इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी सुबह शाम दो-दो हजार लोगों को करा रही है भोजन

इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी सुबह शाम दो-दो हजार लोगों को करा रही है भोजन


गाजियाबाद। लॉक डाउन के चलते इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी द्वारा 4 दिन से वितरित किया जा रहा है गरीब व असहायलोगों के लिए भोजन, जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से यह भोजन गरीबों में वितरित किया जाता है।
 जिला प्रशासन के सहयोग से तहसील प्रांगण में इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम को भोजन तैयार कराया जाता है, भोजन को वितरित करने के लिए भी जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाता है। इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन गौरव गर्ग ने बताया कि पिछले 4 दिन से सुबह और शाम दो-दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। भोजन वितरित करने से पहले ईश्वर को भोग लगाया जाता है और प्रसाद के रूप में यह भोजन वितरित किया जाता है, जिसमें गाजियाबाद एसडीएम प्रशांत तिवारी के सहयोग से महानगर में कहीं भी भूखे लोगों की सूचना मिलती है तो उनको तहसील कर्मचारियों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे 5 दिन और चलाया जाएगा।


इस दौरान मनीष अग्रवाल, नितिन गुप्ता, विवेक गोयल, नितिन गोयल, राजकुमार चंदेला पप्पू, धर्मेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय गांधी, मनोज गर्ग सहित इस्कॉन फेस्टिवल समिति से जुड़े लोग सहयोग कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित