प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पात्र लाभार्थियों को  पंजीकरण करने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे शिविर

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई बैठक


लक्ष्य के सापेक्ष समस्त संबंधित अधिकारी इस महत्वपूर्ण योजना मैं लाभार्थियों का कराएं पंजीकरण



गाजियाबाद। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत जनपद में समस्त पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए, सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जो लक्ष्य पंजीकरण कराने के उन्हें दिए गए हैं सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करते हुए, इस योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाए। ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके।



उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा वर्तमान तक इस योजना के अंतर्गत अभी तक गंभीरता के साथ कार्य नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए, पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उनके लिए पंजीकरण शिविर आयोजित कराए जाएं। ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण किए जा सके और सरकार की इस योजना का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।


अतः सभी अधिकारीगण अपनी कार्ययोजना बनाकर अधिकतम शिविर लगाकर लक्ष्य के सापेक्ष सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराने की कार्रवाई करेंगे ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का सभी को लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित