Posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

Image
स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम किए गए आयोजित दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध  भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं, बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा किया गया सम्मानित गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में  आज  मतदाता दिवस  का आयोजन  हिंदी भवन  गाजियाबाद मे किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार’ ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 2011 से

गैर संचारी रोग अभियान का उठाएं लाभ 

गैर संचारी रोग अभियान का उठाएं लाभ  गाज़ियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने अवगत कराया कि गैर संचारी रोगों की पहचान हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 16 जनवरी से 15 फरवरी तक विशेष गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त परिवारों को उनके क्षेत्र के हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र में पंजीकृत किया जायेगा। उस क्षेत्र के आशा के द्वारा क्षेत्र में निवास कर रहे समस्त परिवारों का सर्वे करते हुए परिवारों को पंजीकृत कर फॅमिली फोल्डर में दर्ज किया जायेगा। उसके बाद फैमिली फोल्डर में वर्णित व्यक्ति ( महिला एवं पुरुष ) जिनकी उम्र 30 वर्ष या उससे अधिक है उनका CBAC फॉर्म ( समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र ) भरा जायेगा। जिसके माध्यम से समस्त 30 या उससे अधिक व्यक्तियों का गैर संचारी रोगों का रिस्क असेसमेंट कराया जायेगा । आशाओं के द्वारा CBAC फॉर्म भर कर ANM / CHO के पास जमा किया जायेगा। उसके बाद समस्त 30 या 30 से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों का उच्च रक्तचाप और डायबिटीज़ के लिए उनकी स्क्रीनिंग ( वर्ष में कम से कम एक बार ) एवं दो प्रकार के कैंसर ( महिलाओं के लिए स्तन कैंसर ए

26 जनवरी को  नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा  परेड में किया जाएगा प्रतिभाग

26 जनवरी को  नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा  परेड में किया जाएगा प्रतिभाग गाज़ियाबाद। उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा उत्तर- प्रदेश शासन  लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय परेड में पुलिस लाइन गाजियाबाद में भाग लिया जा रहा है। इस परेड की तैयारी दिनांक 01जनवरी 2020 से करायी जा रही है। नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा फुल ड्रैस रिहर्सल में दिनांक 24 जनवरी 2020 को भाग लिया गया। साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस लाइन में परेड के साथ बचाव दल, अग्निशमन दल एवं फर्स्ट एड की प्रदर्षनी/झांकी के रूप में भी भाग लिया जा रहा है। रिहर्सल में नागरिक सुरक्षा की पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गयी। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न स्कूल/कालेजों व अन्य स्थलों पर विभिन्न प्रकार की आपदा से बचाव का प्रषिक्षण प्रदान किया जाता है तथा अभ्यास/ प्रदर्शन भी आयोजित किये जाते है, जिससे किसी भी आपदा के समय जनधन की हानि को कम किया जा सकें। इसके अतिरिक्त नगर में आयोजित होने वाले मेले, त्य

8 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण किया जाएगा जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा करेंगे लोक अदालत की अध्यक्षता  गाज़ियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद रत्नेश दीप कमल आनंद ने जन सामान्य से आवाहन करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण , नई दिल्ली के निर्देशानुसार 08 फरवरी दिन शनिवार को समय प्रातः 10 बजे, स्थान जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला कचहरी गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जनपद गाजियाबाद में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में वादकारी दीवानी, फौजदारी के लघु मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, बैंक रिकवरी, मोटरयान चालान, पारिवारिक विवाद, उत्तराधिकार वाद आदि मामलों का निस्तारण सुलह - समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं ।

गाजियाबाद कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर्स के लिए आवश्यक सूचना

आगामी 27 जनवरी 2020 तक राज्य सरकार के पेंशनर्स को कोषागार में  आयकर गणना करानी होगी उपलब्ध  गाज़ियाबाद। मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद लक्ष्मी मिश्रा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि कोषागार गाजियाबाद से पेंशन आहरित करने वाले राज्य सरकार के पेंशनर्स को वर्ष 2019 -20 की आयकर गणना भरकर कोषागार में 27 जनवरी 2020 तक जमा कराना आवश्यक है। अन्यथा की स्थिति में पेंशनर्स की पेंशन भेजा जाना संभव नहीं होगा। साथ ही आयकर से सम्बन्धित छूट की छायाप्रति इन्डैक्स न०, बैंक का नाम एवं विवरण सहित डाक / ईमेल togha@up.nic.in अथवा स्वंय कोषागार में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकते हैं, जिससे भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जा सके। उन्होंने सभी पेंशनर्स को सचेत किया है कि यदि उनके द्वारा आयकर गणना जमा नहीं कराई जाएगी ऐसे पेंशनर्स को पेंशन भेजा जाना संभव नहीं होगा।

हिंदी भवन लोहिया नगर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
सरकार की योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शन  यूपी स्थापना दिवस के संबंध में जनपद के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में हिंदी भवन लोहिया नगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल अग्रवाल माननीय सांसद राज्यसभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर है। आज उत्तर प्रदेश के 70 वे स्थापना दिवस पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाएं, कल्याणकारी योजनाएं एवं प्रशिक्षणदायी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक सरलता से पहुंच रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना की सराहना करते हुए कहा कि देश की बेटियों को शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, इसलिए देश उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज बालिका दिवस भी मनाया जाता है अगर ह

महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मनाया गया बालिका दिवस

Image
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मनाया गया बालिका दिवस मुरादनगर। महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आज बालिका दिवस चम्पा देवी ( प्राथमिक विद्यालय ओखला से नंबर एक) स्कूल में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला मैडम प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम का संचालन सरिता मैडम ने किया। संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का उद्देश्य है कि बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। बालिका दिवस के अवसर पर निहारिका चौहान ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही सूखे और गीले कूड़े के बारे में छात्राओं को अच्छे से समझाया और स्कूल को स्वच्छ कैसे रखे यह समझाने का प्रयास किया। इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा और प्रधानाचार्य ने निहारिका चौहान का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं दुर्गेश शर्मा ने स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मला देवी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शैली, प्रीति, करुणा, विशाखा आदि मौजूद रहे।