विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित


मुरादनगर। प्रतिभाएं परिचय की मोहताज नहीं होतीं। खेल शौक है, तो लोगों को न्याय दिलाने के लिए एलएलबी कर रहे हैं। क्षेत्र के दुहाई निवासी विपनेश चौधरी ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 3 बार गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया। अब वह चौथी बार गोल्ड मेडल जीतने की तैयारियों में लगे हैं।
विपनेश चौधरी को राजस्थान के एक प्रोग्राम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीन बार विश्व विजेता बॉडी बिल्डिंग में भारत को लगातार तीन बार गोल्ड मेडल दिलाने पर अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में जाट गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र का मान बढा है। विपनेश के पिता मदन सिंह किसान हैं। विपनेश चौधरी ने बताया कि बचपन से ही उनका खेलों की तरफ रुझान था और मेहनत कर वह इस स्थान तक पहुंचे हैं और भविष्य में देश के लिए और भी पदक लाने की तैयारियों में लगे हैं। 
लोगों को न्याय दिलाने, जीवन यापन के लिए वकालत एक अच्छा माध्यम लगा इसलिए एलएलबी के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अभय चौटाला, राम अवतार पलसानिया, पीएस कलवानिया, कार्यक्रम संयोजक अंतरराष्ट्रीय जाट संसद और जाट सरदारी से आए अपने देश से अतिरिक्त 120 देशों के जाट भाइयों की भव्य उपस्थिति में इस अवार्ड से बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में सम्मानित किया गया। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसके लिए कार्यक्रम संयोजक तथा बधाई देने वालों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं