सड़कों को गड्ढा मुक्त करने एवं सृष्टि ऐप के अनुसार जियो टैगिंग करने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर

जनपद की समस्त सड़कों को शासन की मंशा के अनुरूप गड्ढा मुक्त करने एवं सृष्टि ऐप के अनुसार जियो टैगिंग करने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा जिला सड़क नियंत्रण समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।



गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने एवं सभी सड़कों के रखरखाव से संबंधित सूचना की जियो टैगिंग एवं सृष्टि ऐप के अनुसार तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।


इस क्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला सड़क नियंत्रण समिति की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी सड़कों के निर्माण एजेंसी एवं विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए जनपद की सभी सड़कों की जियो टैगिंग एवं सृष्टि ऐप के अनुसार सूचना तैयार की जाए ताकि जनपद की सभी सड़कों को शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप गड्ढा मुक्त बनाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में जीडीए, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अधिकरण एवं अन्य विभाग के द्वारा जो सड़कों का निर्माण एवं गड्ढा मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है संबंधी सूचना नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग को सभी के द्वारा निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने की कार्रवाई निरंतर रूप से सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संबंधित रिपोर्ट प्रत्येक माह लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का जनसामान्य को लाभ प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में लोक निर्माण विभाग, जीडीए नगर निगम, गन्ना विभाग, नगर पालिका एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित