डीजल पेट्रोल मूल वृद्धि किसानों पर भारी - वीरेंद्र सिंह

डीजल पेट्रोल मूल वृद्धि किसानों पर भारी - वीरेंद्र सिंह



मुरादनगर। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी विरेन्द्र सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदी और बढ़ती बेरोजगारी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा वृद्धि की वजह से किसानों को खेत की जुताई और धान की सिंचाई भारी पड रही है। आज किसान, छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक लाॅकडाउन के बाद आर्थिक रुप से कमजोर हो गया है। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार संकट की इस घड़ी में भी लोगों को लूटकर अपना खजाना भरने में मस्त है l 


उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ जाएगा और जरूरत की चीजे महंगी हो जाएंगी। इसका सीधा असर गरीबों की जेब पर पड़ेगा। जिससे ये भुखमरी के कगार पर खड़े गरीबों को तबाह और बर्बाद कर देगी। आज गरीब व मजदूर के सामने पहले से ही रोजी-रोटी का संकट है। उस पर प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से अजीब संकट में फंस कर रह गया है। काँग्रेस नेता ने सरकार से अपील की है कि यदि सरकार लोगों को राहत नहीं दे सकती तो कम से कम पीड़ा भी न दे, साथ ही साथ श्री सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग की है कि उद्योगपतियों के बजाए गरीबों के बारे में सोचे और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाए।


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित