कोविड अस्पताल में नहीं है सुविधाएं विधायक ने कहा बंद करो अस्पताल, मरीजों को घर भेजो

कोविड अस्पताल में नहीं है सुविधाएं, विधायक ने कहा बंद करो अस्पताल, मरीजों को घर भेजो



मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी की मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए उसे बंद कर मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेजने की सलाह देते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। 


मोदीनगर क्षेत्र में निवाड़ी रोड़ पर डीजे डेंटल कॉलेज में कोविड अस्पताल बनाया गया है। उसकी व्यवस्थाओं पर विधायक ने असंतोष जताते हुए अस्पताल को बंद कर वहां लगे कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य स्थानों पर लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि बड़े हाल में वार्ड निर्माण सामूहिक शौचालय का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि वहां और कोई शौचालय नहीं है। भारी गंदगी फैली हुई है। पूर्ण व्यवस्था न होने के कारण निवाड़ी रोड़ पर डीजे कॉलेज में बनाए गए कॉविड अस्पताल में भर्ती लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा जाए। विधायक द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी की विधायक ही जब अपनी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं है ऐसे में और किसी के बारे में क्या कहा जा सकता है। इस बारे में विधायक मोदीनगर ने पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने ही यह पत्र उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी को भेजा है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित