जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न

 सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्थल चयन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें- मुख्य विकास अधिकारी


तत्काल प्रभाव से भूमि चिन्हित कराते हुए सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं- अस्मिता लाल



गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  पर्यावरण को  स्वच्छ, सुगम  एवं रहने लायक बनाने के लिए  हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना पड़ेगा। बैठक में वर्ष 2020 - 21 के लिए हर विभाग को आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्थल चयन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।


मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की भूमि का चिन्हिकरण की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है वह तत्काल प्रभाव से भूमि चिन्हित कराते हुए सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी गण इस कार्य में गंभीरता दिखाते हुए पौधारोपण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर स्थानों का चिन्हीकरण कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे ताकि सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद गाजियाबाद पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जनपद है। अतः यहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण की आवश्यकता है इसलिए सभी अधिकारी गण इस कार्यक्रम को अपने अपने स्तर पर गंभीरता के साथ संचालित करने की कार्रवाई करें।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित