट्टी का भराव किया गया है। उसके लिए रेलवे क्वार्टर तथा न्यू डिफेंस कॉलोनी के मकानों के पास से मिट्टी खोदी गई है। मशीनों द्वारा मिट्टी उठाने से वहां बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश होने पर यदि गड्ढे में पानी भर गया तो आसपास के मकानों की नींव तक बैठने का खतरा पैदा हो गया है। आसपास के निवासियों का कहना है कि विभाग को कार्य कराने के लिए मिट्टी आबादी के बीच से न उठाकर अन्य स्थान से लानी चाहिए थी। 

पत्रकारों पर हमला या धमकी देने वाले दबंगों पर ही जाए कठोर कार्यवाही - महताब पठान 

Image
पत्रकारों पर हमला या धमकी देने वाले दबंगों पर ही जाए कठोर कार्यवाही - महताब पठान  मुरादनगर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महताब पठान ने कहा है की पत्रकारों की सुरक्षा करें। सरकार असामाजिक तत्व कर रहे है, सच्चाई लिखने वालों पर हमल। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ पत्रकारों पर हमले अपहरण पर चिंता जताते हुए कहा कि सबकी रक्षा करना सरकार का कर्तव्य होता हैै लेकिन भाजपा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है।  उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों को जान से मारने की धमकी हमले हत्या जैसे मामले आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। 

मुरादनगर गौरव गर्ग ज़िला प्रभारी-नमामि गंगे, गाजियाबाद का जोरदार स्वागत किया गया  

Image
मुरादनगर गौरव गर्ग ज़िला प्रभारी-नमामि गंगे, गाजियाबाद का जोरदार स्वागत किया गया   मुरादनगर। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे के नवनियुक्त जिला प्रभारी गौरव गर्ग को मुरादनगर आगमन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, नितिन गोयल के कार्यालय पर पुष्प माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।  गर्ग ने कहा कि गंगा नदी न सिर्फ भारत की सबसे प्राचीन और पवित्र नदियों में से एक है बल्कि सदियों से हमारी पालनहार भी रहीं है। उन्होने आगे कहा कि गंगा के जल को साफ, स्वच्छ् व् निर्मल बनाये रखने के लिए जल शक्ति मन्त्रालय द्वारा चलाया गया नमामि गंगे अभियान एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है। जिसे सफल बनाने के लिए वे अधिक से अधिक जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्हें जल संरक्षण समिति के कार्यों के बारे से भी अवगत कराया गया जिनकी उन्होंने प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, मंडल महामंत्री अम्बरीश् अलंकार, मंडल कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, नमन अरोरा, अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, महामंत्री अजय कंसल, युवा जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्

हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जहाँ तानाशाही और भेदभाव ना हो - निज़ाम चौधरी 

Image
हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जहाँ तानाशाही और भेदभाव ना हो - निज़ाम चौधरी  मुरादनगर। हम ऐसा समाज स्थापित करना चाहते हैं जहां भेदभाव तानाशाही न हो। प्रत्येक जाति धर्म संप्रदाय सम्मान पा सकें। यह बातें आजाद समाज पार्टी के बनारस संभाग के नवनियुक्त प्रभारी निजाम चौधरी ने कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित उनके अभिनंदन समारोह के दौरान कही। प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण का आभार भी व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि हमें दूसरे दल के नेताओं के दोष तलाश नहीं करने हैं। अपनी पार्टी अपने नेता में विश्वास करते हुए उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे समाज के दबे कुचले पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग को न्याय सुविधाएं मिल सके। निजाम ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे।  इस मौके पर उपस्थित संस्थापक सदस्य संजय जाटव, संजय रेवड़ी, देवेंद्र प्रधान, रियाज अहमद, इरफान पठान, बाबर पठान, रियाज वारसी, आशीष कुमार, मोदीनगर विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा के सैंकड़ों साथियों ने अन्य पार्टियों को

गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 रहेगी लागू

गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 रहेगी लागू   गाजियाबाद। आगामी त्यौहारों ईद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी आदि एवं कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि संपूर्ण जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा जनपद में धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जिला प्रशासन कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित करेगा।   

रक्षाबंधन पर कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान रहेंगी खुली 

रक्षाबंधन पर कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान रहेंगी खुली    गाजियाबाद। जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।  कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। 

21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया

Image
21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया गाजियाबाद। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज कलेक्ट्र स्थित सैनिक सभागार में जिला सैनिक कार्यालय गाजियाबाद एंव हापुड़ और पूर्व सैनिक परिवार गा.बाद की और से कारगिल विजय दिवस की 21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया I आयोजन की अध्यक्षता कमांडर (डा.) अशोक कुमार शर्मा ने कीI मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता जी चेयरमैन उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद् लखनऊ (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री द्वारा शहीद परिजनों को शाल व् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI ले.कर्नल विवेक सिंह व् संस्था अध्यक्ष एडवोकेट बी.सी. बंसल, सचिव लक्ष्मण सिंह राठी, चौ. महिपाल सिंह, सूबे रणवीर सिंह, बृजमोहन वर्मा, कुलदीप सिरोही, अमर सिंह, एस,पी. सिंह, कुलदीप राय व् डी.पी. तिवारी जी ने कारगिल युद्ध के बारे में विचार रखे।  इस कार्यक्रम में जिला सैनिक कार्यालय के पवन कुमार व् जगदीश प्रसाद और कर्मचारीगणों ने भी भाग लिया I आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकोल व् सोसियल डिस्टेंसिंग का पूर्

भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों ने गैस एजेंसी का किया निरीक्षण

Image
भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों ने गैस एजेंसी का किया निरीक्षण मुरादनगर। भारत पेट्रोलियम कंपनी के टेरिटी मैनेजर अजय कुमार मिश्रा, कमर्शियल मैनेजर दीपक कुमार अग्रवाल, एरिया सेल्स मैनेजर अर्चना माहोर ने भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर जिंदल गैस एजेंसी पर निरीक्षण किया। एजेंसी का कार्य संतोषजनक पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि आज के वातावरण में जो बदलाव हो रहा है उसका पूरी तरह पालन किया जाए। उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उपभोक्ता की अच्छी सेवा के लिए हमें क्या-क्या करना है उसका विस्तार से चर्चा हुई व शोरूम के 15 किलो वाट का सोलर पैनल का उद्घाटन किया।  संचालन विनोद कुमार जिंदल ने कहा हम अपने उपभोक्ताओं के हितों के प्रति जागरूक हैं तथा कार्यालय गैस सप्लाई कर्मचारियों को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर समस्त कर्मचारी हिमांशु जिंदल, शिवम जिंदल उपस्थित आदि रहे। 

खबर से बौखलाया स्विमिंग पूल संचालक, पत्रकार को धमकी

Image
खबर से बौखलाया स्विमिंग पूल संचालक, पत्रकार को धमकी मुरादनगर। चोरी सीनाजोरी अवैध रूप से स्विमिंग पूल चलने के समाचार प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन ने ध्यान दिया है या नहीं यह पुलिस प्रशासन के अधिकारी ही बता सकते हैं लेकिन अवैध रूप से स्विमिंग पूल चलाने वालों ने एक समाचार पत्र के संवाददाता को धमकी जरूर दे दी है। इस बारे में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल तथा पीड़ित मीडिया कर्मी ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिया है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल दास एक समाचार पत्र में संवाददाता हैं। थाना क्षेत्र में एक गांव में स्विमिंग पूल चलने तथा कोरोना के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जाने की सूचना मिली थी। जिस पर वह अपने एक साथी के साथ मौके पर जाकर खबर की पुष्टि करने गए थे। मिली सूचना सही थी। मौके पर अवैध रूप से स्विमिंग पूल चलाया जा रहा था। जहां लोगों से घंटों के हिसाब से मालिक शुल्क वसूल रहे थे। इतना ही नहीं लोगों का यहां तक भी कहना है कि ऐसे अवैध स्थानों पर अनेक अनैतिक कार्य होते हैं। आरोप है कि स्विमिंग पूल संचालक ने मीडिया कर्मी को घर जाकर भुगत लेने की धमकी दी है।  थाना क्षेत्र के एक गां

मृतक आश्रित सेवा में परिवार को सहायता - विकास तेवतिया

Image
मृतक आश्रित सेवा में परिवार को सहायता - विकास तेवतिया मुरादनगर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चौधरी विकास तेवतिया ने मृतक आश्रित प्रशांत त्यागी की नियुक्ति का आदेश पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अवसर पर अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान भी उपस्थित रहीं। नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्वर्गीय राजेंद्र कुमार त्यागी की असामयिक मृत्यु के बाद उनके पुत्र प्रशांत त्यागी को मृतक आश्रित के रूप में लिपिक पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मृतक आश्रित संबंधित प्रक्रिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार शीघ्रता से मृतक आश्रित को सेवा में रखने संबंधी प्रक्रिया पूरी कर आश्रित परिवार को सहायता का प्रयास किया जा रहा है। 

त्योहारों पर बाजार खोलने की मांग तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Image
त्योहारों पर बाजार खोलने की मांग तहसीलदार को दिया ज्ञापन मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में अध्यक्ष शहजाद चौधरी के नेतृत्व में नगर के व्यापारी तहसीलदार उमाकांत तिवारी से मिले व्यापारियों और जनहित में ज्ञापन सौंप कर आगामी त्योहारों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलवाने का अनुरोध किया।  संगठन के अध्यक्ष शहजाद चौधरी और महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है 1 अगस्त शनिवार और 2 अगस्त रविवार को बाजार खुलने की अनुमति दी जाए। जिसमें प्रमुख रुप से किराना, कन्फैक्सरी, राखी, पूजा सामग्री मिठाई की दुकान व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की।  व्यापारियों का कहना है कि 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का एक बड़ा त्यौहार है। कोरोना लॉक डाउन में शासन द्वारा इन दिनों को बाजार पूर्ण रुप से बंद किया हुआ है।  महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर दुकाने खुली चाहिए जिससे त्यौहार पर लोग आसानी से जरूरत का सामान खरीद सकें तथा व्यापारी भी इस अवसर पर कुछ व्यापार कर सकें। लॉकडाउन और कोविड-19 के चलते व्यापारियों को बड़ी कठिनाई में डाला हुआ है। ऐसे में यदि व्रत त्योहार के समय

डाकघर है लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं

डाकघर है लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं   मुरादनगर। यहां विजय मंडी के गेट पर स्थित टाउन डाकघर में पिछले काफी समय से स्पीड पोस्ट आदि की सुविधा न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। "करेला वह भी नीम चढ़ा।" बढ़े संसाधनों के कारण पहले ही लोगों का पोस्ट ऑफिस की ओर जाना कम हो गया है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं कि वह पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजें या मिले संदेशों को विश्वसनीय मानते हुए प्राथमिकता देते हैं। लेकिन भारतीय डाक विभाग ऐसे लोगों को भी आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा। जिसके कारण उन लोगों को डाकघर के स्थान पर अन्य संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे भारतीय डाक विभाग में विश्वास रखने वाले लोग भी अब उससे हटने लगे हैं। टाउन डाकघर की स्थापना लगभग 60 वर्ष पूर्व विजय मंडी के गेट स्थित एक दुकान में हुई थी। कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा परंतु पिछले दो-तीन वर्ष से यह डाकघर बिल्कुल बंद चल रहा था। लोगों द्वारा चेताने के बाद अधिकारियों ने इस डाकघर की सुध ली और चार-पांच महीने से यह डाकघर खुलने लगा परंतु अभी भी इस डाकघर में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। डाकघर से न तो स्पीड पोस

ईद उल अजहा पर प्रेस क्लब कैराना (रजि.) अध्यक्ष महराब चौधरी ने की अपील

Image
ईद उल अजहा पर प्रेस क्लब कैराना (रजि.) अध्यक्ष महराब चौधरी ने की अपील   कोरोना वायरस के चलते इस बार ईद उल अजहा कुछ अलग होगी मेहराब चौधरी, प्रेस क्लब कैराना कैराना (शामली)। ईद उल अजहा (बकरीद) मुसलमानों के मुख्य त्योहारों में से एक है। इस साल ईद उल अजहा का त्योहार एक अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन, इस साल की ईद थोड़ी अलग रहेगी। प्रेस क्लब कैराना (रजि.) अध्यक्ष महराब चौधरी ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसकी वजह से ईद पर सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे। प्रेस क्लब कैराना (रजि.) अध्यक्ष महराब चौधरी ने बताया, “हमने ये गुजारिश की है कि कुर्बानी कानून के मुताबिक करें और अगर हालात ठीक नहीं हों या किसी कारणवश कुर्बानी करने में परेशानी हो रही हो तो कुर्बानी करने के बजाए इसके पैसों को गरीब लोगों में बाँट सकते हैं.” उन्होंने कहा, “सभी मुसलमानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें और सरकार की तरफ से जो पाबंदिया लगाई गई हैं, उनको ध्यान में रखें। कहीं भी एक जगह पर इकट्ठे न हों। अगर आपके पड़ोसी किसी और धर्म से हैं, तो उनक

नन्दग्राम में सीवर में मजदूरों की मौत के मामले में की गई गिरफ्तारी

Image
नन्दग्राम में सीवर में मजदूरों की मौत के मामले में की गई गिरफ्तारी गिरफ़्तर किया गया युवक   गाजियाबाद। पूर्व में दिनांक 22/08/2019 को थाना सिहानी गेट क्षेत्रांतर्गत सद्दीकनगर नंदग्राम में सीवर में सफाई कार्य करते हुए 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके संबंध में थाना सिहानी गेट पर एक अभियोग 1300/19 पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त मामले में पूर्व में की गई विवेचना को एसपीआरए को स्थानांतरित किया गया था। उचित निर्देशन के बाद अंतिम चरण में विवेचना सीओ सिटी सेकंड के पास आई थी जिनको विधिक राय प्राप्त करने के लिए एसएसपी गाजियाबाद द्वारा आदेशित किया गया था। विधिक राय के क्रम में धारा 304 ए की जगह 304 का होना पाया गया।  उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अंतर्गत धारा 304 ए IPC किता की गई चार्जशीट को निरस्त करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही जारी रखने को आदेशित किया। जिसके क्रम में आज क्षेत्राधिकारी द्वितीय द्वारा बतौर विवेचक अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोटरा थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा जोकि ई एम एम इन्फ़्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड का इंजीनियर / साईट प्रभारी बताया

नगर पालिका परिषद नामित सभासद क्यों नहीं ले रहे शपथ

नगर पालिका परिषद नामित सभासद क्यों नहीं ले रहे शपथ   मुरादनगर। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा की जय जय कार है लेकिन मुरादनगर क्षेत्र में इसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है। जिन लोगों पर भरोसा कर सरकार ने नगर पालिका में नामित सभासद मनोनीत किए हैं। वही शपथ लेने के लिए तैयार नहीं है। इसके लिए कहीं ना कहीं पार्टी संगठन के समन्वय की कमी या फिर लोगों के मन से यह भरोसा कम हुआ है कि वह लोगों के कार्य करा सकेंगे लेकिन शायद वह उन्हें संभव नहीं दिखलाई दे रहा। उसका एक बड़ा कारण यह भी है कि पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं को सहयोग नहीं करते। कभी सभासद नामित होना अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान समझा जाता था लेकिन वह अमूल्य सम्मान को लेने के लिए तैयार नहीं है।  इस विषय में पार्टी संगठन जनप्रतिनिधियों को पहल कर ऐसी अप्रिय स्थिति आने से रोकना चाहिए। नामित सदस्य सार्वजनिक रूप से शपथ लेने की घोषणा कर चुके हैं। लोगों की बधाई उन्हें मेंबर बनने की नहीं शपथ ने लेने की मिल रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि पार्टी के टिकटों पर लड़कर सम्मानित स्थानों पर स्थापित हो चुके नेता कार्यकर्ताओं से विमुख होने लगते हैं। 

वृक्ष से ही जीवन है - विकास तेवतिया 

Image
वृक्ष से ही जीवन है - विकास तेवतिया  मुरादनगर। क्षेत्र को हरा-भरा रखने और ग्लोबल वार्मिंग को खत्म करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चौधरी विकास तेवतिया ने पौधारोपण अभियान को बढ़ाते हुए नीम, अमरूद, आम, जामुन आदि के सैकड़ों पौधे गंग नहर पर लगाए।  इस अवसर पर चौधरी विकास तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं। पौधारोपण अभियान के तहत हम नगर में जगह-जगह पौधारोपण कर रहे हैं। साथ ही उनकी देखभाल के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं। पेड़ और पौधे एक मुख्य कारण हैं जिससे हम इस धरती पर जीवित हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है। वृक्ष हैं तो सभी का जीवन है। मनुष्य पशु पक्षी सबको वृक्षों की आवश्यकता है। इस अवसर पर पंवार, अनिल पंवार, नकुल पंवार, सहदेव पंवार, सौरभ, रितिक, हिमांशु, कोशी, अखिल, अरुण, मालू, देव, रखल, पीयूष व नवीन आदि। 

क्षेत्र में अवैध स्विमिंग पुल कोरोना संक्रमण का खतरा

Image
क्षेत्र में अवैध स्विमिंग पुल कोरोना संक्रमण का खतरा मुरादनगर। अवैध स्विमिंग पूल उड़ा रहे हैं नियम कायदों की धज्जियां। कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए सरकार हर यत्न कर रही है। सामूहिक रूप से गंगा स्नान आदि के कार्यक्रम भी फिलहाल रोके गए हैं। मुरादनगर से गंग नहर भी होकर गुजरती है। घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान व गंगा स्नान के अवसरों पर बड़ी संख्या में यहां वह श्रद्धालु पहुंचते हैं जो किसी कारणवश हरिद्वार गढ़मुक्तेश्वर नहीं पहुंच पाते। प्रशासन ने गंग नहर पर भी सख्ती की हुई है। यहां भी स्नान आदि की अनुमति नहीं है लेकिन शायद प्रशासन की कई ऐसे बिंदुओं पर निगाह नहीं रख रहा रहा है जिनसे कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।  क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों ने स्विमिंग पूल बनवाए हैं जिनमें सामूहिक रूप से लोग पानी में एक जगह इकट्ठे होते हैं। यहां तक की कुछ स्विमिंग पूल स्वामी वहां रुकने के घंटों के हिसाब से रुपए चार्ज करते हैं। इनमें सभी सुरक्षा निर्देशों को ताक पर रखा हुआ है। कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने कॉलोनी की जमीने ना बिकने पर उन में स्विमिंग पूल बनवा दिए। कोई अपने खेत में ही स्विमिंग पूल चला रहा है

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की मेहनत को जिला अध्यक्ष लगा रहे हैं पलीता - महताब पठान 

Image
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की मेहनत को जिला अध्यक्ष लगा रहे हैं पलीता - महताब पठान  मुरादनगर। कमेटी प्रस्तावित हो या घोषित हो नाम तो वो ही आएंगे जिसे जिला अध्यक्ष भेजेंगे। किसको किस तरह से संतुष्ट रखना है यह भी पार्टी अध्यक्ष को ही देखना होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने पार्टी हाईकमान को सुझाव भेजे हैं। उनका कहना है कि संगठन को जोड़ने के लिए जिला अध्यक्ष को 5 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठकर कमेटी के बारे में विचार-विमर्श करना चाहिए। आपस में विचार-विमर्श करके 2 नाम रख वरिष्ठों का मान सम्मान भी रखा जा सकता है और विरोध भी नही होगा क्योंकि सभी जानते हैं नयी कमेटी में सभी को नहीं लिया जा सकता है लेकिन यहां पार्टी के फायदे नुकसान की बात नहीं देखी जा रही। यहां तो यह हाल हो रहा है यह उस गुट का है वो उस गुट का है जबकि कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ पार्टी का होता है और यह काम पार्टी मुखिया का होता है सभी को संतुष्ट करना।   

अमृत सेवा ट्रस्ट ने कारगिल विजय दिवस की 21 वी जयंती मनाई

Image
अमृत सेवा ट्रस्ट ने कारगिल विजय दिवस की 21 वी जयंती मनाई मुरादनगर। अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस की इक्कीसवीं जयंती पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना निर्देशों के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गयाा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अनिला सिंह आर्य ने कहा कि शहीदों के परिवारों की हर आवश्यकता को पूरा करना सरकार अपना फर्ज समझती है। वहीं सरकार को शहीद सैनिकों के वृद्ध माता पिता को भी उचित सम्मान वे सहायता प्रदान की जाए।  सम्मानित आगन्तुकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों का स्मरण किया। गरिमामयी उपस्थिति अम्बुजलता माहेश्वरी अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या, अनुराग शर्मा विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री, मोदीनगर के पर्यावरण प्रभारी अनिल, दीपा वर्मा, सविता आर्य, मयंक आदि मौजूद रहे। 

सुख दुख में शामिल होने वाला ही सम्मान पाएगा - निजाम चौधरी

Image
सुख दुख में शामिल होने वाला ही सम्मान पाएगा - निजाम चौधरी मुरादनगर। आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के सैंकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कोर कमेटी सदस्य निजाम चौधरी, संस्थापक सदस्य संजय जाटव ने सैंकड़ों लोगों को नीला फटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई व आजाद समाज पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया निजाम चौधरी ने कहा कि अब कोई भी हवा में बातें नहीं कर पाएगा जो कार्यकर्ता समाज के कार्य कराएगा वही सम्मान पाएगा जो जमीन पर जुर्म, अत्याचार, अन्याय के खिलाफ हम सब समाज के बीच लड़कर संघर्ष करेंगे। हम कसम खाते हैं उन्हें आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवाओं ने समर्थन किया व साथ चलने का वादा किया। संस्थापक सदस्य संजय जाटव ने बताया बहन कुमारी मायावती से हमारी कोई लड़ाई नहीं है। बहन जी हमारे समाज का गौरव है लेकिन हमारा अब बसपा से कोई रिश्ता नहीं है। उसकी गलत नीति कोऑर्डिनेटर कल्चर पार्टी खत्म कर दी। अब देश का आने वाला भविष्य एएसपी के साथ है चंद्रशेखर को प्रधानमंत्री बनाना है। इस मौके पर संजय जाटव, बिंदर प्रधान,

आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के प्रस्ताव को अविलंब रोकने की मांग की

Image
आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के प्रस्ताव को अविलंब रोकने की मांग की मुरादनगर। नगर स्थित आयुध निर्माणी मुरादनगर में कर्मचारियों में आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की आहट से रोष का माहौल है। 'ए' आयुध निर्माणी कामगार संघ, मुरादनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने 'सरकार जगाओ सप्ताह' के तहत आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में तथा अन्य मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माननीय प्रधानमंत्री को महाप्रबंधक पी महांति के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कामगार संघ के महासचिव व बी पी एम एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल कौशिक ने बताया कि सरकार की इस तरह के मजदूर वर्ग व कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता को देखते हुए “भारतीय मजदूर संघ” के अखिल भारतीय आवाहन पर देश के समस्त सम्बद्ध संगठित एवं असंगठित श्रम संगठनों द्वारा दिनांक 24 जुलाई से 30 जुलाई तक “सरकार जगाओ सप्ताह” के नारे के साथ आंदोलन कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में “भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ” ने भी देश की पांच ज्वलंत समस्याओं के साथ तथा अन्य मांगो को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रहे संस्थानों प

पुलिस ने पुलिस वाले को लूटा

पुलिस ने पुलिस वाले को लूटा    मुरादनगर।   मुरादनगर के निवासी दिल्ली पुलिस में कर्मी फ़िरोज़ पुत्र नवाबुद्दीन के साथ पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की। दिल्ली पुलिस में हैडकांस्टेबल फिरोज ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि वह अपनी कार द्वारा जेवर से अपने साथ दो बकरे लेकर आ रहे थे। जैसे ही वह थाना कासना क्षेत्र में पहुंचे गाड़ी तेज़ कार रफ़्तार से एक दम हैडकांस्टेबल फिरोज की गाड़ी के सामने आकर रुक गयी जिसके कारण फ़िरोज़ की गाड़ी एक्सीडेंट होने से बाल बाल बच गयी। दो पुलिस वालों ने फिरोज की गाड़ी को घेर लिया। उसने आगे कहा है कि इंस्पेक्टर ने कहा तुम्हारी गाड़ी की तलाशी लेनी है और बकरों के बारे में फिरोज ने इंस्पेक्टर को बता कि वह जेवर से मुरादनगर इन बकरो को अपने घर ले जा रहा  हूं। इतना कहते ही उसके साथ अभद्रता की गई शुरू कर दी। इस  पर फिरोज ने भी बताया कि  वह भी दिल्ली पुलिस का हैडकांस्टेबल है, इस तरीके से बात मत कीजिये। आरोप है कि जैसे ही फ़िरोज़ ने अपना पर्स कार्ड दिखाने के लिए निकाला। इंस्पेक्टर ने पर्स छीनकर फिरोज को धक्का दे दिया। जिसमें पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम व अन्य समान र

जनसंख्या फाउंडेशन की कार्यकारिणी गठित

Image
जनसंख्या फाउंडेशन की कार्यकारिणी गठित मुरादनगर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की कार्यकारिणी का गठन विधानसभा मुरादनगर में जिलाअध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा व राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी के द्वारा जितेंद्र शर्मा के आवास पर जिला कार्यकारिणी गठन के संबंध में आवश्यक बैठक की। जिसमें मोहित त्यागी को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मोहित त्यागी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। यहां तय हुआ कि रवि चौधरी को युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष गणेश शर्मा को जिला कार्यकारिणी में रखना तय हुआ। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी बना दी जाएगी। उन्होंने राष्ट्रहित में इस संगठन द्वारा किए गए कार्य को भी बताया और कहा यह संगठन देश हित के लिए जो कार्य कर रहा है उसे बढ़ाने में और मजबूती देंगे और सरकार से जल्द से जल्द जनसंख्या कानून बनाने की मांग की। राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक जितेंद्र शर्मा, मोहित त्यागी,

सड़क एक दिन में ही धंसी 

Image
  मुरादनगर। नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा बनवाई गई सड़क अगले दिन ही बैठ गई लोगों के वर्षों इंतजार के बाद शंकर विहार कॉलोनी में लोगों को सड़क मिली थी लोग घर तक सड़क आने पर खुश भी थे और कुछ ने मिठाई भी बांट दी थी कि चलो चलने लायक सड़क मिल गई। बनाई गई सड़क बहुत अधिक गहराई पर भराव कर बनाई गई है। पूरी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क नालियों का निर्माण कराया गया है। संबंधित कॉलोनियों के लोग वर्षों से यहां रास्ते बनने के सपने देख रहे थे और नगर पालिका ने उन्हें पूरा भी कराया लेकिन अब निर्माण कार्य की स्थिति देखकर लग रहा है कि सड़कें नालियां कुछ ही दिनों में जमींदोज हो कॉलोनी वाले फिर अपनी दुर्दशा को रोएंगे।  लोगों ने बताया कि कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क नालियां बनाई गई है लेकिन उनके बनाने में इतनी लापरवाही की गई है कि थोड़े से वजन के साथ कोई गाड़ी आ जाती है सड़क वहीं से बैठ जाती है। कॉलोनी में सड़क कई स्थानों पर बहुत नीचे तक बैठ गई हैं। निर्माण कार्यों के बाद वर्षा नहीं हुई है अन्यथा सड़कों के बह जाने की भी आशंका है। शंकर विहार कॉलोनी का कुछ भाग ऐसा था जहां 6 से 8 फुट तक भराव था। बरसात के मौसम म

सीएनजी पंप आरोपी गिरफ्तार 

Image
सीएनजी पंप आरोपी गिरफ्तार  मुरादनगर। सत्ता के नशे में चूर भाजपाई हुए बेलगाम। शनिवार शाम को दिल्ली मेरठ रोड़ के असालतनगर के पास स्थित सीएनजी पंप पर गार्ड द्वारा मास्क लगाने के लिए टोकने पर भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों ने गार्ड को दौडा़-दौडा़ कर डंडों से पीटा। उसके बाद उन्होंने सेल्स मैन के साथ भी मारपीट की। जब ये लोग मारपीट कर रहे थे तो अपने आपको भाजपा नेता बता रहे थे।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मौके ही पकड़ लिया। पकडे़ गए युवकों में से एक पूर्व जिलाध्यक्षक का भांजा भी बताया जा रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद 4 लोगों की गिरफ्तरी दिखा दी गयी। जबकि बताया जा रहा है कि जब ये मामला हुआ उस वक्त वहा आधा दर्जन के करीब लोग मौजूद थे। पंप मैनेजर महेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि शनिवार शाम पंप पर एक कार में कुछ युवक सीएनजी भरवाने आए। उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। गार्ड ने मास्क लगाने को कहा तो कार सवारों ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब गार्ड ने मास्क लगाने का दबाव डाला तो कार सवारों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने गार्

पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओ को लेकर आम आदमी पार्टी की नेत्री ने जताई चिंता - भावना बिष्ट

Image
पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओ को लेकर आम आदमी पार्टी की नेत्री ने जताई चिंता - भावना बिष्ट लोनी। गाजियाबाद में जनसागर टुडे के पत्रकार विक्रम जोशी की कुछ बदमाशों ने बीच सड़क पर सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि पत्रकार द्वारा पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उन्हें अपनी जान देकर अपनी परिजनों की इज्जत बचानी पड़ी। गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने भी प्रदेश सरकार को कोसा और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए और तो और कई पार्टियों के नेताओं ने प्रदेश सरकार की रामराज को जगह जंगलराज बताया। वैसे अगर बात करें तो सिर्फ एक गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या नहीं हुई इसके अलावा भी प्रदेश के कई जिलों में पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं हुई हैं।  देश का चौथा स्तंभ कहे जाने बालों पर ही अगर अत्याचार होगा तो आम जनता को न्याय कैसे मिल पाएगा। फिर सोच लो की बात है जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से अपराध का ग्राफ पूरी तरह से बड़ा है और इस पर अभी तक सरकार नियंत्रण नहीं कर पाई।  मैं आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद के सनोवर खान प्रथम, कैफ खान को सांत्वना पुरस्कार

Image
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद के सनोवर खान प्रथम, कैफ खान को सांत्वना पुरस्कार ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के स्वयंसेवक सनोवर खान ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही एमएमएच कॉलेज के ही कैफ खान ने इसी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रो. राजेन्द्र सिंह (राजू भैया) विश्विद्यालय प्रयागराज से सम्बंधित लाला लक्ष्मीनारायण डिग्री कॉलेज, सिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 35 से अधिक स्वयंसेवको ने "कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको की भूमिका" पर अपने विचार प्रस्तुत किये। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के दो ही स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया था, दोनों ही स्वयंसेवको सनोवर खान ने प्रथम स्थान एवं कैफ खान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विजेताओ को कोरोना का प्रभाव खत्म होने के पश्चात एक भव्य कार्यक्रम में पुरुस्कृत क

NCPER, Aligarh organized one day National webinar on “Standard Instruction to start new pharmacy college”.

Image
NCPER, Aligarh organized one day National webinar on “Standard Instruction to start new pharmacy college”. Aligarh. on 25 July, NCPER, Aligarh organized one day webinar on “Standard Instruction to start new pharmacy college”. In the said webinar participants were different colleges of Uttar Pradesh. Mr. Syed Moazzam Ali, coordinator of this webinar introduces Dr. Mohammad Wasi Baig, Chairman of NCPER, Aligarh and also a key note speaker of this webinar. Dr. Baig highlights the scope of Pharmacy in present scenario and also shared the norms of new pharmacy college, he explains each and every things about the norms, like class room size, principal rooms, faculty rooms, laboratory, library, canteen etc. At last , Syed Moazzam Ali, Director of NCPER, Aligarh convey thanks to all participants.  

एनसीपीईआर, अलीगढ़ ने "नए फार्मेसी कॉलेज शुरू करने के लिए मानक निर्देश" पर एक दिन का राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

Image
एनसीपीईआर, अलीगढ़ ने "नए फार्मेसी कॉलेज शुरू करने के लिए मानक निर्देश" पर एक दिन का राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया अलीगढ़। 25 जुलाई को, एनसीपीईआर, अलीगढ़ ने "नए फार्मेसी कॉलेज शुरू करने के लिए मानक निर्देश" पर एक दिन का वेबिनार आयोजित किया। उक्त वेबिनार प्रतिभागियों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेज थे। इस वेबिनार के समन्वयक सैयद मोअज्जम अली, एनसीपीईआर, अलीगढ़ के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद वसी बेग और इस वेबिनार के एक प्रमुख नोट वक्ता हैं। डॉ बेग वर्तमान परिदृश्य में फार्मेसी के दायरे पर प्रकाश डालते हैं और नए फार्मेसी कॉलेज के मानदंडों को भी साझा करते हैं, वह मानदंडों के बारे में प्रत्येक और हर चीज की व्याख्या करते हैं, जैसे क्लास रूम का आकार, प्रिंसिपल रूम, फैकल्टी रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कैंटीन आदि। अंत में, एनसीपीईआर, अलीगढ़ के निदेशक सैयद मोअज्जम अली ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।  

आगामी त्यौहार प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत ही मनाएं - उप जिलाधिकारी

आगामी त्यौहार प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत ही मनाएं - उप जिलाधिकारी   मुरादनगर। ईद, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया तथा कोरोना लॉक डाउन के दौरान दिशा निर्देशों के पालन की अपील की। उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति, पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने यहां एक बारात घर में गणमान्य लोगों की बैठक में आगामी त्योहारों के लिए शासन के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने लोगों से भी जानकारी एकत्र की। थाना प्रभारी अमित कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

ड्रेस वितरण में भारी धांधली - विकास यादव 

Image
ड्रेस वितरण में भारी धांधली - विकास यादव  मुरादनगर। जिला पंचायत सदस्य सपा नेता विकास यादव ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क ड्रेस वितरण में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बड़े पैमाने में धांधली हो रही है जबकि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि ड्रेस वितरित करने के लिए खंड विकास कार्यालय पर पंजीकृत स्वयं सहायता समूह द्वारा ही ड्रेस की आपूर्ति कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से ड्रेस में घोर लापरवाही बरती जा रही है।  अधिकारी और ठेकेदार कुछ अपने चहते समूहो को ड्रेस आपूर्ति का काम दे रहे हैं जिससे कि मोटा कमीशन ले सकें। जबकि जिले में चार खंड विकास कार्यालय हैं और उनमें लगभग 700 की संख्या में स्वयं सहायता समूह है तथा पूर्ति के लिए मात्र 15 से 20 स्वयं सहायता समूह को चयनित किया गया है। अकेले ही खंड विकास कार्यालय मुरादनगर में 184 पुराने स्वयं सहायता समूह जो कि वर्तमान में सक्रिय हैं और 6 स्वयं सहायता समूह अभी पंजीकृत हुए हैं। इस प्रकार खंड विकास कार्यालय में 190 स्वयं सहायता समूह है लेक

श्रमजीवी पत्रकार संघ कैंडल मार्च निकाल हत्यारों को फांसी देने की मांग

Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ कैंडल मार्च निकाल हत्यारों को फांसी देने की मांग मुरादनगर। विक्रम जोशी के हत्यारों को फांसी देने की मांग सहायता राशि परिवार की सुरक्षा को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च की समाप्ति पर दिवंगत को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू ने कहा कि हमारे साथी की हत्या के लिए जितने दोषी गिरफ्तार किए गए बदमाश हैं उतनी ही पुलिस भी है। यदि पुलिस समय रहते पत्रकार की शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करती तो शायद यह हादसा नहीं होता। इसलिए दोषी पुलिस वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजा जाए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं लेकिन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की अभी आवश्यकता है। संरक्षक राकेश मोहन गोयल अनिल मित्तल ने संयुक्त रूप से और अधिक कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता बताई।  अध्यक्ष तौसीफ हसन, रणवीर गौतम, संदीप मनीष गोयल, अमित त्यागी, रजनीश शर्मा, साजिद खान, वसीम सब्बाक, डॉक्टर एम. ए. मलिक, लियाकत बॉस, कमलदीप, शह

ओवर ब्रिज पर हो सकता है बड़ा हादसा

ओवर ब्रिज पर हो सकता है बड़ा हादसा   मुरादनगर. मेरठ दिल्ली हाईवे से आयुध निर्माणी की ओर जाने वाले रास्ते पर बना ओवर ब्रिज जानलेवा साबित हो रहा है. ओवरब्रिज को बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन वह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. उस पर चलने वाले वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इस बारे में राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा समिति द्वारा आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक व सक्षम अधिकारियों को पत्र भेजकर मरम्मत की मांग की गयी है. 

कांग्रेस में मचा घमासान

Image
कांग्रेस में मचा घमासान मुरादनगर. अब कहने भर को रह गया है कि देश के आजादी के पहले से ही सक्रिय कांग्रेस लोगों के दुख दर्द में शामिल हो लोगों के कष्ट दूर किया करती थी लेकिन अब उसी ही राष्ट्रीय पार्टी के नेता, कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी उसके बाद भी लंबे शासनकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली पार्टी आज धरातल की ओर जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता ही पदाधिकारियों के खिलाफ खुलकर सामने आने लगे हैं. कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष द्वारा घोषित कमेटी पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही उंगली उठाने शुरू कर दी है. इस बारे में पुराने कांग्रेसी महताब पठान ने मीडिया पर एक पत्र जारी कर जिलाध्यक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने पत्र में दर्जनों वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के नामों का उल्लेख करते हुए सवाल किया है कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को मुख्यधारा से अलग करने का पार्टी को और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 

लिव इन रिलेशनशिप छोड़, भागा साथी

लिव इन रिलेशनशिप छोड़, भागा साथी   मुरादनगर. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को पार्टनर एक किराए के कमरे में छोड़कर भाग खड़ा हुआ. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित नौझील थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गाजियाबाद स्थित एक कंपनी में कार्य करती है जहां उसकी मुलाकात मुरादनगर क्षेत्र के 1 गांव निवासी युवक से हुई. दोनों किराए का कमरा लेकर एक कॉलोनी में रहने लगे. युवक ने दिखावे के लिए कुछ रस्में पूरी की और एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे. आरोप है कि युवक जिस कंपनी में कार्य कर रहा है वहां से उसे प्रमोशन कर अन्य स्थान पर भेजा गया है लेकिन अब वह उसे धमका रहा है कि मुझे फोन भी किया तो अच्छा नहीं होगा.

ऑनलाइन गाड़ी दिखाई ररुपए भी ठगे 

ऑनलाइन गाड़ी दिखाई ररुपए भी ठगे    मुरादनगर. गाड़ी के फोटो दिखा कर एक फौजी के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है. की गई शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर स्थित एक ऐप पर गाड़ी की फोटो अपलोड कर बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया था. उसे गाड़ी पसंद आई कीमत तय होने के बाद ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजा और कहा कि इसको खोलने से गाड़ी की पूरी जानकारी मिल जाएगी लेकिन लिंक को खोलते ही उसके खाते से पैसे उड़ गए. मैसेज मिलने के बाद उसने बैंक से संपर्क किया बताया गया कि उसके खाते से खरीदारी हुई है. 

चोरी की शिकायत को लेकर बुजुर्ग काट रहे चक्कर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Image
चोरी की शिकायत को लेकर बुजुर्ग काट रहे चक्कर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई मुरादनगर. 70 वर्षीय वृद्ध के घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हफ्तों से थाने के चक्कर काट रहा है. बुजुर्ग के द्वारा शक व्यक्त करने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही. वृद्ध का कहना है कि उसने अपनी दो बेटियों के विवाह के लिए नगदी व जेवर घर में रखे थे जो चोरी हो गए. उसने गांव के ही कुछ लोगों पर शक व्यक्त किया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. 

हिंदू युवा वाहिनी में शहीद चंद्रशेखर आजाद की मनाई पुण्यतिथि

Image
हिंदू युवा वाहिनी में शहीद चंद्रशेखर आजाद की मनाई पुण्यतिथि मुरादनगर. हिन्दु युवा वाहिनी जिला कार्यालय पर देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत अपना जीवन देश के लिए बलिदान करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भारत माता के वीर सपुत्र चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित कर भारत माता के वीर शहीद को नमन किया. श्रद्धांजलि फूल माला दीप जलाकर चरणों मे शीश झुका वंदन किया. सभी कार्यकर्ताओं ने भावभीन श्रदांजलि अर्पित की व जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया कि युवाओं के दिलों में राष्ट्रीयता ओर आजादी के लिये जोश भरने वाले वीरता और साहस के पर्याय महान क्रांतिकारी आजाद थे और रहेंगेे. चन्द्रशेखर आजाद जी व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एक स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्होंने अपने विचारों से स्वाधीनता के लिये संघर्ष कर रहे भारत को नई दिशा प्रदान की. उन्होंने "स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसे लेकर रहूँगा का नारा देकर भारत के जन जन को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा जो धीरे धीरे पूरे भारत की सोच बन गया.  लोकमान्य तिलक जी ने स्वदेशी का उपयोग शिक्षा और स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयो को आधार बनाया. उनका आ

عید قرباں ٠٠٠٠٠٠٠ تاریخ کے آٸینہ میں

Image
عید قرباں ٠٠٠٠٠٠٠ تاریخ کے آٸینہ میں   Writer - Mufti afsar ali qasmi قارٸین کرام : اللہ تبارک وتعالٰی نے مسلمانوں کی خوشی ومسرت کاسامان ماہ ذی الحجہ میں رکھا ہے کیونکہ اسی ماہ مبارک کی دسویں تاریخ کو عید الأضحٰی یعنی قربانی کا دن ہے جس میں مسلمان جو جانور ظاہری یا باطنی خباثت سے پاک ہے اسکاخون بہاکر سیدنا حضرت ابراہیم واسمٰعیل علیہماالسلام کی بے مثال قربانی کی یادگار مناتے اورخداوند قدوس کےیہاں تقرب حاصل کرتے ہیں اس لٸے کہ اللہ تعالٰی نے مسلمانوں کی خوشی ومسرت کے لٸے دودن عطاکٸے ہیں، ایک عید الفطر جو روزہ، تراویح، اعتکاف، شب قدر جیسی عظیم اور اہم عبادتوں کےعوض اوربدلہ میں عطا کی ہے ۔لیکن عید الأضحٰی دوجلیل القدر عظیم المرتبت پیغمبروں کی قربانی کی یادگار کے طور پر دی گٸی ہے چونکہ اللہ تبارک وتعالٰی کو انکی یہ ادا اتنی پسند آٸی کہ اسے اول ترین عبادت قرار دیکر اس کااحترام مسلمانوں پر واجب کردیا لیکن یاد رہے کہ قربانی پرانی قوموں کادستور رہاہے اور ہر مذہب وملت اور قوم ومعاشرہ میں قربانی دی جاتی رہی ہے یہ الگ بات ہے کہ الگ الگ طریقے اور دیوی دیوتاٶں کےنام قربانی کا سلسلہ رہا ہے لیکن اس رو

कर्तव्य पथ पर शहीद पत्रकार विक्रम जोशी को सलाम - मुकेश सोनी

Image
कर्तव्य पथ पर शहीद पत्रकार विक्रम जोशी को सलाम - मुकेश सोनी मुरादनगर। कलम के सिपाही की शहादत को सलाम सलाम इसलिए नहीं कि वह कहने के लिए पत्रकार थे। हर पीड़ित का प्रतिनिधि पत्रकार होता है पीड़ित उसका अपना भी हो सकता है कोई आम नागरिक भी हो सकता है। पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसीलिए माना गया है कि वह तीन स्तंभों की कार्य प्रणालियों राष्ट्र द्रोहियों समाज के असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठा कर उनका कुरूप चेहरा लोगों के सामने लाना है।  संघ के संस्थापक मुकेश सोनी श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक मुकेश सोनी ने यह बातें संघ द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि विक्रम जोशी अपनी भांजी को परेशान करने वालों के खिलाफ खड़े हुए थे जिसमें उन्हें अपने प्राणों की भी बलि देनी पड़ी। प्रत्येक पत्रकार का यह फर्ज है कि वह पीड़ित को न्याय दिलाएं। एक बार फिर पुलिस असामाजिक तत्व की सांठगांठ सामने आई है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने तेवरों के अनुसार त्वरित कार्रवाई कराई है। अब बड़ा सवाल यह है कि विक्रम जोशी ने अपने कर्तव्य की राह पर चलते हुए प्राणों की कुर्बानी दे दी। दोषियों को प्रशासन क

पत्रकार पर हमला पुलिस प्रशासन की नाकामी - महताब पठान

Image
पत्रकार पर हमला पुलिस प्रशासन की नाकामी - महताब पठान मुरादनगर। उत्तर प्रदेश मे रोज रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। सरकार बदमाशों को सरंक्षण दे रही है। इसी लिए बदमाश पुलिस से डरने को तैयार नही हैं यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान का। उन्होंने कहा कि क्या कसूर था पत्रकार विक्रम जोशी का। छेड़खानी का विरोध किया था। क्या अब गलत बात का विरोध करना भी जान पर खेलना होगा। यह सब इसी लिए हो रहा है अपराधीयों को राजनीति संरक्षण मिल रहा है। इस सरकार में न पुलिस सुरक्षित है ना पत्रकार सुरक्षित है न नारी सुरक्षित है न आमजन सुरक्षित है। बस कोई सुरक्षित है तो सरकार में बेठे लोग ही सुरक्षित है। प्रदेश में आए दिन लूट बलात्कार हत्याएं डकैती आम बात हो गई है। पत्रकार विक्रम जोशी के हमलावरो को सख्त सजा मिले। उसके लिए कांग्रेस पत्रकारों के हर संघर्ष में साथ रहेगी।

ठेली पटरी महिलाओं ने लगाई अवैध वसूली रोकने की गुहार

ठेली पटरी महिलाओं ने लगाई अवैध वसूली रोकने की गुहार   मुरादनगर। ठेली पटरी लगाने वालों ने थाने में गुहार लगाई। अवैध उगाही न हो सरकार पैसे न ले दुकानदार नगर के रेलवे रोड़ पर ठेले पटरी पर छोटे-मोटे सामान सब्जी आदि बेचने वालों ने आज थाने ने गुहार लगाई कि उनसे वसूली बंद हो क्योंकि कोरोना के कारण पहले ही काम कम है। ऐसे में वह प्रतिदिन रुपए कहां से लाएं। अपने परिवार के जीवन यापन में लगी कुछ महिलाएं इस बारे में आज थाने पहुंची। उन्होंने शिकायत की कि कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उन लोगों की दुकानदारी नहीं हो पा रही। वह मेहनत कर कुछ सामान लाकर बेचते हैं जिसके ऐवज में उन्हें उस दुकानदार को सुविधा शुल्क देना पड़ता है जिसके आसपास में दुकान लगाते हैं। उनकी दुकानदारी हो या ना हो उन्हें एक निश्चित रकम प्रतिदिन देनी पड़ती है। थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि यदि वह रुपए नहीं देते हैं तो उनकी ठेली दुकान बंद करा दी जाती है। 

ई बैठक: विदेशी एप से बचें और स्वदेशी लिंक से ओडियो वीडियो ई बैठक करें

Image
ई बैठक: विदेशी एप से बचें और स्वदेशी लिंक से ओडियो वीडियो ई बैठक करें ग़ाज़ियाबाद। ई-बैठक का शुभारंभ (स्थानीय का स्वर) - आत्म निर्भर और डिजिटल भारत की दिशा में नया कदम: इसके संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुनील मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि www.ebaithak.in दुनिया में चल रही महामारी के दौरान देश / मानवता की सेवा तय करने की दृष्टि के साथ, संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और माननीय पीएम द्वारा आत्म निर्भर भारत के आह्वान के जवाब में, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी ने भारत की अपनी उच्च परिभाषा (एचडी) वीडियो / ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च की है ” ई-बैठक ”विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों, एमएसएमई, व्यापारिक समुदाय और उद्योगों को लक्षित करने के लिए जनता के उपयोग के लिए बनाया गया है। ई-बैठक की योजना ग्रामीण / अर्ध शहरी पहाड़ी इलाकों और कम बैंडविड्थ क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी का समर्थन करने की है।  ई-बैठक (www.ebaithak.in) लगभग किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों, सेमिनारों, सम्मेलनों या बैठकों के निर्माण के लिए एक-से-एक और कई-से-कई इंटरैक्शन करने में सक्षम है। इसे पूर्व डाउनलोड की आवश्यकता नही

कोविड अस्पताल में नहीं है सुविधाएं विधायक ने कहा बंद करो अस्पताल, मरीजों को घर भेजो

Image
कोविड अस्पताल में नहीं है सुविधाएं, विधायक ने कहा बंद करो अस्पताल, मरीजों को घर भेजो मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी की मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए उसे बंद कर मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेजने की सलाह देते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।  मोदीनगर क्षेत्र में निवाड़ी रोड़ पर डीजे डेंटल कॉलेज में कोविड अस्पताल बनाया गया है। उसकी व्यवस्थाओं पर विधायक ने असंतोष जताते हुए अस्पताल को बंद कर वहां लगे कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य स्थानों पर लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि बड़े हाल में वार्ड निर्माण सामूहिक शौचालय का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि वहां और कोई शौचालय नहीं है। भारी गंदगी फैली हुई है। पूर्ण व्यवस्था न होने के कारण निवाड़ी रोड़ पर डीजे कॉलेज में बनाए गए कॉविड अस्पताल में भर्ती लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा जाए। विधायक द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी की विधायक ही जब अपनी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं है ऐसे में और किसी के बारे में क्या कहा जा सक

धारा -144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत संशोधित आदेश

धारा -144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत संशोधित आदेश   गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन , लखनऊ के गृह ( गोपन ) अनुभाग -3 से जारी आदेश के क्रम में कोविङ -19 संक्रमण से बचाव एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद गाजियाबाद में लोगो के स्वास्थ्य एवं क्षेत्र की रक्षा एवं जनपद गाजियाबाद की सीमाओं के अन्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पूर्व पारित आदेश दिनांक 30.06.2020 के अतिरिक्त निम्नलिखित निषेधात्मक आदेश पारित करना अपरिहार्य हो गया है। स्थिति की गम्भीरता एवं तात्कालिकता को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर समयाभाव के कारण दिया जाना सम्भव नही है। "मैं अजय शंकर पाण्डेय , जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद धारा -144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निम्नलिखित आदेश पारित करता हूँ।"  जनपद गाजियाबाद सीमान्तर्गत प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे त

जाएं तो जाएं कहां सभी दुख दर्द बांटने हैं यहां 

Image
जाएं तो जाएं कहां सभी दुख दर्द बांटने हैं यहां  मुरादनगर। नगर का बहुत विकास हो चुका लेकिन कोई भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा पार्क स्थान उपलब्ध नहीं करा पाया। जहां वह कुछ देर अपने हम उम्रों के साथ बैठकर अपने दुख दर्द बांट सके। नगर में कई स्थानों पर पार्क नाम के बोर्ड लगे हैं लेकिन वह आम लोगों के लिए बंद ही रहते हैं। शहर की कॉलोनी डिफेंस गंगा विहार शिवम विहार न्यू डिफेंस कुटी रोड़ ब्रिज विहार आदि ऐसी कॉलोनी हैं जिनमें वरिष्ठ नागरिक भी बड़ी संख्या में रहते हैं। आसपास कोई पार्क आदि न होने की वजह से उन्हें रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर शरण ले कुछ समय अपने हम उम्रों मित्रों से साझा करते हैं।  आयुध निर्माणी क्षेत्र में कई पार्क हैं लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र होने वह ज्यादा दूरी के कारण आम लोग उस और कम ही जाना पसंद करते हैं। उसके अलावा पूरे शहर में कोई ऐसा पार्क या स्थान नहीं है जहां वह सुविधा से बैठकर कुछ समय बिता सकें। पार्क के नाम पर नगर में कई स्थानों पर कुछ संस्थाओं के लोगों ने अपना स्वामित्व बनाया हुआ है। उनमें आम लोगों के लिए कोई सुविधा भी नहीं है। स्टेशन की सीढ़ियों पर बैठकर एक दूसरे से क

नई सुविधाओं के साथ तैयार है रेलवे स्टेशन

Image
नई सुविधाओं के साथ तैयार है रेलवे स्टेशन मुरादनगर। कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही सरकारी योजना में तेजी से कार्य में लगे हैं। सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार दिए जाने के आश्वासन साकार होते दिखलाई दे रहे हैं। मुरादनगर क्षेत्र के निवासी रेलवे स्टेशन पर जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही प्लेटफार्म को ऊंचा कराने की मांग भी लोगों की पुरानी थी।  रेलवे स्टेशन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद नए रूप में रेल यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार हो रहा है। पहले जहां लोग एक दो नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा कराने की मांग करते थे अब प्लेटफार्म दो ऊंचा हो ही गया। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 3 भी ट्रेन रुकने के लिए बनकर तैयार हो चुका है। आवश्यक जन सुविधाओं की मांग भी रेलवे स्टेशन पर कराने की लोगों की मांग थी। अब प्रत्येक प्लेटफार्म पर सभी जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्लेटफॉर्मों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इलेक्ट्रिक ई एम यू जैसी ट्रेनों के संचालन के मानकों के अनुरूप रेलवे प्लेटफॉर्मों का साइज किया जा रहा है।  लॉकडाउन खुलने के बाद जब आप रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाएंगे तो आपको

कर्ज से परेशान व्यक्ति ने की मुरादनगर गंगनहर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश

Image
कर्ज से परेशान व्यक्ति ने की मुरादनगर गंगनहर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश मुरादनगर। जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी को पूरा विश्व परेशान है। वहां पर ही लोकडाउन लगने से गरीब तबके के व्यक्ति कर्ज में डूब चुके हैं। ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार देखने को मिला। मुरादनगर गंगनहर पर जहां पर धर्मेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला मुरादनगर ने नहर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद राहुल दास ने इस बात की सूचना तुरंत गंगनहर चौकी इंचार्ज अखिलेश उपाध्याय को दी। सूचना मिलते ही अखिलेश उपाध्याय ने अपनी टीम के नरेंद्र उपाध्याय व मोहम्मद हसीन और गोताखोर पी•सी• 54 के साथ तुरंत मौके पर पंहुचे और युवक को नहर से बाहर निकल कर होश में लाया गया। पूछताछ में पता चला कि धर्मेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला मुरादनगर ने अपने मित्र अंकित पाल से लॉकडाउन के समय में लगभग 10 हजार रुपये उधार लिए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अंकित पाल उसे परेशान कर रहाा है और वापस पैसे न मिलने की वजह से जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस कारण विवश होकर धर्मेंद्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

डॉक्टर राशिद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कर रहे हैं सहयोग

Image
डॉक्टर राशिद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कर रहे हैं सहयोग मुरादनगर। डॉक्टर राशिद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर स्वरोजगार के मंत्र को आगे बढ़ा रहे हैं।वह भी जो सम्मानजनक भी है। 10 कोर्सों के प्रवेश जारी हैं। आपात स्थिति को देखते हुए छात्र छात्राओं को निर्धारित 30 से भी कम पर प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना लॉकडाउन के हालातों ने भी युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया है।  राशिद ने यहां इंस्टिट्यूट रूरल ऑफ मेडिकल की स्थापना इसी उद्देश्य की थी कि एक गरीब का बच्चा भी सम्मानजनक स्थिति में स्वरोजगार पा सके। उसके लिए उन्होंने यहां रिम्स हॉस्पिटल में ऑप्टिशियन फिजियोथैरेपी के प्रशिक्षण का पूरा प्रबंध किया हुआ है। यहां युवाओं को विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा की बारीकियों से समझा कर इस लायक बनाया जाता है कि वह कहीं भी अपना चिकित्सालय भी चलाकर लोगों के दुख दूर कर खुद भी सम्मानित जीवन जी सकेंगेे। डॉक्टर राशिद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज न होने के कारण बड़ी संख्या में ऐसे छात्र होते हैं जो इंटरमीडिएट के बाद आगे पढ़ाई नहीं कर पाते ऐसे

मनोज प्रजापति ने लखनऊ में मनोनयन पत्र प्राप्त किया 

Image
मनोज प्रजापति ने लखनऊ में मनोनयन पत्र प्राप्त किया  मुरादनगर। नगर के निवासी मनोज प्रजापति को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम का निर्यात संवर्धन परिषद का गाजियाबाद जिले का कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया है। उनका मनोनयन हरिनारायण राजभर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु और मध्यम उदयम निर्यात संवर्धन परिषद उत्तर प्रदेश ने किया है। जिला कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी तथा अध्यक्ष आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर मनोज प्रजापति ने सभी का आभार करते हुए बताया कि इस विभाग के अंतर्गत लघु उद्योग की स्थापना विभिन्न विद्युत यंत्र चमड़े कपड़े आधारित उद्योग स्वरोजगार के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि मैं अब और अधिक मेहनत से लोगों के बीच रहकर उनके कार्य कर सकूंगा। मनोज प्रजापति एक स्वयंसेवी संगठन उत्थान एक नई पहल के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम चला रहे थे। अब उन कार्यों में और गति ला सकेंगे।     

आजाद समाज पार्टी के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Image
आजाद समाज पार्टी के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मुरादनगर। आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों सुल्तानपुर, सलेमाबाद, रेवड़ी व अन्य गांवों के बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता हर किसी के दुख दर्द में शामिल होने की हिम्मत रखते हों ऐसी पार्टी उसके कार्यकर्ता नेता हमेशा दूसरे के दुख दर्द समझता है। ऐसे ही नेता का नेतृत्व हमें मिल रहा है। आने वाले समय के लिए अभी से उनके हाथ मजबूत किए जाने आवश्यक है। संस्थापक सदस्य संजय जाटव ने सदस्यों को नीला पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कियाा।  उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की और बताया कि आजाद समाज पार्टी की टीम घर-घर जाकर लोगों से मिलेगी व पार्टी की सदस्यता अभियान विधानसभा में चलाएंगे। संजय जाटव ने बताया कि हमें किसी पार्टी की कमियां नहीं गिनानी है बस अपनी अच्छाई उपलब्धि पर संघर्ष बताना है। लोगों को स्वयं

हिंदू युवा वाहिनी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने किया पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव

Image
हिंदू युवा वाहिनी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने किया पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव मुरादनगर। हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस बारे में वाहिनी के कार्यकर्ता देवेंद्र पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के ग़ाज़ियाबाद जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी(काकड़ा)ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ मेरठ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव किया और ग़ाज़ियाबाद के केडीपी राजनगर एक्सटेंशन निवासी बिल्डर विक्रम त्यागी की सकुशल बरामदी के सम्बन्ध में मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर जाकर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया और बिल्डर विक्रम त्यागी की सकुश बरामदी को लेकर चर्चा की।  पुलिस महानिरीक्षक ने जल्द से जल्द प्रकरण का खुलासा करने का आश्वाशन दिया और पुलिस महानिरीक्ष ने बताया की आज शाम 4 बजे विक्रम त्यागी प्रकरण में मेरठ जोन के जनपद गाजियाबाद एसएसपी मेरठ एसएसपी मुजफरनगर एसएसपी की बैठक लेंगे और ज्ञापन देते समय आयुष त्यागी के साथ मेरठ जिला अध्यक्ष मंजीत चौधरी, मछेन्द्र गिरी महाराज, मोदीनगर पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व प्रभारी मनोज पराशर, अवन