भाजपा नेत्री जुटी है मुस्लिम बहुल गांव में कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 

भाजपा नेत्री जुटी है मुस्लिम बहुल गांव में कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 



 


मुरादनगर। मुस्लिम बाहुल्य गांव में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण की मांग करते हुए भाजपा नेत्री ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेज कर कन्या डिग्री कॉलेज शीघ्र बनवाए जाने की मांग करते हुए अन्य प्रबुद्ध जनों से भी अपील की है कि वह भी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर कॉलेज के निर्माण में सहयोग करें। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर अनिला सिंह आर्य मुस्लिम बाहुल्य गांव कलछीना में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज निर्माण के प्रयास में काफी समय से जुटी हुई हैं। सत्ताधारी दल से होने के बावजूद भी उनकी यह मांग कई स्थानों पर सरकारी फाइलों में दबी हुई है। कलछीना बड़ी आबादी वाला गांव है। आसपास के भी कई गांव कलछीना से जुड़े हुए हैं। डिग्री कॉलेज न होने के कारण इस क्षेत्र में बेटी पढ़ाओ का लोगों का इरादा कमजोर पड़ रहा है क्योंकि न अभिभावक बच्चियों को दूर भेज कर शिक्षा दिलाना नहीं चाहते। वहीं कुछ पढ़ाना बढ़ाना भी चाहते हैं। उनके आगे आर्थिक समस्या आड़े आ जाती है। इस समस्या को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अमृत सेवा ट्रस्ट से जुड़े हुए सदस्यों से भी सहयोग की है। डिग्री कॉलेज की मांग के लिए भी अमृत सेवा ट्रस्ट के माध्यम से ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बारे में अनिला सिंह ने बताया कि वर्षों से उनका प्रयास है कि क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश की बच्चियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। गांव की आबादी लगभग 40,000 है जिसमें 90% आबादी मुस्लिमों की है। इसलिए इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोले जाने की ज्यादा आवश्यकता है और उसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित