नगर पालिका अधिकारी सभासदों की भी नहीं सुन रहे कर रहे हैं भेदभाव

नगर पालिका अधिकारी सभासदों की भी नहीं सुन रहे कर रहे हैं भेदभाव


 


मुरादनगर। नगर में अब सभासदों की मांग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। सभासद द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद भी उनके वार्ड में नाले की सफाई नहीं कराई जा रही। अब वार्ड 4 के सभासद दिनेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। पालिका सभासद का कहना है कि उनके वार्ड में बड़ा नाला है जो कूड़े के कारण पूरी तरह बंद हो गया है जिसके कारण संबंधित नालियों का पानी वापस घरों में जाने के साथ ही थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। जिस कारण भारी गंदगी फैली हुई है। इस गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। सभासद ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी को कई बार स्थिति से अवगत करा कर सफाई का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन फिर भी सफाई नहीं कराई गई। पत्र में कहा गया है कि यदि आगामी बरसात से पूर्व नाले की सफाई नहीं कराई गई तो पूरी कॉलोनी के लिए खतरा बन जाएगा। पालिका सभासद का कहना है कि वार्ड के लोग उनसे तुरंत नाला साफ कराने की मांग कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होकर गुजरने वाले नाले की हालात बद से भी बदतर हो चुकी है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित