सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित



मुरादनगर। अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के तत्वाधान में विजय धर्मशाला में आयोजित पंचम सम्मान समारोह में लगभग 125 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ० रमेश चंद तोमर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बधाई के पात्र हैं। सम्मान प्राप्त करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आशा है ट्रस्ट भविष्य में भी इस परंपरा का पालन करेगा। अच्छे नंबर पाकर सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र आगे भविष्य में देश के योग्य एवं शिक्षित नागरिक बने और अपने नगर और देश का नाम रोशन करें।  


क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा, इस प्रकार के सम्मान समारोह से बच्चों में उत्साह बढ़ता है। बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके परिवार वह नगर का नाम रोशन करें तथा देश के योग्य नागरिक बने। नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने कहा कि ट्रस्ट का कार्य सराहनीय है। बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान अवश्य करें। क्योंकि उनकी सफलता में उनके माता-पिता की मेहनत भी बहुत योगदान करती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य में पालिका द्वारा सम्मानित किए जाने व छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र, भाजपा नेता अरविंद भारतीय, सत्येंद्र त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंघल, योगेंद्र गुप्ता, सुरेश गोयल, विनोद जिंदल, ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरीश गोयल, नवनीत कंसल, श्रीप्रकाश सिंघल, मनोज मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, विपिन गर्ग, अजय कंसल, संदीप सिंघल, मनोज गर्ग, सचिन गोयल, नितिन गोयल, विकास गोयल, तुषार गर्ग, प्रदीप गोयल आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह में कक्षा 10 के लक्ष्य, कंसल, अनुष्का गोयल, देव सिंघल, श्रेया गर्ग, देव गोयल, वंश सिंघल, रिया अग्रवाल, मधुर गुप्ता, यश गर्ग, चिराग गर्ग, अनन्या मित्तल, अक्षत जैन, आकाश गुप्ता, सचिन गोयल, वंश गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


कक्षा 12 के स्नेहा गोयल, वंदिनी गोयल, अभय कंसल, शिवांगी, यश सिंघल, अभय कंसल, रोहन अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, इशिका सिंघल, हेमंत गुप्ता, चिराग, मानवी आदि लगभग 125 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता बुद्ध प्रकाश गोयल ने की।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित